Java/C2/Getting-started-java-Installation/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 10:38, 2 April 2014 by Devraj (Talk | contribs)

Jump to: navigation, search
Time Narration


00.01 java संस्थापन के साथ शुरूआत पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।


00.07 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे.. ..
00.09 सिनैप्टिक पैकेज मैनेजर का उपयोग करके JDK संस्थापित करना।
00.13 Java क्यों?
00.14 Java के एप्लिकेशन और प्रकार।
00.17 यहाँ हम
00.19 उबंटु वर्जन 11.10 और
00.21 Java Development Environment JDK 1.6 का उपयोग कर रहे हैं।
00.26 इस ट्यूटोरियल का अनुकरण करने के लिए आपका इंटरनेट से जुड़ा होना आवश्यक है।


00.31 आपके सिस्टम पर सिनैप्टिक पैकेज मैनेजर संस्थापित होना चाहिए।
00.35 आपको लिनक्स में टर्मिनल (Terminal), टेक्स्ट एडिटर (Text Editor) और सिनैप्टिक पैकेज मैनेजर का उपयोग करने का ज्ञान होना चाहिए।
00.43 यदि नहीं है, तो कृपया spoken-tutorial.org पर उपलब्ध, लिनक्स पर स्पोकन ट्यूटोरियल देखें।
00.51 java प्रोग्राम रन करने के लिए, हमें JDK, Java Development Kit संस्थापित करने की आवश्यकता है।
00.57 JDK के बारे में अधिक जानने के लिए आप निम्न लिंक पर जा सकते हैं।
01.02 अब, हम सिनैप्टिक पैकेज मैनेजर का उपयोग करके JDK संस्थापित करेंगे।
01.07 इसके लिए, आपको root permissions की आवश्यकता है।
01.10 आपको repository चुनने की आवश्यकता भी है।


01.14 ये लिनक्स पर पूर्वापेक्षा ट्यूटोरियल में पहले से ही बताए गए हैं।
01.19 अब, आपके डेस्क्टॉप के बाएँ कोने पर, आप Taskbar देखेंगे।
01.25 सबसे ऊपर आप DashHome देखेंगे।
01.28 DashHome पर क्लिक करें।
01.31 सर्च बार में Synaptic टाइप करें।
01.35 आप यहाँ सिनैप्टिक पैकेज मैनेजर पायेंगे।
01.38 Synaptic Package Manager पर क्लिक करें।
01.42 Authentication के लिए आपको, आपके पासवर्ड को टाइप करने के लिए कहा जायेगा।
01.47 अतः अपना पासवर्ड टाइप करें और Authenticate पर क्लिक करें।
01.56 यह सिनैप्टिक पैकेज मैनेजर खोलता है।
02.03 अब Quick Filter बॉक्स में jdk टाइप करें।
02.08 हम एक openjdk-6-jdk नामक पैकेज देखते हैं।
02.13 इस पर दायाँ-क्लिक करें और Mark for Installation पर क्लिक करें।
02.17 Apply पर क्लिक करें।
02.20 आपको चयनित बदलावों की सूची निश्चित करने के लिए कहा जायेगा।
02.24 अतः To be Installed पर क्लिक करें और फिर Apply पर क्लिक करें।
02.30 संस्थापन कुछ सेकैंड लेगा।
02.38 अब, हम देखते हैं कि ऑप्शन openjdk-6-jdk हरे रंग में है।
02.48 अतः हमारा संस्थापन पूर्ण हो गया है।
02.52 अब, संस्थापन को सत्यापित करें, इसके लिए Ctrl, Alt और T कीज़ को एक साथ दबाकर टर्मिनल खोलें।
03.03 मेरा टर्मिनल पहले से ही खुला है।
03.06 कमांड प्रोम्प्ट में java space hyphen version टाइप करें और एंटर दबाएँ।
03.15 हम देखते हैं, कि jdk की वर्जन संख्या प्रदर्शित होती है।
03.20 विवरण के आधार पर, आपका उपयोगित वर्जन नम्बर भिन्न हो सकता है।
03.26 अतः हमने jdk को कुशलतापूर्वक संस्थापित कर दिया है।
03.30 अब, एक सामान्य Java प्रोग्राम रन करें और देखें क्या यह कार्य करता है।
03.35 मैंने TestProgram dot java नामक फाइल में पहले से ही निम्न कोड सेव किया है।
03.42 अब, मैं कंपाइल करता हूँ और इस कोड को रन करता हूँ।
03.45 यह कोड स्पष्ट प्रदर्शित करता है, We have successfully run a Java Program on the Terminal.
03.53 अतः वापस टर्मिनल पर जाएँ।
03.57 ध्यान रखें कि मैंने TestProgram dot java फाइल होम डाइरेक्टरी में सेव की है।
04.03 और अभी मैं होम डाइरेक्टरी में हूँ।
04.07 अतः, कमांड प्रोम्प्ट पर टाइप करें javac space TestProgram dot java.
04.19 यह कोड को कंमाइल करने के लिए है।
04.21 एंटर दबाएँ।
04.25 अब, मैं कोड रन करता हूँ।
04.27 अतः टाइप करें java space TestProgram और एंटर दबाएँ।
04.35 हमें आउटपुट मिलता है, We have successfully run a java program.
04.44 इस प्रकार हमारा संस्थापन सही हो गया है।
04.48 अब, स्लाइड्स पर वापस जाएँ।
04.51 मैं अब समझाऊँगा कि Java उपयोगी क्यों है।
04.55 Java सरल है।
04.57 Java, object oriented (वस्तुनिष्ठ) है।
04.59 यह स्वतंत्र मंच है।
05.01 यह सुरक्षित है।
05.02 Java में उच्च निष्पादन हैं।
05.04 Java मल्टि-थ्रेडेड है।
05.07 हम अब Java के कुछ प्रकार और एप्लिकेशन्स देखेंगे।
05.11 -JSP, या Java Server Pages: यह सामान्य HTML टैग्स के साथ कोड पर आधारित है।
05.18 JSP सक्रिय वेबपेजेस बनाने में मदद करता है।
05.22 -Java Applets: यह वेब एप्लिकेशन्स को संवादात्मक विशेषताएँ प्रदान करता है।
05.28 -J2EE या Java Enterprise Edition: कंपनियाँ J2EE का उपयोग करती हैं।
05.33 यह XML संरचित डॉक्युमेंट्स को स्थानांतरण करने के लिए उपयोगी है।
05.38 -JavaBeans: JavaBeans एक दुबारा उपयोग योग्य सॉफ्टवेयर घटक है।
05.43 इसका उपयोग नई और एडवांस्ड एप्लिकेशन्स बनाने के लिए किया जा सकता है।
05.47 -Mobile Java: यह कई मंनोरजन के डिवाइसेस के लिए उपयोगित है, जैसे मोबाइल फोन।
05.53 अतः इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा...
05.56 सिनैप्टिक पेकैज मैनेजर का उपयोग करके JDK संस्थापित करना।
05.59 Java प्रोग्राम कंपाइल करना और रन करना।
06.02 Java उपयोग के लाभ।
06.04 Java के प्रकार और एप्लिकेशन्स।
06.08 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट के बारे में अधिक जानने के लिए, कृपया निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो देखें।
06.14 यह स्पोकन ट्यूटोरियल को सारांशित करता है।
06.17 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है, तो आप इसे डाउनलोड करके भी देख सकते हैं।
06.22 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम..
06.24 स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाती है।


06.27 जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं, उन्हें प्रमाण-पत्र भी देते हैं।
06.30 अधिक जानकारी के लिए, कृपया contact@spoken-tutorial.org पर लिखें।


06.36 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
06.41 यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।


06.47 इस मिशन पर अधिक जानकारी निम्न लिंक पर उपलब्ध है।
06.52 http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro
06.58 इसी के साथ हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गये हैं।
07.01 यह स्क्रिप्ट देवेन्द्र कैरवॉन द्वारा अनुवादित है। आई आई टी मुंबई की ओर से मैं...अब आप से विदा लेता हूँ।
07.04 हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Pratik kamble