KTouch/S1/Configuring-Settings/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:00 "के-टच में सेटिंग कन्फिगर करने" पर इस स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:04 इस ट्यूटोरियल में, आप सीखेंगे कि:
00:08 प्रशिक्षण के स्तर को कैसे बदलें। टाइपिंग गति को व्यवस्थित कैसे करें।
00:13 शॉर्टकट कीज़ को कन्फिगर कैसे करें। टूलबार्स कन्फिगर कैसे करें। टाइपिंग मेट्रिक्स कैसे देखें।
00:20 यहाँ, हम उबंटू लिनक्स 11.10 पर के-टच 1.7.1 का इस्तेमाल कर रहे हैं।
00:27 चलिए "के टच" खोलें।
00:33 हम “Level” 1 पर हैं। अगले स्तर पर चलते हैं जो 2 है।
00:40 प्रशिक्षण के स्तर को 2 पर बढ़ाने के लिए, लेवल फील्ड के आगे ऊपरी त्रिकोण चिह्न पर क्लिक करें।
00:48 ध्यान दें, क्या होता है, जब हम स्तर को 2 में बदलते हैं?
00:52 "Teacher’s Line" के अक्षर बदलते हैं!
00:56 "New Characters in this Level" फील्ड के अंदर दर्शाए जा रहे नये कैरेक्टर्स को देखें। यह भी बदल गये हैं।
01:02 यह अक्षर हैं, जिनका चुनित स्तर पर अभ्यास करना है।
01:07 अब, टाइपिंग शुरू करें।
01:09 अब एक अक्षर टाइप करते हैं जो "Teacher’s Line" में नहीं दर्शाया गया है।
01:14 "Student Line" लाल में बदल जाती है।
01:17 और आप क्या देखते हैं?
01:19 Correctness फील्ड में दर्शाया जा रहा प्रतिशत घटता है।
01:23 बैकस्पेस दबाएँ और गलती मिटाएँ।
01:27 अब"Training" ऑप्शन्स को निर्धारित करना सीखते हैं।
01:31 "Training Options" क्या हैं?
01:33 "Training options" का इस्तेमाल हम टाइपिंग गति और विशुद्धता(टाइपिंग विशुद्धता का प्रतिशत) के मापदंडों को बदलने के लिए करते हैं।
01:41 किसी विशिष्ट स्तर पर टाइप की जाने वाली लाइनों की संख्या को भी हम अपनी रूचि के अनुसार निर्धारित कर सकते हैं।
01:47 मुख्य मेन्यू से "Settings" चुनें और "Configure Ktouch" पर क्लिक करें।
01:52 "Configure – KTouch" डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
01:56 "Configure – KTouch" डायलॉग बॉक्स के बाएँ पैनल से, "Training Options" पर क्लिक करें।
02:02 दायाँ पैनल अब विभिन्न "Training" "Options" दर्शाता है।
02:06 "Typing speed", "Correctness", और "Workload" के लिए ऊपरी सीमा निर्धारित करें।
02:13 "Limits to increase a level" के नीचे:
02:15 Typing Speed को 120, characters per minute, "Correctness" को 85%.
02:24 अंततः "Workload" को 1 निर्धारित करें।
02:27 इसका मतलब है, कि हमें प्रत्येक स्तर पर केवल एक लाइन पूरी करने की आवश्यकता है।
02:31 हम फिर स्वतः ही अगले स्तर पर चले जाएँगे।
02:36 यदि आप एक स्तर पूरा करके ही अगले स्तर पर जाना चाहते हैं तो "Complete whole training level before proceeding" बॉक्स को चेक करें।
02:46 "Typing speed" और "Correctness" के लिए निचली सीमा को निर्धारित करें।
02:50 Limits to decrease a level के नीचे:
02:53 "Typing Speed" को "60", characters per minute और Correctness" को "60" पर निर्धारित करें।
03:00 "Remember level for next program" बॉक्स को चेक करें।
03:06 "Apply" पर क्लिक करें। "OK" पर क्लिक करें।
03:09 बदलाव जो हमने किये हैं, तभी लागू होंगे, जब हम नया सेशन शुरू करेंगे।
03:14 "Start New Session" पर क्लिक करें और "Keep Current Level" को चुनें।
03:20 फिर से टाइप करना शुरू करें।
03:23 ध्यान दें, कि शुरू में स्पीड 0 है। जैसे ही हम टाइप करते हैं यह घटती या बढ़ती है।
03:30 "Pause Session" पर क्लिक करें। जब हम पॉज़ करते हैं टाइपिंग स्पीड उसी गिनती पर रहती है।
03:38 टाइपिंग फिर से शुरू करें।
03:40 जैसे ही स्पीड 60 से कम होती है, ध्यान दें कि Speed के आगे लाल वृत्त पर चमकता है।
03:47 यह दर्शाता है, कि गति निचली सीमा, जिसे हमने speed के लिए 60 निर्धारित किया है उससे कम हो गयी है।
03:54 अब, संख्या 4 टाइप करें, जो "Teacher’s Line" में नहीं दर्शाया गया है।
03:59 "Student’s Line" लाल हो जाती है।
04:02 "Percentage of the Correctness" भी कम हो जाता है।
04:05 क्या आप "Teacher’s" "Line" में दिए हुए अक्षरों के समूह या अक्षर के बीच स्पेसेस देख सकते हैं?
04:11 अब, इस शब्द के बाद मैं "स्पेस" बार नहीं दबाऊँगा।
04:15 "Student’s Line" फिर से लाल हो गयी है।
04:18 इसका मतलब है कि स्पेसेस को भी ठीक से टाइप करना चाहिए।
04:22 student’s line में एक पूरी लाइन टाइप करें और फिर "Enter" दबाएँ।
04:31 लेवल 3 में बदल गया है।
04:33 lलेवल 3 में क्यों बदला?ऐसा इसलिए क्योंकि हमने Workload को 1 में निर्धारित किया है।
04:39 इसलिए, जब हमने लेवल 2 की एक लाइन पूरी कर ली और Enter दबाया, हम अगले स्तर पर चले गये।
04:47 ध्यान दें, कि "Teacher’s Line" में नये अक्षर प्रदर्शित हैं।
04:52 क्या आप अपने टाइपिंग सेशन के प्राप्तांक जानना चाहते हैं?
04:55 "Lecture Statistics" पर क्लिक करें। "Training Statistics" डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
05:02 टैब्स पर क्लिक करें और देखें कि यह प्रत्येक क्या दर्शाते हैं।
05:07 "Current Training Session" पर क्लिक करें।
05:12 यह general statistics का विवरण देता है, टाइपिंग की गति, टाइपिंग की विशुद्धता, और अक्षरों का विवरण, जिस पर आपको ध्यान देने की आवश्यकता है।
05:22 "Current Level Statistics" टैब Current Training Session टैब में दर्शायी गयी जानकारियों की ही तरह जानकारियाँ देता है।
05:31 "Monitor Progress" टैब आपके टाइपिंग की प्रगति का चित्रीय विवरण देता है।
05:38 इस डायलॉग बॉक्स को बंद करें।
05:41 आप खुद के शॉर्ट कट कीज़ भी बना सकते हैं।
05:45 शॉर्टकट कीज़ क्या हैं?
05:47 शॉर्टकट कीज़ दो या अधिक कीज़ का समूह होती हैं, जिन्हें मेन्यू ऑप्शन्स की जगह कीबोर्ड से दबा सकते हैं।
05:56 "Lecture Statistics" को देखने के लिए शॉर्टकट कीज़ को कन्फिगर करें।
06:01 मुख्य मेन्यू से "Settings", "Configure" "Shortcuts" पर क्लिक करें।
06:06 "Configure Shortcuts – KTouch" डायलॉग बॉक्स दिखता है।
06:10 "Search" बॉक्स में "Lecture Statistics" प्रविष्ट करें।
06:16 "Lecture Statistics" पर क्लिक करें "Custom" चुनें और "None"पर क्लिक करें। आइकन "Input" में बदल जाता है।
06:24 अब, कीबोर्ड से, SHIFT और A कीज़ को एक साथ दबाएँ।
06:30 ध्यान दें, आइकन अब अक्षर Shift+A प्रदर्शित करता है। "OK" पर क्लिक करें।
06:38 अब, "Shift" और "A" कीज़, को एक साथ दबाएँ। "Training Statistics" डायलॉग प्रदर्शित होता है।
06:45 बाहर जाने के लिए Close क्लिक करें।
06:49 के-टच आपको टूलबार्स को कंफिगर करने की अनुमति देता है।
06:53 मानते हैं कि हम "Quit Ktouch " कमांड को आइकन के रूप में दर्शाना चाहते हैं।
06:58 मुख्य मेन्यू में "Settings" पर क्लिक करें, "Configure Toolbars" पर क्लिक करें।
07:03 The "Configure Toolbars – KTouch" डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
07:07 बाएँ पैनल में, ऑप्शनों की सूची से, "Quit" आइकन चुनें। इसपर डबल क्लिक करें।
07:15 आइकन दायें पैनल में खिसक जाता है। "Apply" पर क्लिक करें और फिर "OK" क्लिक करें।
07:22 "Quit" आइकन अब के-टच विंडो में प्रदर्शित होता है।
07:26 इसी के साथ हम के-टच पर इस ट्यूटोरियल के अंत में आ चुके हैं।
07:30 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा, कि कैसे अभ्यास स्तर को बदलें, टाइपिंग की गति और विशुद्धता पर निगरानी कैसे रखें।
07:38 हमने कीबोर्ड शॉर्टकटों और टूलबार्स को कन्फिगर करना भी सीखा।
07:43 यहाँ आपके लिए एक नियत-कार्य है।
07:46 "Configure KTouch" के नीचे, Workload को 2 में बदलिए।
07:50 "Complete whole training level before proceeding" बॉक्स को चेक करें।
07:56 अब एक नया टाइपिंग सेशन शुरू करें और टाइपिंग का अभ्यास करें।
08:00 अंततः, अपने लेक्चर आंकड़े जाँचें।
08:04 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो देखें।
08:07 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
08:10 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है तो आप इसे डाउनलोड़ करके भी देख सकते हैं।
08:15 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम,
08:17 स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाती है।
08:20 जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं उनको प्रमाण-पत्र भी देते हैं।
08:23 अधिक जानकारी के लिए contact@spoken-tutorial.org पर लिखें।
08:29 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ-टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
08:33 यह भारत सरकार के एमएचआरडी के "आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन" द्वारा समर्थित है।
08:41 इस मिशन पर अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro.
08:52 आई.आई.टी बॉम्बे की ओर से मैं रवि कुमार अब आप से विदा लेता हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Pratik kamble