C-and-C++/C3/Working-With-2D-Arrays/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 12:54, 15 April 2014 by Devraj (Talk | contribs)

Jump to: navigation, search
Time Narration


00.01 C और C++ में 2Dimensional Arrays(अरैज़) पर स्पोकन ट्योटोरियल में आपका स्वागत है।
00.08 इस ट्योटोरियल में हम सीखेंगे, कि...
00.10 2Dimensional array(अरै) क्या है।
00.13 हम इसे एक उदाहरण के माध्यम से जानेंगे।
00.16 इस ट्योटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिये,
00.18 मैं उबंटु ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन 11.10
00.22 उबंटु पर gcc और g++ कंपाइलर वर्जन 4.6.1 का उपयोग कर रहा हूँ।
00.29 2 dimensional Array के परिचय के साथ शुरू करते हैं।
00.33 2-D arrays, row column matrix (रो कॉलम मैट्रिक्स) में संचित होते है।
00.38 बायाँ इंडेक्स, रो दर्शाता है।
00.41 दायाँ इंडेक्स, कॉलम दर्शाता है।
00.44 C और C++ में matrix या array का शुरूवाती इंडेक्स हमेशा 0 होता है।
00.52 यहाँ हम row column matrix में 2 Dimensional array देखेंगे।
00.58 शुरूवाती इंडेक्स 0 है।
01.01 देखते हैं कि 2 dimensional array घोषित कैसे करें।
01.04 इसके लिये सिंटैक्स है...
01.07 data-type ,array name, row और column.
01.13 उदाहरण, यहाँ हमने num 2 rows और 3 columns के साथ 2 Dimensional array घोषित किया है।
01.21 अब एक उदाहरण देखें।
01.23 मैने प्रोग्राम पहले ही टाइप कर दिया है, इसे खोलता हूँ।
01.28 ध्यान दें कि हमारा फाइलनेम 2d hyphen array dot c है।
01.33 इस प्रोग्राम में हम 2 Dimensional array के एलिमेंट्स के योग की गणना करेंगे।
01.41 अब मैं कोड समझाता हूँ।
01.44 यह हमारी हैडर फाइल है।
01.46 यह हमरा main फंक्शन है।
01.49 यहाँ हमने वेरिएबल i और j घोषित किया है।
01.53 फिर हमने 3 rows और 4 columns के साथ num1 घोषित किया है।
01.58 और num2 फिर से 3rows और 4columns के साथ।
02.03 num1 और num2, 2 Dimensional array हैं।
02.07 यहाँ हमने यूसर से इनपुट के रूप में num1 मेट्रिक्स के एलिमेंट्स को लिया।
02.13 एलिमेंट्स पंक्ति-वार संचित होते है।
02.16 हमने i के लिए रोज़ और j के लिए कॉलम्स निर्धारित किया है।
02.22 यह for लूप कंडीशन जाँचेगा कि i, 0 से 2 तक रन होता है
02.28 यह for लूप कंडीशन जाँचेगा कि j, 0 से 3 तक रन होता है।
02.33 उसी तरह, यहाँ हमने यूसर से इनपुट के रूप में num2 मेट्रिक्स के एलिमेंट्स को लिया।


02.40 यहाँ हम matrix num1 प्रदर्शित करते है।
02.43 यहाँ percent 3d का उपयोग टर्मिनल पर matrix(मैट्रिक्स)के अलाइन के लिए किया जाता है।
02.49 अब, यहाँ हम matrix num2 प्रदर्शित करते हैं।
02.52 फिर हम num1 matrix और num2 matrix को जोडते हैं, और परिणाम प्रदर्शित करते हैं।
02.59 यह हमारी return स्टेटमेंट है।
03.01 अब Save पर क्लिक करें।
03.05 प्रोग्राम निष्पादित करें।
03.07 कृपया अपने कीबोर्ड पर Ctrl, Alt और T keys एक साथ दबाकर टर्मिनल विंडो खोलें।
03.15 कंपाइल करने के लिये टाइप करें gcc space 2d hypen array dot c space hyphen o space arr और एंटर दबाएँ।
03.28 निष्पादित करने के लिए टाइप करें, dot slash arr,अब एंटर दबाएँ।
03.34 यहाँ हम देखते हैं, Enter the elements of 3 into 4 array num1.
03.39 अब मैं वेल्यूज प्रविष्ट करूँगा।
03.52 अब हम देख सकते हैं, enter the elements of 3 into 4 array num2.


03.57 मैं वेल्यूज प्रविष्ट करूँगा।
04.10 आउटपुट प्रदर्शित होता है।


04.13 यहाँ हम num1 matrix देख सकते हैं।
04.16 यहाँ हम num2 matrix देख सकते हैं।
04.20 और यह num1 और num2 का योग है।
04.24 अब हम देखेंगे कि C++ में इसी प्रोग्राम को निष्पादित कैसे करें।
04.29 मैंने प्रोग्राम पहले ही लिख लिया है। मैं इसे खोलूँगा और समझाऊँगा।
04.34 C++ में 2 Dimensional arrays के लिए यह प्रोग्राम है।
04.38 ध्यान दें कि हमारा फाइलनेम 2D hyphen array dot cpp है।
04.43 extension, dot cpp है।
04.47 अब मैं कोड समझाता हूँ।
04.50 यह iostream हमारी हैडर फाइल है।
04.53 यह हमारा using स्टेटमेंट है।
04.56 यह हमारा main फंकशन है।


04.58 यहाँ हमारे पास cout फंकशन है, क्योंकि हम C++ में आउटपुट प्रिन्ट करने के लिए cout का उपयोग करते हैं।
05.06 फिर हमारे पास cin फंकशन है। हम C++ में लाइन को रीड करने के लिए cin का उपयोग करते हैं।
05.13 यहाँ हम slash t का उपयोग करते हैं, इसका अर्थ है horizontal टैब, जो 4 spaces के समतुल्य है।
05.21 बाकी कोड हमारे C कोड के समान है।
05.25 अब Save पर क्लिक करें।
05.27 निष्पादित करें।
05.28 टर्मिनल पर वापस आएँ।
05.31 प्रोम्प्ट को क्लियर करें।
05.33 कंपाइल करने के लिए टाइप करें, g++ space 2D hypen array dot cpp hyphen o space arr1 और एंटर दबाएँ।
05.47 निष्पादित करने के लिए टाइप करें, dot slash arr1, एंटर दबाएँ।
05.52 यहाँ हम देखते हैं, Enter the elements of 3 into 4 array num1.
05.57 मैं वेल्यूज प्रविष्ट करूँगा।
06.07 अब हम देखते हैं,Enter the elements of 3 into 4 array num2.


06.13 मैं वेल्यूज प्रविष्ट करूँगा।
06.24 आउटपुट प्रदर्शित होता है।
06.26 हम देख सकते हैं num1 matrix, num2 matrix.
06.31 और यह num1 और num2 का योग है।
06.36 इसी के साथ हम इस ट्यूटोरियल की समाप्ति पर आ गए हैं।
06.39 स्लाइड पर वापस आएँ। सारांशित करें।
06.43 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा,
06.45 2D array में एलिमेंट्स जोडना।
06.48 2D array प्रिंट करना।
06.50 और 2Dimensional array के योग की गणना करना।
06.54 नियत-कार्य के रूप में,
06.55 एक प्रोग्राम लिखें, जो यूजर से इनपुट के रूप में दो 2Dimensional arrays ले।
07.01 उन्हें Subtract (सब्ट्रैक्ट) करें और परिणाम ज्ञात करें।
07.05 निम्न लिंक पर उपलब्ध वीडियो देखें।
07.08 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।


07.11 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है, तो आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
07.15 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम
07.17 स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाती हैं।


07.21 ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाण-पत्र भी देते हैं।
07.25 अधिक जानकारी के लिए contact@spoken-tutorial.org पर लिखें ।


07.32 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
07.36 यह भारत सरकार, एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।


07.43 इस मिशन पर अधिक जानकारी निम्न लिंक पर उपलब्ध है।
07.48 यह स्क्रिप्ट लता द्वारा अनुवादित है, मैं यश वोरा अब आप से विदा लेता हूँ।
07.54 धन्यवाद ।

Contributors and Content Editors

Devraj, Pratik kamble, Sakinashaikh