Java/C2/Primitive-type-conversions/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 11:10, 2 July 2014 by Shruti arya (Talk | contribs)

Jump to: navigation, search
Time' Narration
00:01 जावा में Type Conversion के स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में, हम सीखेंगे:
00:08 * डेटा को एक डेटा टाइप से दूसरे में कैसे कन्वर्ट करते हैं।
00:13 * कन्वर्जन के दो प्रकार होते हैं, Implicit एवं Explicit कन्वर्जन और
00:18 * स्ट्रिंग्स को नम्बर्स में कैसे कन्वर्ट करते हैं


00:23 इस ट्यूटोरियल में हम प्रयोग करेंगे
  • Ubuntu 11.10
  • JDK 1.6 और
  • Eclipse 3.7


00:33 इस ट्यूटोरियल के लिए, आपको जावा में डेटा टाइप्स का ज्ञान होना चाहिए।


00:38 यदि ऐसा नहीं है, तो उचित ट्यूटोरियल के लिए कृपया हमारी निम्न वेबसाईट पर जाएँ।
00:47 Type conversion का अर्थ एक डेटा टाइप से दूसरे में बदलना है।


00:53 देखते हैं कि यह कैसे किया जाता है।


00:55 Eclipse पर जाएँ।
01:02 यहाँ हमारे पास शेष कोड के लिए आवश्यक Eclipse IDE और skeleton है।


01:07 मैंने TypeConversion नामक एक क्लास बना लिया है और इसमें मेन मेथड को शामिल कर लिया है।


01:13 अब कुछ वैरिएबल निर्मित करते हैं।
01:19 int a इक्वल टू 5

float b

b इक्वल टू a


01:33 मैंने दो वैरिएबल बना लिए हैं। a जो एक integer है और b जो कि एक float है।


01:39 मैं एक float वैरिएबल में इंटीजर (integer) वैल्यू स्टोर कर रही हूँ।


01:43 देखते हैं कि अब फ्लोट (float) वैरिएबल में क्या शामिल है।


01:48 System dot out dot println (b); '


01:58 फ़ाइल को सेव और रन करें।
02:07 हम देख सकते हैं कि integer 5 float 5.0 में बदल गया है


02:13 इस प्रकार के कन्वर्जन को implicit कन्वर्जन कहा जाता है।


02:17 जैसा कि नाम से स्पष्ट है, मान स्वतः ही डेटा टाइप के अनुसार बदल जाता है।


02:24 अब उसी विधि का प्रयोग करके, float को एक int में बदलते हैं।
02:30 5 हटायें float b इक्वल टू 2.5f और b को a में स्टोर करते हैं और a की वैल्यू प्रिंट करता है।
02:50 फ़ाइल को सेव करें।


02:56 हम देखते हैं कि वहां एक एरर है।


03:00 वह एरर मैसेज देता है, Type mismatch: cannot convert from float to int


03:06 इसका अर्थ है कि Implicit conversion केवल एक int से एक float में संभव है, दूसरी तरह से नहीं।


03:13 एक float को एक int में कन्वर्ट करने के लिए हमें explicit कन्वर्जन का प्रयोग करना होगा।


03:17 अब देखते हैं कि ऐसा कैसे करते हैं।
03:23 हम ऐसे वैरिएबल के पहले, परेन्थेसिस में एक int का प्रयोग करके करते हैं


03:34 यह स्टेटमेंट बताता है कि वैरिएबल b में डेटा को int डेटा टाइप में कन्वर्ट किया गया है और a में स्टोर किया गया है।
03:43 फाइल को सेव और रन करें
03:51 जैसा कि हम देख सकते हैं, float की वैल्यू int में बदल गयी है।


03:56 किन्तु डेटा टाइप के अनुकूल होने के लिए, डेटा को तदनुसार बदल दिया गया है।


04:01 Explicit कन्वर्जन का प्रयोग int को float में बदलने के लिए भी किया जा सकता है।


04:07 पिछला उदाहरण लेते हैं
04:10 int a =5, float b, b = (float) a
04:32 System.out.println(b);
04:36 हम integer के एक float में कन्वर्जन के लिए Explicit कन्वर्जन का प्रयोग कर रहे हैं
04:42 फ़ाइल को सेव और रन करें।


04:51 हम देखते हैं कि int वैल्यू को एक float वैल्यू में बदल दिया गया है


04:58 देखते हैं कि क्या होता है जब हम एक character को एक integer में बदलते हैं।
05:06 int a, char c equal to सिंगल कोट्स में 'm';

'

05:24 a इक्वल टू '(int) c
05:32 System dot out dot println ' (a);
05:36 हम character m को एक integer में कन्वर्ट कर रहे हैं और वैल्यू को प्रिंट कर रहे हैं
05:43 इसे सेव और रन करते हैं
05:53 जैसा कि हम देख सकते हैं, कि आउटपुट 109 है जो m की एस्की (ascii) वैल्यू है


05:58 इसका अर्थ है जब एक char को int में बदला जाता है, इसकी एस्की (ascii) वैल्यू को स्टोर किया जाता है।


06:03 एक अंक के साथ यह करते हैं।
06:06 char c = अंक 5
06:11 इसे सेव और रन करें
06:18 जैसा कि हम देख सकते हैं, आउटपुट 53 है जो character ‘5’ की एस्की वैल्यू है।
06:24 यह संख्या 5 नहीं है।


06:26 संख्या प्राप्त करने के लिए, हमें एक स्ट्रिंग का प्रयोग करना होगा और इसे integer में कन्वर्ट करना होगा।


06:31 अब देखते हैं कि ऐसा कैसे करते हैं।
06:33 मेन फंक्शन को हटायें
06:38 टाइप करें


06:40 String sHeight हाइट का string रूप इक्वल टू डबल कोट्स में6


06:58 int h इक्वल टूexplicit कन्वर्जन int of sHeight और
07:11 System dot out dot println h फ़ाइल को सेव करें।
07:27 मैंने वैल्यू 6 के साथ एक स्ट्रिंग वैरिएबल बना लिया है और मैं इसे एक integer में कन्वर्ट करने जा रही हूँ किन्तु हम देखते हैं वहां एक एरर है


07:37 और यह एरर मैसेज प्रदर्शित करता है Cannot cast from String to int.


07:42 इसका अर्थ स्ट्रिंग को कन्वर्ट करने के लिए है, हम implicit या explicit कन्वर्जन का प्रयोग नहीं कर सकते हैं।


07:48 यह अन्य मेथड्स द्वारा किया जाना चाहिए। उनका प्रयोग करते हैं
07:58 int sHeight हटायें और टाइप करें Integer dot parseInt sHeight '.
08:21 फ़ाइल को सेव और रन करें


08:29 हम देखते हैं कि वैल्यू को सफलतापूर्वक एक integer में बदल दिया गया है।
08:35 ऐसा करने के लिए हम integer मोड्यूल के parseInt मेथड का प्रयोग करते हैं।
08:41 अब देखते हैं कि क्या होता है यदि वहां एक से अधिक अंक हों जैसे 6543
08:49 फ़ाइल को सेव और रन करें।


08:55 हम देखते हैं कि पुनः संख्या को शामिल करने वाली स्ट्रिंग को सफलतापूर्वक एक integer में बदल दिया गया है
09:03 अब देखते हैं कि क्या होता है यदि स्ट्रिंग एक फ्लोटिंग पॉइंट नंबर हों
09:10 6543 को 65.43से बदलें। अतः हमारे पास स्ट्रिंग में एक फ्लोटिंग पॉइंट नंबर है और हम इसे एक integer में बदल रहे हैं
09:22 फ़ाइल को सेव और रन करें।


09:31 हम देखते हैं कि वहां एक एरर है, यह होता है क्योंकि हम एक स्ट्रिंग को एक integer में नहीं बदल सकते हैं जिसमें फ्लोटिंग पॉइंट नंबर शामिल है


09:41 हमें इसे एक फ्लोट में बदलना होगा। देखते हैं कि ऐसा कैसे होता है;
09:45 पहला डेटा टाइप फ्लोट होना चाहिए,
09:51 दूसरा हम float . parsefloat का प्रयोग करेंगे
10:07 हम एक फ्लोटिंग पॉइंट नंबर वाली स्ट्रिंग को एक वास्तविक फ्लोटिंग पॉइंट नंबर में कन्वर्ट करने के लिए float क्लास की Parsefloat मेथड्स का प्रयोग कर रहे हैं।
10:18 फ़ाइल को सेव और रन करें। हम देख सकते हैं कि एक फ्लोटिंग पॉइंट नंबर वाली स्ट्रिंग को सफलतापूर्वक एक फ्लोटिंग पॉइंट नंबर में कन्वर्ट कर लिया गया है।
10:33 और इसी तरह हम implicit और explicit कन्वर्जन करते हैं और कैसे हम स्ट्रिंग को नंबर्स में कन्वर्ट करते हैं।
10:45 यह हमें इस ट्यूटोरियल की समाप्ति पर लाता है।
10:48 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा कि डेटा के एक प्रकार को दूसरे में कैसे कन्वर्ट करते हैं।
10:54 implicit और explicit कन्वर्जन से क्या तात्पर्य है
10:57 और स्ट्रिंग को नंबर्स में कैसे कन्वर्ट करते हैं
11:01 इस ट्यूटोरियल के लिए एक नियत कार्य के रूप में, Integer.toString और Float.toString के बारे में पढ़ें


11:07 और पता लगाएं कि वे क्या करते हैं?
11:14 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट के बारे में अधिक जानने के लिए, निम्न लिंक पर पर उपलब्ध वीडियो देखें,
11:20 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
11:23 यदि आपके पास अच्छी बैंडविड्थ नहीं है, तो आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं
11:27 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम, स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएं चलाती है।
11:31 ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देते हैं।
11:34 अधिक जानकारी के लिए, कृपया contact AT spoken HYPHEN tutorial DOT org पर लिखें।
11:40 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट, टॉक-टू-अ-टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है
11:44 यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
11:50 इस मिशन पर अधिक जानकारी spoken HYPHEN tutorial DOT org SLASH NMEICT HYPHEN Intro पर उपलब्ध है
11:55 यह स्क्रिप्ट प्रभाकर द्वारा अनुवादित है। मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।



Contributors and Content Editors

PoojaMoolya, Pratik kamble, Sakinashaikh, Shruti arya