KTouch/S1/Configuring-Settings/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 12:55, 8 January 2013 by Devraj (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00.00 "के-टच में सेटिंग कन्फिगर करने" पर इस स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00.04 इस ट्यूटोरियल में, आप सीखेंगे कि:
00.08 प्रशिक्षण के स्तर को कैसे बदलें। टाइपिंग गति को व्यवस्थित कैसे करें।
00.13 शॉर्टकट कीज़ को कन्फिगर कैसे करें। टूलबार्स कन्फिगर कैसे करें। टाइपिंग मेट्रिक्स कैसे देखें।
00.20 यहाँ, हम उबंटू लिनक्स 11.10 पर के-टच 1.7.1 का इस्तेमाल कर रहे हैं।
00.27 चलिए "के टच" खोलें।
00.33 हम “Level” 1 पर हैं। अगले स्तर पर चलते हैं जो 2 है।
00.40 प्रशिक्षण के स्तर को 2 पर बढ़ाने के लिए, लेवल फील्ड के आगे ऊपरी त्रिकोण चिह्न पर क्लिक करें।
00.48 ध्यान दें, क्या होता है, जब हम स्तर को 2 में बदलते हैं?
00.52 "Teacher’s Line" के अक्षर बदलते हैं!
00.56 "New Characters in this Level" फील्ड के अंदर दर्शाए जा रहे नये कैरेक्टर्स को देखें। यह भी बदल गये हैं।
01.02 यह अक्षर हैं, जिनका चुनित स्तर पर अभ्यास करना है।
01.07 अब, टाइपिंग शुरू करें।
01.09 अब एक अक्षर टाइप करते हैं जो "Teacher’s Line" में नहीं दर्शाया गया है।
01.14 "Student Line" लाल में बदल जाती है।
01.17 और आप क्या देखते हैं?
01.19 Correctness फील्ड में दर्शाया जा रहा प्रतिशत घटता है।
01.23 बैकस्पेस दबाएँ और गलती मिटाएँ।
01.27 अब"Training" ऑप्शन्स को निर्धारित करना सीखते हैं।
01.31 "Training Options" क्या हैं?
01.33 "Training options" का इस्तेमाल हम टाइपिंग गति और विशुद्धता(टाइपिंग विशुद्धता का प्रतिशत) के मापदंडों को बदलने के लिए करते हैं।
01.41 किसी विशिष्ट स्तर पर टाइप की जाने वाली लाइनों की संख्या को भी हम अपनी रूचि के अनुसार निर्धारित कर सकते हैं।
01.47 मुख्य मेन्यू से "Settings" चुनें और "Configure Ktouch" पर क्लिक करें।
01.52 "Configure – KTouch" डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
01.56 "Configure – KTouch" डायलॉग बॉक्स के बाएँ पैनल से, "Training Options" पर क्लिक करें।
02.02 दायाँ पैनल अब विभिन्न "Training" "Options" दर्शाता है।
02.06 "Typing speed", "Correctness", और "Workload" के लिए ऊपरी सीमा निर्धारित करें।
02.13 "Limits to increase a level" के नीचे:
02.15 Typing Speed को 120, characters per minute, "Correctness" को 85%.
02.24 अंततः "Workload" को 1 निर्धारित करें।
02.27 इसका मतलब है, कि हमें प्रत्येक स्तर पर केवल एक लाइन पूरी करने की आवश्यकता है।
02.31 हम फिर स्वतः ही अगले स्तर पर चले जाएँगे।
02.36 यदि आप एक स्तर पूरा करके ही अगले स्तर पर जाना चाहते हैं तो "Complete whole training level before proceeding" बॉक्स को चेक करें।
02.46 "Typing speed" और "Correctness" के लिए निचली सीमा को निर्धारित करें।
02.50 Limits to decrease a level के नीचे:
02.53 "Typing Speed" को "60", characters per minute और Correctness" को "60" पर निर्धारित करें।
03.00 "Remember level for next program" बॉक्स को चेक करें।
03.06 "Apply" पर क्लिक करें। "OK" पर क्लिक करें।
03.09 बदलाव जो हमने किये हैं, तभी लागू होंगे, जब हम नया सेशन शुरू करेंगे।
03.14 "Start New Session" पर क्लिक करें और "Keep Current Level" को चुनें।
03.20 फिर से टाइप करना शुरू करें।
03.23 ध्यान दें, कि शुरू में स्पीड 0 है। जैसे ही हम टाइप करते हैं यह घटती या बढ़ती है।
03.30 "Pause Session" पर क्लिक करें। जब हम पॉज़ करते हैं टाइपिंग स्पीड उसी गिनती पर रहती है।
03.38 टाइपिंग फिर से शुरू करें।
03.40 जैसे ही स्पीड 60 से कम होती है, ध्यान दें कि Speed के आगे लाल वृत्त पर चमकता है।
03.47 यह दर्शाता है, कि गति निचली सीमा, जिसे हमने speed के लिए 60 निर्धारित किया है उससे कम हो गयी है।
03.54 अब, संख्या 4 टाइप करें, जो "Teacher’s Line" में नहीं दर्शाया गया है।
03.59 "Student’s Line" लाल हो जाती है।
04.02 "Percentage of the Correctness" भी कम हो जाता है।
04.05 क्या आप "Teacher’s" "Line" में दिए हुए अक्षरों के समूह या अक्षर के बीच स्पेसेस देख सकते हैं?
04.11 अब, इस शब्द के बाद मैं "स्पेस" बार नहीं दबाऊँगा।
04.15 "Student’s Line" फिर से लाल हो गयी है।
04.18 इसका मतलब है कि स्पेसेस को भी ठीक से टाइप करना चाहिए।
04.22 student’s line में एक पूरी लाइन टाइप करें और फिर "Enter" दबाएँ।
04.31 लेवल 3 में बदल गया है।
04.33 lलेवल 3 में क्यों बदला?ऐसा इसलिए क्योंकि हमने Workload को 1 में निर्धारित किया है।
04.39 इसलिए, जब हमने लेवल 2 की एक लाइन पूरी कर ली और Enter दबाया, हम अगले स्तर पर चले गये।
04.47 ध्यान दें, कि "Teacher’s Line" में नये अक्षर प्रदर्शित हैं।
04.52 क्या आप अपने टाइपिंग सेशन के प्राप्तांक जानना चाहते हैं?
04.55 "Lecture Statistics" पर क्लिक करें। "Training Statistics" डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
05.02 टैब्स पर क्लिक करें और देखें कि यह प्रत्येक क्या दर्शाते हैं।
05.07 "Current Training Session" पर क्लिक करें।
05.12 यह general statistics का विवरण देता है, टाइपिंग की गति, टाइपिंग की विशुद्धता, और अक्षरों का विवरण, जिस पर आपको ध्यान देने की आवश्यकता है।
05.22 "Current Level Statistics" टैब Current Training Session टैब में दर्शायी गयी जानकारियों की ही तरह जानकारियाँ देता है।
05.31 "Monitor Progress" टैब आपके टाइपिंग की प्रगति का चित्रीय विवरण देता है।
05.38 इस डायलॉग बॉक्स को बंद करें।
05.41 आप खुद के शॉर्ट कट कीज़ भी बना सकते हैं।
05.45 शॉर्टकट कीज़ क्या हैं?
05.47 शॉर्टकट कीज़ दो या अधिक कीज़ का समूह होती हैं, जिन्हें मेन्यू ऑप्शन्स की जगह कीबोर्ड से दबा सकते हैं।
05.56 "Lecture Statistics" को देखने के लिए शॉर्टकट कीज़ को कन्फिगर करें।
06.01 मुख्य मेन्यू से "Settings", "Configure" "Shortcuts" पर क्लिक करें।
06.06 "Configure Shortcuts – KTouch" डायलॉग बॉक्स दिखता है।
06.10 "Search" बॉक्स में "Lecture Statistics" प्रविष्ट करें।
06.16 "Lecture Statistics" पर क्लिक करें "Custom" चुनें और "None"पर क्लिक करें। आइकन "Input" में बदल जाता है।
06.24 अब, कीबोर्ड से, SHIFT और A कीज़ को एक साथ दबाएँ।
06.30 ध्यान दें, आइकन अब अक्षर Shift+A प्रदर्शित करता है। "OK" पर क्लिक करें।
06.38 अब, "Shift" और "A" कीज़, को एक साथ दबाएँ। "Training Statistics" डायलॉग प्रदर्शित होता है।
06.45 बाहर जाने के लिए Close क्लिक करें।
06.49 के-टच आपको टूलबार्स को कंफिगर करने की अनुमति देता है।
06.53 मानते हैं कि हम "Quit Ktouch " कमांड को आइकन के रूप में दर्शाना चाहते हैं।
06.58 मुख्य मेन्यू में "Settings" पर क्लिक करें, "Configure Toolbars" पर क्लिक करें।
07.03 The "Configure Toolbars – KTouch" डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
07.07 बाएँ पैनल में, ऑप्शनों की सूची से, "Quit" आइकन चुनें। इसपर डबल क्लिक करें।
07.15 आइकन दायें पैनल में खिसक जाता है। "Apply" पर क्लिक करें और फिर "OK" क्लिक करें।
07.22 "Quit" आइकन अब के-टच विंडो में प्रदर्शित होता है।
07.26 इसी के साथ हम के-टच पर इस ट्यूटोरियल के अंत में आ चुके हैं।
07.30 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा, कि कैसे अभ्यास स्तर को बदलें, टाइपिंग की गति और विशुद्धता पर निगरानी कैसे रखें।
07.38 हमने कीबोर्ड शॉर्टकटों और टूलबार्स को कन्फिगर करना भी सीखा।
07.43 यहाँ आपके लिए एक नियत-कार्य है।
07.46 "Configure KTouch" के नीचे, Workload को 2 में बदलिए।
07.50 "Complete whole training level before proceeding" बॉक्स को चेक करें।
07.56 अब एक नया टाइपिंग सेशन शुरू करें और टाइपिंग का अभ्यास करें।
08.00 अंततः, अपने लेक्चर आंकड़े जाँचें।
08.04 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो देखें।
08.07 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
08.10 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है तो आप इसे डाउनलोड़ करके भी देख सकते हैं।
08.15 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम,
08.17 स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाती है।
08.20 जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं उनको प्रमाण-पत्र भी देते हैं।
08.23 अधिक जानकारी के लिए contact@spoken-tutorial.org पर लिखें।
08.29 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ-टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
08.33 यह भारत सरकार के एमएचआरडी के "आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन" द्वारा समर्थित है।
08.41 इस मिशन पर अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro.
08.52 आई.आई.टी बॉम्बे की ओर से मैं रवि कुमार अब आप से विदा लेता हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Pratik kamble