KTouch/S1/Getting-Started-with-Ktouch/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 12:41, 26 December 2012 by Devraj (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00.00 के-टच(KTouch) के परिचय पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00.04 इस ट्यूटोरियल में आप के-टच और के-टच इंटरफेस के बारे में सीखेंगे।
00.10 आप सीखेंगे कि:
00.11 कम्प्यूटर कीबोर्ड पर जिसमें अंग्रेज़ी अक्षर हैं, स्पष्टतः, तेज़ी और निपुणता से टाइप कैसे करें।
00.18 आप यह भी सीखेंगे कि,
00.20 हर बार जब आप टाइप करते हैं बिना कीबोर्ड पर देख कर टाइप कैसे करें ।
00.24 के-टच क्या है?
00.27 के-टच एक टाइपिंग ट्यूटर है। यह आपको सिखाता है कि कैसे ऑनलाइन संवादात्मक कीबोर्ड का इस्तेमाल करके टाइप करें।
00.33 आप अपनी खुद की गति से टाइपिंग सीख सकते हैं।
00.36 आप धीरे-धीरे विशुद्धता के साथ अपनी टाइपिंग रफ्तार बढ़ा सकते हैं।
00.43 के-टच में आपके अभ्यास के लिए भिन्न कठिनता के स्तर में उपदेश या टाइपिंग नमूने भी हैं।
00.50 यहाँ हम उबंटू लिनक्स 11.104 पर के-टच 1.7.1 का इस्तेमाल कर रहे हैं।
00.59 आप उबंटू सॉफ्टवेयर सेंटर का इस्तेमाल करके के-टच संस्थापन कर सकते हैं।
01.03 उबंटू सॉफ्टवेयर सेंटर पर अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर उबंटू लिनक्स ट्यूटोरियल्स देखें।
01.11 चलिए के-टच खोलते हैं।
01.13 सबसे पहले डैश होम पर क्लिक करें, जो आपके कम्प्यूटर डेस्कटॉप पर सबसे ऊपर बाएं कोने में गोल बटन है।
01.21 सर्च बॉक्स प्रदर्शित होता है।
01.24 सर्च बॉक्स में KTouch टाइप करें।
01.28 सर्च बॉक्स के नीचे KTouch आइकन दिखता है। इस पर क्लिक करें।
01.34 के-टच विंडो प्रदर्शित होती है।
01.36 वैकल्पिक रूप से, आप टर्मिनल का इस्तेमाल करके के-टच खोल सकते हैं।
01.41 टर्मिनल खोलने के लिए CTRL और ALT और T बटनों को एक साथ दबाएँ।
01.47 के-टच खोलने के लिए, टर्मिनल में, कमांड ktouch टाइप करें और एंटर दबाएँ।
01.55 अब, अपने आप को के-टच इंटरफेस से परिचित करते हैं।
01.59 मुख्य मेन्यू में File, Training, Settings, और Help मेन्यूस हैं।
02.06 टाइपिंग का अभ्यास करने के लिए Start New Session पर क्लिक करके एक नया सेशन खोलें।
02.11 टाइप करते समय रुकने के लिए Pause Session पर क्लिक करें।
02.14 अपनी टाइपिंग उन्नति जानने के लिए Lecture Statistics पर क्लिक करें।
02.19 Level जटिलता का स्तर दर्शाता है, टाइपिंग के समय उपयोगित कीज के मामले में।
02.27 Speed दर्शाता है कि एक मिनट में आप कितने अक्षर टाइप कर सकते हैं।
02.32 Correctness संकेतक टाइपिंग की विशुद्धता के प्रतिशत को दर्शाता है।
02.39 New Characters in This Level फील्ड अक्षरों को दर्शाता है, जिनकी आपको चुनित स्तर पर अभ्यास करने की आवश्यकता है।
02.47 Teacher’s Line उन अक्षरों को दर्शाता है जिन्हें टाइप करना है।
02.51 Student’s Line अक्षरों को दर्शाता है जो कीबोर्ड का इस्तेमाल करके आपके द्वारा टाइप किये गये हैं।
02.58 कीबोर्ड केंद्र में प्रदर्शित होता है।
03.02 कीबोर्ड की पहली लाइन, संख्या, विशेष अक्षर और बैकस्पेस की दर्शाती है।
03.09 टाइप किये गये अक्षरों को मिटाने के लिए Backspace की दबाएँ।
03.13 कीबोर्ड की दूसरी लाइन में वर्णमाला, कुछ विशेष अक्षर और Tab की सम्मिलित हैं।
03.20 कीबोर्ड की तीसरी लाइन में वर्णमाला, colon, semicolon और Caps lock की हैं।
03.28 टाइप करते समय अगली लाइन में जाने के लिए Enter की दबाएँ।
03.33 बड़े अक्षरों में टाइप करने के लिए Caps Lock की दबाएँ।
03.37 कीबोर्ड की चौथी लाइन में वर्णमाला, विशेष अक्षर और shift की सम्मिलित हैं।
03.45 बड़े अक्षरों में टाइप करने के लिए किसी भी वर्णमाला की को Shift की के साथ दबाएँ।
03.52 की में ऊपर दिए गये अक्षर को टाइप करने के लिए Shift की को किसी भी दूसरी की के साथ दबाएँ।
03.59 उदाहरणस्वरुप संख्या 1 वाले बटन में ऊपर विस्मयादिबोधक-चिह्न है। विस्मयादिबोधक-चिह्न को टाइप करने के लिए, Shift की को 1 के साथ दबाएँ।
04.11 कीबोर्ड की पांचवी लाइन में Ctrl, Alt, और फंक्शन की सम्मिलित हैं। यह स्पेस बार को भी सम्मिलित करता है।
04.20 अब देखते हैं यदि यहाँ के-टच कीबोर्ड, लैपटॉप कीबोर्ड और डेस्कटॉप कीबोर्ड में कोई भिन्नता है।
04.29 ध्यान दें कि के-टच कीबोर्ड और लैपटॉप्स और डेस्कटॉप में इस्तेमाल किये जाने वाले कीबोर्ड्स समान हैं।
04.36 अब कीबोर्ड पर अपनी उँगलियों का सही क्रम स्थान देखते हैं।
04.41 इस स्लाइड पर देखें।
04.42 यह उँगलियाँ और उनके नाम दर्शाता है।
04.46 बाएँ से दायें ओर उँगलियों के नाम हैं:

Little finger,


04.51 Ring finger,

Middle finger,

04.54 Index finger और

Thumb

04.59 अपने कीबोर्ड पर, अपना बायाँ हाथ कीबोर्ड की बायीं तरफ रखें।
05.03 यह सुनिश्चित कर लें, कि छोटी ऊँगली अक्षर ‘A’ पर हो,
05.07 अनामिका अक्षर ‘S’ पर हो,
05.10 मध्यमा अक्षर ‘D’ पर हो,
05.13 तर्जनी अखर ‘F’ पर हो।
05.17 अब, अपना दायाँ हाथ कीबोर्ड की दायीं तरफ रखें।
05.20 सुनिश्चित कर लें कि छोटी ऊँगली कॉलन/सेमीकॉलन की पर हो।
05.25 अनामिका अक्षर ‘L’ पर हो,
05.28 मध्यमा अक्षर ‘K’ पर हो,
05.30 तर्जनी अक्षर ‘J’ पर हो।
05.34 स्पेस बार को दबाने के लिए अपना दायाँ अंगूठा इस्तेमाल करें।
05.37 पहली बार जब आप के-टच खोलते हैं, टीचर्स लाइन डिफॉल्ट टेक्स्ट दर्शाती है।
05.44 यह टेक्स्ट निर्देशों को सूचीबद्ध करता है। कि कैसे पाठ को चुनें और कैसे पाठों की टाइपिंग शुरू करें।
05.51 इस ट्यूटोरियल के उद्देश्यों के लिए, हम डिफॉल्ट टेक्स्ट टाइप करना छोड़ सकते हैं और lecture चुनें।
05.57 हालाँकि, आप इस ट्यूटोरियल को रोक सकते हैं, और डिफॉल्ट टेक्स्ट टाइप कर सकते हैं।
06.02 अब, पाठों को टाइप करने के लिए lecture चुनते हैं।
06.07 मुख्य मेन्यू से, file चुनें, Open Lecture पर क्लिक करें।
06.12 Select Training Lecture File- ‘K Touch’ डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
06.17 निम्न फोल्डर पाथ को ब्राउज़ करें। Root->usr->share->kde4->apps->KTouch
06.31 english.ktouch.xml चुनें और Open पर क्लिक करें।
06.36 ध्यान दें, कि टीचर्स लाइन अब अक्षरों के अन्य समूह को दर्शाता है।
06.41 अब टाइपिंग शुरू करें।
06.43 डिफॉल्ट रूप से Level 1 निर्धारित है और Speed शून्य पर निर्धारित है।
06.49 इस लेवल में नये अक्षर वो अक्षर प्रदर्शित हैं जिन्हें हम इस लेवल में सीखेंगे।
06.55 ध्यान दें कि कर्सर स्टुडेंट्स लाइन पर है।
06.58 अपने कीबोर्ड का इस्तेमाल करके टीचर्स लाइन में प्रदर्शित अक्षरों को टाइप करें।


07.09 ध्यान दें, जैसे ही हम टाइप करते हैं, कैरेक्टर्स स्टुडेंट्स लाइन में प्रदर्शित होते हैं।
07.14 अब स्पीड फील्ड में देखें।
07.16 जैसे ही आप टाइप करते हैं, संख्या आपके टाइप करने की गति पर आधारित बढ़ती या घटती है।
07.22 यदि आप टाइप करना रोक देते हैं स्पीड गिनती घटती है।
07.25 अब संख्या सात और आठ टाइप करते हैं, जोकि टीचर्स लाइन में प्रदर्शित नहीं हैं।
07.31 स्टुडेंट लाइन लाल हो गयी है।
07.34 क्यों? ऐसा इसलिए क्योंकि हमने गलत टाइप किया है या टाइपिंग में कुछ गलती की है।
07.40 इसे मिटा दें और टाइपिंग पूरी करें।
07.56 जब आप लाइन के अंत में पहुँचते हैं, दूसरी लाइन पर जाने के लिए, एंटर की दबाएँ।
08.02 ध्यान दें, टीचर्स लाइन, अब टाइप करने के लिए अक्षरों का दूसरा समूह दर्शाती है।
08.07 स्टुडेंट्स लाइन टाइप किये हुए टेक्स्ट से साफ़ हो गयी है।
08.11 अब देखते हैं, हमने कितना सही टाइप किया।
08.14 Correctness फील्ड आपकी टाइपिंग की विशुद्धता का प्रतिशत दर्शाता है। उदाहरणस्वरुप, हो सकता है यह 80 प्रतिशत दर्शाए।
08.23 हमने अपना पहला टाइपिंग पाठ पूरा कर लिया।
08.26 पहले कम गति से ठीक-ठीक टाइप करना सीखने के लिए यह सही पद्धति है।
08.31 एक बार, जब हम बिना गलतियों के ठीक-ठीक टाइप करना सीख लेते हैं, हम अपनी टाइपिंग की गति बढ़ा सकते हैं।
08.37 एक नया टाइपिंग सेशन शुरू करते हैं।
08.40 Start New Session पर क्लिक करें।
08.42 Start New Training Session- ‘K Touch’ डायलॉग बॉक्स में Start from first level पर क्लिक करें।
08.50 आप क्या देखते हैं?
08.52 टीचर्स लाइन में अक्षरों का एक समूह प्रदर्शित होता है।
08.55 स्टुडेंट्स लाइन सभी अक्षरों से साफ़ है और खाली है।
09.00 टाइपिंग शुरू करें।
09.05 अभ्यास करते समय, हो सकता है आप रुकना चाहें और बाद में फिर से शुरू करना चाहें।
09.09 आप अपना सेशन कैसे रोकेंगे?
09.12 Pause Session पर क्लिक करें।
09.14 ध्यान दें, कि गति कम नहीं हुई।
09.17 स्मरण हो, कि यह कम होता है जब हम पहले का सेशन रोके बिना टाइपिंग रोकें।
09.23 टाइपिंग फिर से करने के लिए, टीचर्स लाइन में प्रदर्शित अगला अक्षर या शब्द टाइप करें।
09.39 एक बार हम टाइपिंग पूरी कर लेते हैं, हम Correctness फील्ड जाँचेंगे। यह टाइपिंग की विशुद्धता दर्शाता है।
09.46 इसी के साथ हम के-टच पर इस ट्यूटोरियल की समाप्ति की ओर आ गये हैं।
09.50 इस ट्यूटोरियल में हमने के-टच इंटरफेस के बारे में सीखा। हमने यह भी सीखा कि कैसे: कीबोर्ड पर अपनी उँगलियाँ रखें।
09.59 टीचर्स लाइन को देखकर टाइप करें। और अपना पहला टाइपिंग सेशन पूर्ण किया।
10.04 यहाँ आपके लिए एक नियत-कार्य है।
10.06 के-टच खोलें। लेवल 1 में टाइपिंग सेशन को पूरा करें। इस लेवल के साथ टाइपिंग का अभ्यास करें।
10.13 कीज के लिए सही उँगलियों का इस्तेमाल करना याद रखें।
10.18 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो देखें। यह स्पोकन ट्यूटोरियल को सारांशित करता है।
10.24 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है तो आप इसे डाउनलोड करके भी देख सकते हैं।
10.28 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम: स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाती है। जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं उनको प्रमाण-पत्र भी देते हैं।
10.37 अधिक जानकारी के लिए contact@spoken-tutorial.org पर लिखें।
10.43 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ-टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
10.47 यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
10.55 इस मिशन पर अधिक जानकारी spoken hyphen tutorial dot org slash NMEICT hyphen Intro लिंक पर उपलब्ध है।
11.06 आई.आई.टी बॉम्बे की ओर से मैं रवि कुमार अब आप से विदा लेता हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Pratik kamble