C-and-C++/C3/Working-With-2D-Arrays/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 C और C++ में 2डाइमेंशनल अरैज़ पर स्पोकन ट्योटोरियल में आपका स्वागत है।
00:08 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे, कि...
00:10 2डाइमेंशनल अरै क्या है।
00:13 हम इसे एक उदाहरण के माध्यम से जानेंगे।
00:16 इस ट्योटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिये,
00:18 मैं उबंटु ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन 11.10
00:22 उबंटु पर gcc और g++ कंपाइलर वर्जन 4.6.1 का उपयोग कर रहा हूँ।
00:29 2 डाइमेंशनल अरै के परिचय के साथ शुरू करते हैं।
00:33 2-D अरैज़, रो कॉलम मैट्रिक्स में संचित होते है।
00:38 बायाँ इंडेक्स, रो दर्शाता है।
00:41 दायाँ इंडेक्स, कॉलम दर्शाता है।
00:44 C और C++ में मैट्रिक्स या अरै का शुरूवाती इंडेक्स हमेशा 0 होता है।
00:52 यहाँ हम रो कॉलम मैट्रिक्समें 2 डाइमेंशनल अरै देखेंगे।
00:58 शुरूवाती इंडेक्स 0 है।
01:01 देखते हैं कि 2डाइमेंशनल अरै घोषित कैसे करें।
01:04 इसके लिये सिंटैक्स है...
01:07 data-type ,array name, row और column.
01:13 उदाहरण, यहाँ हमने num 2 rows और 3 columns के साथ 2 डाइमेंशनल अरै घोषित किया है।
01:21 अब एक उदाहरण देखें।
01:23 मैने प्रोग्राम पहले ही टाइप कर दिया है, इसे खोलता हूँ।
01:28 ध्यान दें कि हमारा फाइलनेम 2d hyphen array dot c है।
01:33 इस प्रोग्राम में हम 2 डाइमेंशनल अरै के एलिमेंट्स के योग की गणना करेंगे।
01:41 अब मैं कोड समझाता हूँ।
01:44 यह हमारी हैडर फाइल है।
01:46 यह हमरा मेन फंक्शन है।
01:49 यहाँ हमने वेरिएबल i और j घोषित किया है।
01:53 फिर हमने 3 रोज़ और 4 कॉलम्स के साथ num1 घोषित किया है।
01:58 और num2 फिर से 3रोज़ और 4कॉलम्स के साथ।
02:03 num1 और num2, 2 डाइमेंशनल अरै हैं।
02:07 यहाँ हमने यूज़र से इनपुट के रूप में num1 मेट्रिक्स के एलिमेंट्स को लिया।
02:13 एलिमेंट्स पंक्ति-वार संचित होते है।
02:16 हमने i के लिए रोज़ और j के लिए कॉलम्स निर्धारित किया है।
02:22 यह for लूप कंडीशन जाँचेगा कि i, 0 से 2 तक रन होता है
02:28 यह for लूप कंडीशन जाँचेगा कि j, 0 से 3 तक रन होता है।
02:33 उसी तरह, यहाँ हमने यूज़र से इनपुट के रूप में num2 मैट्रिक्स के एलिमेंट्स को लिया।
02:40 यहाँ हम मैट्रिक्स num1 प्रदर्शित करते हैं।
02:43 यहाँ percent 3d का उपयोग टर्मिनल पर मैट्रिक्स के अलाइन के लिए किया जाता है।
02:49 अब, यहाँ हम मैट्रिक्स num2 प्रदर्शित करते हैं।
02:52 फिर हम num1 मैट्रिक्स और num2 मैट्रिक्स को जोडते हैं, और परिणाम प्रदर्शित करते हैं।
02:59 यह हमारी रिटर्न स्टेटमेंट है।
03:01 अब Save पर क्लिक करें।
03:05 प्रोग्राम निष्पादित करें।
03:07 कृपया अपने कीबोर्ड पर Ctrl, Alt और T keys एक साथ दबाकर टर्मिनल विंडो खोलें।
03:15 कंपाइल करने के लिये टाइप करें gcc space 2d hypen array dot c space hyphen o space arr और एंटर दबाएँ।
03:28 निष्पादित करने के लिए टाइप करें, dot slash arr,अब एंटर दबाएँ।
03:34 यहाँ हम देखते हैं, Enter the elements of 3 into 4 array num1.
03:39 अब मैं वेल्यूज प्रविष्ट करूँगा।
03:52 अब हम देख सकते हैं, enter the elements of 3 into 4 array num2.
03:57 मैं वेल्यूज प्रविष्ट करूँगा।
04:10 आउटपुट प्रदर्शित होता है।
04:13 यहाँ हम num1 मैट्रिक्स देख सकते हैं।
04:16 यहाँ हम num2 मैट्रिक्स देख सकते हैं।
04:20 और यह num1 और num2 का योग है।
04:24 अब हम देखेंगे कि C++ में इसी प्रोग्राम को निष्पादित कैसे करें।
04:29 मैंने प्रोग्राम पहले ही लिख लिया है। मैं इसे खोलूँगा और समझाऊँगा।
04:34 C++ में 2 डाइमेंशनल अरैज़ के लिए यह प्रोग्राम है।
04:38 ध्यान दें कि हमारा फाइलनेम 2D hyphen array dot cpp है।
04:43 एक्स्टेंशन, dot cpp है।
04:47 अब मैं कोड समझाता हूँ।
04:50 यह iostream हमारी हैडर फाइल है।
04:53 यह हमारा using स्टेटमेंट है।
04:56 यह हमारा मेन फंकशन है।
04:58 यहाँ हमारे पास cout फंकशन है, क्योंकि हम C++ में आउटपुट प्रिन्ट करने के लिए cout का उपयोग करते हैं।
05:06 फिर हमारे पास cin फंकशन है। हम C++ में लाइन को रीड करने के लिए cin का उपयोग करते हैं।
05:13 यहाँ हम slash t का उपयोग करते हैं, इसका अर्थ है horizontal टैब, जो 4 स्पेसेस के समतुल्य है।
05:21 बाकी कोड हमारे C कोड के समान है।
05:25 अब Save पर क्लिक करें।
05:27 निष्पादित करें।टर्मिनल पर वापस आएँ।
05:31 प्रोम्प्ट को क्लियर करें।
05:33 कंपाइल करने के लिए टाइप करें, g++ space 2D hypen array dot cpp hyphen o space arr1 और एंटर दबाएँ।
05:47 निष्पादित करने के लिए टाइप करें, dot slash arr1, एंटर दबाएँ।
05:52 यहाँ हम देखते हैं, Enter the elements of 3 into 4 array num1.
05:57 मैं वेल्यूज प्रविष्ट करूँगा।
06:07 अब हम देखते हैं,Enter the elements of 3 into 4 array num2.
06:13 मैं वेल्यूज प्रविष्ट करूँगा।
06:24 आउटपुट प्रदर्शित होता है।
06:26 हम देख सकते हैं num1 मैट्रिक्स, num2 मैट्रिक्स।
06:31 और यह num1 और num2 का योग है।
06:36 इसी के साथ हम इस ट्यूटोरियल की समाप्ति पर आ गए हैं।
06:39 स्लाइड पर वापस आएँ। सारांशित करें।
06:43 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा,
06:45 2D अरै में एलिमेंट्स जोडना।
06:48 2D अरै प्रिंट करना।
06:50 और 2 डाइमेंशनल अरै के योग की गणना करना।
06:54 नियत-कार्य के रूप में, एक प्रोग्राम लिखें, जो यूजर से इनपुट के रूप में दो 2डाइमेंशनल अरैज़ ले।
07:01 उन्हें Subtract (सब्ट्रैक्ट) करें और परिणाम ज्ञात करें।
07:05 निम्न लिंक पर उपलब्ध वीडियो देखें।
07:08 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
07:11 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है, तो आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
07:15 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम
07:17 स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाती हैं।
07:21 ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाण-पत्र भी देते हैं।
07:25 अधिक जानकारी के लिए contact@spoken-tutorial.org पर लिखें ।
07:32 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
07:36 यह भारत सरकार, एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
07:43 इस मिशन पर अधिक जानकारी निम्न लिंक पर उपलब्ध है।
07:48 यह स्क्रिप्ट लता द्वारा अनुवादित है, मैं यश वोरा अब आप से विदा लेता हूँ।
07:54 धन्यवाद ।

Contributors and Content Editors

Devraj, Pratik kamble, Sakinashaikh