Koha-Library-Management-System/C3/Installation-of-MarcEditor/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 Windows पर MarcEditor के संस्थापन पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:08 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगेः

64-bit Windows मशीन पर MarcEditor संस्थापित करना।

00:16 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए, मैं उपयोग कर रही हूँ

Windows 10 Pro Operating System

Firefox web browser

00:27 यह ट्यूटोरियल लाइब्रेरी स्टाफ के लिए सबसे उपयुक्त है।
00:32 आगे बढ़ने से पहले, कृपया सुनिश्चित करें कि आपके मशीन पर निम्नलिखित है-

Windows 10, 8 या 7

00:43 कोई भी वैब ब्राउजर, जैसे कि Internet Explorer, Firefox या Google Chrome
00:51 आपकी मौजूदा लाइब्रेरी में, आपके पास Excel spreadsheet में लाइब्रेरी रिकॉर्ड हो सकते हैं।
00:58 और आपकी लाइब्रेरी अब Koha Library Management System में माइग्रेट की जा रही है।
01:05 तो सभी रिकॉर्डों को Excel से MARC format में परिवर्तित करने की आवश्यकता होगी।
01:12 यह जानना महत्वपूर्ण है कि-

Excel spreadsheet में रिकॉर्ड्स को पहले MARC फोर्मेट में रूपांतरित करना होगा और फिर Koha में इंपोर्ट करना होगा।

01:26 ऐसा इसलिए है क्योंकि Koha में Excel format में मौजूद डेटा को सीधे इंपोर्ट करने का प्रावधान नहीं है।
01:35 शुरू करते हैं।
01:37 Excel data को MARC फोर्मेट अर्थात (dot) mrc फोर्मेट में बदलने के लिए, हम MarcEdit software का उपयोग करेंगे।
01:48 इस सॉफ्टवेयर को संस्थापित करने के लिए, ब्राउजर पर जाएँ और इस URL को टाइप करें।
01:55 Downloads शीर्षक के साथ पेज खुलता है।
02:00 Current Development में, MarcEdit 7.0.x/MacOS 3.0.x पर जाएँ, Windows 64-bit download पर जाएँ।
02:17 हालांकि, यदि आपकी मशीन 32-bit है, तो आपको Windows 32-bit download लिंक पर क्लिक करना चाहिए।
02:26 यह जांचने के लिए कि आपकी मशीन "'32 -bit या '64 -bit 'है,' 'मशीन के निचले बाएं कोने पर जाएं।
02:35 Start icon पर क्लिक करें।
02:38 ऊपर स्क्रोल करें और Settings पर क्लिक करें।
02:43 इन आइकन्स से, System (Display, notifications, apps, power) पर क्लिक करें।
02:51 बाईं ओर कुछ ऑप्शन्स के साथ, एक और विंडो खुलता है।
02:56 About पर जाएँ और इस पर क्लिक करें।
03:00 उसी पेज पर, दाईं तरफ, PC सेक्शन में, System type पर जाएँ।
03:08 आपके मशीन के ऑपरेटिंग सिस्टम का विवरण प्रदर्शित किया जाएगा।
03:13 मेरी मशीन, 64-bit operating system, x64-based processor है।
03:21 विवरण पढ़ने के बाद, विंडो बंद करें।
03:25 ऐसा करने के लिए, शीर्ष दाएं कोने पर जाएं और क्रॉस चिह्न पर क्लिक करें।
03:31 हम फिर से Downloads पेज पर वापस आते हैं,
03:36 चूंकि मेरी मशीन 64-bit है, मैं 64-bit download पर क्लिक करूंगी।
03:42 शीर्षक के साथ एक और नई विंडो 64-bit download दो सेक्शन्स के साथ खुलती है-

Non-Administrator और

Administrator

03:53 फिर, मैं Administrator सेक्शन के नीचे Download MarcEdit 7 लिंक पर क्लिक करूंगी।
04:02 ऐसा इसलिए है क्योंकि मैंने अपनी लाइब्रेरी का Koha administrator निर्दिष्ट किया है।
04:09 MacrEdit_Setup64Admin.msi डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
04:16 हम यहाँ 2 ऑप्शन्स देख सकते हैं-

Save File और

Cancel

04:22 नीचे Save File बटन पर क्लिक करें।
04:26 ऐसा करने के बाद, अपनी मशीन के Downloads फ़ोल्डर पर जाएं।
04:31 यहां आप देख सकते हैं कि 'MacrEdit_Setup64Admin.msi' फाइल सेव हो गई है।
04:40 अब, सेव फ़ाइल पर राइट-क्लिक करें और प्रद्रशित ऑप्शन्स से, Install पर क्लिक करें।
04:48 User Account Control डायलॉग बॉक्स में, Yes पर क्लिक करें।
04:56 Welcome to the MarcEdit 7 Setup Wizard नामक एक ओर विंडो प्रदर्शित होती है।
05:04 पेज के नीचे Next बटन पर क्लिक करें।
05:08 License Agreement शीर्षक नामक एक ओर विंडो खुलता है।
05:14 License Agreement सावधानी से पढ़ें।
05:18 2 ऑप्शन्स I do not agree और I agree में से, I Agree रैडियो बटन पर क्लिक करें।
05:28 फिर, विंडो के नीचे Next बटन पर क्लिक करें।
05:33 Select Installation Folder नामक नया विंडो खुलता है।
05:39 यह फ़ोल्डर का पाथ दिखाता है जहां संस्थापित software सेव होगा।
05:45 वैकल्पिक रूप से, आप इस सॉफ़्टवेयर को अपनी पसंद के एक अलग फ़ोल्डर में संस्थापित कर सकते हैं। field Folder में आवश्यक पाथ टाइप करके ऐसा करें।
05:56 आप Browse टैब पर भी क्लिक कर सकते हैं और वांछित पाथ का चयन कर सकते हैं।
06:03 हालांकि, मैं फ़ोल्डर पाथ को ऐसे ही field Folder में रखूंगी।
06:09 अब विंडो के नीचे 'Next' 'बटन पर क्लिक करें।
06:14 एक ओर विंडो Confirm Installation खुलता है।
06:19 अब उसी विंडो के नीचे 'Next' 'बटन पर क्लिक करें।
06:25 Installing MarcEdit 7 विंडो खुलता है।
06:30 इसके बाद हम एक success message विंडो देखते हैं।

यह दर्शाता है Installation Complete.

MarcEdit 7 has been successfully installed.

06:42 इस विंडो से बाहर निकलने के लिए Close बटन पर क्लिक करें।
06:47 शीर्षक MarcEdit 7.0.250 By Terry Reese नामक एक ओर विंडो खुलता है।
06:56 अब खुले विंडो को मिनिमाइज करें।
07:01 आप देखेंगे कि डेस्कटॉप पर एक शॉर्टकट बनाया गया है।
07:06 इसी के साथ हमने, 64-bit Windows विंडो मशीन के Desktop पर MarcEditor संस्थापित कर लिया है।
07:14 निम्नलिखित लिंक पर वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट का सारांश देता है। कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
07:22 ' स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाएं आयोजित करती है और प्रमाण पत्र देती है।

अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।

07:32 कृपया अपने प्रश्नों को समय के साथ इस फोरम में पोस्ट करें।
07:36 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट 'एनएमईआईसीटी, एमएचआरडी, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है।' ' इस मिशन पर अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है।
07:48 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है। आई टी बॉम्बे से मैं ज्योति सोलंकी आपसे विदा लेती हूँ ।हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Jyotisolanki, Sakinashaikh