Tux-Typing/S1/Learn-advanced-typing/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 17:04, 27 December 2012 by Devraj (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00.00 Tux Typing (टक्स टाइपिंग) के परिचय पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00.05 इस ट्यूटोरियल में आप सीखेंगे:
00.08 वाक्यांशों को टाइप कैसे करें। अपने शब्दों की सूची तैयार कैसे करें ।
00.12 टाइपिंग के लिए भाषा की स्थापना के बारे में जानकारी पता कैसे करें।
00.17 यहाँ, हम उबंटू लिनक्स 11.10 पर Tux Typing 1.8.0 का उपयोग कर रहे हैं।
00.26 Tux Typing खोलें।
00.28 Dash Home पर क्लिक करें।
00.31 सर्च बॉक्स में, Tux Typing टाइप करें।
00.36 Tux Typing आइकन पर क्लिक करें ।
00.38 मुख्य मेन्यू में Options पर क्लिक करें ।
00.42 आप्शन मेन्यू प्रदर्शित होता है।अब वाक्यांशों को टाइप करने का अभ्यास करें।
00.47 Phrase Typing पर क्लिक करें।
00.49 टिचर्स लाइन में प्रदर्शित होने वाले वाक्य टाइप करें।
00.53 इस मामले में यह है “The quick brown fox jumps over the lazy dog”.
01.06 अब, हमें अगला वाक्य टाइप करना होगा, नहीं करना चाहिए ?
01.10 Enter दबाएँ । अगला वाक्य प्रदर्शित होता है।
01.14 अब हमें वाक्य टाइप करना सीखना होगा।
01.17 आप अलग-अलग वाक्यों के साथ अभ्यास कर सकते हैं।
01.21 अब पहले मेन्यू में वापस जाने के लिए Esc दबाएँ।
01.26 आप्शन मेन्यू प्रदर्शित होता है।
01.29 अब हमें नए शब्दों और वाक्यों को जोड़ना सीखना होगा ।
01.34 Edit Word Lists पर क्लिक करें।
01.37 Word List Editor विंडो प्रदर्शित होती है ।
01.40 क्या हमें नया शब्द दर्ज़ करना चाहिए?
01.42 वर्ड लिस्ट एडिटर विंडो में NEW पर क्लिक करें ।
01.46 Create a New Wordlist विंडो प्रदर्शित होती है।
01.49 Create a New Wordlist विंडो में, Learn to Type टाइप करें. OK पर क्लिक करें।
02.01 Word List Editor विंडो प्रदर्शित होती है।
02.04 Remove पर क्लिक करके हम टाइप किए हुए शब्द या वाक्य मिटा सकते हैं।
02.10 शब्द या वाक्य को सेव करने के लिए DONE पर क्लिक करें और आंतरिक मेन्यू पर लौटें।
02.17 आप्शन मेन्यू प्रदर्शित होता है।
02.20 आंतरिक मेन्यू से आप Setup language आप्शन पर क्लिक करके भाषा स्थापित कर सकते हैं।
02.26 आपकी चुनी हुई भाषा में टक्स टाइपिंग इंटरफेस और पाठ प्रदर्शित होंगे।
02.32 फिर भी, फिलहाल टक्स टाइपिंग अन्य भाषाओं में पाठों का समर्थन नहीं करता।
02.38 अब खेल खेलें।
02.40 Main Menu पर क्लिक करें।
02.44 Fish Cascade बटन पर क्लिक करें।
02.47 गेम मेन्यू प्रदर्शित होता है।
02.50 खेल की शुरुवात करने से पहले, निर्देशों को पढ़ लें, कि इसे कैसे खेला जाए। Instructions पर क्लिक करें।
02.57 खेल खेलने के लिए निर्देशों को पढ़ें।
03.03 जारी रखने के लिए, space bar दबाएँ।
03.07 अब टाइपिंग के अभ्यास के लिए आसान खेल चुनें । Easy पर क्लिक करें।
03.13 विभिन्न विकल्पों में शामिल विंडो प्रदर्शित होता है।
03.18 विभिन्न विकल्प हैं colors, fruits, plants, आदि के नाम । Colors पर क्लिक करें ।
03.26 आसमान से गिरती प्रत्येक मछली में एक अक्षर भी है।
03.32 अगर आप शब्दों को सही तरीके से टाइप करते हो, तो शब्द लाल रंग में परिवर्तित होता है और गायब हो जाता है।
03.38 फिर, जैसे ही मछली गिरती है, पेंगुइन उसे खाने के लिए दौड़ती है।
03.42 अब अक्षर टाइप करें, जो गिरने वाली मछली का हिस्सा नहीं है। क्या होता है?
03.47 अक्षर वैसे ही सफेद रहते हैं, जो संकेत करते हैं, कि आपको उन्हें सही तरीके से टाइप करने की आवश्यकता है।
03.52 जब तक आप चाहो तब तक खेल ज़ारी रख सकते हैं।
03.55 गेम्स मेन्यू में वापस जाने के लिए Escape बटन दो बार दबाएँ।
04.00 यहाँ आप के लिए एक नियत-कार्य है।
04.02 कठिनाई स्तर को मध्यम या हार्ड में बदलें और खेल खेलते रहें।
04.09 इसी के साथ हम Tux Typing के इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गये हैं।
04.14 इस ट्यूटोरियल में हमनें वाक्यांशों को टाइप करना, अपने शब्द जोड़ना और खेल खेलना सीखा।
04.21 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो देखें । http://spoken-tutorial.org/What_is_a_Spoken_Tutorial
04.24 यह स्पोकन ट्यटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
04.27 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है, तो आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
04.32 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम
04.34 स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाते हैं।
04.36 उनको प्रमाण-पत्र भी देते हैं जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं।
04.41 अधिक जानकारी के लिए कृपया contact@spoken-tutorial.org पर लिखें।
04.47 स्पोकन ट्यूटोरियल टॉक-टू-अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
04.52 यह आईसीटी, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन द्वारा समर्थित है।
04.59 इस मिशन पर अधिक जानकारी दिए गए लिंक पर उपलब्ध है http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro
05.11 यह स्किप्ट लता द्वारा अनुवादित है, आई.आई.टी बॉम्बे की ओर से मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Gaurav