C-and-C++/C3/String-Library-Functions/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 17:18, 15 April 2014 by Devraj (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration


00.01 C में String Library Functions पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।


00.07 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे,
00.09 String लाइब्रेरी फंकशन
00.11 हम यह कुछ उदाहरणों की मदद से समझेंगे।
00.15 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए, मैं उपयोग कर रहा हूँ
00.18 उबंटु ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन 11.10
00.22 gcc कंपाइलर वर्जन 4.6.1
00.27 string library functions के परिचय के साथ शुरू करते हैं।
00.31 ये फंक्शन्स का समूह हैं, जो स्ट्रिंग पर ऑपरेशन्स कार्यान्वित करते हैं।
00.36 कई ऑपरेशन्स जैसे कि copying, concatenation, searching आदि समर्थित हैं।
00.44 कुछ string library functions देखें।
00.48 यहाँ हमारे पास strncpyफंक्शन है।
00.52 इसके लिए सिंटैक्स है strncpy(char str1, char str2, and int n )
01.02 यह पहले string str2 into string str1 के n अक्षर को कॉपी करता है।
01.09 उदाहरण, char strncpy( char hello, char world, 2)
01.16 आउटपुट होगा Wollo
01.21 यहाँ हमारे पास Wo, string 2 से और बाकी अक्षर string 1 से हैं।
01.29 अब हम strncmp फंक्शन देखेंगे, इसके लिए सिंटैक्स है strncmp(char str1, char str2, और int n)
01.42 यह string 1 के साथ string 2 के n अक्षर की तुलना करेगा।
01.48 उदाहरण int strncmp(char ice, char icecream, और 2);
01.55 आउटपुट 0 होगा।
01.58 अब हम देखेंगे कि string library functions का उपयोग कैसे करें।
02.02 मैं आपको सामान्यतः उपयोगित कुछ string functions दिखाने जा रहा हूँ।
02.07 मैने editor पर पहले से ही प्रोग्राम टाइप कर दिया है।
02.10 मैं इसे खोलूँगा।
02.12 यहाँ हमारे पास string length function है।
02.15 ध्यान दें कि हमारी फाइल का नाम strlen.c. है।
02.20 इसमें हम string की लंबाई ज्ञात करेंगे।
02.23 ये हैडर फाइल्स है stdio.h और string.h.
02.29 यह हमारा main फंक्शन है।
02.31 यहाँ हमारे पास एक केरेक्टर वेरिएबल 'arr', है।
02.35 यह वैल्यू 'Ashwini' संचित करता है।
02.38 फिर हमारे पास एक इंटिजर' वेरिएबल len1 ' है।
02.42 यहाँ हम strlen फंक्शन का उपयोग करके string की लंबाई ज्ञात करेंगे।
02.48 परिणाम len1 में संचित होगा।
02.52 फिर हम string और स्ट्रिंग की लंबाई प्रिंट करते हैं।
02.56 और यह हमारी return स्टेटमेंट है।
02.59 अब प्रोग्राम को निष्पादित करें।
03.01 अपने कीबोर्ड परCtrl, Alt और T कीज


03.04 एक साथ दबाकर टर्मिनल विंडो खोलें।
03.09 कंपाइल करने के लिए टाइप करें "gcc" space "strlen.c" space “-o” space “str1”. एंटर दबाएँ।
03.19 टाइप करें (dot slash) ./str1. एंटर दबाएँ
03.24 आउटपुट इस प्रकार प्रदर्शित होता है।
03.26 string = Ashwini, Length = 7
03.30 आप यहाँ 1,2,3,4,5,6, और 7 लिख सकते हैं।
03.37 अन्य string फंकशन देखें।
03.40 यहाँ हमारे पास string copy फंकशन है।
03.43 ध्यान दें, कि हमारा फाइलनेमstrcpy.c है।
03.48 इसमें हम source string को target string में कॉपी करेंगे।
03.53 यहाँ हमारे पास source string में Ice है, यह target string में कॉपी होगा।
03.59 यह हमारा strcpy फंकशन है।
04.02 यहाँ हम source string और target string प्रिंट करेंगे।
04.07 निष्पादित करें और देखें
04.09 अपने टर्मिनल पर वापस आएँ।
04.11 कंपाइल करने के लिए टाइप करें gcc space strcpy.c space hyphen o space str2.एंटर दबाएँ।


04.20 टाइप करें (dot slash)./str2 . एंटर दबाएँ।
04.24 आउटपुट इस तरह प्रदर्शित होता है।
04.26 source string = Ice
04.29 target string = Ice
04.32 अन्य string फंकशन देंखे।
04.34 अब हम string compare फंकशन देखेंगे।
04.37 ध्यान दें, कि हमारी फाइलनेमstrcmp.c है।
04.42 इसमें हम दो strings की तुलना करेंगे।
04.46 यहाँ हमारे पास केरेक्टर वेरिएबल्स हैं str1 औरstr2
04.52 str1 , 'Ice' के रूप में वेल्यू संचित करता है और str2 , 'Cream' के रूप में वेल्यू संचित करता है।
04.58 यहाँ हमारे पास i और j के रूप में इंटिजर वेरिएबल्स हैं।
05.03 इसमें हम strcmp फंकशन का उपयोग करके string की तुलना करेंगे।
05.08 यहाँ हम str1 की तुलना करेंगे जो है 'Ice' with 'Hello'
05.14 परिणाम i में संचित होता है।
05.16 इसमें हम string2 की तुलना करेंगे जो है 'Cream' with 'Cream'
05.23 परिणाम j में संचित होता है।
05.25 फिर हम दोनों परिणामों को प्रिंट करेंगे।
05.28 और यह हमारी return स्टेटमेंट है।
05.31 प्रोग्राम को निष्पादित करें।
05.33 अपने टर्मिनल पर वापस आएँ।
05.35 कंपाइल करने के लिए टाइप करेंgcc space strcmp.c space hyphen o space str3
05.46 एंटर दबाएँ।
05.47 टाइप करें (dot slash) ./str3
05.50 आउटपुट प्रदर्शित होता है 1,0
05.54 अपने प्रोग्राम पर वापस आएँ।
05.56 यहाँ हमें 1 और यहाँ हमें 0 प्राप्त होता है।
06.01 अपनी स्लाइड्स पर वापस आएँ।
06.04 संक्षेप में,
06.06 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा,


06.07 String library फंक्शन्स
06.09 strlen()
06.11 strcpy()
06.13 strcmp()


06.14 strncpy()
06.16 और strncmp()
06.19 नियत कार्य के रूप में
06.21 String best और String bus को श्रेणीबद्ध करने के लिए एक C प्रोग्राम लिखें।
06.25 सुझाव: strcat(char str1, char str2);
06.32 और string library में अन्य फंक्शन्स भी देखें।
06.36 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो देखें।
06.39 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
06.42 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है, तो आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
06.46 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम...


06.49 स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाती है।
06.52 ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाण-पत्र भी देते हैं।
06.56 अधिक जानकारी के लिए contact@spoken-tutorial.org पर लिखें।


07.03 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
07.08 यह भारत सरकार, एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
07.15 इस मिशन पर अधिक जानकारी निम्न लिंक पर उपलब्ध है।
07.20 यह स्क्रिप्ट प्रभाकर द्वारा अनुवादित है, मैं यश वोरा अब आपसे विदा लेता हूँ।


07.24 धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Pratik kamble, Sakinashaikh