Difference between revisions of "Drupal/C3/Table-of-Fields-with-Views/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Line 13: Line 13:
 
|-
 
|-
 
| 00:12
 
| 00:12
| इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ
+
| इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ: उबंटु लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम, 'Drupal 8' और 'Firefox' वेब ब्राउजर
उबंटु लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम
+
'Drupal 8' और
+
'Firefox' वेब ब्राउजर
+
  
 
|-
 
|-
Line 84: Line 81:
 
|-
 
|-
 
| 02:37
 
| 02:37
| अपने 5 सवाल देखते हैं।
+
| अपने 5 सवाल देखते हैं। Display पेज है।
Display पेज है।
+
 
|-
 
|-
 
| 02:42
 
| 02:42
Line 398: Line 394:
 
|-
 
|-
 
| 11:31
 
| 11:31
| "Title" पर क्लिक करें और 'Label' में "Title" को "Event Name" में बदलें।
+
| "Title" पर क्लिक करें और 'Label' में "Title" को "Event Name" में बदलें। फिर 'Apply' पर क्लिक करें।
फिर 'Apply' पर क्लिक करें।
+
  
 
|-
 
|-
Line 448: Line 443:
 
|-
 
|-
 
| 13:07
 
| 13:07
| स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट  
+
| स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट NMEICT, मानव संसाधन विकास मंत्रायल और NVLI, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निधिबद्ध है।
NMEICT, मानव संसाधन विकास मंत्रायल और NVLI, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निधिबद्ध है।
+
 
|-
 
|-
 
| 13:19  
 
| 13:19  

Revision as of 11:37, 7 October 2016

Time Narration
00:01 'Table of Fields with Views' पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हम 'table' of 'fields' के 'table' बनाना सीखेंगे।
00:12 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ: उबंटु लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम, 'Drupal 8' और 'Firefox' वेब ब्राउजर
00:23 आप अपने पसंद के किसी भी वेब ब्राउजर का उपयोग कर सकते हैं।
00:27 अब हम सीखेंगे कि fields के Table क्या हैं।
00:31 माना कि, भविष्य के इवेंट्स की सूची को हम इस तरह 'table' में दिखाना चाहते हैं।
00:38 यहाँ, यूजर इवेंट्स का कुछ विवरण औऱ उससे संबंधित तारीखों को देख सकता है।
00:45 यहाँ दिखाए गए fields वहाँ Events' Content type में है।
00:50 यहाँ, हम कुछ इवेंट्स के कुछ fields को ही प्रदर्शित करते हैं।
00:55 विशेषत:, हम केवल उन इवेंट्स को प्रदर्शित करते हैं, जिसकी तारीख वर्तमान के बाद की है।
01:02 अन्य प्रोग्राम में इस तरह के कंटेंट्स की चुनित सूची को Reports या Query Results भी कहते हैं।
01:11 अब 'fields' के 'table' के लिए view बनाते हैं।
01:16 अब अपनी वेबसाइट खोलें जिसे हमने पहले बनाया है।
01:21 'Shortcuts' पर जाएँ, फिर 'Views' पर क्लिक करें औऱ फिर 'Add new view' पर क्लिक करें।
01:28 हम इसे Upcoming Events नाम देंगे। अब Content of type को "All" से "Events" में बदलें।
01:37 हम इसे किसी भी Content type के लिए कर सकते हैं – 'Log entries, Files, Content revisions, Taxonomy terms, Users, Custom blocks' आदि।
01:50 अभी के लिए, हम sorted by को Newest first ही रखेंगे।
01:55 'Create a page' को चैक करें और 'Display format' में 'Table of fields' चुनें।
02:03 हम Items to display में डिफॉल्ट वैल्यू 10 ही रखेंगे।
02:09 अब, हम 'Use a pager' और 'Create a menu link' पर चैक करेंगे।
02:17 Menu में, हम Main navigation चुनेंगे और Link text में 'Upcoming Events' चुनेंगे।
02:28 हमारे मैन्यूज अभी के लिए अच्छी तरह से संगठित नहीं हैं, लेकिन हम जल्दी ही उसे करेंगे।
02:34 'Save and edit' पर क्लिक करें।
02:37 अपने 5 सवाल देखते हैं। Display पेज है।
02:42 'FORMAT', 'table' है
02:45 FIELDS में, हमारे पास Title है।
02:48 FILTER CRITERIA में, हमें केवल Upcoming events चाहिए, अत: हमें उन्हें बदलने की जरूरत है।
02:55 SORT CRITERIA गलत है, क्योंकि हमें इसे Event date क्रम में रखना चाहिए और ना कि Published date में।
03:03 शुरू करने के लिए Save पर क्लिक करें।
03:06 यहाँ बीच में, हमारे पास अपना PAGE SETTINGS है।
03:10 हमारे पास Path, Menu, Access Permission है और अब हर कोई लैंडिग पेज को एक्सेस करेगा।
03:20 हम यहाँ Add बटन पर क्लिक करके HEADER या FOOTER जोड़ सकते हैं।
03:27 हम यह जोड सकते हैं कि क्या करना है यदि यहाँ कोई रिजल्ट्स नहीं है।
03:31 हम यह भी निर्दिष्ट कर सकते हैं कि page में कितने आइटम्स हैं।
03:36 और यदि pager यहां नीचे है या View के तल पर Read More link के साथ नहीं है।
03:44 ADVANCED टैब में यहाँ और भी चीजें है जिन्हे हम इस ट्यूटोरियल में नहीं कर रहे हैं।
03:50 हम पहले ही Events और User Groups से कनेक्ट है।
03:54 अत:, हम User Groups से जानकारी ले सकते हैं जो हमारा 'Events' प्रायोजित कर रहा है औऱ फिर उन्हें इस View में रखें।
04:03 यह RELATIONSHIPS और CONTEXT का उपयोग करके होता है, जिसे हमने बनाया था।
04:10 अब, आगे बढें औऱ 'fields' को जोडें, जिसे हम अपने table में चाहते हैं।
04:15 'Add' पर क्लिक करें और Event Date field आने तक नीचे स्क्रोल करें।
04:21 मैंने 'Content type name' का उपयोग करके अपने fields को बडी सावधानी से label कर दिया है।
04:27 अत:, मैं बाद में Views में उनको आसानी से पा सकती हूँ।
04:32 'Event Date' पर चैक करें औऱ 'Apply' पर क्लिक करें।
04:37 यहाँ, हम कुछ सैटिंग्स चुनेंगे।
04:41 अभी के लिए, 'Create a label' और 'Place a colon' ऑप्शन्स चैक्ड है।
04:47 'Date format' को डिफॉल्ट ही रहने दें, अर्थात 'medium date'
04:53 अभी इनकी चिंता न करें।
04:57 और अतंत: 'Apply all displays' बटन पर क्लिक करें।
05:02 अत: अब हमारे पास 2 'columns' -'TITLE' और 'EVENT DATE' हैं।
05:08 अपने अगले field को जोड़ें। Add पर क्लिक करें और इस समय Event Logo पर जाने तक नीचे स्क्रोल करें।
05:17 इसे चुनें औऱ 'Apply' पर क्लिक करें।
05:21 इस समय 'Create a label' ऑप्शन अनचैक करें।
05:25 Thumbnail की 'Image style' चुनें।
05:30 फिर 'Link image to' ड्रॉपडाउन में, 'Content' चुनें।
05:36 अगले ट्यूटोरियल में, इस layout के लिए हम नया Image style बनाना सीखेंगे। लेकिन अभी के लिए हम Thumbnail चुनेंगे।
05:45 'Apply' पर क्लिक करें। अब हमें 'preview' में 'thumbnails' दिखना चाहिए, जिसे 'devel' ने प्रत्येक 'Event' के लिए तैयार किया है
05:55 वापस जाएँ और फिर से 'Add' पर क्लिक करें। इस समय नीचे स्क्रोल करें और एक से अधिक 'field' चुनें।
06:04 'Event Topics' और Event Website चुनें। और फिर 'Apply all displays' बटन पर क्लिक करें।
06:13 अगले पेज में, सब कुछ ऐसे ही रहने दें और Apply पर क्लिक करें।
06:18 ध्यान दें कि अब हम Views में एक समय 2 fields सेट कर सकते हैं और प्रत्येक की अपनी खुद की 'Settings' स्क्रीन होगी।
06:27 फिर से 'Apply all displays' पर क्लिक करें।
06:32 अब हमारे पास 'EVENT TOPICS' और 'EVENT WEBSITE' है।
06:37 हमारे पास अपनी 'title, date, topics' और 'website' है। 'Save' पर क्लिक करें।
06:45 अपने कार्य को लगातार सेव करना एक अच्छी आदत है।
06:49 देखें हमारी 'Display' एक 'Page' है।
06:53 हमारा 'FORMAT', 'Table' है।
06:56 हमारे 'FIELDS' सेट हैं।
06:59 'FILTER CRITERIA' और 'SORT CRITERIA' अभी भी गलत हैं।
07:04 'FILTER CRITERIA' को जोड़ने के लिए 'Add' बटन पर क्लिक करें।
07:08 Event Date आने तक नीचे स्क्रोल करें। फिर, Event Date चुनें और Apply पर क्लिक करें।
07:17 यह स्क्रीन काफी महत्वपूर्ण है।
07:20 'Operator' ड्रॉपडाउन में, हम "Is greater than or equal to" चुनेंगे।
07:26 'Value type' में, यदि हम आज की तारीख डालते हैं, तो यह असुविधाजनक होगा।
07:32 हमें प्रत्येक दिन नई तारीख प्रविष्ट करनी होगी। लेकिन हम "An offset of the current time..." चुन सकते हैं।
07:40 और 'Value' फिल्ड में “now” टाइप करें।
07:45 इसका मतलब है कि, केवल वो इवेंट्स ही वर्तमान समय के बाद प्रदर्शित होंगे।
07:51 वर्तमान समय इसे बनाने का समय नहीं है। यह समय है जब यूजर इसे देख रहा हो।
07:59 अत:, केवल यूजर ही भविष्य की इवेंट्स देख सकता है।
08:03 'Apply' पर क्लिक करें।
08:05 जैसा कि हम देख सकते हैं, 'devel' द्वारा बनाया गया प्रतिरूपी कंटेंट हमें कोई भविष्य की तारीख नहीं बताता।
08:13 अत:, हमारा View सही कार्य कर रहा है, यह सुनिश्चित करने के लिए, स्वत: ही कुछ इवेंट्स अपडेट करते हैं।
08:20 कुछ इवेंट्स ज्ञात करें और 'Event Date' में भविष्य की कोई तारीख प्रविष्ट करें।
08:25 'Content' पर जाएँ। 'Events Type', 'Filter' करें।
08:31 किसी भी इवेंट को चुनें और 'Edit' पर क्लिक करें। फिर तारीख को भविष्य की तारीख में बदलें।
08:39 'Save' पर क्लिक करें।
08:42 ट्यूटोरियल को रोकें और लगभग 6 या 7 इवेंट्स 'update' करें।
08:49 इसे करने के बाद ट्यूटोरियल पर वापस आयें।
08:53 'Shortcuts' पर जाएँ। 'Views' पर क्लिक करें। 'Upcoming Events' खोजें। 'Edit' पर क्लिक करें।
09:01 हम अब 'view' को एडिट करने वापस जायेंगे, जहाँ हमने उसको छोडा था।
09:06 प्रिव्यू देखने के लिए नीचे स्क्रोल करें।
09:10 हम अब 'greater than or equal to now' के साथ अपनी 'Event Date' की सही फिल्टरिंग कर रहे हैं।
09:17 फिर हम 'SORT CRITERIA' चैक करेंगे।
09:22 डिफॉल्ट रूप से, 'Drupal' घटते क्रम में लेखन की तिथि द्वारा कंटेंट को सोर्ट करता है।
09:30 'Events' के लिए, यह उपयोगी है कि Event Date आरोही क्रम में हो।
09:37 इसे बदलने के लिए 'Authored on' पर क्लिक करें और 'Remove' पर क्लिक करें।
09:44 'Add' पर क्लिक करें औऱ फिर से 'Event Date' मिलने तक नीचे स्क्रोल करें।
09:51 'Apply' पर क्लिक करें।
09:53 अब 'Order' में, 'Sort ascending' चुनें। जो हमारे इवेंट्स को आज से सोर्ट करता है।
10:03 'Apply' पर क्लिक करें।
10:05 अब हमने अपने 'Events' को अपडेट कर दिया है और सही से 'Sort Criteria' सेट कर दिया है।
10:11 हम सूची को देखने के लिए सक्षम होने चाहिए जो कि कुछ इस तरह हैं।
10:16 भविष्य में आने वाले सभी इवेंट्स EVENT DATE क्रम में सूचीबद्ध हैं।
10:23 आगे बढने से पहले सुनिश्चित कर लें कि आपने Save पर क्लिक कर दिया है।
10:27 अत:, यहाँ एक अन्य बात है कि हम इस विशेष View के साथ कार्य करने जा रहे हैं।
10:32 'TITLE' और 'Logo' 'columns' को जोडें और फिर 'TITLE' और 'EVENT DATE' को सॉर्ट करने योग्य बनाएँ।
10:41 जब हम यह करते हैं, यूजर TITLE पर क्लिक कर सकता है और यह फीचर द्वारा सोर्ट होगा।
10:48 ऊपर स्क्रोल करें। FORMAT, Table पर जाएँ औऱ इसके बाद, Settings पर क्लिक करें।
10:57 'Content Event Logo' में, 'COLUMN' ड्रॉपडाउन से 'Title' चुनें।
11:03 यहाँ SEPARATOR के लिए, केवल सिम्पल लाइन ब्रेक प्रविष्ट करें।
11:08 'Title' और 'Event Date' कॉलम्स को आरोही क्रम में SORTABLE करें और फिर Apply पर क्लिक करें।
11:17 अत: अब हमारा 'Title' और 'logo' समान कॉलम में हैं और दोनों 'TITLE' और 'EVENT DATE' अब सॉर्टेबल हैं।
11:26 'Title' को 'Event Name' में बदलें।
11:31 "Title" पर क्लिक करें और 'Label' में "Title" को "Event Name" में बदलें। फिर 'Apply' पर क्लिक करें।
11:40 प्रिव्यू एरिया में स्क्रोल करें। हमारे 'Event Name' और 'logo' और 'date' सभी सेट हैं।
11:48 बाद के ट्यूटोरियल में हम अपने लॉगो को बेहतर बनाने के लिए इसके साइज को बदलना सीखेंगे।
11:55 अभी के लिए 'Save' पर क्लिक करें औऱ अपने 'View' को टेस्ट करें।
11:59 Homepage पर जाने के लिए 'Back to site' पर क्लिक करें।
12:03 'Upcoming Events' पर क्लिक करें।
12:06 आपको 'table' भविष्य में आने वाली इवेंट्स के साथ व्यवस्थित दिखना चाहिए।
12:13 आप यह भी देख सकते हैं कि आप 'Event Name' और 'Event Date' द्वारा सोर्ट कर सकते हैं।
12:20 इसी के साथ, हमने अपना पहला Table View पूर्ण किया।
12:24 संक्षेप में
12:26 इस ट्यूटोरियल में हमने 'fields' के 'tables' को बनाने के बारे में सीखा।
12:41 यह वीडियो Acquia और OS ट्रेनिंग से लिया गया है और स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट, आईआईटी बॉम्बे द्वारा संशोधित किया गया है।
12:51 इस लिंक पर उपलब्ध वीडियो, स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करके देखें।
12:58 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाओं का आयोजन करती है और प्रमाणपत्र देती है। अधिक जानकारी के लिए, हमें लिखें।
13:07 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट NMEICT, मानव संसाधन विकास मंत्रायल और NVLI, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निधिबद्ध है।
13:19 यह स्क्रिप्ट बिंदु पांडे द्वारा अनुवादित है। आईआईटी बॉम्बे की ओर से मैं श्रुति आर्य अब आपसे विदा लेती हूँ। धन्यवाद...

Contributors and Content Editors

Shruti arya