Tux-Typing/S1/Learn-advanced-typing/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:00 Tux Typing (टक्स टाइपिंग) के परिचय पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:05 इस ट्यूटोरियल में आप सीखेंगे:
00:08 वाक्यांशों को टाइप कैसे करें। अपने शब्दों की सूची तैयार कैसे करें ।
00:12 टाइपिंग के लिए भाषा की स्थापना के बारे में जानकारी पता कैसे करें।
00:17 यहाँ, हम उबंटू लिनक्स 11.10 पर Tux Typing 1.8.0 का उपयोग कर रहे हैं।
00:26 Tux Typing खोलें।
00:28 Dash Home पर क्लिक करें।
00:31 सर्च बॉक्स में, Tux Typing टाइप करें।
00:36 Tux Typing आइकन पर क्लिक करें ।
00:38 मुख्य मेन्यू में Options पर क्लिक करें ।
00:42 आप्शन मेन्यू प्रदर्शित होता है।अब वाक्यांशों को टाइप करने का अभ्यास करें।
00:47 Phrase Typing पर क्लिक करें।
00:49 टिचर्स लाइन में प्रदर्शित होने वाले वाक्य टाइप करें।
00:53 इस मामले में यह है “The quick brown fox jumps over the lazy dog”.
01:06 अब, हमें अगला वाक्य टाइप करना होगा, नहीं करना चाहिए ?
01:10 Enter दबाएँ । अगला वाक्य प्रदर्शित होता है।
01:14 अब हमें वाक्य टाइप करना सीखना होगा।
01:17 आप अलग-अलग वाक्यों के साथ अभ्यास कर सकते हैं।
01:21 अब पहले मेन्यू में वापस जाने के लिए Esc दबाएँ।
01:26 आप्शन मेन्यू प्रदर्शित होता है।
01:29 अब हमें नए शब्दों और वाक्यों को जोड़ना सीखना होगा ।
01:34 Edit Word Lists पर क्लिक करें।
01:37 Word List Editor विंडो प्रदर्शित होती है ।
01:40 क्या हमें नया शब्द दर्ज़ करना चाहिए?
01:42 वर्ड लिस्ट एडिटर विंडो में NEW पर क्लिक करें ।
01:46 Create a New Wordlist विंडो प्रदर्शित होती है।
01:49 Create a New Wordlist विंडो में, Learn to Type टाइप करें. OK पर क्लिक करें।
02:01 Word List Editor विंडो प्रदर्शित होती है।
02:04 Remove पर क्लिक करके हम टाइप किए हुए शब्द या वाक्य मिटा सकते हैं।
02:10 शब्द या वाक्य को सेव करने के लिए DONE पर क्लिक करें और आंतरिक मेन्यू पर लौटें।
02:17 आप्शन मेन्यू प्रदर्शित होता है।
02:20 आंतरिक मेन्यू से आप Setup language आप्शन पर क्लिक करके भाषा स्थापित कर सकते हैं।
02:26 आपकी चुनी हुई भाषा में टक्स टाइपिंग इंटरफेस और पाठ प्रदर्शित होंगे।
02:32 फिर भी, फिलहाल टक्स टाइपिंग अन्य भाषाओं में पाठों का समर्थन नहीं करता।
02:38 अब खेल खेलें।
02:40 Main Menu पर क्लिक करें।
02:44 Fish Cascade बटन पर क्लिक करें।
02:47 गेम मेन्यू प्रदर्शित होता है।
02:50 खेल की शुरुवात करने से पहले, निर्देशों को पढ़ लें, कि इसे कैसे खेला जाए। Instructions पर क्लिक करें।
02:57 खेल खेलने के लिए निर्देशों को पढ़ें।
03:03 जारी रखने के लिए, space bar दबाएँ।
03:07 अब टाइपिंग के अभ्यास के लिए आसान खेल चुनें । Easy पर क्लिक करें।
03:13 विभिन्न विकल्पों में शामिल विंडो प्रदर्शित होता है।
03:18 विभिन्न विकल्प हैं colors, fruits, plants, आदि के नाम । Colors पर क्लिक करें ।
03:26 आसमान से गिरती प्रत्येक मछली में एक अक्षर भी है।
03:32 अगर आप शब्दों को सही तरीके से टाइप करते हो, तो शब्द लाल रंग में परिवर्तित होता है और गायब हो जाता है।
03:38 फिर, जैसे ही मछली गिरती है, पेंगुइन उसे खाने के लिए दौड़ती है।
03:42 अब अक्षर टाइप करें, जो गिरने वाली मछली का हिस्सा नहीं है। क्या होता है?
03:47 अक्षर वैसे ही सफेद रहते हैं, जो संकेत करते हैं, कि आपको उन्हें सही तरीके से टाइप करने की आवश्यकता है।
03:52 जब तक आप चाहो तब तक खेल ज़ारी रख सकते हैं।
03:55 गेम्स मेन्यू में वापस जाने के लिए Escape बटन दो बार दबाएँ।
04:00 यहाँ आप के लिए एक नियत-कार्य है।
04:02 कठिनाई स्तर को मीडियम या हार्ड में बदलें और खेल खेलते रहें।
04:09 इसी के साथ हम Tux Typing के इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गये हैं।
04:14 इस ट्यूटोरियल में हमनें वाक्यांशों को टाइप करना, अपने शब्द जोड़ना और खेल खेलना सीखा।
04:21 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो देखें । http://spoken-tutorial.org/What_is_a_Spoken_Tutorial
04:24 यह स्पोकन ट्यटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
04:27 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है, तो आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
04:32 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम
04:34 स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाते हैं।
04:36 उनको प्रमाण-पत्र भी देते हैं जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं।
04:41 अधिक जानकारी के लिए कृपया contact@spoken-tutorial.org पर लिखें।
04:47 स्पोकन ट्यूटोरियल टॉक-टू-अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
04:52 यह आईसीटी, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन द्वारा समर्थित है।
04:59 इस मिशन पर अधिक जानकारी दिए गए लिंक पर उपलब्ध है http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro
05:11 यह स्किप्ट लता द्वारा अनुवादित है, आई.आई.टी बॉम्बे की ओर से मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Gaurav