Thunderbird/C2/How-to-Use-Thunderbird/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 15:58, 17 January 2013 by Devraj (Talk | contribs)

Jump to: navigation, search
Time Narration
00.00 Thunderbird का उपयोग कैसे करें, इस स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00.05 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे कि:
00.07 launcher में Thunderbird शॉर्टकट कैसे जोड़ें।
00.10 Messages को टैग कैसे करें, तीव्र बटलाव कैसे करें, और मैसेजेस को श्रेणीबद्ध और क्रमबद्ध कैसे करें।
00.17 हम यह भी सीखेंगे कि:
00.18 Save As और Print Messages
00.21 फाइल अटैच करना।
00.22 अकाईव मैसेजेस(Archive Messages)
00.24 Activity Manager देखना।
00.27 यहाँ हम उबंटू 12.04 में मौजिला थंडरबर्ड 13.0.1 का उपयोग कर रहे हैं।
00.36 जैसा कि हम Thunderbird का अक्सर उपयोग करते हैं, इसके लिए शॉर्टकट आइकन बनाएँ।
00.43 अब Thunderbird शॉर्टकट आइकन को Launcher पर ड्रैग और ड्रॉप करें।
00.49 पहले, Dash Home पर क्लिक करें।
00.52 सर्च फील्ड में, Thunderbird टाइप करें।
00.57 सर्च फील्ड के नीचे Thunderbird आइकन दिखाई देता है।
01.01 इसे चुनें, और बायें माउस बटन को न छोड़ें।
01.06 अब, आइकन को Launcher पर ड्रैग और ड्रॉप करें।
01.09 और बायें माउस बटन को छोड़ दें।
01.12 इसे बंद करने के लिए Dash home पर क्लिक करें।
01.14 Launcher में Thunderbird आइकन पर क्लिक करें।
01.19 Thunderbird विंडो खुलती है।
01.23 gmail dot com आईडी पर STUSERONE नीचे Inbox पर क्लिक करें।
01.29 ध्यान दें कि कुछ मैसेजेस बोल्ड हैं।
01.32 ये अपठित मैसेजेस हैं।
01.35 Get Mail आइकन पर क्लिक करें और Get All New Messages चुनें।
01.41 हमें जी-मेल अकाउंट से मैसेसेज प्राप्त हुए हैं।
01.45 मानिए कि, हम इन मैसेजेस को Sender द्वारा श्रेणीबद्ध करते हैं।
01.49 कॉलम हैडिंग From पर क्लिक करें।
01.52 मैसेजेस अब एक वर्णानुक्रमी क्रम में श्रेणीबद्ध हो गये हैं।
01.57 From पर फिर से क्लिक करें।
02.01 अब मैसेजेस विपरीत वर्णानुक्रमी क्रम में श्रेणीबद्ध हो गये हैं।
02.06 अब,Subject द्वारा श्रेणीबद्ध करें।
02.09 Subject पर क्लिक करें।
02.12 अब मैसेजेस Subject द्वारा श्रेणीबद्ध हो गये हैं।
02.16 इस ट्यूटोरियल को रोकें और इस नियत-कार्य को करने की कोशिश करें।
02.20 Date received द्वारा मैसेसेज को श्रेणीबद्ध करें।
02.24 आप मैसेजेस को टैग भी कर सकते हैं।
02.26 इस तरह से आप आसानी से पता कर सकते हैं, जिन मैसेजेस को आप फिर से खोलना चाहते हैं।
02.32 आप समान मैसेजेस को एक साथ इकट्ठा करने के लिए भी टैग्स का उपयोग कर सकते हैं।
02.37 अब मानते हैं, कि आप एक मेल को महत्वपूर्ण के रूप में टैग करना चाहते हैं।
02.40 Inbox पर क्लिक करें, पहले मेल को चुनें।
02.44 टूलबार से Tag आइकन पर क्लिक करें और Important चुनें।
02.51 ध्यान दें, कि वह मेल लाल-रंग में प्रदर्शित होता है।
02.54 निचले पैनल पर देखें।
02.57 मेल महत्वपूर्ण के रूप में टैग हो गया है।
03.00 टैग को हटाने के लिए, पहले mail चुनें।
03.04 टूलबार में, Tag आइकन पर क्लिक करें और फिर से Important पर क्लिक करें।
03.09 इनबॉक्स में पहले मेल को Important के रूप में और दूसरे मेल को Work के रूप में टैग करें।
03.17 यदि हम केवल उन मेल्स को देखना चाहते हैं जो कि राइट पैनल में टैग किये गये हैं।
03.22 क्या यह करना संभव होगा?
03.25 आप तीव्र बदलाव और मैसेसेज को देखने के लिए Quick Filter टूलबार का उपयोग कर सकते हैं।
03.31 टैग किये गये मैसेसेज को देखने के लिए Quick Filter टूलबार में Tagged आइकन पर क्लिक करें।
03.37 केवल हमारे द्वारा टैग किये मैसेजेस प्रदर्शित होते हैं।
03.42 अब Tagged आइकन पर फिर से क्लिक करें।
03.45 अब हम सभी मेल्स देख सकते हैं।
03.49 अब मैसेज Threads के बारे में सीखते हैं।
03.52 मैसेज Threads क्या हैं? संबंधित मैसेज, जो क्रम या वार्तालाप के रूप में प्रदर्शित होते हैं।
03.57 मैसेज Threads कहलाते हैं।
04.02 हम मैसेज threads का उपयोग एक सतत प्रवाह में एक पूरी वार्तालाप के रूप में संबंधित मैसेसेज को देखने के लिए करते हैं।
04.10 अब सीखते हैं कि यह कैसे करें।
04.14 message threads आइकन को प्रदर्शित करने के लिए इनबॉक्स के बायें कोने में क्लिक करें।
04.21 मेल्स वार्तालाप के रूप में प्रदर्शित होते हैं।
04.24 पूर्ण वार्तालाप देखने के लिए corresponding thread के आगे Threading symbol पर क्लिक करें।
04.33 पूर्ण वार्तालाप मैसेज प्रि-व्यू पैनल में दिखाई देता है।
04.38 Thread व्यू से बाहर आने के लिए, केवल Thread आइकन पर फिर से क्लिक करें।
04.45 अब सीखते हैं कि मेल को फोल्डर में सेव और फिर प्रिंट कैसे करें।
04.50 इस ट्यूटोरियल के प्रयोजन के लिए:
04.53 हमने डेस्क्टॉप पर एक नया फोल्डर बनाया है।
   . 
04.56 और इसे Saved Mails नाम दिया है।
05.00 पहला मेल चुनें और सेव करें।
05.04 मेल पर डबल-क्लिक करें।
05.06 यह अलग टैब में खुलता है।
05.09 toolbar से, File, Save As और File पर क्लिक करें।
05.15 Save Message As डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
05.19 डेस्क्टॉप के लिए ब्राउज करें और फोल्डर Saved Mails चुनें। Save पर क्लिक करें।
05.26 मैसेज फोल्डर में सेव हो गया है।
05.29 Saved Mails फोल्डर पर जाएँ।
05.33 इस पर डबल-क्लिक करें और इसे खोलें।
05.35 मेल Gedit में टेक्स्ट फाइल के रूप में खुलता है।
05.40 बंद करें और इस फाइल से बाहर निकलें।
05.42 आप template के रूप में भी मैसेज सेव कर सकते हैं।
05.46 टूलबार से file, save as और templates पर क्लिक करें।
05.52 मैसेज थंडरबर्ड में Templates फोल्डर में सेव होता है।
05.56 Thunderbird दायें पैनल में Templates फोल्डर पर क्लिक करें।
06.01 मेल चुनें और डबल-क्लिक करें।
06.04 यह मूल मेल में सूचीबद्ध, संपर्क से पूरित To एड्रैस फील्ड के साथ अलग टैब में खुलता है।
06.13 आप अब इस मेल में कंटेंट में बदलाव कर सकते हैं, संपर्क जोड़ें या डिलीट करें और इसे भेजें।
06.20 सब्जेक्ट में 1 जोड़ें।
06.23 template को बंद करने के लिए, टैब के ऊपर बायें कोने पर X आइकन पर क्लिक करें।
06.29 Save Message डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है। Don’t Save पर क्लिक करें।
06.36 अब मैसेज को प्रिन्ट करें।
06.39 Inbox पर क्लिक करें और दायें पैनल से दूसरा मेल चुनें और इस पर डबल-क्लिक करें।
06.46 यह नये टैब में खुलता है।
06.50 मुख्य मेन्यू में File पर जाएँ और फिर Print चुनें।
06.55 Print डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
06.58 हम इस मेल को छायाचित्र के रूप में Orientation के साथ एक A4 शीट पर प्रिन्ट करेंगे और इस मेल की दो कॉपी बनायेंगे।
07.08 Page Setup टैब पर क्लिक करें।
07.11 Paper Size फील्ड में, ड्रॉप-डाउन सूची पर क्लिक करें और A4 चुनें।
07.16 Orientation फील्ड में, ड्रॉप-डाउन सूची पर क्लिक करें और Portrait चुनें।
07.22 अब, General टैब पर क्लिक करें।
07.25 Copies फील्ड में, 2 प्रविष्ट करें। Print पर क्लिक करें।
07.31 यदि आपका प्रिंटर सही कंफिगर है, तो मेल अब प्रिंट करना शुरू करना चाहिए।
07.38 Print डायलॉग बॉक्स से बाहर आने के लिए Cancel पर क्लिक करें। Mail टैब को भी बंद करें।
07.46 अब याहू अकाऊंट पर संलग्न(attachment) के रूप में विडियो भेजें।
07.51 एक नया मैसेज लिखें।
07.54 मेन्यू बार में, Write पर क्लिक करें। New Message विडों प्रदर्शित होती है।
08.00 To फील्ड में, याहू आईडी का पहला अक्षर टाइप करें, जो कि S है।
08.06 ध्यान दें, कि याहू मेल आईडी स्वतः ही प्रविष्ट हो जाता है।
08.11 Subject फील्ड में, Video Attachment टाइप करें।
08.16 टूलबार में, Attach पर क्लिक करें। Attach Files डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
08.23 डेस्क्टॉप से, What is a Spoken Tutorial.rar फाइल चुनें। Open पर क्लिक करें।
08.34 फाइल संलग्न हो गई है और अटैच्मेंट ऊपर दायें कोने पर प्रदर्शित होता है। Send पर क्लिक करें।
08.44 अपने याहू अकाऊंट पर लॉगिन करें।
08.56 हमें अटैच्मेंट के साथ मैसेज प्राप्त हुआ है।
08.59 अब याहू अकाऊंट को बंद करें।
09.03 हमें एक महत्वपूर्ण मैसेज प्राप्त हो सकता है। जिसका हम उल्लेख कर सकते हैं।
09.07 लेकिन यहाँ इनबॉक्स में बहुत सारे मेल हो सकते हैं, जिस कारण यह अव्यवस्थित हो सकता है।
09.12 थंडरबर्ड आपको ऐसे मैसेजेस को संग्रह करने की सुविधा देता है।
09.16 पहले हमें archive सेटिंग जाँचनी होगी।
09.20 बायें पैनल में, STUSERONE जीमेल अकाऊंट पर क्लिक करें।
09.25 दायें पैनल में, Accounts के नीचे, View Settings for this account पर क्लिक करें।
09.31 Accounts Settings डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
09.35 बायें पैनल में, STUSERONE जीमेल अकाऊंट पर क्लिक करें, Copies और Folders पर क्लिक करें।
09.43 Message Archives ऑप्शन्स सक्षम हो गये हैं।
09.48 ये ऑप्शन्स फोल्डर निर्धारित करते हैं, जिसमें मैसेजेस संग्रहीत हैं।
09.53 यदि ये आप्शन्स सक्षम नहीं हैं, तो:
09.57 Keep message archives in बॉक्स को चेक करें।
10.01 ऑप्शन “Archives” Folder on STUSERONE at gmail.com चुनें। OK पर क्लिक करें।
10.10 अब, STUSERONE Gmail account के नीचे Inbox पर क्लिक करें।
10.15 तीसरे मैसेज का संग्रह करें।
10.19 दायें पैनल से इसे चुनें।
10.21 कॉन्टेक्स्ट मेन्यू के लिए राइट-क्लिक करें और Archive चुनें।
10.27 मैसेज STUSERONE Gmail account के नाचे Archives फोल्डर में स्थानांतरित हो गया है।
10.36 यह अब इनबॉक्स में प्रदर्शित नहीं होता है।
10.39 और क्या, यदि हम एक्शन्स देखना चाहते हैं, जो हमने थंडरबर्ड का उपयोग करके किये हैं?
10.44 यह आसान है! Activity Manager थंडरबर्ड में किये गये एक्शन्स की सूची प्रदर्शित करता है।
10.52 मुख्य मेन्यू में, Tools और Activity Manager पर क्लिक करें।
10.57 Activity Manager डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।


11.01 आप अब सभी ईमेल गतिविधि को चेक करने के लिए सूची देख सकते हैं।
11.05 Activity Manager डायलॉग बॉक्स को बंद करें।
11.09 थंडरबर्ड विंडो के बायें कोने में रेड क्रास पर क्लिक करके थंडरबर्ड से बाहर आएँ।
11.16 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा कि:
11.20 launcher में Thunderbird शॉर्टकट कैसे जोड़ें।,
11.23 Messages को टैग कैसे करें, तीव्र बटलाव कैसे करें, और मैसेजेस को श्रेणीबद्ध और क्रमबद्ध कैसे करें।
11.28 हमने यह भी सीखा कि:
11.30 Messages, Save As और Print कैसे करें, फाइल Attach कैसे करें।
11.34 मैसेज Archive कैसे करें, Activity Manager कैसे देखें।
11.38 यहाँ आपके लिए एक नियत-कार्य है।
11.41 थंडरबर्ड लॉगिन करें।
11.44 message thread देखें। मैसेज सेव और प्रिंट करें।
11.48 एक ई-मेल चुनें, कॉन्टेक्स्ट मेन्यू के लिए राइट-क्लिक करें।
11.53 इसमें सभी ऑप्शन्स जाँचें।
11.56 Activity Manager डायलॉग बॉक्स देखें।
12.00 थंडरबर्ड को लॉग-आउट करें।
12.03 Activity Manager डायलॉग बॉक्स को फिर से चेक करें, जब आप लॉगिन करते हैं।
12.07 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो देखें।
12.10 यह स्पोकन ट्यूटोरियल को सारांशित करता है।
12.13 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है तो आप इसे डाउनलोड करके भी देख सकते हैं।
12.18 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम:
12.20 स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाती है।
12.23 जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं उनको प्रमाण-पत्र भी देते हैं।
12.27 अधिक जानकारी के लिए contact@spoken-tutorial.org पर लिखें।
12.33 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ-टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
12.37 यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
12.45 इस मिशन पर अधिक जानकारी spoken hyphen tutorial dot org slash NMEICT hyphen Intro लिंक पर उपलब्ध है।
12.56 यह स्क्रिप्ट देवेन्द्र कैरवान द्वारा अनुवादित है। आई.आई.टी बॉम्बे की ओर से मैं रवि कुमार अब आप से विदा लेता हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Pratik kamble