ExpEYES/C2/Introduction-to-ExpEYES-Junior/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 16:59, 10 August 2016 by Devraj (Talk | contribs)

Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 नमस्कार, 'Introduction to ExpEYES Junior' पर इस ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न के बारे में सीखेंगे:
  • 'ExpEYES Junior' यंत्र (डिवाइस) के बारे में
  • विशेषताएं
  • यंत्र (डिवाइस) को कैसे खरीदते हैं
  • भिन्न-भिन्न ऑपेरटिंग सिस्टम्स पर सॉफ्टवेयर का संस्थापन
00:19 हम निम्न भी सीखेंगे:
  • यंत्र (डिवाइस) को सिस्टम से जोड़ना और
  • एक सरल परीक्षण प्रदर्शित करना
00:26 यहाँ मैं उपयोग कर रही हूँ
  • ExpEYES वर्जन '3.1.0'
  • उबन्टु लिनक्स OS वर्जन '14.04'
00:35 * एंड्रॉइड वर्जन '5.0.2'
  • विंडोज़ वर्जन '7'
  • Firefox browser वर्जन '35.0.1'.
00:45 इस ट्यूटोरियल के अनुसरण के लिए आपको हाईस्कूल भौतिकी का बुनियादी ज्ञान होना चाहिए।
00:51 सबसे पहले देखते हैं 'ExpEYES' क्या है
  • 'ExpEYES' का मतलब है युवा इंजीनियरओं और वैज्ञानिकों के लिए परीक्षण
  • यह बुनियादी भौतिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स के परीक्षण करने में उपयोग होता है।
01:06 'ExpEYES Junior' यंत्र (डिवाइस) इस तरह दिखता है।
  • यह '8.6 x 5.8 x 1.6 cm cube' विमाओं का छोटा संक्षिप्त आयताकार बॉक्स है।
  • इसका वजन लगभग 60 ग्राम है।
01:24 यंत्र (डिवाइस) को 'USB port' के द्वारा सिस्टम से जोड़ा जा सकता है।
01:28 यहाँ 'ExpEYES Junior' की कुछ मत्वपूर्ण विशेषताओं की सूची है।
01:33 * यह यंत्र वोल्टेज नाप सकता है, प्लॉट्स और वेवफॉर्म्स बना सकता है।
  • यह कम कीमत का है और सही माप देता है।
  • यह यंत्र अन्तर्निहित 'Signal Generator' और 'Oscilloscope' रखता है।
01:48 * यह 12 बिट इनपुट/आउटपुट 'analog' रेज़ोल्यूशन रखता है।
  • यह 'माइक्रोसेकंड' समय रेज़ोल्यूशन रखता है।
  • सॉफ्टवेयर 'बूट होने वाली ISO' इमेज पर उपलब्ध है।
02:00 अब देखते हैं इस यंत्र को ऑनलइन कैसे खरीदते हैं।
02:03 फायरफॉक्स वेब ब्राउज़र खोलें। एड्रेस बार में टाइप करें 'http://expeyes.in/hardware-availability' और एंटर दबाएँ।
02:18 इस यंत्र को खरीदने के लिए सारे विवरण के साथ एक वेब पेज खुलता है।
02:22 अब भिन्न-भिन्न ऑपरेटिंग सिस्टम्स पर सॉफ्टवेयर की उपलब्धता के बारे में सीखते हैं।
02:28 * 'ExpEYES Junior' का सॉफ्टवेयर 'Python' भाषा में कोड किया गया है।
  • यह मुफ्त और ओपन सोर्स है।
  • यह 'GNU General Public License' के अंतर्गत वितरित है।
02:41 सॉफ्टवेयर निम्न पर कार्य करता है -
  • 'GNU/Linux'
  • 'Netbook'
  • 'Android' और
  • 'Windows'.
02:48 शुरुआत के लिए 'उबन्टु लिनक्स OS' पर संस्थापित करते हैं।
02:52 हम 'Ubuntu Software Center' से इस सॉफ्टवेयर को सीधे संस्थापित कर सकते हैं।
02:57 वैकल्पिक रुप से फायरफॉक्स वेब ब्राउज़र खोलें। एड्रेस बार में टाइप करें: 'http://expeyes.in'
03:08 पेज पर 'SOFTWARE' टैब पर क्लिक करें। 'Software Installation' पेज खुलता है।
03:15 'expeyes.deb' लिंक पर क्लिक करें।'Save File' डॉयलॉग बॉक्स खुलता है। 'Save File' चुनें और 'OK' पर क्लिक करें।
03:26 डाउनलोड की हुई फ़ाइल पर क्लिक करें।
03:29 फ़ाइल 'Ubuntu Software Centre'में खुलती है। 'Install' बटन पर क्लिक करें।
03:35 'Authenticate'डॉयलॉग बॉक्स दिखता है। सिस्टम का पासवर्ड टाइप करें और'Authenticate' बटन पर क्लिक करें।
03:42 संस्थापन कुछ समय ले सकता है।
03:45 सॉफ्टवेयर इंटरफेस खोलने के लिए 'Dash Home' पर क्लिक करें । 'सर्च बार' में टाइप करें 'expeyes junior'
03:54 'ExpEYES Junior' आइकन दिखता है। इंटरफ़ेस को खोलने के लिए इस पर क्लिक करें।
04:00 अब 'Netbook' पर सॉफ्टवेयर संस्थापित करते हैं।
04:03 'Netbook' पर 'Lubuntu Software Center' उपयोग करके 'ExpEYES Junior' सॉफ्टवेयर संस्थापित किया जा सकता है।
04:10 'Software Center' आइकन पर राइट क्लिक करें। 'Open' चुनें। 'Lubuntu Software Center' विंडो खुलती है।
04:19 'Search a package' बॉक्स में, टाइप करें: 'expeyes'. 'Expeyes' आइकन दिखता है। आइकन चुनें।
04:28 'Status bar' पर, 'Add to the Apps Basket' बटन पर क्लिक करें।
04:33 'Menu bar' पर, 'Apps Basket' बटन पर क्लिक करें। 'Apps Basket' विंडो खुलती है।
04:41 'Package' सूची से, 'Expeyes' चुनें 'Install Packages' बटन पर क्लिक करें।
04:48 'Authenticate' डॉयलॉग बॉक्स दिखता है। सिस्टम का पासवर्ड टाइप करें और 'Authenticate' बटन पर क्लिक करें।
04:56 'Installing packages' डायलॉग बॉक्स दिखता है। संस्थापन कुछ समय लेता है।
05:03 'USB केबल' उपयोग करके यंत्र को नेटबुक से जोडें।
05:08 'Netbook' में सॉफ्टवेयर इंटरफेस खोलने के लिए - 'Start' बटन पर क्लिक करें >> 'Education' पर जाएँ >>
05:15 'ExpEYES Junior' चुनें। सॉफ्टवेयर इंटरफेस खुलता है।
05:21 अब 'एंड्रॉयड' पर सॉफ्टवेयर संस्थापित करते हैं।
05:25 निश्चित कर लें कि आपके एंड्रॉयड यंत्र पर 'Wi Fi' या 'Data pack' उपलब्ध हो।
05:31 'ExpEYES Junior' यंत्र को आपके मोबाइल से 'OTG cable' द्वारा जोड़ा जा सकता है।
05:38 अपने मोबाइल के 'Home' बटन पर क्लिक करें >> 'Google Play Store' पर जाएँ >>
05:44 'APPS' पर क्लिक करें। 'APPS' पेज खुलता है।
05:48 ऊपरी दाएं कोने पर मॅग्निफाइंग ग्लास पर क्लिक करें।
05:53 टाइप करें: 'expeyes', 'ExpEYES' पर क्लिक करें। 'INSTALL' पर क्लिक करें।
05:59 'license agreement' स्वीकार करें। डाउनलोडिंग शुरू होती है।
06:05 डाउनलोडिंग के बाद 'OPEN' पर क्लिक करें।
06:09 'ExpEYES Experiments' डॉयलॉग बॉक्स खुलता है।
06:12 'Use by default for this USB device' चेक बॉक्स पर क्लिक करें।
06:17 'OK' पर क्लिक करें। 'Interface' खुलता है।
06:21 अब 'विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम' पर सॉफ्टवेयर संस्थापित करते हैं।
06:27 अपना डिफ़ॉल्ट वेब ब्राउज़र खोलें। एड्रेस बार में, URL टाइप करें 'expeyes.in और एंटर दबाएँ।

'ExpEYES' पेज खुलता है।

06:40 'SOFTWARE' टैब पर क्लिक करें। 'MS Windows' तक नीचे जाएँ।
06:45 'Windows' संस्थापन के लिए हमें 'Python' इंटरप्रेटर और आवश्यक 'libraries' संस्थापित करने की ज़रूरत है।
06:52 निम्न ड्राइवर्स और फाइल्स डाउनलोड और संस्थापित करें: http://www.ftdichip.com/Drivers/CDM/CDM20814_Setup.exe
06:57 मैंने अपनी 'Downloads library' में सारी फाइल्स पहले ही डाउनलोड कर ली हैं।
07:02 'expeyes-3.0.0' ज़िप फ़ाइल पर राइट क्लिक करें और 'Extract Here' विकल्प पर क्लिक करें। फ़ाइल एक्सट्रैक्ट होती है।
07:14 'expeyes-3.0.0' फोल्डर पर डबल क्लिक करें।
07:21 'eyes-junior' फोल्डर पर डबल क्लिक करें। फाइल्स की सूची खुलती है।
07:27 'croplus' फ़ाइल पर जाएँ। राइट क्लिक करें और 'Properties' चुनें। 'croplus Properties' विंडो खुलती है।
07:36 'Change' बटन पर क्लिक करें। 'Python' चुनें, फिर 'OK' पर क्लिक करें।
07:44 'Properties' विंडो में 'OK' पर क्लिक करें। 'croplus' फ़ाइल पर डबल क्लिक करें।
07:51 आप देख सकते हैं कि 'Python exe' फ़ाइल रन हो रही है। सॉफ्टवेयर इंटरफेस खुलता है।
07:59 कृपया ध्यान दें 'Windows 8/8.1' पर सॉफ्टवेयर संस्थापित करते समय सेटिंग्स में 'unsigned driver installation' को एनेबल (सक्षम) करें।
08:10 हम यंत्र को 'USB port' के द्वारा सिस्टम से जोड़ सकते हैं। एक बार जब जुड़ जाता है तो सॉफ्टवेयर इंटरफेस खुलता है।
08:19 अब मैं यंत्र और इंटरफेस उपयोग करके एक बुनियादी परीक्षण दिखाऊँगी।
08:25 इस परीक्षण में हम आंतरिक और बाहरी स्रोत के वोल्टेज को मापेंगे और तुलना करेंगे।
08:33 परीक्षण दिखाने के लिए हमें वोल्टेज के बाहरी स्रोत की तरह एक बैटरी की ज़रूरत है। बैटरी की वोल्टेज “3V” है।
08:44 इस परीक्षण के लिए 'Ground (GND)'टर्मिनल और 'A1' टर्मिनल बैटरी से जुड़े हुए हैं।
08:50 इंटरफेस पर 'A1' टर्मिनल के बीच वोल्टेज दिखाने के लिए 'A1' पर क्लिक करें। प्रदर्शित वोल्टेज +3.15 V है।
09:00 कनैक्शन पलटने पर वोल्टेज “-3.14V” हो जाती है।
09:06 बैटरी की जगह हम वोल्टेज के आंतरिक स्रोत के रूप में 'PVS' उपयोग कर सकते हैं। इस परीक्षण के लिए 'A1', 'PVS' से जुड़ा हुआ है।
09:17 इंटरफेस के दायीं तरफ 'Set PVS' वेल्यू = '3V' और एंटर दबाएँ। 'PVS' की प्रदर्शित वोल्टेज '3.001V' है।
09:31 ऊपरी बाएं कोने पर 'A1' पर क्लिक करें। 'A1' की प्रदर्शित वोल्टेज '3.008V' है।
09:40 इसे सारांशित करते हैं। इस ट्यूटोरियल में हमने निम्न करना सीखा:
  • 'ExpEYES Junior' यंत्र के बारे में
  • विशेषताएं
  • यंत्र को कैसे खरीदें।
09:49 * 'लिनक्स, नोटबुक, एंड्रॉयड और विंडोज़' पर सॉफ्टवेयर कैसे संस्थापित करते हैं।
  • यंत्र को सिस्टम से कैसे जोड़ते हैं और
  • एक सरल परीक्षण दिखाना।
10:03 एक नियत कार्य में

अपने ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित सॉफ्टवेयर संस्थापित करें।

10:09 'ExpEYES Junior', नई दिल्ली के 'Inter-University Accelerator Centre' के 'PHOENIX' प्रॉजेक्ट द्वारा बनाया और विकसित किया गया है।
10:17 यह वीडिओ स्पोकन ट्यूटोरियल प्रॉजेक्ट को सारांशित करता है। अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पर आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
10:25 हम स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएं चालते हैं और प्रमाणपत्र देते हैं। कृपया हमसे सम्पर्क करें।
10:32 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रॉजेक्ट भारत सरकार के MHRD के NMEICT द्वारा निधिबद्ध है।
10:39 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Pratik kamble, Shruti arya