Java/C2/Getting-started-java-Installation/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 12:58, 2 March 2017 by Pratik kamble (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 java संस्थापन के साथ शुरूआत पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे.. ..
00:09 सिनैप्टिक पैकेज मैनेजर का उपयोग करके JDK संस्थापित करना।
00:13 Java क्यों? Java के एप्लिकेशन और प्रकार।
00:17 यहाँ हम
00:19 उबंटु वर्जन 11.10 और
00:21 Java Development Environment JDK 1.6 का उपयोग कर रहे हैं।
00:26 इस ट्यूटोरियल का अनुकरण करने के लिए आपका इंटरनेट से जुड़ा होना आवश्यक है।
00:31 आपके सिस्टम पर सिनैप्टिक पैकेज मैनेजर संस्थापित होना चाहिए।
00:35 आपको लिनक्स में टर्मिनल (Terminal), टेक्स्ट एडिटर (Text Editor) और सिनैप्टिक पैकेज मैनेजर का उपयोग करने का ज्ञान होना चाहिए।
00:43 यदि नहीं है, तो कृपया spoken-tutorial.org पर उपलब्ध, लिनक्स पर स्पोकन ट्यूटोरियल देखें।
00:51 java प्रोग्राम रन करने के लिए, हमें JDK, Java Development Kit संस्थापित करने की आवश्यकता है।
00:57 JDK के बारे में अधिक जानने के लिए आप निम्न लिंक पर जा सकते हैं।
01:02 अब, हम सिनैप्टिक पैकेज मैनेजर का उपयोग करके JDK संस्थापित करेंगे।
01:07 इसके लिए, आपको root permissions की आवश्यकता है।
01:10 आपको repository चुनने की आवश्यकता भी है।
01:14 ये लिनक्स पर पूर्वापेक्षा ट्यूटोरियल में पहले से ही बताए गए हैं।
01:19 अब, आपके डेस्क्टॉप के बाएँ कोने पर, आप Taskbar देखेंगे।
01:25 सबसे ऊपर आप DashHome देखेंगे।
01:28 DashHome पर क्लिक करें।
01:31 सर्च बार में Synaptic टाइप करें।
01:35 आप यहाँ सिनैप्टिक पैकेज मैनेजर पायेंगे।
01:38 Synaptic Package Manager पर क्लिक करें।
01:42 Authentication के लिए आपको, आपके पासवर्ड को टाइप करने के लिए कहा जायेगा।
01:47 अतः अपना पासवर्ड टाइप करें और Authenticate पर क्लिक करें।
01:56 यह सिनैप्टिक पैकेज मैनेजर खोलता है।
02:03 अब Quick Filter बॉक्स में jdk टाइप करें।
02:08 हम एक openjdk-6-jdk नामक पैकेज देखते हैं।
02:13 इस पर दायाँ-क्लिक करें और Mark for Installation पर क्लिक करें।
02:17 Apply पर क्लिक करें।
02:20 आपको चयनित बदलावों की सूची निश्चित करने के लिए कहा जायेगा।
02:24 अतः To be Installed पर क्लिक करें और फिर Apply पर क्लिक करें।
02:30 संस्थापन कुछ सेकैंड लेगा।
02:38 अब, हम देखते हैं कि ऑप्शन openjdk-6-jdk हरे रंग में है।
02:48 अतः हमारा संस्थापन पूर्ण हो गया है।
02:52 अब, संस्थापन को सत्यापित करें, इसके लिए Ctrl, Alt और T कीज़ को एक साथ दबाकर टर्मिनल खोलें।
03:03 मेरा टर्मिनल पहले से ही खुला है।
03:06 कमांड प्रोम्प्ट में java space hyphen version टाइप करें और एंटर दबाएँ।
03:15 हम देखते हैं, कि jdk की वर्जन संख्या प्रदर्शित होती है।
03:20 विवरण के आधार पर, आपका उपयोगित वर्जन नम्बर भिन्न हो सकता है।
03:26 अतः हमने jdk को कुशलतापूर्वक संस्थापित कर दिया है।
03:30 अब, एक सामान्य Java प्रोग्राम रन करें और देखें क्या यह कार्य करता है।
03:35 मैंने TestProgram dot java नामक फाइल में पहले से ही निम्न कोड सेव किया है।
03:42 अब, मैं कंपाइल करता हूँ और इस कोड को रन करता हूँ।
03:45 यह कोड स्पष्ट प्रदर्शित करता है, We have successfully run a Java Program on the Terminal.
03:53 अतः वापस टर्मिनल पर जाएँ।
03:57 ध्यान रखें कि मैंने TestProgram dot java फाइल होम डाइरेक्टरी में सेव की है।
04:03 और अभी मैं होम डाइरेक्टरी में हूँ।
04:07 अतः, कमांड प्रोम्प्ट पर टाइप करें javac space TestProgram dot java.
04:19 यह कोड को कंपाइल करने के लिए है।
04:21 एंटर दबाएँ।
04:25 अब, मैं कोड रन करता हूँ।
04:27 अतः टाइप करें java space TestProgram और एंटर दबाएँ।
04:35 हमें आउटपुट मिलता है, We have successfully run a java program.
04:44 इस प्रकार हमारा संस्थापन सही हो गया है।
04:48 अब, स्लाइड्स पर वापस जाएँ।
04:51 मैं अब समझाऊँगा कि Java उपयोगी क्यों है।
04:55 Java सरल है।
04:57 Java, वस्तुनिष्ठ(object oriented)है।
04:59 यह स्वतंत्र मंच है।
05:01 यह सुरक्षित है।
05:02 Java में उच्च निष्पादन हैं।
05:04 Java मल्टि-थ्रेडेड है।
05:07 हम अब Java के कुछ प्रकार और एप्लिकेशन्स देखेंगे।
05:11 -JSP, या Java Server Pages: यह सामान्य HTML टैग्स के साथ कोड पर आधारित है।
05:18 JSP सक्रिय वेबपेजेस बनाने में मदद करता है।
05:22 -Java Applets: यह वेब एप्लिकेशन्स को संवादात्मक विशेषताएँ प्रदान करता है।
05:28 -J2EE या Java Enterprise Edition: कंपनियाँ J2EE का उपयोग करती हैं।
05:33 यह XML संरचित डॉक्युमेंट्स को स्थानांतरण करने के लिए उपयोगी है।
05:38 -JavaBeans: JavaBeans एक दुबारा उपयोग योग्य सॉफ्टवेयर घटक है।
05:43 इसका उपयोग नई और एडवांस्ड एप्लिकेशन्स बनाने के लिए किया जा सकता है।
05:47 -Mobile Java: यह कई मंनोरजन के डिवाइसेस के लिए उपयोगित है, जैसे मोबाइल फोन।
05:53 अतः इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा...
05:56 सिनैप्टिक पेकैज मैनेजर का उपयोग करके JDK संस्थापित करना।
05:59 Java प्रोग्राम कंपाइल करना और रन करना।
06:02 Java उपयोग के लाभ।
06:04 Java के प्रकार और एप्लिकेशन्स।
06:08 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट के बारे में अधिक जानने के लिए, कृपया निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो देखें।
06:14 यह स्पोकन ट्यूटोरियल को सारांशित करता है।
06:17 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है, तो आप इसे डाउनलोड करके भी देख सकते हैं।
06:22 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम..
06:24 स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाती है।
06:27 जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं, उन्हें प्रमाण-पत्र भी देते हैं।
06:30 अधिक जानकारी के लिए, कृपया contact@spoken-tutorial.org पर लिखें।
06:36 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
06:41 यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
06:47 इस मिशन पर अधिक जानकारी निम्न लिंक पर उपलब्ध है।
06:52 http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro
06:58 इसी के साथ हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गये हैं।
07:01 यह स्क्रिप्ट देवेन्द्र कैरवॉन द्वारा अनुवादित है। आई आई टी मुंबई की ओर से मैं यश वोरा अब आप से विदा लेता हूँ।
07:04 हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Pratik kamble