Koha-Library-Management-System/C3/Installation-of-MarcEditor/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 19:54, 8 October 2018 by Jyotisolanki (Talk | contribs)

Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 Windows पर MarcEditor के संस्थापन पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:08 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगेः

64-bit Windows मशीन पर MarcEditor संस्थापित करना।

00:16 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए, मैं उपयोग कर रही हूँ

Windows 10 Pro Operating System

Firefox web browser

00:27 यह ट्यूटोरियल लाइब्रेरी स्टाफ के लिए सबसे उपयुक्त है।
00:32 आगे बढ़ने से पहले, कृपया सुनिश्चित करें कि आपके मशीन पर निम्नलिखित है-

Windows 10, 8 या 7

00:43 कोई भी वैब ब्राउजर, जैसे कि Internet Explorer, Firefox या Google Chrome
00:51 आपकी मौजूदा लाइब्रेरी में, आपके पास Excel spreadsheet में लाइब्रेरी रिकॉर्ड हो सकते हैं।
00:58 और आपकी लाइब्रेरी अब Koha Library Management System में माइग्रेट की जा रही है।
01:05 तो सभी रिकॉर्डों को Excel से MARC format में परिवर्तित करने की आवश्यकता होगी।
01:12 यह जानना महत्वपूर्ण है कि-

Excel spreadsheet में रिकॉर्ड्स को पहले MARC फोर्मेट में रूपांतरित करना होगा और फिर Koha में इंपोर्ट करना होगा।

01:26 ऐसा इसलिए है क्योंकि Koha में Excel format में मौजूद डेटा को सीधे इंपोर्ट करने का प्रावधान नहीं है।
01:35 शुरू करते हैं।
01:37 Excel data को MARC फोर्मेट अर्थात (dot) mrc फोर्मेट में बदलने के लिए, हम MarcEdit software का उपयोग करेंगे।
01:48 इस सॉफ्टवेयर को संस्थापित करने के लिए, ब्राउजर पर जाएँ और इस URL को टाइप करें।
01:55 Downloads शीर्षक के साथ पेज खुलता है।
02:00 Current Development में, MarcEdit 7.0.x/MacOS 3.0.x पर जाएँ, Windows 64-bit download पर जाएँ।
02:17 हालांकि, यदि आपकी मशीन 32-bit है, तो आपको Windows 32-bit download लिंक पर क्लिक करना चाहिए।
02:26 यह जांचने के लिए कि आपकी मशीन "'32 -bit या '64 -bit 'है,' 'मशीन के निचले बाएं कोने पर जाएं।
02:35 Start icon पर क्लिक करें।
02:38 ऊपर स्क्रोल करें और Settings पर क्लिक करें।
02:43 इन आइकन्स से, System (Display, notifications, apps, power) पर क्लिक करें।
02:51 बाईं ओर कुछ ऑप्शन्स के साथ, एक और विंडो खुलता है।
02:56 About पर जाएँ और इस पर क्लिक करें।
03:00 उसी पेज पर, दाईं तरफ, PC सेक्शन में, System type पर जाएँ।
03:08 आपके मशीन के ऑपरेटिंग सिस्टम का विवरण प्रदर्शित किया जाएगा।
03:13 मेरी मशीन, 64-bit operating system, x64-based processor है।
03:21 विवरण पढ़ने के बाद, विंडो बंद करें।
03:25 ऐसा करने के लिए, शीर्ष दाएं कोने पर जाएं और क्रॉस चिह्न पर क्लिक करें।
03:31 हम फिर से Downloads पेज पर वापस आते हैं,
03:36 चूंकि मेरी मशीन 64-bit है, मैं 64-bit download पर क्लिक करूंगी।
03:42 शीर्षक के साथ एक और नई विंडो 64-bit download दो सेक्शन्स के साथ खुलती है-

Non-Administrator और

Administrator

03:53 फिर, मैं Administrator सेक्शन के नीचे Download MarcEdit 7 लिंक पर क्लिक करूंगी।
04:02 ऐसा इसलिए है क्योंकि मैंने अपनी लाइब्रेरी का Koha administrator निर्दिष्ट किया है।
04:09 MacrEdit_Setup64Admin.msi डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
04:16 हम यहाँ 2 ऑप्शन्स देख सकते हैं-

Save File और

Cancel

04:22 नीचे Save File बटन पर क्लिक करें।
04:26 ऐसा करने के बाद, अपनी मशीन के Downloads फ़ोल्डर पर जाएं।
04:31 यहां आप देख सकते हैं कि 'MacrEdit_Setup64Admin.msi' फाइल सेव हो गई है।
04:40 अब, सेव फ़ाइल पर राइट-क्लिक करें और प्रद्रशित ऑप्शन्स से, Install पर क्लिक करें।
04:48 User Account Control डायलॉग बॉक्स में, Yes पर क्लिक करें।
04:56 Welcome to the MarcEdit 7 Setup Wizard नामक एक ओर विंडो प्रदर्शित होती है।
05:04 पेज के नीचे Next बटन पर क्लिक करें।
05:08 License Agreement शीर्षक नामक एक ओर विंडो खुलता है।
05:14 License Agreement सावधानी से पढ़ें।
05:18 2 ऑप्शन्स I do not agree और I agree में से, I Agree रैडियो बटन पर क्लिक करें।
05:28 फिर, विंडो के नीचे Next बटन पर क्लिक करें।
05:33 Select Installation Folder नामक नया विंडो खुलता है।
05:39 यह फ़ोल्डर का पाथ दिखाता है जहां संस्थापित software सेव होगा।
05:45 वैकल्पिक रूप से, आप इस सॉफ़्टवेयर को अपनी पसंद के एक अलग फ़ोल्डर में संस्थापित कर सकते हैं। field Folder में आवश्यक पाथ टाइप करके ऐसा करें।
05:56 आप Browse टैब पर भी क्लिक कर सकते हैं और वांछित पाथ का चयन कर सकते हैं।
06:03 हालांकि, मैं फ़ोल्डर पाथ को ऐसे ही field Folder में रखूंगी।
06:09 अब विंडो के नीचे 'Next' 'बटन पर क्लिक करें।
06:14 एक ओर विंडो Confirm Installation खुलता है।
06:19 अब उसी विंडो के नीचे 'Next' 'बटन पर क्लिक करें।
06:25 Installing MarcEdit 7 विंडो खुलता है।
06:30 इसके बाद हम एक success message विंडो देखते हैं।

यह दर्शाता है Installation Complete.

MarcEdit 7 has been successfully installed.

06:42 इस विंडो से बाहर निकलने के लिए Close बटन पर क्लिक करें।
06:47 शीर्षक MarcEdit 7.0.250 By Terry Reese नामक एक ओर विंडो खुलता है।
06:56 अब खुले विंडो को मिनिमाइज करें।
07:01 आप देखेंगे कि डेस्कटॉप पर एक शॉर्टकट बनाया गया है।
07:06 इसी के साथ हमने, 64-bit Windows विंडो मशीन के Desktop पर MarcEditor संस्थापित कर लिया है।
07:14 निम्नलिखित लिंक पर वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट का सारांश देता है। कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
07:22 ' स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाएं आयोजित करती है और प्रमाण पत्र देती है।

अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।

07:32 कृपया अपने प्रश्नों को समय के साथ इस फोरम में पोस्ट करें।
07:36 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट 'एनएमईआईसीटी, एमएचआरडी, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है।' ' इस मिशन पर अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है।
07:48 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद। आई आई टी बॉम्बे से मैं ज्योति सोलंकी आपसे विदा लेती हूँ ।हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Jyotisolanki, Sakinashaikh