FrontAccounting-2.4.7/C2/Installation-of-FrontAccounting-on-Linux-OS/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 17:24, 22 April 2020 by Sakinashaikh (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time
Narration
00:01 Installation of FrontAccounting on Linux Operating System. पर आपका स्वागत है।
00:08 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे -

XAMPP को संस्थापित करना

00:13 FrontAccounting सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना
00:15 database setup करना और

Linux OS में FrontAccounting संस्थापित करना

00:22 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए मैं निम्न का उपयोग कर रही हूँ Ubuntu Linux OS वर्जन 16.04
00:29 XAMPP 5.5.19 के माध्यम से प्राप्त Apache, MySQL और PHP
00:36 FrontAccounting 2.4.7
00:40 Firefox web browser और कार्यरत Internet कनेक्शन।
00:45 आप अपनी पसंद के किसी भी web browser का उपयोग कर सकते हैं।
00:50 FrontAccounting एक server आधारित लेखा प्रणाली है।
00:54 इसलिए हम अपनी मशीन पर 'web server' को सेटअप करने के लिए XAMPP का उपयोग करेंगे।
00:59 web browser खोलें, address bar में, इस URL को टाइप करें और एंटर दबाएँ।
01:06 यह हमें XAMPP डाउनलोड पेज पर ले जायेगा।
01:10 यहां XAMPP सभी ऑपरेटिंग सिस्टम पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है।
01:15 इस हरे बटन को क्लिक करके XAMPP के नवीनतम वर्जन को डाउनलोड किया जा सकता है।
01:20 हालाँकि, आपकी सॉफ़्टवेयर आवश्यकता के आधार पर, आपको XAMPP के भिन्न वर्जन की आवश्यकता हो सकती है।
01:27 मेरे मामले में मुझे XAMPP वर्जन 5.5.19 की आवश्यकता है।
01:33 नीचे स्क्रॉल करें और XAMPP Linux चुनें।
01:37 पुनःर्निर्देशित पेज अब तक के सभी 'XAMPP वर्जन प्रदर्शित करेगा।
01:42 इस संस्थापन के लिए, मैं XAMPP वर्जन 5.5.19 का चयन करूँगी।
01:49 मेरा सिस्टम 64bit Operating System है, इसलिए मैं xampp-linux-x64-5.5.19-0-installer.run डाउनलोड करूंगी।
02:05 अब Save file बटन पर क्लिक करें और फिर OK बटन पर क्लिक करें।
02:10 मेरी मशीन में यह Downloads फ़ोल्डर में सेव हुआ है
02:14 Ctrl + Alt + T कीज़ को एक साथ दबा कर terminal खोलें।
02:21 terminal पर, command टाइप करें

cd space Downloads और एंटर दबाएँ।

02:27 यह current working directory को Downloads में बदल देगा।
02:31 फिर प्रदर्शित command को टाइप करें और एंटर दबाएँ।
02:36 अब installer फाइल को run करने के लिए, प्रदर्शित command को टाइप करें और एंटर दबाएँ। यदि संकेत दिया जाए तो admin password प्रविष्ट करें।
02:46 अब Setup wizard डायलॉग बॉक्स खुलेगा।
02:50 जब संकेत दिया जाए तो Next बटन को क्लिक करें और दिखाए गए अनुसार संस्थापन चरणों का पालन करें।
02:56 Learn more about Bitnami for XAMPP चेक बॉक्स को अनचेक करें

फिर Next बटन पर क्लिक करके जारी रखें।

03:05 एक बार संस्थापन हो जाने पर, Launch XAMPP चेक बॉक्स को अनचेक करें।
03:10 अंत में, Finish बटन पर क्लिक करें।
03:13 अब हमें जांचना चाहिए कि XAMPP हमारी मशीन पर सफलतापूर्वक संस्थापित हुआ है या नहीं।
03:19 terminal में, निम्न टाइप करके XAMPP service आरम्भ करें

sudo space slash opt slash lampp slash lampp space start sudo space slash opt slash lampp slash lampp space start

03:31 जब संकेत दिया जाये तब admin password टाइप करें और एंटर दबाएँ।
03:36 आपको यहां दिखाए अनुसार संदेश मिल सकता है।

यह इंगित करता है कि आपके सिस्टम पर XAMPP संस्थापित है और आपने service शुरू कर दी है।

03:46 यदि आपको संदेश मिलता है कि Command not found, तो XAMPP आपकी मशीन पर संस्थापित नहीं है।
03:54 आपको कुछ एरर संदेश मिल सकते हैं जैसे:

Apache shutdown unexpectedly” या

04:00 Port 80 in use for Apache Server

या

04:05 Unable to connect to any of the specified MySQL hosts for MySQL database.”
04:13 ऐसा इसलिए है क्योंकि, Apache और MySQL के लिए आवंटित डिफ़ॉल्ट ports , किसी अन्य सॉफ़्टवेयर द्वारा लिया गया है।
04:21 Apache के लिए डिफ़ॉल्ट port संख्या 80 है और MySQL के लिए 3306 है
04:30 इन ports को बदलने के लिए, इस ट्यूटोरियल के Additional Reading Material का सन्दर्भ लें।
04:36 और आगे बढ़ने से पहले उचित port संख्या आवंटित करें। उदाहरण के लिए: 8080
04:44 अब Firefox web browser खोलें। address bar में, localhost टाइप करें और एंटर दबाएँ।
04:52 हमें XAMPP स्क्रीन दिखनी चाहिए।
04:56 यदि भाषा के चयन का संकेत हो, तो English का चयन करें।
05:01 अब हम XAMPP homepage में हैं।
05:04 स्क्रीन के बाईं ओर मेनू में, PHPinfo पर क्लिक करें।
05:10 अब Ctrl + F कीज़ को दबाएँ और DOCUMENT underscore ROOT को खोजें।
05:18 यह टेबल Apache Environment में मिलेगा।
05:22 DOCUMENT underscore ROOT का मान या तो

slash opt slash lampp slash htdocs होगा या slash var slash www होगा।

05:35 मेरी मशीन में, यह slash opt slash lampp slash htdocs है।
05:41 कृपया इस पथ को नोट कर लें। हम यहां FrontAccounting का संस्थापन करेंगे।
05:47 Front Accounting को डाउनलोड करना आरम्भ करें।
05:50 web browser में दूसरा टैब खोलें और इस URL पर जाएँ।
05:57 frontaccounting-2.4.7.tar.gz पर क्लिक करें।
06:04 तुरंत, डाउनलोड शुरू हो जायेगा

Save File बटन पर क्लिक करें और फिर OK बटन पर क्लिक करें।

06:12 terminal पर वापस जाएँ।
06:15 इसके बाद, हमें tar.gz फ़ाइल के कंटेंट को एक्स्ट्रेक्ट करना है जिसे हमने डाउनलोड किया है।
06:22 तो sudo space tar space hyphen zxvf space frontaccounting hyphen 2.4.7.tar.gz टाइप करें।
06:39 यदि संकेत दिया जाए तब admin password टाइप करें और एंटर दबाएँ
06:44 एक्स्ट्रेक्ट होने के बाद, मैं एक्स्ट्रेक्ट किए गए FrontAccounting फ़ोल्डर को account नाम से बदल दूंगी।
06:50 कमांड mv space frontaccounting space account टाइप करें और एंटर दबाएँ।
06:58 फ़ोल्डर के नाम को बदलना वैकल्पिक है, हालांकि, यह एक मशीन पर स्थापित FrontAccounting के कई उदाहरणों को पहचानने में मदद करता है।
07:08 टर्मिनल पर वापस जाएँ।
07:11 अब हमें account फ़ोल्डर को apache home directory में स्थानांतरित करना है।
07:17 account फ़ोल्डर को apache home directory में स्थानांतरित करने के लिए sudo space mv space account space /opt/lampp/htdocs/ टाइप करें और एंटर दबाएँ।
07:34 अब apache home डाइरेक्टरी में जाएँ।
07:37 यह करने के लिए, cd space /opt/lampp/htdocs/ टाइप करें और एंटर दबाएँ।
07:47 account फ़ोल्डर की permission को बदलने के लिए, टाइप करें

sudo space chmod space -R space 777 space account slash और एंटर दबाएँ।

08:01 हमने सफ़लतापूर्वक XAMPP सर्वर को संस्थापित कर लिया है
08:05 यह सुनिश्चित कर लें कि FrontAccounting installer , web server’s root directory में है।
08:11 अब हमें आगे बढ़ने के लिए FrontAccounting के लिए database बनाना है।
08:17 हम यह phpmyadmin में करेंगे, जो MySQL के लिए graphical user interface है। यह XAMPP संस्थापन के साथ आता है
08:28 browser में XAMPP Page पर वापस जाएँ।

XAMPP Page पर, बाईं ओर मेनू में, phpMyadmin पर क्लिक करें।

08:39 शीर्ष मेनू में Users पर क्लिक करें और फिर Add User पर क्लिक करें।
08:47 नयी विंडो खुलने पर उसमें अपने चयन का username प्रविष्ट करें

मैं अपने username के तौर पर frontacc टाइप करूँगी।

08:56 Host की ड्रॉप-डाउन सूची से, Local का चयन करें।
09:01 Password टेक्स्ट-बॉक्स में अपने चयन के Password को प्रविष्ट करें।
09:06 मैं अपने Password के तौर पर admin123 टाइप करूँगी।
09:11 Re-type टेक्स्टबॉक्स में वही password टाइप करें।
09:16 अभी Generate Password prompt पर क्लिक न करें।
09:21 Database for user, में हमें यह विकल्प दिखता है

Create database with the same name and grant all privileges.

09:29 हम उस विकल्प को जांचेंगे और नीचे स्क्रॉल करेंगे।
09:33 अब पेज के नीचे दाईं ओर Go बटन पर क्लिक करें।
09:38 हमें संदेश “You have added a new user” दिखेगा

इसका अर्थ यह है कि नए नाम frontacc और user frontacc के साथ नया database बन गया है।

09:50 यह username और password केवल Database login के उद्देश्य के लिए है।
09:56 username, password और database के नामों को नोट करें।
10:01 ये बाद में FrontAccounting के संस्थापन को पूर्ण करने के लिए आवश्यक होंगे।
10:06 कृपया नोट करें: यह आवश्यक नहीं है कि Database नाम और username एक ही हों।
10:11 भिन्न नाम प्राप्त करने के लिए, पहले database बनाएं और फिर उस database के लिए user बनाएं।
10:18 इसके अलावा, नामकरण रीति के अनुसार, username के बीच में कोई स्पेस नहीं होना चाहिए।
10:25 अब हमारा XAMPP चल रहा है और हमारा database तैयार है।
10:29 अब हम Front Accounting के संस्थापन को जारी रखने के लिए तैयार हैं।
10:33 web browser में एक नया टैब खोलें।

एड्रेस बार में localhost/account टाइप करें और एंटर दबाएँ।

10:44 हम FrontAccounting वेबपेज को यह दर्शाते हुए देख सकते हैं

Step 1: System Diagnostics

10:51 यह सुनिश्चित कर लें कि Select install wizard language, English है
10:56 नीचे स्क्रॉल करें और पेज के नीचे Continue बटन पर क्लिक करें।
11:02 अगले वेब पेज का शीर्षक है

Step 2: Database Server Settings.

11:08 यहाँ मैं server port को खाली रखूँगी।
11:12 यदि आपने 3306 के अलावा MySQL डिफॉल्ट port संख्या को बदल दिया है, तो यहाँ उस port संख्या को प्रविष्ट करें।
11:21 हमारे द्वारा पहले बनाई गई निम्नलिखित जानकारियों को प्रविष्ट करें

database Name में frontacc database user में frontacc

11:33 database password में admin123
11:38 बाकी विकल्पों को छोड़ दें और नीचे Continue बटन पर क्लिक करें।
11:45 आगे, आपको अपनी company की जानकारी देनी होगी। मैं दिखाऊंगी कि ऐसा कैसे किया जाता है।
11:53 Company Name फील्ड में, मैं ST Company Pvt Ltd. टाइप करूँगी।
11:59 मैं Admin Login को admin रखूँगी।
12:02 फिर मैं Admin password में spoken. टाइप करूँगी।

आप अपनी पसंद का कोई भी password दे सकते हैं।

12:10 उसी password को पुनः प्रविष्ट करें।

इस login password को याद रखें।

12:16 आगे हम Charts of Accounts के लिए दो विकल्प देखेंगे।
12:21 में Standard new company American COA का चयन करूंगी।
12:26 Default Language में English का चयन करें।
12:30 Install बटन पर क्लिक करें।
12:34 हम अपनी स्क्रीन पर अंतिम सन्देश देख सकते हैं, FrontAccounting ERP सफ़लतापूर्वक संस्थापित हो गया है।

जो इसकी पुष्टि करता है कि हमारा संस्थापन सफ़ल रहा।

12:46 FrontAccounting इंटरफ़ेस पर लॉग इन करने के लिए Click here to start लिंक पर क्लिक करें।
12:53 लॉग इन स्क्रीन में, निम्नलिखित जानकारियों को प्रविष्ट करें

User name में admin Password में spoken

13:03 Company में ST Company Pvt. Ltd. और Login बटन पर क्लिक करें।
13:11 हमें Front Accounting Administration पेज पर लाया गया है।

हम इस पेज पर विभिन्न टैब देख सकते हैं।

13:18 हम इस श्रृंखला में बाद में इनमें से कई का उपयोग करना सीखेंगे।
13:23 यह हमें इस ट्यूटोरियल के अंत में लाता है।

संक्षेप में.....

13:28 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे- XAMPP को डाउनलोड करना और संस्थापन करना।
13:34 FrontAccounting सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना और संस्थापन करना
13:38 और Linux OS में database setup करना
13:42 निम्नलिखित लिंक पर मौजूद विडियो, स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
13:50 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम, कार्यशालाएँ आयोजित करती है और प्रमाणपत्र देती है।

अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।

14:00 क्या आपके पास इस स्पोकन ट्यूटोरियल में कोई प्रश्न हैं?

कृपया इस साइट पर जाएँ।

14:05 जहाँ आपका प्रश्न है उस मिनट और सेकंड का चयन करें।

अपने प्रश्न को संक्षेप में बताएं।

14:12 हमारी टीम में से कोई उनका उत्तर देगा।
14:15 स्पोकन ट्यूटोरियल फ़ोरम इस ट्यूटोरियल के विशिष्ट प्रश्नों के लिए है। कृपया उस पर असंबंधित और सामान्य प्रश्न पोस्ट न करें।
14:25 यह अव्यवस्था को कम करने में मदद करेगा। कम अव्यवस्था के साथ, हम इन चर्चाओं को निर्देशात्मक सामग्री के रूप में उपयोग कर सकते हैं।
14:34 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट, MHRD, भारत सरकार द्वारा निधिबद्ध है।
14:40 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है।

आईआईटी बॉम्बे से मैं अब आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh