ExpEYES/C2/Introduction-to-ExpEYES-Junior/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 नमस्कार, 'Introduction to ExpEYES Junior' पर इस ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न के बारे में सीखेंगे:

'ExpEYES Junior' यंत्र (डिवाइस) के बारे में विशेषताएं यंत्र (डिवाइस) को कैसे खरीदते हैं भिन्न-भिन्न ऑपेरटिंग सिस्टम्स पर सॉफ्टवेयर का संस्थापन

00:19 हम निम्न भी सीखेंगे:

यंत्र (डिवाइस) को सिस्टम से जोड़ना और एक सरल परीक्षण प्रदर्शित करना

00:26 यहाँ मैं उपयोग कर रही हूँ

ExpEYES वर्जन '3.1.0'

उबन्टु लिनक्स OS वर्जन '14.04'

00:35 एंड्रॉइड वर्जन '5.0.2'

विंडोज़ वर्जन '7' Firefox browser वर्जन '35.0.1'.

00:45 इस ट्यूटोरियल के अनुसरण के लिए आपको हाईस्कूल भौतिकी का बुनियादी ज्ञान होना चाहिए।
00:51 सबसे पहले देखते हैं 'ExpEYES' क्या है

'ExpEYES' का मतलब है युवा इंजीनियरओं और वैज्ञानिकों के लिए परीक्षण यह बुनियादी भौतिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स के परीक्षण करने में उपयोग होता है।

01:06 'ExpEYES Junior' यंत्र (डिवाइस) इस तरह दिखता है।

यह '8.6 x 5.8 x 1.6 cm cube' विमाओं का छोटा संक्षिप्त आयताकार बॉक्स है। इसका वजन लगभग 60 ग्राम है।

01:24 यंत्र (डिवाइस) को 'USB port' के द्वारा सिस्टम से जोड़ा जा सकता है।
01:28 यहाँ 'ExpEYES Junior' की कुछ मत्वपूर्ण विशेषताओं की सूची है।
01:33 यह यंत्र वोल्टेज नाप सकता है, प्लॉट्स और वेवफॉर्म्स बना सकता है।

यह कम कीमत का है और सही माप देता है। यह यंत्र अन्तर्निहित 'Signal Generator' और 'Oscilloscope' रखता है।

01:48 * यह 12 बिट इनपुट/आउटपुट 'analog' रेज़ोल्यूशन रखता है।

यह 'माइक्रोसेकंड' समय रेज़ोल्यूशन रखता है। सॉफ्टवेयर 'बूट होने वाली ISO' इमेज पर उपलब्ध है।

02:00 अब देखते हैं इस यंत्र को ऑनलइन कैसे खरीदते हैं।
02:03 फायरफॉक्स वेब ब्राउज़र खोलें। एड्रेस बार में टाइप करें 'http://expeyes.in/hardware-availability' और एंटर दबाएँ।
02:18 इस यंत्र को खरीदने के लिए सारे विवरण के साथ एक वेब पेज खुलता है।
02:22 अब भिन्न-भिन्न ऑपरेटिंग सिस्टम्स पर सॉफ्टवेयर की उपलब्धता के बारे में सीखते हैं।
02:28 * 'ExpEYES Junior' का सॉफ्टवेयर 'Python' भाषा में कोड किया गया है।

यह मुफ्त और ओपन सोर्स है। यह 'GNU General Public License' के अंतर्गत वितरित है।

02:41 सॉफ्टवेयर निम्न पर कार्य करता है -

'GNU/Linux' 'Netbook' 'Android' और 'Windows'.

02:48 शुरुआत के लिए 'उबन्टु लिनक्स OS' पर संस्थापित करते हैं।
02:52 हम 'Ubuntu Software Center' से इस सॉफ्टवेयर को सीधे संस्थापित कर सकते हैं।
02:57 वैकल्पिक रुप से फायरफॉक्स वेब ब्राउज़र खोलें। एड्रेस बार में टाइप करें: 'http://expeyes.in'
03:08 पेज पर 'SOFTWARE' टैब पर क्लिक करें। 'Software Installation' पेज खुलता है।
03:15 'expeyes.deb' लिंक पर क्लिक करें।'Save File' डॉयलॉग बॉक्स खुलता है। 'Save File' चुनें और 'OK' पर क्लिक करें।
03:26 डाउनलोड की हुई फ़ाइल पर क्लिक करें।
03:29 फ़ाइल 'Ubuntu Software Centre'में खुलती है। 'Install' बटन पर क्लिक करें।
03:35 'Authenticate'डॉयलॉग बॉक्स दिखता है। सिस्टम का पासवर्ड टाइप करें और'Authenticate' बटन पर क्लिक करें।
03:42 संस्थापन कुछ समय ले सकता है।
03:45 सॉफ्टवेयर इंटरफेस खोलने के लिए 'Dash Home' पर क्लिक करें । 'सर्च बार' में टाइप करें 'expeyes junior'
03:54 'ExpEYES Junior' आइकन दिखता है। इंटरफ़ेस को खोलने के लिए इस पर क्लिक करें।
04:00 अब 'Netbook' पर सॉफ्टवेयर संस्थापित करते हैं।
04:03 'Netbook' पर 'Lubuntu Software Center' उपयोग करके 'ExpEYES Junior' सॉफ्टवेयर संस्थापित किया जा सकता है।
04:10 'Software Center' आइकन पर राइट क्लिक करें। 'Open' चुनें। 'Lubuntu Software Center' विंडो खुलती है।
04:19 'Search a package' बॉक्स में, टाइप करें: 'expeyes'. 'Expeyes' आइकन दिखता है। आइकन चुनें।
04:28 'Status bar' पर, 'Add to the Apps Basket' बटन पर क्लिक करें।
04:33 'Menu bar' पर, 'Apps Basket' बटन पर क्लिक करें। 'Apps Basket' विंडो खुलती है।
04:41 'Package' सूची से, 'Expeyes' चुनें 'Install Packages' बटन पर क्लिक करें।
04:48 'Authenticate' डॉयलॉग बॉक्स दिखता है। सिस्टम का पासवर्ड टाइप करें और 'Authenticate' बटन पर क्लिक करें।
04:56 'Installing packages' डायलॉग बॉक्स दिखता है। संस्थापन कुछ समय लेता है।
05:03 'USB केबल' उपयोग करके यंत्र को नेटबुक से जोडें।
05:08 'Netbook' में सॉफ्टवेयर इंटरफेस खोलने के लिए - 'Start' बटन पर क्लिक करें >> 'Education' पर जाएँ >>
05:15 'ExpEYES Junior' चुनें। सॉफ्टवेयर इंटरफेस खुलता है।
05:21 अब 'एंड्रॉयड' पर सॉफ्टवेयर संस्थापित करते हैं।
05:25 निश्चित कर लें कि आपके एंड्रॉयड यंत्र पर 'Wi Fi' या 'Data pack' उपलब्ध हो।
05:31 'ExpEYES Junior' यंत्र को आपके मोबाइल से 'OTG cable' द्वारा जोड़ा जा सकता है।
05:38 अपने मोबाइल के 'Home' बटन पर क्लिक करें >> 'Google Play Store' पर जाएँ >>
05:44 'APPS' पर क्लिक करें। 'APPS' पेज खुलता है।
05:48 ऊपरी दाएं कोने पर मॅग्निफाइंग ग्लास पर क्लिक करें।
05:53 टाइप करें: 'expeyes', 'ExpEYES' पर क्लिक करें। 'INSTALL' पर क्लिक करें।
05:59 'license agreement' स्वीकार करें। डाउनलोडिंग शुरू होती है।
06:05 डाउनलोडिंग के बाद 'OPEN' पर क्लिक करें।
06:09 'ExpEYES Experiments' डॉयलॉग बॉक्स खुलता है।
06:12 'Use by default for this USB device' चेक बॉक्स पर क्लिक करें।
06:17 'OK' पर क्लिक करें। 'Interface' खुलता है।
06:21 अब 'विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम' पर सॉफ्टवेयर संस्थापित करते हैं।
06:27 अपना डिफ़ॉल्ट वेब ब्राउज़र खोलें। एड्रेस बार में, URL टाइप करें 'expeyes.in और एंटर दबाएँ।

'ExpEYES' पेज खुलता है।

06:40 'SOFTWARE' टैब पर क्लिक करें। 'MS Windows' तक नीचे जाएँ।
06:45 'Windows' संस्थापन के लिए हमें 'Python' इंटरप्रेटर और आवश्यक 'libraries' संस्थापित करने की ज़रूरत है।
06:52 निम्न ड्राइवर्स और फाइल्स डाउनलोड और संस्थापित करें: http://www.ftdichip.com/Drivers/CDM/CDM20814_Setup.exe
06:57 मैंने अपनी 'Downloads library' में सारी फाइल्स पहले ही डाउनलोड कर ली हैं।
07:02 'expeyes-3.0.0' ज़िप फ़ाइल पर राइट क्लिक करें और 'Extract Here' विकल्प पर क्लिक करें। फ़ाइल एक्सट्रैक्ट होती है।
07:14 'expeyes-3.0.0' फोल्डर पर डबल क्लिक करें।
07:21 'eyes-junior' फोल्डर पर डबल क्लिक करें। फाइल्स की सूची खुलती है।
07:27 'croplus' फ़ाइल पर जाएँ। राइट क्लिक करें और 'Properties' चुनें। 'croplus Properties' विंडो खुलती है।
07:36 'Change' बटन पर क्लिक करें। 'Python' चुनें, फिर 'OK' पर क्लिक करें।
07:44 'Properties' विंडो में 'OK' पर क्लिक करें। 'croplus' फ़ाइल पर डबल क्लिक करें।
07:51 आप देख सकते हैं कि 'Python exe' फ़ाइल रन हो रही है। सॉफ्टवेयर इंटरफेस खुलता है।
07:59 कृपया ध्यान दें 'Windows 8/8.1' पर सॉफ्टवेयर संस्थापित करते समय सेटिंग्स में 'unsigned driver installation' को एनेबल (सक्षम) करें।
08:10 हम यंत्र को 'USB port' के द्वारा सिस्टम से जोड़ सकते हैं। एक बार जब जुड़ जाता है तो सॉफ्टवेयर इंटरफेस खुलता है।
08:19 अब मैं यंत्र और इंटरफेस उपयोग करके एक बुनियादी परीक्षण दिखाऊँगी।
08:25 इस परीक्षण में हम आंतरिक और बाहरी स्रोत के वोल्टेज को मापेंगे और तुलना करेंगे।
08:33 परीक्षण दिखाने के लिए हमें वोल्टेज के बाहरी स्रोत की तरह एक बैटरी की ज़रूरत है। बैटरी की वोल्टेज “3V” है।
08:44 इस परीक्षण के लिए 'Ground (GND)'टर्मिनल और 'A1' टर्मिनल बैटरी से जुड़े हुए हैं।
08:50 इंटरफेस पर 'A1' टर्मिनल के बीच वोल्टेज दिखाने के लिए 'A1' पर क्लिक करें। प्रदर्शित वोल्टेज +3.15 V है।
09:00 कनैक्शन पलटने पर वोल्टेज “-3.14V” हो जाती है।
09:06 बैटरी की जगह हम वोल्टेज के आंतरिक स्रोत के रूप में 'PVS' उपयोग कर सकते हैं। इस परीक्षण के लिए 'A1', 'PVS' से जुड़ा हुआ है।
09:17 इंटरफेस के दायीं तरफ 'Set PVS' वेल्यू = '3V' और एंटर दबाएँ। 'PVS' की प्रदर्शित वोल्टेज '3.001V' है।
09:31 ऊपरी बाएं कोने पर 'A1' पर क्लिक करें। 'A1' की प्रदर्शित वोल्टेज '3.008V' है।
09:40 इसे सारांशित करते हैं। इस ट्यूटोरियल में हमने निम्न करना सीखा:

'ExpEYES Junior' यंत्र के बारे में विशेषताएं यंत्र को कैसे खरीदें।

09:49 'लिनक्स, नोटबुक, एंड्रॉयड और विंडोज़' पर सॉफ्टवेयर कैसे संस्थापित करते हैं। यंत्र को सिस्टम से कैसे जोड़ते हैं और एक सरल परीक्षण दिखाना।
10:03 एक नियत कार्य में अपने ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित सॉफ्टवेयर संस्थापित करें।
10:09 'ExpEYES Junior', नई दिल्ली के 'Inter-University Accelerator Centre' के 'PHOENIX' प्रॉजेक्ट द्वारा बनाया और विकसित किया गया है।
10:17 यह वीडिओ स्पोकन ट्यूटोरियल प्रॉजेक्ट को सारांशित करता है। अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पर आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
10:25 हम स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएं चालते हैं और प्रमाणपत्र देते हैं। कृपया हमसे सम्पर्क करें।
10:32 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रॉजेक्ट भारत सरकार के MHRD के NMEICT द्वारा निधिबद्ध है।
10:39 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Pratik kamble, Shruti arya