Drupal/C3/Table-of-Fields-with-Views/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 'Table of Fields with Views' पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हम 'table' of 'fields' के 'table' बनाना सीखेंगे।
00:12 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ: उबंटु लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम, 'Drupal 8' और 'Firefox' वेब ब्राउजर
00:23 आप अपने पसंद के किसी भी वेब ब्राउजर का उपयोग कर सकते हैं।
00:27 अब हम सीखेंगे कि fields के Table क्या हैं।
00:31 माना कि, भविष्य के इवेंट्स की सूची को हम इस तरह 'table' में दिखाना चाहते हैं।
00:38 यहाँ, यूजर इवेंट्स का कुछ विवरण औऱ उससे संबंधित तारीखों को देख सकता है।
00:45 यहाँ दिखाए गए fields वहाँ Events' Content type में है।
00:50 यहाँ, हम कुछ इवेंट्स के कुछ fields को ही प्रदर्शित करते हैं।
00:55 विशेषत:, हम केवल उन इवेंट्स को प्रदर्शित करते हैं, जिसकी तारीख वर्तमान के बाद की है।
01:02 अन्य प्रोग्राम में इस तरह के कंटेंट्स की चुनित सूची को Reports या Query Results भी कहते हैं।
01:11 अब 'fields' के 'table' के लिए view बनाते हैं।
01:16 अब अपनी वेबसाइट खोलें जिसे हमने पहले बनाया है।
01:21 'Shortcuts' पर जाएँ, फिर 'Views' पर क्लिक करें औऱ फिर 'Add new view' पर क्लिक करें।
01:28 हम इसे Upcoming Events नाम देंगे। अब Content of type को "All" से "Events" में बदलें।
01:37 हम इसे किसी भी Content type के लिए कर सकते हैं – 'Log entries, Files, Content revisions, Taxonomy terms, Users, Custom blocks' आदि।
01:50 अभी के लिए, हम sorted by को Newest first ही रखेंगे।
01:55 'Create a page' को चैक करें और 'Display format' में 'Table of fields' चुनें।
02:03 हम Items to display में डिफॉल्ट वैल्यू 10 ही रखेंगे।
02:09 अब, हम 'Use a pager' और 'Create a menu link' पर चैक करेंगे।
02:17 Menu में, हम Main navigation चुनेंगे और Link text में 'Upcoming Events' चुनेंगे।
02:28 हमारे मैन्यूज अभी के लिए अच्छी तरह से संगठित नहीं हैं, लेकिन हम जल्दी ही उसे करेंगे।
02:34 'Save and edit' पर क्लिक करें।
02:37 अपने 5 सवाल देखते हैं। Display पेज है।
02:42 'FORMAT', 'table' है
02:45 FIELDS में, हमारे पास Title है।
02:48 FILTER CRITERIA में, हमें केवल Upcoming events चाहिए, अत: हमें उन्हें बदलने की जरूरत है।
02:55 SORT CRITERIA गलत है, क्योंकि हमें इसे Event date क्रम में रखना चाहिए और ना कि Published date में।
03:03 शुरू करने के लिए Save पर क्लिक करें।
03:06 यहाँ बीच में, हमारे पास अपना PAGE SETTINGS है।
03:10 हमारे पास Path, Menu, Access Permission है और अब हर कोई लैंडिग पेज को एक्सेस करेगा।
03:20 हम यहाँ Add बटन पर क्लिक करके HEADER या FOOTER जोड़ सकते हैं।
03:27 हम यह जोड सकते हैं कि क्या करना है यदि यहाँ कोई रिजल्ट्स नहीं है।
03:31 हम यह भी निर्दिष्ट कर सकते हैं कि page में कितने आइटम्स हैं।
03:36 और यदि pager यहां नीचे है या View के तल पर Read More link के साथ नहीं है।
03:44 ADVANCED टैब में यहाँ और भी चीजें है जिन्हे हम इस ट्यूटोरियल में नहीं कर रहे हैं।
03:50 हम पहले ही Events और User Groups से कनेक्ट है।
03:54 अत:, हम User Groups से जानकारी ले सकते हैं जो हमारा 'Events' प्रायोजित कर रहा है औऱ फिर उन्हें इस View में रखें।
04:03 यह RELATIONSHIPS और CONTEXT का उपयोग करके होता है, जिसे हमने बनाया था।
04:10 अब, आगे बढें औऱ 'fields' को जोडें, जिसे हम अपने table में चाहते हैं।
04:15 'Add' पर क्लिक करें और Event Date field आने तक नीचे स्क्रोल करें।
04:21 मैंने 'Content type name' का उपयोग करके अपने fields को बडी सावधानी से label कर दिया है।
04:27 अत:, मैं बाद में Views में उनको आसानी से पा सकती हूँ।
04:32 'Event Date' पर चैक करें औऱ 'Apply' पर क्लिक करें।
04:37 यहाँ, हम कुछ सैटिंग्स चुनेंगे।
04:41 अभी के लिए, 'Create a label' और 'Place a colon' ऑप्शन्स चैक्ड है।
04:47 'Date format' को डिफॉल्ट ही रहने दें, अर्थात 'medium date'
04:53 अभी इनकी चिंता न करें।
04:57 और अतंत: 'Apply all displays' बटन पर क्लिक करें।
05:02 अत: अब हमारे पास 2 'columns' -'TITLE' और 'EVENT DATE' हैं।
05:08 अपने अगले field को जोड़ें। Add पर क्लिक करें और इस समय Event Logo पर जाने तक नीचे स्क्रोल करें।
05:17 इसे चुनें औऱ 'Apply' पर क्लिक करें।
05:21 इस समय 'Create a label' ऑप्शन अनचैक करें।
05:25 Thumbnail की 'Image style' चुनें।
05:30 फिर 'Link image to' ड्रॉपडाउन में, 'Content' चुनें।
05:36 अगले ट्यूटोरियल में, इस layout के लिए हम नया Image style बनाना सीखेंगे। लेकिन अभी के लिए हम Thumbnail चुनेंगे।
05:45 'Apply' पर क्लिक करें। अब हमें 'preview' में 'thumbnails' दिखना चाहिए, जिसे 'devel' ने प्रत्येक 'Event' के लिए तैयार किया है
05:55 वापस जाएँ और फिर से 'Add' पर क्लिक करें। इस समय नीचे स्क्रोल करें और एक से अधिक 'field' चुनें।
06:04 'Event Topics' और Event Website चुनें। और फिर 'Apply all displays' बटन पर क्लिक करें।
06:13 अगले पेज में, सब कुछ ऐसे ही रहने दें और Apply पर क्लिक करें।
06:18 ध्यान दें कि अब हम Views में एक समय 2 fields सेट कर सकते हैं और प्रत्येक की अपनी खुद की 'Settings' स्क्रीन होगी।
06:27 फिर से 'Apply all displays' पर क्लिक करें।
06:32 अब हमारे पास 'EVENT TOPICS' और 'EVENT WEBSITE' है।
06:37 हमारे पास अपनी 'title, date, topics' और 'website' है। 'Save' पर क्लिक करें।
06:45 अपने कार्य को लगातार सेव करना एक अच्छी आदत है।
06:49 देखें हमारी 'Display' एक 'Page' है।
06:53 हमारा 'FORMAT', 'Table' है।
06:56 हमारे 'FIELDS' सेट हैं।
06:59 'FILTER CRITERIA' और 'SORT CRITERIA' अभी भी गलत हैं।
07:04 'FILTER CRITERIA' को जोड़ने के लिए 'Add' बटन पर क्लिक करें।
07:08 Event Date आने तक नीचे स्क्रोल करें। फिर, Event Date चुनें और Apply पर क्लिक करें।
07:17 यह स्क्रीन काफी महत्वपूर्ण है।
07:20 'Operator' ड्रॉपडाउन में, हम "Is greater than or equal to" चुनेंगे।
07:26 'Value type' में, यदि हम आज की तारीख डालते हैं, तो यह असुविधाजनक होगा।
07:32 हमें प्रत्येक दिन नई तारीख प्रविष्ट करनी होगी। लेकिन हम "An offset of the current time..." चुन सकते हैं।
07:40 और 'Value' फिल्ड में “now” टाइप करें।
07:45 इसका मतलब है कि, केवल वो इवेंट्स ही वर्तमान समय के बाद प्रदर्शित होंगे।
07:51 वर्तमान समय इसे बनाने का समय नहीं है। यह समय है जब यूजर इसे देख रहा हो।
07:59 अत:, केवल यूजर ही भविष्य की इवेंट्स देख सकता है।
08:03 'Apply' पर क्लिक करें।
08:05 जैसा कि हम देख सकते हैं, 'devel' द्वारा बनाया गया प्रतिरूपी कंटेंट हमें कोई भविष्य की तारीख नहीं बताता।
08:13 अत:, हमारा View सही कार्य कर रहा है, यह सुनिश्चित करने के लिए, स्वत: ही कुछ इवेंट्स अपडेट करते हैं।
08:20 कुछ इवेंट्स ज्ञात करें और 'Event Date' में भविष्य की कोई तारीख प्रविष्ट करें।
08:25 'Content' पर जाएँ। 'Events Type', 'Filter' करें।
08:31 किसी भी इवेंट को चुनें और 'Edit' पर क्लिक करें। फिर तारीख को भविष्य की तारीख में बदलें।
08:39 'Save' पर क्लिक करें।
08:42 ट्यूटोरियल को रोकें और लगभग 6 या 7 इवेंट्स 'update' करें।
08:49 इसे करने के बाद ट्यूटोरियल पर वापस आयें।
08:53 'Shortcuts' पर जाएँ। 'Views' पर क्लिक करें। 'Upcoming Events' खोजें। 'Edit' पर क्लिक करें।
09:01 हम अब 'view' को एडिट करने वापस जायेंगे, जहाँ हमने उसको छोडा था।
09:06 प्रिव्यू देखने के लिए नीचे स्क्रोल करें।
09:10 हम अब 'greater than or equal to now' के साथ अपनी 'Event Date' की सही फिल्टरिंग कर रहे हैं।
09:17 फिर हम 'SORT CRITERIA' चैक करेंगे।
09:22 डिफॉल्ट रूप से, 'Drupal' घटते क्रम में लेखन की तिथि द्वारा कंटेंट को सोर्ट करता है।
09:30 'Events' के लिए, यह उपयोगी है कि Event Date आरोही क्रम में हो।
09:37 इसे बदलने के लिए 'Authored on' पर क्लिक करें और 'Remove' पर क्लिक करें।
09:44 'Add' पर क्लिक करें औऱ फिर से 'Event Date' मिलने तक नीचे स्क्रोल करें।
09:51 'Apply' पर क्लिक करें।
09:53 अब 'Order' में, 'Sort ascending' चुनें। जो हमारे इवेंट्स को आज से सोर्ट करता है।
10:03 'Apply' पर क्लिक करें।
10:05 अब हमने अपने 'Events' को अपडेट कर दिया है और सही से 'Sort Criteria' सेट कर दिया है।
10:11 हम सूची को देखने के लिए सक्षम होने चाहिए जो कि कुछ इस तरह हैं।
10:16 भविष्य में आने वाले सभी इवेंट्स EVENT DATE क्रम में सूचीबद्ध हैं।
10:23 आगे बढने से पहले सुनिश्चित कर लें कि आपने Save पर क्लिक कर दिया है।
10:27 अत:, यहाँ एक अन्य बात है कि हम इस विशेष View के साथ कार्य करने जा रहे हैं।
10:32 'TITLE' और 'Logo' 'columns' को जोडें और फिर 'TITLE' और 'EVENT DATE' को सॉर्ट करने योग्य बनाएँ।
10:41 जब हम यह करते हैं, यूजर TITLE पर क्लिक कर सकता है और यह फीचर द्वारा सोर्ट होगा।
10:48 ऊपर स्क्रोल करें। FORMAT, Table पर जाएँ औऱ इसके बाद, Settings पर क्लिक करें।
10:57 'Content Event Logo' में, 'COLUMN' ड्रॉपडाउन से 'Title' चुनें।
11:03 यहाँ SEPARATOR के लिए, केवल सिम्पल लाइन ब्रेक प्रविष्ट करें।
11:08 'Title' और 'Event Date' कॉलम्स को आरोही क्रम में SORTABLE करें और फिर Apply पर क्लिक करें।
11:17 अत: अब हमारा 'Title' और 'logo' समान कॉलम में हैं और दोनों 'TITLE' और 'EVENT DATE' अब सॉर्टेबल हैं।
11:26 'Title' को 'Event Name' में बदलें।
11:31 "Title" पर क्लिक करें और 'Label' में "Title" को "Event Name" में बदलें। फिर 'Apply' पर क्लिक करें।
11:40 प्रिव्यू एरिया में स्क्रोल करें। हमारे 'Event Name' और 'logo' और 'date' सभी सेट हैं।
11:48 बाद के ट्यूटोरियल में हम अपने लॉगो को बेहतर बनाने के लिए इसके साइज को बदलना सीखेंगे।
11:55 अभी के लिए 'Save' पर क्लिक करें औऱ अपने 'View' को टेस्ट करें।
11:59 Homepage पर जाने के लिए 'Back to site' पर क्लिक करें।
12:03 'Upcoming Events' पर क्लिक करें।
12:06 आपको 'table' भविष्य में आने वाली इवेंट्स के साथ व्यवस्थित दिखना चाहिए।
12:13 आप यह भी देख सकते हैं कि आप 'Event Name' और 'Event Date' द्वारा सोर्ट कर सकते हैं।
12:20 इसी के साथ, हमने अपना पहला Table View पूर्ण किया।
12:24 संक्षेप में
12:26 इस ट्यूटोरियल में हमने 'fields' के 'tables' को बनाने के बारे में सीखा।
12:41 यह वीडियो Acquia और OS ट्रेनिंग से लिया गया है और स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट, आईआईटी बॉम्बे द्वारा संशोधित किया गया है।
12:51 इस लिंक पर उपलब्ध वीडियो, स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करके देखें।
12:58 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाओं का आयोजन करती है और प्रमाणपत्र देती है। अधिक जानकारी के लिए, हमें लिखें।
13:07 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट NMEICT, मानव संसाधन विकास मंत्रायल और NVLI, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निधिबद्ध है।
13:19 यह स्क्रिप्ट बिंदु पांडे द्वारा अनुवादित है। आईआईटी बॉम्बे की ओर से मैं श्रुति आर्य अब आपसे विदा लेती हूँ। धन्यवाद...

Contributors and Content Editors

Shruti arya