KTouch/S1/Getting-Started-with-Ktouch/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:00 के-टच(KTouch) के परिचय पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:04 इस ट्यूटोरियल में आप के-टच और के-टच इंटरफेस के बारे में सीखेंगे।
00:10 आप सीखेंगे कि:
00:11 कम्प्यूटर कीबोर्ड पर जिसमें अंग्रेज़ी अक्षर हैं, स्पष्टतः, तेज़ी और निपुणता से टाइप कैसे करें।
00:18 आप यह भी सीखेंगे कि,
00:20 हर बार जब आप टाइप करते हैं बिना कीबोर्ड पर देख कर टाइप कैसे करें ।
00:24 के-टच क्या है?
00:27 के-टच एक टाइपिंग ट्यूटर है। यह आपको सिखाता है कि कैसे ऑनलाइन संवादात्मक कीबोर्ड का इस्तेमाल करके टाइप करें।
00:33 आप अपनी खुद की गति से टाइपिंग सीख सकते हैं।
00:36 आप धीरे-धीरे विशुद्धता के साथ अपनी टाइपिंग रफ्तार बढ़ा सकते हैं।
00:43 के-टच में आपके अभ्यास के लिए भिन्न कठिनता के स्तर में उपदेश या टाइपिंग नमूने भी हैं।
00:50 यहाँ हम उबंटू लिनक्स 11.104 पर के-टच 1.7.1 का इस्तेमाल कर रहे हैं।
00:59 आप उबंटू सॉफ्टवेयर सेंटर का इस्तेमाल करके के-टच संस्थापन कर सकते हैं।
01:03 उबंटू सॉफ्टवेयर सेंटर पर अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर उबंटू लिनक्स ट्यूटोरियल्स देखें।
01:11 चलिए के-टच खोलते हैं।
01:13 सबसे पहले डैश होम पर क्लिक करें, जो आपके कम्प्यूटर डेस्कटॉप पर सबसे ऊपर बाएं कोने में गोल बटन है।
01:21 सर्च बॉक्स प्रदर्शित होता है।
01:24 सर्च बॉक्स में KTouch टाइप करें।
01:28 सर्च बॉक्स के नीचे KTouch आइकन दिखता है। इस पर क्लिक करें।
01:34 के-टच विंडो प्रदर्शित होती है।
01:36 वैकल्पिक रूप से, आप टर्मिनल का इस्तेमाल करके के-टच खोल सकते हैं।
01:41 टर्मिनल खोलने के लिए CTRL और ALT और T बटनों को एक साथ दबाएँ।
01:47 के-टच खोलने के लिए, टर्मिनल में, कमांड ktouch टाइप करें और एंटर दबाएँ।
01:55 अब, अपने आप को के-टच इंटरफेस से परिचित करते हैं।
01:59 मुख्य मेन्यू में File, Training, Settings, और Help मेन्यूस हैं।
02:06 टाइपिंग का अभ्यास करने के लिए Start New Session पर क्लिक करके एक नया सेशन खोलें।
02:11 टाइप करते समय रुकने के लिए Pause Session पर क्लिक करें।
02:14 अपनी टाइपिंग उन्नति जानने के लिए Lecture Statistics पर क्लिक करें।
02:19 Level जटिलता का स्तर दर्शाता है, टाइपिंग के समय उपयोगित कीज के मामले में।
02:27 Speed दर्शाता है कि एक मिनट में आप कितने अक्षर टाइप कर सकते हैं।
02:32 Correctness संकेतक टाइपिंग की विशुद्धता के प्रतिशत को दर्शाता है।
02:39 New Characters in This Level फील्ड अक्षरों को दर्शाता है, जिनकी आपको चुनित स्तर पर अभ्यास करने की आवश्यकता है।
02:47 Teacher’s Line उन अक्षरों को दर्शाता है जिन्हें टाइप करना है।
02:51 Student’s Line अक्षरों को दर्शाता है जो कीबोर्ड का इस्तेमाल करके आपके द्वारा टाइप किये गये हैं।
02:58 कीबोर्ड केंद्र में प्रदर्शित होता है।
03:02 कीबोर्ड की पहली लाइन, संख्या, विशेष अक्षर और बैकस्पेस की दर्शाती है।
03:09 टाइप किये गये अक्षरों को मिटाने के लिए Backspace की दबाएँ।
03:13 कीबोर्ड की दूसरी लाइन में वर्णमाला, कुछ विशेष अक्षर और Tab की सम्मिलित हैं।
03:20 कीबोर्ड की तीसरी लाइन में वर्णमाला, colon, semicolon और Caps lock की हैं।
03:28 टाइप करते समय अगली लाइन में जाने के लिए Enter की दबाएँ।
03:33 बड़े अक्षरों में टाइप करने के लिए Caps Lock की दबाएँ।
03:37 कीबोर्ड की चौथी लाइन में वर्णमाला, विशेष अक्षर और shift की सम्मिलित हैं।
03:45 बड़े अक्षरों में टाइप करने के लिए किसी भी वर्णमाला की को Shift की के साथ दबाएँ।
03:52 की में ऊपर दिए गये अक्षर को टाइप करने के लिए Shift की को किसी भी दूसरी की के साथ दबाएँ।
03:59 उदाहरणस्वरुप संख्या 1 वाले बटन में ऊपर विस्मयादिबोधक-चिह्न है। विस्मयादिबोधक-चिह्न को टाइप करने के लिए, Shift की को 1 के साथ दबाएँ।
04:11 कीबोर्ड की पांचवी लाइन में Ctrl, Alt, और फंक्शन की सम्मिलित हैं। यह स्पेस बार को भी सम्मिलित करता है।
04:20 अब देखते हैं यदि यहाँ के-टच कीबोर्ड, लैपटॉप कीबोर्ड और डेस्कटॉप कीबोर्ड में कोई भिन्नता है।
04:29 ध्यान दें कि के-टच कीबोर्ड और लैपटॉप्स और डेस्कटॉप में इस्तेमाल किये जाने वाले कीबोर्ड्स समान हैं।
04:36 अब कीबोर्ड पर अपनी उँगलियों का सही क्रम स्थान देखते हैं।
04:41 इस स्लाइड पर देखें।
04:42 यह उँगलियाँ और उनके नाम दर्शाता है।
04:46 बाएँ से दायें ओर उँगलियों के नाम हैं:

Little finger,


04:51 Ring finger,

Middle finger,

04:54 Index finger और

Thumb

04:59 अपने कीबोर्ड पर, अपना बायाँ हाथ कीबोर्ड की बायीं तरफ रखें।
05:03 यह सुनिश्चित कर लें, कि छोटी ऊँगली अक्षर ‘A’ पर हो,
05:07 अनामिका अक्षर ‘S’ पर हो,
05:10 मध्यमा अक्षर ‘D’ पर हो,
05:13 तर्जनी अखर ‘F’ पर हो।
05:17 अब, अपना दायाँ हाथ कीबोर्ड की दायीं तरफ रखें।
05:20 सुनिश्चित कर लें कि छोटी ऊँगली कॉलन/सेमीकॉलन की पर हो।
05:25 अनामिका अक्षर ‘L’ पर हो,
05:28 मध्यमा अक्षर ‘K’ पर हो,
05:30 तर्जनी अक्षर ‘J’ पर हो।
05:34 स्पेस बार को दबाने के लिए अपना दायाँ अंगूठा इस्तेमाल करें।
05:37 पहली बार जब आप के-टच खोलते हैं, टीचर्स लाइन डिफॉल्ट टेक्स्ट दर्शाती है।
05:44 यह टेक्स्ट निर्देशों को सूचीबद्ध करता है। कि कैसे पाठ को चुनें और कैसे पाठों की टाइपिंग शुरू करें।
05:51 इस ट्यूटोरियल के उद्देश्यों के लिए, हम डिफॉल्ट टेक्स्ट टाइप करना छोड़ सकते हैं और lecture चुनें।
05:57 हालाँकि, आप इस ट्यूटोरियल को रोक सकते हैं, और डिफॉल्ट टेक्स्ट टाइप कर सकते हैं।
06:02 अब, पाठों को टाइप करने के लिए lecture चुनते हैं।
06:07 मुख्य मेन्यू से, file चुनें, Open Lecture पर क्लिक करें।
06:12 Select Training Lecture File- ‘K Touch’ डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
06:17 निम्न फोल्डर पाथ को ब्राउज़ करें। Root->usr->share->kde4->apps->KTouch
06:31 english.ktouch.xml चुनें और Open पर क्लिक करें।
06:36 ध्यान दें, कि टीचर्स लाइन अब अक्षरों के अन्य समूह को दर्शाता है।
06:41 अब टाइपिंग शुरू करें।
06:43 डिफॉल्ट रूप से Level 1 निर्धारित है और Speed शून्य पर निर्धारित है।
06:49 इस लेवल में नये अक्षर वो अक्षर प्रदर्शित हैं जिन्हें हम इस लेवल में सीखेंगे।
06:55 ध्यान दें कि कर्सर स्टुडेंट्स लाइन पर है।
06:58 अपने कीबोर्ड का इस्तेमाल करके टीचर्स लाइन में प्रदर्शित अक्षरों को टाइप करें।


07:09 ध्यान दें, जैसे ही हम टाइप करते हैं, कैरेक्टर्स स्टुडेंट्स लाइन में प्रदर्शित होते हैं।
07:14 अब स्पीड फील्ड में देखें।
07:16 जैसे ही आप टाइप करते हैं, संख्या आपके टाइप करने की गति पर आधारित बढ़ती या घटती है।
07:22 यदि आप टाइप करना रोक देते हैं स्पीड गिनती घटती है।
07:25 अब संख्या सात और आठ टाइप करते हैं, जोकि टीचर्स लाइन में प्रदर्शित नहीं हैं।
07:31 स्टुडेंट लाइन लाल हो गयी है।
07:34 क्यों? ऐसा इसलिए क्योंकि हमने गलत टाइप किया है या टाइपिंग में कुछ गलती की है।
07:40 इसे मिटा दें और टाइपिंग पूरी करें।
07:56 जब आप लाइन के अंत में पहुँचते हैं, दूसरी लाइन पर जाने के लिए, एंटर की दबाएँ।
08:02 ध्यान दें, टीचर्स लाइन, अब टाइप करने के लिए अक्षरों का दूसरा समूह दर्शाती है।
08:07 स्टुडेंट्स लाइन टाइप किये हुए टेक्स्ट से साफ़ हो गयी है।
08:11 अब देखते हैं, हमने कितना सही टाइप किया।
08:14 Correctness फील्ड आपकी टाइपिंग की विशुद्धता का प्रतिशत दर्शाता है। उदाहरणस्वरुप, हो सकता है यह 80 प्रतिशत दर्शाए।
08:23 हमने अपना पहला टाइपिंग पाठ पूरा कर लिया।
08:26 पहले कम गति से ठीक-ठीक टाइप करना सीखने के लिए यह सही पद्धति है।
08:31 एक बार, जब हम बिना गलतियों के ठीक-ठीक टाइप करना सीख लेते हैं, हम अपनी टाइपिंग की गति बढ़ा सकते हैं।
08:37 एक नया टाइपिंग सेशन शुरू करते हैं।
08:40 Start New Session पर क्लिक करें।
08:42 Start New Training Session- ‘K Touch’ डायलॉग बॉक्स में Start from first level पर क्लिक करें।
08:50 आप क्या देखते हैं?
08:52 टीचर्स लाइन में अक्षरों का एक समूह प्रदर्शित होता है।
08:55 स्टुडेंट्स लाइन सभी अक्षरों से साफ़ है और खाली है।
09:00 टाइपिंग शुरू करें।
09:05 अभ्यास करते समय, हो सकता है आप रुकना चाहें और बाद में फिर से शुरू करना चाहें।
09:09 आप अपना सेशन कैसे रोकेंगे?
09:12 Pause Session पर क्लिक करें।
09:14 ध्यान दें, कि गति कम नहीं हुई।
09:17 स्मरण हो, कि यह कम होता है जब हम पहले का सेशन रोके बिना टाइपिंग रोकें।
09:23 टाइपिंग फिर से करने के लिए, टीचर्स लाइन में प्रदर्शित अगला अक्षर या शब्द टाइप करें।
09:39 एक बार हम टाइपिंग पूरी कर लेते हैं, हम Correctness फील्ड जाँचेंगे। यह टाइपिंग की विशुद्धता दर्शाता है।
09:46 इसी के साथ हम के-टच पर इस ट्यूटोरियल की समाप्ति की ओर आ गये हैं।
09:50 इस ट्यूटोरियल में हमने के-टच इंटरफेस के बारे में सीखा। हमने यह भी सीखा कि कैसे: कीबोर्ड पर अपनी उँगलियाँ रखें।
09:59 टीचर्स लाइन को देखकर टाइप करें। और अपना पहला टाइपिंग सेशन पूर्ण किया।
10:04 यहाँ आपके लिए एक नियत-कार्य है।
10:06 के-टच खोलें। लेवल 1 में टाइपिंग सेशन को पूरा करें। इस लेवल के साथ टाइपिंग का अभ्यास करें।
10:13 कीज के लिए सही उँगलियों का इस्तेमाल करना याद रखें।
10:18 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो देखें। यह स्पोकन ट्यूटोरियल को सारांशित करता है।
10:24 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है तो आप इसे डाउनलोड करके भी देख सकते हैं।
10:28 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम: स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाती है। जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं उनको प्रमाण-पत्र भी देते हैं।
10:37 अधिक जानकारी के लिए contact@spoken-tutorial.org पर लिखें।
10:43 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ-टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
10:47 यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
10:55 इस मिशन पर अधिक जानकारी spoken hyphen tutorial dot org slash NMEICT hyphen Intro लिंक पर उपलब्ध है।
11:06 आई.आई.टी बॉम्बे की ओर से मैं रवि कुमार अब आप से विदा लेता हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Pratik kamble