Blender/C2/Types-of-Windows-User-Preference/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 12:43, 2 January 2014 by Devraj (Talk | contribs)

Jump to: navigation, search
Visual Cue
Narration
00:02 ब्लेंडर ट्यूटोरियल्स की श्रृंखला में आपका स्वागत है।
00:05 यह ट्यूटोरियल ब्लेंडर 2.59 में यूज़र प्रिफ्रेरेंसेस विंडो के बारे में है।
00:12 यह स्क्रिप्ट लता द्वारा अनुवादित है और आवाज...द्वारा दी गई है।
00:22 इस ट्यूटोरियल को देखने के बाद, हम सीखेंगे कि यूज़र प्रिफ्रेरेंसेस विंडो क्या है;
00:30 यूज़र प्रिफ्रेरेंसेस विंडो में उपलब्ध विभिन्न ऑप्शन्स कौन-से हैं;
00:36 और यूज़र प्रिफ्रेरेंसेस विंडो का उपयोग करके ब्लेंडर इंटरफ़ेस को कस्टमाइज कैसे करें ।
00:43 मैं मानता हूँ कि आप ब्लेंडर इंटरफ़ेस के बेसिक एलिमेन्ट्स के बारे में जानते हैं।
00:48 यदि नहीं तो कृपया हमारा पहला ट्यूटोरियल देखें ।
00:52 Basic Description of the Blender Interface
00:58 ब्लेंडर इंटरफ़ेस के ऊपरी बाएँ कोने में File पर जाएँ ।
01:05 फ़ाइल खोलने के लिए बायाँ-क्लिक करें ।
01:08 यहाँ ऑप्शन्स की सूची है, जो पहले से ही फ़ाइल ब्राउज़र और इन्फो पैनल के ट्यूटोरियल में समझाए गये हैं।
01:19 User Preferences चुनें ।
01:22 कीबोर्ड शॉर्टकट के लिए, Ctrl, Alt और U दबाएँ ।
01:32 यह यूज़र प्रिफ्रेरेंसेस विंडो है ।
01:38 यूज़र प्रिफ्रेरेंसेस विंडो के ऊपरी बाएँ कोने में ‘Interface’ पर जाएँ ।
01:45 इसमें ब्लेंडर इंटरफ़ेस को कस्टमाइज करने के लिए कई ऑप्शन्स हैं।
01:50 बुनियादी आवश्यक ऑप्शन्स पहले से ही डिफ़ॉल्ट रूप से सक्रिय हैं।
01:56 Display mini axis 3D व्यू के निचले बाएँ कोने में मौजूद मिनी ऐक्सिस के साइज को नियंत्रित करता है।
02:05 डिफ़ॉल्ट साइज 25 है।
02:09 मैं ब्लेंडर ट्यूटोरियल्स श्रृंखला में बेहतर देखने के लिए size 60 का उपयोग कर रहा हूँ।
02:16 अब, मैं दिखाता हूँ ।
02:18 User preferences विंडो बंद करें ।
02:24 3D व्यू के निचले बाएँ कोने में, हम मिनी ऐक्सिस देख सकते हैं।
02:32 मिनी ऐक्सिस ब्लेंडर में 3D स्पेस के ग्लोबल ट्रान्सफॉर्म ऐक्सिस का प्रतिनिधित्व करता है।
02:40 ब्लेंडर में एनिमेट करते समय यह उपयोगी है ।
02:44 हम ग्लोबल और लोकल ट्रान्सफॉर्म ऐक्सिस के बारे में बाद के ट्यूटोरियल्स में विस्तार से चर्चा करेंगे।
02:52 यूज़र प्रिफ्रेरेंसेस विंडो खोलने के लिए Ctrl, Alt और U दबाएँ ।
03:00 ‘Rotate around selection’ सक्रिय करें ।
03:06 यह आपको चुनित ऑब्जेक्ट के केंद्र के चारों ओर घूमने के लिए सक्षम बनाता है।
03:12 देखते हैं इसका अर्थ क्या है।
03:15 यूज़र प्रिफ्रेरेंसेस विंडो बंद करें ।
03:19 3D व्यू में lamp पर दायाँ-क्लिक करें।
03:27 माउस व्हील या बीच के माउस बटन को दबाएँ और पकड़कर रखें तथा अपना माउस घुमाएँ ।
03:35 हम चुनित ऑब्जेक्ट के चारों ओर घूम रहे हैं।
03:42 उसी प्रकार, Camera पर दायाँ-क्लिक करें।
03:47 माउस व्हील या बीच के माउस बटन को दबाएँ और पकड़कर रखें और अपना माउस घुमाएँ ।
03:55 अब हम कैमरे के आसपास घूम रहे हैं।
04:03 यूज़र प्रिफ्रेरेंसेस विंडो खोलने के लिए Ctrl, Alt और U दबाएँ ।
04:10 Editing पर बायाँ-क्लिक करें।
04:14 इसमें पैरामीटर्स हैं, जो ऑब्जेक्ट एडिटिंग मोड या एडिट मोड में ब्लेंडर के व्यवहार को प्रतिबिंबित करते हैं।
04:24 फिर से बुनियादी ऑप्शन्स पहले से ही डिफ़ॉल्ट रूप से सक्रिय हो गये हैं।
04:32 Global undo अंडू स्टेप्स की संख्या को बढ़ाता और घटाता है, जो एडिटिंग करते समय आवश्यक हो सकती है।
04:44 Input पर बायाँ-क्लिक करें ।
04:46 यहाँ हम ब्लेंडर में उपयोगित सभी कीबोर्ड शॉर्टकट्स को कस्टमाइज़ कर सकते हैं।
04:53 Emulate 3-button mouse ब्लेंडर में आपके 2-बटन माउस को 3-बटन माउस का अनुकरण करवाएगा।
05:04 Select with आपके माउस का चुनाव ऑप्शन दाएँ से बाएँ बदल सकता है।
05:12 यह बाएँ हाथ के उपयोगकर्ताओं के लिए उपयोगी है।
05:19 ‘Emulate numpad’ आपके कीबोर्ड पर नंबर कीज बनायेगा, जो ब्लेंडर में numpad कीज की तरह व्यवहार करेंगे।
05:29 यह लैपटॉप उपयोगकर्ताओं के लिए उपयोगी है, जिनके कीबोर्ड पर अलग नमपैड नहीं हैं।
05:41 Add-ons पर बायाँ-क्लिक करें ।
05:43 यह ब्लेंडर में एक प्लग- इन्स सूची रखता है ।
05:49 Enabled पर बायाँ-क्लिक करें ।
05:52 कुछ प्लग - इन्स डिफ़ॉल्ट रूप से सक्रिय हो गये हैं ।
05:55 अन्य प्लग - इन्स संबंधित वेबसाइट से संस्थापित किए जा सकते हैं।
06:00 उदाहरणस्वरूप, बादलों को बनाने के लिए एक प्लग-इन संस्थापित करें।
06:07 Object पर बायाँ-क्लिक करें।
06:11 Object के आगे अगले त्रिकोण Cloud generator पर बायाँ-क्लिक करें ।
06:19 ‘link to wiki’ पर बायाँ-क्लिक करें।
06:23 यह लिंक हमारे इंटरनेट ब्राउज़र पर एक वेब पेज़ खोलता है।
06:29 मैं फ़ायरफॉक्स 3.09 इंटरनेट ब्राउज़र का उपयोग कर रहा हूँ।
06:35 यहाँ हम ब्लेंडर के लिए क्लाउड जनरेटर प्लग - इन डाउनलोड और संस्थापित कर सकते हैं|
06:42 इस पृष्ठ पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
06:47 यहाँ दिखाए गये स्टेप्स, सभी इंटरनेट ब्राउज़र्स में समान हैं ।
06:56 Theme पर बायाँ-क्लिक करें।
06:59 यहाँ आप ब्लेंडर इंटरफ़ेस के प्रत्येक पैनल का रंग बदल सकते हैं ।
07:09 उदाहरणस्वरूप, Timeline पर बायाँ-क्लिक करें ।
07:14 यहाँ आप वर्तमान फ्रेम इंडिकेटर, ग्रिड और साथ ही अन्य सभी एट्रिब्यूट्स का रंग देख सकते हैं।
07:24 current frame के आगे green bar पर बायाँ-क्लिक करें।
07:30 यह ब्लेंडर में कलर मोड विंडो है।
07:38 यहाँ हरे क्षेत्र पर सफेद डॉट current frame इंडिकेटर के रंग को नियंत्रित करता है।
07:45 मैं इसे लाल रंग में बदलने जा रहा हूँ ।
07:49 white dot पर बायाँ-क्लिक करें, अपना माउस पकड़कर रखें और लाल क्षेत्र की ओर ड्रैग करें।
07:58 बायाँ-क्लिक छोड दें ।
08:01 ध्यान दें, कि RGB की वेल्यू कैसे बदल गयी है।
08:07 इसी तरह, हम अन्य सूचीबद्ध ऑप्शन्स के रंग भी बदल सकते हैं।
08:15 File पर बायाँ-क्लिक करें ।
08:20 यहाँ हम हमारे सिस्टम पर Fonts, Textures, Plugins, Render output, Scripts, Sounds आदि का स्थान निर्धारित कर सकते हैं।
08:38 फ़ॉन्ट्स के लिए स्थान निर्धारित करें।
08:42 पहले rectangle बार के दायीं ओर के आखिरी में file आइकन पर बायाँ-क्लिक करें।
08:53 file browser खुलता है।
08:56 डिफ़ॉल्ट रूप से, हम लोकल सी ड्राइव डाइरेक्टरी में हैं।
09:02 windows directory पर बायाँ-क्लिक करें ।
09:07 Fonts पर जाएँ ।
09:11 स्क्रीन के ऊपरी दाएँ कोने में Accept पर बायाँ-क्लिक करें।
09:19 पहले rectangle बार पर एक पाथ प्रदर्शित होता है।
09:25 ब्लेंडर अब जानता है, कि अपने सिस्टम पर फॉन्ट्स कहाँ देखें ।
09:32 इसी तरह, दूसरे rectangle बार के दायीं ओर के आखिरी में file आइकन पर बायाँ-क्लिक करें।
09:40 फिरसे, file browser खुलता है।
09:43 अब हम अपने सिस्टम पर textures के लिए स्थान निर्धारित कर सकते हैं जैसे हमने fonts के लिए किया था।
09:52 क्या होगा, यदि मैं textures के लिए बिना स्थान चुनें, इस फ़ाइल ब्राउज़र से बाहर निकलना चाहता हूँ?
10:00 यूज़र प्रिफ्रेरेंसेस विंडो पर लौटने के लिए स्क्रीन के ऊपर हेल्प के आगे Back to previous पर बायाँ-क्लिक करें।
10:11 यहाँ दूसरे rectangle बार पर कोई पाथ नहीं दिखाई दे रहा है, क्योंकि मैंने कोई चुना नहीं था।
10:20 System पर बायाँ-क्लिक करें।
10:23 यहाँ हम जिस कंप्यूटर का प्रयोग कर हैं, उसकी प्रोपर्टिज के अनुसार ब्लेंडर सेटिंग्स कस्टमाइज कर सकते हैं।
10:29 ब्लेंडर में डिस्प्ले के लिए DPI फ़ॉन्ट साइज और रेज़लूशन बदलता है।
10:36 ब्लेंडर में डिफ़ॉल्ट DPI, 72 है।
10:42 ब्लेंडर ट्यूटोरियल्स श्रृंखला में बेहतर देखने के उद्देश्य से, मैं DPI:90 का उपयोग कर रहा हूँ।
10:52 निचले बाएं कोने में Save as default का उपयोग, ब्लेंडर इंटरफ़ेस में अपने कस्टमाइज्ड परिवर्तन सेव करने के लिए किया है।
11:01 कीबोर्ड शॉर्टकट के लिए, Ctrl और U दबाएँ ।
11:07 अतः यह यूज़र प्रिफ्रेरेंसेस विंडो के बारे में बुनियादी जानकारी थी ।
11:13 इनके अलावा, यहाँ यूज़र प्रिफ्रेरेंसेस विंडो में अन्य ऑप्शन्स मौजूद हैं जिनके बारे में बाद के ट्यूटोरियल्स में चर्चा की जाएगी।
11:25 अब कीबोर्ड शॉर्टकट का उपयोग करके ब्लेंडर में यूज़र प्रिफ्रेरेंसेस विंडो खोलने की कोशिश करें ।
11:33 फिर, Rotate around selection का उपयोग करके 3D व्यू में क्यूब को रोटेशन का केंद्र बनाएँ ।
11:42 ब्लेंडर के लिए cloud generator plug-in संस्थापित करें ।
11:47 टाइमलाइन में current frame इंडिकेटर का रंग बदलें और अपने कंप्यूटर पर रेंडर आउटपुट के लिए स्थान निर्धारित करें।
12:02 और यह यूज़र प्रिफ्रेरेंसेस विंडो के इस ट्यूटोरियल को पूर्ण करता है ।
12:10 यह प्रोजेक्ट आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन द्वारा समर्थित है।
12:19 इस पर अधिक जानकारी निम्न लिंक्स पर उपलब्ध है।
12:23 oscar.iitb.ac.in और http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro
12:39 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट -
12:41 स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाता है।
12:45 उनको प्रमाण-पत्र भी देते हैं जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं।
12:50 अधिक जानकारी के लिए कृपया contact@spoken-tutorial.org पर लिखें।
12:56 हमसे जुड़ने के लिए
12:59 धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Ranjana, Sakinashaikh