Thunderbird/C2/Introduction-to-Thunderbird/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 15:33, 10 December 2012 by Devraj (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00.00 मोज़िला थंडरबर्ड (Mozilla Thunderbird) के परिचय पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00.04 इस ट्यूटोरियल में हम मोज़िला थंडरबर्ड के बारें में सीखेंगे और ।
00.09 थंडरबर्ड डाउनलोड, संस्थापित करें और लॉन्च कैसे करें।
00.13 आप यह भी सीखेंगे कि कैसे :
00.15 नया इमेल अकाऊंट कान्फिगर करें,डाऊनलोड करें और मैसेज पढ़ें ।
00.20 लिखें और मैसेज भेजें,थंडरबर्ड को लॉग आऊट करें।
00.26 मोज़िला थंडरबर्ड एक सरल ईमेल क्लाईंट है।
00.29 यह एक बड़ा प्लेटफॉर्म सॉफ्टवेयर है, जिसका अर्थ है कि यह विभिन्न आपरेटिंग सिस्टम पर कार्य कर सकता है।
00.35 यह आपको ईमेल मैसेसेज डाऊनलोड करने की इजाज़त देता है ।
00.39 आपके दूसरे मेल अकाऊंट से आपके स्थानीय कंप्यूटर में ।
00.42 यह आपके विभिन्न ईमेल अकाऊंट्स का प्रबंधन करता है।
00.47 थंडरबर्ड में कुछ उन्नत सुविधाएँ भी हैं ।
00.50 आप जीमेल, याहू और यूडोरा जैसे अन्य मेल अकाऊंट्स से अपने सभी ईमेल डेटा ले सकते हो जैसे मेल फ़ोल्डर और एड्रेस बुक ।
01.01 अगर आप POP3 का इस्तेमाल करते हो, तो आप
01.04 थंडरबर्ड के सिंगल इनबॉक्स में POP3 अकाऊंट एकत्रित कर सकते हो।
01.09 विशेषताओं द्वारा आप मैसेज समूहीकृत कर सकते हैं जैसे,
01.12 Date, Sender,Priority या Custom label.
01.18 यहाँ, हम उबंटू लिनक्स 12.04 पर मोज़िला थंडरबर्ड का उपयोग कर रहे हैं।
01.26 अगर आपके कंप्यूटर में मोज़िला थंडरबर्ड संस्थापित नहीं है, आप उबंटू सॉफ्टवेयर सेंटर का उपयोग करके इसे संस्थापित कर सकते हैं।
01.33 01.40 आप मोज़िला वेबसाईट से भी थंडरबर्ड डाऊनलोड और संस्थापित कर सकते हैं।
01.46 मोज़िला थंडरबर्ड...
01.48 Microsoft Windows 2000 या नवीतम वर्ज़न जैसे MS Windows XP या MS Windows 7 के लिए भी उपलब्ध है
01.56
02.02 मोज़िला थंडरबर्ड के इस्तेमाल के लिए, आपके पास कम से कम दो वैध ईमेल पते होने चाहिए।
02.08 आप यह भी सुनिश्चित कर लें, कि ईमेल अकाऊंट में POP3 आप्शन सक्षम है। 02.15 और आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप इंटरनेट से जुड़े हुए हैं ।
02.19 थंडरबर्ड को लॉन्च करें।
02.22 पहले Dash Home पर क्लिक करें, जो आपके कंप्यूटर के डेस्कटॉप के बाएँ कोने के उपर में एक गोल बटन है।
02.29 सर्च बॉक्स प्रदर्शित होता है।
02.31 अब Thunderbird टाइप करें। Thunderbird आइकन प्रदर्शित होता है ।
02.37 एप्लिकेशन खोलने के लिए उस पर क्लिक करें ।
02.40 Mail Account Setup डायलॉग बॉक्स खुलता है।
02.43 ऊपर बाएँ पर रेड क्रॉस बटन पर क्लिक करके इसे बंद करें ।
02.49 मोज़िला थंडरबर्ड एप्लिकेशन खुलता है।
02.53 पहले, मोज़िला थंडरबर्ड इंटरफ़ेस के साथ खुद को परिचित करें।
02.59 मोज़िला थंडरबर्ड इंटरफ़ेस में विभिन्न आप्शन्स के साथ मुख्य मेन्यू है ।
03.05 मेन्यू बार पर मुख्य मेन्यू के नीचे शॉर्टकट आइकन्स उपलब्ध हैं।
03.11 उदाहरण के तौर पर, यहाँ Get Mail, Write, और Address Book के लिए शॉर्टकट आइकन्स हैं।
03.18 03.21 बायाँ पैनल आपके थंडरबर्ड अकाऊंट में फ़ोल्डर्स को प्रदर्शित करता है
03.26 जैसा कि अभी तक हमने मेल अकाऊंट कॉन्फ़िगर नहीं किया है, यह पैनल अभी कोई भी फ़ोल्डर्स नहीं प्रदर्शित करेगा।
03.33 दाएँ पैनल पर Email Accounts के लिए Advanced Features और बहुत कुछ ऑप्सन्स हैं।
03.41 इस ट्यूटोरियल के प्रयोजन के लिए, हमने पहले से ही
03.44 दो ईमेल अकाऊंट्स बनाएँ हैं। वे है:
03.48 STUSERONE@gmail.com, STUSERTWO@yahoo.in
03.56 हमारा सुझाव है कि आप अपने दोनों ईमेल अकाउंट्स का उपयोग करें।
04.02 मैंने इन दोनों मेल खातों में POP3 विकल्प भी सक्षम किया है।
04.07 मैंने जीमेल में POP3 कैसे सक्षम किया?
04.11 सबसे पहले, जीमेल अकाऊंट में लॉगिन करें।
04.14 एक नया ब्राउज़र खोलें और एड्रेस बार पर www.gmail.com टाइप करें।
04.21 अब युज़र नेम STUSERONE@ gmail.com और फिर पासवर्ड प्रविष्ट करें।
04.30 जीमेल विंडो के दाएँ शीर्ष पर Settings आइकन पर क्लिक करें। Settings ऑप्शन पर क्लिक करें।
04.40 सेटिंग्स विंडो प्रदर्शित होती है। Forwarding और POP/IMAP टैब पर क्लिक करें ।
04.48 POP डाउनलोड में, मैंने सभी मेल्स के लिए Enable POP चुना है।
04.53 फिर Save Changes पर क्लिक करें ।
04.56 जीमेल मेल विंडो प्रदर्शित होती है।
04.58 अब POP3 जीमेल में सक्षम है।
05.02 जीमेल लॉग आऊट करें और इस ब्राउज़र को बंद करें ।
05.08 थंडरबर्ड में STUSERONE@ gmail.com अकाऊंट कॉन्फ़िगर करें ।
05.15 थंडरबर्ड द्वारा जीमेल अकाऊंट्स स्वतः कॉन्फ़िगर किए गये हैं ।
05.19 अगले ट्यूटोरियल में हम अन्य ईमेल अकाऊंट्स के लिए मैनुअल कॉन्फ़िगर्स के बारे में सीखेंगे
05.26 सबसे पहले, सुनिश्चित करें, कि आपका नेटवर्क कनेक्शन ठीक से कॉन्फ़िगर्ड है।
05.31 मुख्य मेन्यू से Edit और Preferences चुनें।
05.36 Thunderbird Preferences डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
05.39 Advanced पर क्लिक करें, Network और DiskSpace टैब चुनें और Settings पर क्लिक करें।
05.48 कनेक्शन सेटिंग्स डायलॉग बॉक्स में, Use system proxy settings आप्शन चुनें।
05.56 OK पर क्लिक करें । Close क्लिक करें।
06.00 अब अकाऊंट आप्शन का उपयोग करके एक नया अकाऊंट बनाएँ।
06.05 थंडरबर्ड के दाएँ पैनल में अकाऊंट के नीचे, Create a New Account पर क्लिक करें।
06.12 मेल अकाऊंट सेटअप डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
06.17 STUSERONE के रूप में नाम एन्टर करें।
06.20 STUSERONE@gmail.com. के रूप में ईमेल पता एन्टर करें
06.27 और अंत में, जीमेल अकाऊंट का पासवर्ड एन्टर करें ।
06.32 आगे, Continue पर क्लिक करें ।
06.36 Configuration found in Mozilla ISP database मैसेज प्रदर्शित होता है ।
06.42 आगे, POP3 चुनें।
06.46 Some times an Error message,
कभी एक एरर मेसेज,
06.49 Thunderbird failed to find the settings प्रदर्शित हो सकता है।
06.53 यह दर्शाता है कि थंडरबर्ड जीमेल सेटिंग्स स्वचालित रूप से कॉन्फ़िगर करने में सक्षम नहीं था।
06.59 ऐसे मामले में, आपको मैन्युअली सेटिंग्स कॉन्फ़िगर करनी होगी।
07.04 अब, Manual Config बटन पर क्लिक करें।
07.08 जीमेल के लिए कॉन्फ़िगर सेटिंग्स प्रदर्शित होती हैं।
07.12 जैसे कि थंडरबर्ड पहले से ही जीमेल सेटिंग्स सही ढंग से कॉन्फ़िगर कर चुका है, हम उन्हें नहीं बदलेंगे।
07.19 इस वीडियो को रोकें और इन सेटिंग्स का एक नोट बनाएँ ।
07.24 जीमेल को मैन्युअली कॉन्फ़िगर करने के लिए, आपको संबंधित फील्ड में इन सेटिंग्स को दर्ज़ करना होगा।
07.30 जब सेटिंग्स मैन्युअल रूप से कॉन्फ़िगर होती हैं, Create Account बटन सक्षम होता है।
07.36 इस ट्यूटोरियल में, थंडरबर्ड में जीमेल सही ढंग से कॉन्फ़िगर है।
07.41 तो, Create Account पर क्लिक करें ।
07.44 आपके इंटरनेट की गति के आधार पर इसके लिए कुछ मिनट्स लग सकते हैं।
07.52 (Gmail) जीमेल अकाऊंट बन गया है और दाएँ पैनल पर प्रदर्शित होता है।
07.56 ध्यान दें, कि अब बायाँ पैनल ईमेल आईडी STUSERONE @ gmail.com प्रदर्शित करता है ।
08.04 इस जीमेल अकाऊंट के नीचे, विभिन्न मेल फोल्डर्स प्रदर्शित होते हैं।
08.09 अब, बाएँ पैनल से, जीमेल अकाऊंट के नीचे, Inbox पर क्लिक करें। Get Mail आइकन पर क्लिक करें।
08.18 थंडरबर्ड विंडो के नीचे स्टेटस बार पर ध्यान दें।
08.22 यह डाउनलोड किए हुए संदेशों की संख्या प्रदर्शित करता है ।
08.27 जीमेल अकाऊंट STUSERONE @ gmail.com के सारे ईमेल मैसेज अब इनबॉक्स में डाऊनलोड हो चुके हैं।
08.36 Inbox पर क्लिक करें और मैसेज चुनें।
08.39 मैसेज नीचे पैनल में प्रदर्शित होता है।
08.43 मैसेज पर दो बार क्लिक करें ।
08.46 यह एक नए टैब में खुलता है।
08.49 टैब के ऊपरी दाएँ में एक्स आइकन पर क्लिक करके इस टैब को बंद करें।
08.55 एक मैसेज लिखें और उसे STUSERTWO@ yahoo.in अकाऊंट पर भेजें।
09.03 मेल टूल बार से, Write पर क्लिक करें ।
09.07 Write डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है ।
09.10 From फील्ड आपका नाम और जीमेल आईडी प्रदर्शित करता है।
09.14 To फील्ड में STUSERTWO@yahoo. in एन्टर करें।
09.20 मेल में टेक्स्ट Hi, I now have an email account in Thunderbird!! टाइप करें।
09.29 अब, टेक्स्ट चुनें और फॉन्ट का आकार बढ़ाएँ।
09.33 अब, Larger font size आइकन पर क्लिक करें । यह फॉन्ट का आकार बढ़ाता है।
09.40 टेक्स्ट का रंग बदलने के लिए, पहले उसे चुनें और Choose colour for text आइकन पर क्लिक करें।
09.47 टेक्स्ट कलर डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है । Red पर क्लिक करें और OK पर क्लिक करें।
09.55 टेक्स्ट का रंग बदल गया है ।
09.58 अब स्माइली डालें ! Insert a Smiley face आइकन पर क्लिक करें ।
10.04 स्माइली सूची से, Smile पर क्लिक करें। स्माइली प्रविष्ट होता है ।
10.11 आप आपके मेल पर स्पेल चेक भी कर सकते हैं।
10.15 have की स्पेलिंग heve में बदलते हैं।
10.20 Spelling पर क्लिक करें और English US चुनें।
10.24 Check Spelling डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है, जो गलत वर्तनी शब्द चिन्हांकित करता है।
10.30 यह सही वर्तनी को भी प्रदर्शित करता है। Replace पर क्लिक करें। बाहर निकलने के लिए Close पर क्लिक करें।
10.38 मुख्य मेन्यू से वर्तनी वरीयताओं को सेट करने के लिए, , Edit और Preferences पर क्लिक करें ।
10.44 प्रिफरेन्सेस डायलॉग बॉक्स में, Composition पर क्लिक करें।
10.48 बाद में आपकी जरूरतों के अनुसार आप विकल्पों की जाँच कर सकते हैं । Close पर क्लिक करें ।
10.54 अब, मेल भेजने के लिए सिर्फ़ Send बटन पर क्लिक करें।
10.59 Subject Reminder डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
11.03 क्योंकि हमने इस मेल के लिए विषय प्रविष्ट नहीं किया था ।
11.07 बिना विषय(सब्जेक्ट) के मेल भेजने के लिए, आप Send Without Subject पर क्लिक कर सकते हैं।
11.13 Cancel Sending पर क्लिक करें ।
11.16 अब, सबजेक्ट फील्ड में, My First Email From Thunderbird टाइप करें।
11.21 Send पर क्लिक करें। आपका ईमेल भेजा जा चुका है। इसे जाँच लें ।
11.29 हमें STUSERTWO@yahoo.in अकाऊंट खोलना होगा और इनबॉक्स जाँचना है।
11.37 तो याहू पर लॉगिन करें।
11.47 याहू लॉगिन पेज में याहू आई-डी STUSERTWO टाइप करें। आपका पासवर्ड प्रविष्ट करें।
11.56 Inbox पर क्लिक करें। इनबॉक्स जीमेल अकाऊंट से प्राप्त मेल दर्शाता है।
12.03 इसे खोलने के लिए मेल पर क्लिक करें ।
12.05 आप मेल का उत्तर देने के लिए Reply बटन का उपयोग कर सकते हैं लेकिन यहाँ एक नया मेल भेजते हैं।
12.13 Compose पर क्लिक करें।
12.16 To फील्ड में, STUSERONE @gmail.com पता प्रविष्ट करें।
12.23 Subject फील्ड में, Congrats! प्रविष्ट करें।
12.27 मेल में Glad you got a new account टाइप करें ।
12.32 Send बटन पर क्लिक करें और याहू से लॉग आऊट हो जाएँ ।
12.37 यह ब्राऊज़र बंद करें।
12.39 अब थंडरबर्ड को जाँचें।
12.42 Get Mail पर क्लिक करें और Get All New Messages पर क्लिक करें ।
12.48 बायें पैनल से, अपने जीमेल अकाऊंट आईडी के नीचे, Inbox पर क्लिक करें ।
12.53 याहू अकाऊंट से भेजा गया नया मैसेज इनबॉक्स में प्रदर्शित होता है।
12.58 मेल की विषय–साम्रगियाँ नीचे पैनल में प्रदर्शित होती हैं।
13.03 आप इस मेल का जवाब, Reply बटन का उपयोग करके दे सकते हैं ।
13.07 हमने थंडरबर्ड का उपयोग करके ईमेल मैसेज सफलतापूर्वक भेजे, प्राप्त किए और देखे हैं।
13.14 थंडरबर्ड से लॉग आऊट करने के लिए, मुख्य मेन्यू से File और Quit पर क्लिक करें।
13.19 आप मोज़िला थंडरबर्ड से बाहर आओगे।
13.22 इसी के साथ हम Thunderbird के इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गये हैं।
13.26 इस ट्यूटोरियल में हमने मोज़िला थंडरबर्ड के बारे में तथा थंडरबर्ड डाउनलोड, संस्थापित और लॉन्च करना सीखा।
13.35 हमने यह भी सीखा कि कैसे,
13.37 नया ईमेल अकाऊंट कन्फिगर करें,

मैसेज लिखें और मेल भेजे, मैसेज प्राप्त करें और पढ़ें। थंडरबर्ड से लॉग-आउट करें।

13.46 यहाँ आप के लिए एक नियत-कार्य है।
13.49 मोज़िला थंडरबर्ड एप्लिकेशन डाऊनलोड करें ।
13.52 इसे संस्थापित और लॉन्च करें।
13.54 'थंडरबर्ड में एक ईमेल अकाउंट कन्फिगर करें।
13.58 यह अकाऊंट का उपयोग करके मेल्स भेजें और प्राप्त करें. निरीक्षण करें क्या होता है।
14.06 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो देखें ।
14.09 यह स्पोकन ट्यटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
14.12 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है, तो आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
14.16 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम
14.18 स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाते हैं।
14.22 उनको प्रमाण-पत्र भी देते हैं जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं।
14.26 अधिक जानकारी के लिए कृपया contact@spoken-tutorial.org पर लिखें।
14.32 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
14.36 यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
14.44 इस मिशन पर अधिक जानकारी दिए गए लिंक पर उपलब्ध है http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro
14.55 यह स्क्रिप्ट लता द्वारा अनुवादित है। आई.आई.टी मुंबई की ओर से, मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ।हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Pratik kamble