Thunderbird/C2/Introduction-to-Thunderbird/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:00 मोज़िला थंडरबर्ड (Mozilla Thunderbird) के परिचय पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:04 इस ट्यूटोरियल में हम मोज़िला थंडरबर्ड के बारें में सीखेंगे और ।
00:09 थंडरबर्ड डाउनलोड, संस्थापित करें और लॉन्च कैसे करें।
00:13 आप यह भी सीखेंगे कि कैसे :
00:15 नया इमेल अकाऊंट कान्फिगर करें,डाऊनलोड करें और मैसेज पढ़ें ।
00:20 लिखें और मैसेज भेजें,थंडरबर्ड को लॉग आऊट करें।
00:26 मोज़िला थंडरबर्ड एक सरल ईमेल क्लाईंट है।
00:29 यह एक बड़ा प्लेटफॉर्म सॉफ्टवेयर है, जिसका अर्थ है कि यह विभिन्न आपरेटिंग सिस्टम पर कार्य कर सकता है।
00:35 यह आपको ईमेल मैसेसेज डाऊनलोड करने की इजाज़त देता है ।
00:39 आपके दूसरे मेल अकाऊंट से आपके स्थानीय कंप्यूटर में ।
00:42 यह आपके विभिन्न ईमेल अकाऊंट्स का प्रबंधन करता है।
00:47 थंडरबर्ड में कुछ उन्नत सुविधाएँ भी हैं ।
00:50 आप जीमेल, याहू और यूडोरा जैसे अन्य मेल अकाऊंट्स से अपने सभी ईमेल डेटा ले सकते हो जैसे मेल फ़ोल्डर और एड्रेस बुक ।
01:01 अगर आप POP3 का इस्तेमाल करते हो, तो आप
01:04 थंडरबर्ड के सिंगल इनबॉक्स में POP3 अकाऊंट एकत्रित कर सकते हो।
01:09 विशेषताओं द्वारा आप मैसेज समूहीकृत कर सकते हैं जैसे,
01:12 Date, Sender,Priority या Custom label.
01:18 यहाँ, हम उबंटू लिनक्स 12.04 पर मोज़िला थंडरबर्ड का उपयोग कर रहे हैं।
01:26 अगर आपके कंप्यूटर में मोज़िला थंडरबर्ड संस्थापित नहीं है, आप उबंटू सॉफ्टवेयर सेंटर का उपयोग करके इसे संस्थापित कर सकते हैं।
01:33 उबंटू साफ्टवेयर सेंटर पर अधिक जानकारी के लिए, कृपया इस वेबसाइट पर जाएँ।
01:40 आप मोज़िला वेबसाईट से भी थंडरबर्ड डाऊनलोड और संस्थापित कर सकते हैं।
01:46 मोज़िला थंडरबर्ड...
01:48 Microsoft Windows 2000 या नवीतम वर्ज़न जैसे MS Windows XP या MS Windows 7 के लिए भी उपलब्ध है
01:56 इस बारे में अधिक जानकारी के लिए, कृपया मोजिला वेबसाइट पर जाएँ।
02:02 मोज़िला थंडरबर्ड के इस्तेमाल के लिए, आपके पास कम से कम दो वैध ईमेल पते होने चाहिए।
02:08 आप यह भी सुनिश्चित कर लें, कि ईमेल अकाऊंट में POP3 आप्शन सक्षम है।
02:15 और आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप इंटरनेट से जुड़े हुए हैं ।
02:19 थंडरबर्ड को लॉन्च करें।
02:22 पहले Dash Home पर क्लिक करें, जो आपके कंप्यूटर के डेस्कटॉप के बाएँ कोने के उपर में एक गोल बटन है।
02:29 सर्च बॉक्स प्रदर्शित होता है।
02:31 अब Thunderbird टाइप करें। Thunderbird आइकन प्रदर्शित होता है ।
02:37 एप्लिकेशन खोलने के लिए उस पर क्लिक करें ।
02:40 Mail Account Setup डायलॉग बॉक्स खुलता है।
02:43 ऊपर बाएँ पर रेड क्रॉस बटन पर क्लिक करके इसे बंद करें ।
02:49 मोज़िला थंडरबर्ड एप्लिकेशन खुलता है।
02:53 पहले, मोज़िला थंडरबर्ड इंटरफ़ेस के साथ खुद को परिचित करें।
02:59 मोज़िला थंडरबर्ड इंटरफ़ेस में विभिन्न आप्शन्स के साथ मुख्य मेन्यू है ।
03:05 मेन्यू बार पर मुख्य मेन्यू के नीचे शॉर्टकट आइकन्स उपलब्ध हैं।
03:11 उदाहरण के तौर पर, यहाँ Get Mail, Write, और Address Book के लिए शॉर्टकट आइकन्स हैं।
03:18 थंडरबर्ड दो पैनलों में विभाजित है।
03:21 बायाँ पैनल आपके थंडरबर्ड अकाऊंट में फ़ोल्डर्स को प्रदर्शित करता है
03:26 जैसा कि अभी तक हमने मेल अकाऊंट कॉन्फ़िगर नहीं किया है, यह पैनल अभी कोई भी फ़ोल्डर्स नहीं प्रदर्शित करेगा।
03:33 दाएँ पैनल पर Email Accounts के लिए Advanced Features और बहुत कुछ ऑप्सन्स हैं।
03:41 इस ट्यूटोरियल के प्रयोजन के लिए, हमने पहले से ही
03:44 दो ईमेल अकाऊंट्स बनाएँ हैं। वे है:
03:48 STUSERONE@gmail.com, STUSERTWO@yahoo.in
03:56 हमारा सुझाव है कि आप अपने दोनों ईमेल अकाउंट्स का उपयोग करें।
04:02 मैंने इन दोनों मेल खातों में POP3 विकल्प भी सक्षम किया है।
04:07 मैंने जीमेल में POP3 कैसे सक्षम किया?
04:11 सबसे पहले, जीमेल अकाऊंट में लॉगिन करें।
04:14 एक नया ब्राउज़र खोलें और एड्रेस बार पर www.gmail.com टाइप करें।
04:21 अब युज़र नेम STUSERONE@ gmail.com और फिर पासवर्ड प्रविष्ट करें।
04:30 जीमेल विंडो के दाएँ शीर्ष पर Settings आइकन पर क्लिक करें। Settings ऑप्शन पर क्लिक करें।
04:40 सेटिंग्स विंडो प्रदर्शित होती है। Forwarding और POP/IMAP टैब पर क्लिक करें ।
04:48 POP डाउनलोड में, मैंने सभी मेल्स के लिए Enable POP चुना है।
04:53 फिर Save Changes पर क्लिक करें ।
04:56 जीमेल मेल विंडो प्रदर्शित होती है।
04:58 अब POP3 जीमेल में सक्षम है।
05:02 जीमेल लॉग आऊट करें और इस ब्राउज़र को बंद करें ।
05:08 थंडरबर्ड में STUSERONE@ gmail.com अकाऊंट कॉन्फ़िगर करें ।
05:15 थंडरबर्ड द्वारा जीमेल अकाऊंट्स स्वतः कॉन्फ़िगर किए गये हैं ।
05:19 अगले ट्यूटोरियल में हम अन्य ईमेल अकाऊंट्स के लिए मैनुअल कॉन्फ़िगर्स के बारे में सीखेंगे
05:26 सबसे पहले, सुनिश्चित करें, कि आपका नेटवर्क कनेक्शन ठीक से कॉन्फ़िगर्ड है।
05:31 मुख्य मेन्यू से Edit और Preferences चुनें।
05:36 Thunderbird Preferences डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
05:39 Advanced पर क्लिक करें, Network और DiskSpace टैब चुनें और Settings पर क्लिक करें।
05:48 कनेक्शन सेटिंग्स डायलॉग बॉक्स में, Use system proxy settings आप्शन चुनें।
05:56 OK पर क्लिक करें । Close क्लिक करें।
06:00 अब अकाऊंट आप्शन का उपयोग करके एक नया अकाऊंट बनाएँ।
06:05 थंडरबर्ड के दाएँ पैनल में अकाऊंट के नीचे, Create a New Account पर क्लिक करें।
06:12 मेल अकाऊंट सेटअप डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
06:17 STUSERONE के रूप में नाम एन्टर करें।
06:20 STUSERONE@gmail.com. के रूप में ईमेल पता एन्टर करें
06:27 और अंत में, जीमेल अकाऊंट का पासवर्ड एन्टर करें ।
06:32 आगे, Continue पर क्लिक करें ।
06:36 Configuration found in Mozilla ISP database मैसेज प्रदर्शित होता है ।
06:42 आगे, POP3 चुनें।
06:46 कभी एक एरर मेसेज,
06:49 Thunderbird failed to find the settings प्रदर्शित हो सकता है।
06:53 यह दर्शाता है कि थंडरबर्ड जीमेल सेटिंग्स स्वचालित रूप से कॉन्फ़िगर करने में सक्षम नहीं था।
06:59 ऐसे मामले में, आपको मैन्युअली सेटिंग्स कॉन्फ़िगर करनी होगी।
07:04 अब, Manual Config बटन पर क्लिक करें।
07:08 जीमेल के लिए कॉन्फ़िगर सेटिंग्स प्रदर्शित होती हैं।
07:12 जैसे कि थंडरबर्ड पहले से ही जीमेल सेटिंग्स सही ढंग से कॉन्फ़िगर कर चुका है, हम उन्हें नहीं बदलेंगे।
07:19 इस वीडियो को रोकें और इन सेटिंग्स का एक नोट बनाएँ ।
07:24 जीमेल को मैन्युअली कॉन्फ़िगर करने के लिए, आपको संबंधित फील्ड में इन सेटिंग्स को दर्ज़ करना होगा।
07:30 जब सेटिंग्स मैन्युअल रूप से कॉन्फ़िगर होती हैं, Create Account बटन सक्षम होता है।
07:36 इस ट्यूटोरियल में, थंडरबर्ड में जीमेल सही ढंग से कॉन्फ़िगर है।
07:41 तो, Create Account पर क्लिक करें ।
07:44 आपके इंटरनेट की गति के आधार पर इसके लिए कुछ मिनट्स लग सकते हैं।
07:52 (Gmail) जीमेल अकाऊंट बन गया है और दाएँ पैनल पर प्रदर्शित होता है।
07:56 ध्यान दें, कि अब बायाँ पैनल ईमेल आईडी STUSERONE @ gmail.com प्रदर्शित करता है ।
08:04 इस जीमेल अकाऊंट के नीचे, विभिन्न मेल फोल्डर्स प्रदर्शित होते हैं।
08:09 अब, बाएँ पैनल से, जीमेल अकाऊंट के नीचे, Inbox पर क्लिक करें। Get Mail आइकन पर क्लिक करें।
08:18 थंडरबर्ड विंडो के नीचे स्टेटस बार पर ध्यान दें।
08:22 यह डाउनलोड किए हुए संदेशों की संख्या प्रदर्शित करता है ।
08:27 जीमेल अकाऊंट STUSERONE @ gmail.com के सारे ईमेल मैसेज अब इनबॉक्स में डाऊनलोड हो चुके हैं।
08:36 Inbox पर क्लिक करें और मैसेज चुनें।
08:39 मैसेज नीचे पैनल में प्रदर्शित होता है।
08:43 मैसेज पर दो बार क्लिक करें ।
08:46 यह एक नए टैब में खुलता है।
08:49 टैब के ऊपरी दाएँ में एक्स आइकन पर क्लिक करके इस टैब को बंद करें।
08:55 एक मैसेज लिखें और उसे STUSERTWO@ yahoo.in अकाऊंट पर भेजें।
09:03 मेल टूल बार से, Write पर क्लिक करें ।
09:07 Write डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है ।
09:10 From फील्ड आपका नाम और जीमेल आईडी प्रदर्शित करता है।
09:14 To फील्ड में STUSERTWO@yahoo. in एन्टर करें।
09:20 मेल में टेक्स्ट Hi, I now have an email account in Thunderbird!! टाइप करें।
09:29 अब, टेक्स्ट चुनें और फॉन्ट का आकार बढ़ाएँ।
09:33 अब, Larger font size आइकन पर क्लिक करें । यह फॉन्ट का आकार बढ़ाता है।
09:40 टेक्स्ट का रंग बदलने के लिए, पहले उसे चुनें और Choose colour for text आइकन पर क्लिक करें।
09:47 टेक्स्ट कलर डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है । Red पर क्लिक करें और OK पर क्लिक करें।
09:55 टेक्स्ट का रंग बदल गया है ।
09:58 अब स्माइली डालें ! Insert a Smiley face आइकन पर क्लिक करें ।
10:04 स्माइली सूची से, Smile पर क्लिक करें। स्माइली प्रविष्ट होता है ।
10:11 आप आपके मेल पर स्पेल चेक भी कर सकते हैं।
10:15 have की स्पेलिंग heve में बदलते हैं।
10:20 Spelling पर क्लिक करें और English US चुनें।
10:24 Check Spelling डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है, जो गलत वर्तनी शब्द चिन्हांकित करता है।
10:30 यह सही वर्तनी को भी प्रदर्शित करता है। Replace पर क्लिक करें। बाहर निकलने के लिए Close पर क्लिक करें।
10:38 मुख्य मेन्यू से वर्तनी वरीयताओं को सेट करने के लिए, , Edit और Preferences पर क्लिक करें ।
10:44 प्रिफरेन्सेस डायलॉग बॉक्स में, Composition पर क्लिक करें।
10:48 बाद में आपकी जरूरतों के अनुसार आप विकल्पों की जाँच कर सकते हैं । Close पर क्लिक करें ।
10:54 अब, मेल भेजने के लिए सिर्फ़ Send बटन पर क्लिक करें।
10:59 Subject Reminder डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
11:03 क्योंकि हमने इस मेल के लिए विषय प्रविष्ट नहीं किया था ।
11:07 बिना विषय(सब्जेक्ट) के मेल भेजने के लिए, आप Send Without Subject पर क्लिक कर सकते हैं।
11:13 Cancel Sending पर क्लिक करें ।
11:16 अब, सबजेक्ट फील्ड में, My First Email From Thunderbird टाइप करें।
11:21 Send पर क्लिक करें। आपका ईमेल भेजा जा चुका है। इसे जाँच लें ।
11:29 हमें STUSERTWO@yahoo.in अकाऊंट खोलना होगा और इनबॉक्स जाँचना है।
11:37 तो याहू पर लॉगिन करें।
11:47 याहू लॉगिन पेज में याहू आई-डी STUSERTWO टाइप करें। आपका पासवर्ड प्रविष्ट करें।
11:56 Inbox पर क्लिक करें। इनबॉक्स जीमेल अकाऊंट से प्राप्त मेल दर्शाता है।
12:03 इसे खोलने के लिए मेल पर क्लिक करें ।
12:05 आप मेल का उत्तर देने के लिए Reply बटन का उपयोग कर सकते हैं लेकिन यहाँ एक नया मेल भेजते हैं।
12:13 Compose पर क्लिक करें।
12:16 To फील्ड में, STUSERONE @gmail.com पता प्रविष्ट करें।
12:23 Subject फील्ड में, Congrats! प्रविष्ट करें।
12:27 मेल में Glad you got a new account टाइप करें ।
12:32 Send बटन पर क्लिक करें और याहू से लॉग आऊट हो जाएँ ।
12:37 यह ब्राऊज़र बंद करें।
12:39 अब थंडरबर्ड को जाँचें।
12:42 Get Mail पर क्लिक करें और Get All New Messages पर क्लिक करें ।
12:48 बायें पैनल से, अपने जीमेल अकाऊंट आईडी के नीचे, Inbox पर क्लिक करें ।
12:53 याहू अकाऊंट से भेजा गया नया मैसेज इनबॉक्स में प्रदर्शित होता है।
12:58 मेल की विषय–साम्रगियाँ नीचे पैनल में प्रदर्शित होती हैं।
13:03 आप इस मेल का जवाब, Reply बटन का उपयोग करके दे सकते हैं ।
13:07 हमने थंडरबर्ड का उपयोग करके ईमेल मैसेज सफलतापूर्वक भेजे, प्राप्त किए और देखे हैं।
13:14 थंडरबर्ड से लॉग आऊट करने के लिए, मुख्य मेन्यू से File और Quit पर क्लिक करें।
13:19 आप मोज़िला थंडरबर्ड से बाहर आओगे।
13:22 इसी के साथ हम Thunderbird के इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गये हैं।
13:26 इस ट्यूटोरियल में हमने मोज़िला थंडरबर्ड के बारे में तथा थंडरबर्ड डाउनलोड, संस्थापित और लॉन्च करना सीखा।
13:35 हमने यह भी सीखा कि कैसे,
13:37 नया ईमेल अकाऊंट कन्फिगर करें,

मैसेज लिखें और मेल भेजे, मैसेज प्राप्त करें और पढ़ें। थंडरबर्ड से लॉग-आउट करें।

13:46 यहाँ आप के लिए एक नियत-कार्य है।
13:49 मोज़िला थंडरबर्ड एप्लिकेशन डाऊनलोड करें ।
13:52 इसे संस्थापित और लॉन्च करें।
13:54 'थंडरबर्ड में एक ईमेल अकाउंट कन्फिगर करें।
13:58 यह अकाऊंट का उपयोग करके मेल्स भेजें और प्राप्त करें. निरीक्षण करें क्या होता है।
14:06 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो देखें ।
14:09 यह स्पोकन ट्यटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
14:12 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है, तो आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
14:16 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम
14:18 स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाते हैं।
14:22 उनको प्रमाण-पत्र भी देते हैं जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं।
14:26 अधिक जानकारी के लिए कृपया contact@spoken-tutorial.org पर लिखें।
14:32 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
14:36 यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
14:44 इस मिशन पर अधिक जानकारी दिए गए लिंक पर उपलब्ध है http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro
14:55 यह स्क्रिप्ट लता द्वारा अनुवादित है। आई.आई.टी मुंबई की ओर से, मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ।हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Pratik kamble