Difference between revisions of "Koha-Library-Management-System/C2/Koha-installation-on-Linux-16.04/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
 
Line 420: Line 420:
 
|-
 
|-
 
||14:57
 
||14:57
|| यह 'Koha Staff Interface' 'को पूरा और लोड करेगा।
+
|| यह 'Koha Staff Interface' 'को पूरा और लोड करेगा। हम अपनी स्क्रीन पर अंतिम मैसेज देखते हैं, जो पुष्टि करता है कि हमारा संस्थापन पूरा हो गया है।
हम अपनी स्क्रीन पर अंतिम मैसेज देखते हैं, जो पुष्टि करता है कि हमारा संस्थापन पूरा हो गया है।
+
 
|-
 
|-
 
|| 15:04
 
|| 15:04

Latest revision as of 10:30, 10 October 2018

Time Narration
00:01 Installation of Koha on Ubuntu Linux OS पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:09 इस ट्यूटोरियल में हम Ubuntu Linux OS 16.04 पर Koha Library Management System संस्थापित करना सीखेंगे और संस्थापन को दोबारा जाँचेंगे।
00:24 यह ट्यूटोरियल Ubuntu Linux OS 16.04 और Koha version 16.05
00:35 gedit text editor और Firefox web browser का उपयोग करके रिकॉर्ड किया गया है।
00:41 शुरू करने से पहले, कृपया सुनिश्चित करें कि आपकी मशीन में Ubuntu Linux OS 16.04
00:50 कोई भी text editor

Firefox या Google Chrome web browser है।

00:57 न्यूनतम हार्डवेयर आवश्यकताएं- i3 प्रोसेसर या उससे ऊपर हैं
01:05 500 GB हार्ड डिस्क या अधिक
01:09 न्यूनतम 4 GB रैम और नेटवर्क सुविधा
01:15 इस ट्यूटोरियल में उपयोग किए गए कमांड प्लेयर के नीचे Code file (कोड फाइल) लिंक में उपलब्ध हैं
01:22 मैंने अपनी फाइल पर जीएडिट टेक्स्ट एडिटर में इस फाइल को खोला है और मैं प्रदर्शन के दौरान कमांड कॉपी पेस्ट करने के लिए उसी फाइल का उपयोग करुँगी ।
01:33 शुरू करते हैं।

कीबोर्ड पर एक साथ Ctrl+Alt+T कीज दबाकर terminal खोलें।

01:43 हमें सबसे पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारा Ubuntu Linux संस्थापन अप-टू-डेट है।
01:50 इसके लिए इस कमांड को codefile से कॉपी करें और इसे टर्मिनल में पेस्ट करें और' एंटर दबाएं।
01:59 अब से इस इंस्टॉलेशन के दौरान जब भी संकेत दिया जाए सिस्टम पासवर्ड टाइप करें और एंटर दबाएं ।
02:10 यह कमांड koha.list नामक एक फाइल बनाएगा और package repository अपडेट करेगा।
02:19 कृपया ध्यान दें: इस ट्यूटोरियल को बनाते समय Koha 16.05 स्टेबल वर्जन था।
02:28 इस कमांड को codefile से कॉपी करें और इसे टर्मिनल 'में पेस्ट करें और' एंटर दबाएं।
02:37 यह gpg.asc फाइल डाउनलोड करेगा और signature key अपडेट करेगा।
02:47 इस कमांड को codefile से कॉपी करें और इसे टर्मिनल 'में पेस्ट करें और' एंटर दबाएं।
02:57 अबइस कमांड को codefile से कॉपी करें और इसे टर्मिनल 'में पेस्ट करें और' एंटर दबाएं।
03:07 यह नए repositories को अपडेट करेगा।
03:11 अब sudo apt-get install koha-common टाइप करें और Enter दबाएँ।
03:22 जब आप जारी रखना चाहते हैं तो Y दबाएं और Enter दबाएं।
03:30 यह आपके सिस्टम पर Koha संस्थापित करेगा।

संस्थापन को पूरा करने के लिए प्रतीक्षा करें। इसमें कुछ समय लगेगा।

03:40 अब हमें Koha के लिए port number बदलने के लिए text editor में conf file खोलना होगा।
03:49 मैं gedit text editor का प्रयोग करूंगी। आप अपनी पसंद के किसी भी text editor का उपयोग कर सकते हैं।
03:57 इस कमांड को codefile से कॉपी करें और इसे टर्मिनल 'में पेस्ट करें और' एंटर दबाएं।
04:06 फाइल text editor में खुलेगी।
04:10 INTRAPORT = 80 लाइन पर जाएँ।
04:16 80 को 8080 में परिवर्तित करें। यह port number को 8080 में परिवर्तित करेगा।
04:26 फिर फाइल को सेव और बंद करें।
04:30 Terminal पर वापस आएँ।
04:33 अब हमें database सेट अप करना होगा।
04:38 इस कमांड को codefile से कॉपी करें और इसे टर्मिनल 'में पेस्ट करें और' एंटर दबाएं।
04:47 जब आपसे पूछा जाता है कि आप जारी रखना चाहते हैं तो Y दबाएं और एंटर दबाएं
04:57 यह database में, root user के लिए पासवर्ड admin123 सेट करेगा।
05:05 यदि आप चाहें, तो आप अलग पासवर्ड दे सकते हैं।
05:10 इस कमांड को codefile से कॉपी करें और इसे टर्मिनल 'में पेस्ट करें और' एंटर दबाएं।


05:19 अगला इन दो कमांड को एक-एक करके कॉपी करें, उन्हें टर्मिनल पर पेस्ट और एंटर दबाएं।
05:26 sudo a2enmod rewrite
05:35 sudo a2enmod cgi
05:43 यह Koha के modules को इनेबल करेगा।
05:48 फिर sudo service apache2 restart टाइप करें और Enter दबाएँ।
05:55 यह apache services को रिस्टार्ट करेगा।
06:02 library नाम का Koha instance बनाने के लिए,
06:07 इस कमांड को codefile से कॉपी करें और इसे टर्मिनल 'में पेस्ट करें और' एंटर दबाएं।


06:16 इसके बाद हमें अपाचे सर्वर कहना है कि हम पोर्ट 8080 का उपयोग कर रहे हैं।
06:24 उसके लिए, हमें text editor में ports.conf फाइल खोलनी है।
06:31 इस कमांड को codefile से कॉपी करें और इसे टर्मिनल 'में पेस्ट करें और' एंटर दबाएं।


06:40 ports.conf फाइल में, Listen 80 लाइन सर्च करें।
06:47 उसी लाइन के आगे, Listen 8080 जोड़ें।
06:53 फिर फाइल को सेव और बंद करें।
06:57 apache services को रीस्टार्ट करे.इस कमांड को codefile से कॉपी करें और इसे टर्मिनल 'में पेस्ट करें और' एंटर दबाएं।
07:10 इस कमांड को codefile से कॉपी करें और इसे टर्मिनल 'में पेस्ट करें और' एंटर दबाएं।
07:20 यह 000-default साइट को डिसेबल करना है।
07:27 मैसेज कंफर्म करता है कि यह पहले से ही डिसेबल है।

आगे बढते हैं।

07:34 इन दो कमांड को एक-एक करके कॉपी करें, उन्हें टर्मिनल पर पेस्ट और एंटर दबाएं।
07:41 sudo a2enmod deflate और Enter दबाएँ।
07:52 sudo a2ensite library और Enter दबाएँ।
08:03 terminal पर मैसेज कंफर्म करता है कि site library इनेबल है।
08:10 Copy this command from the codefile and paste it in the terminal and Press Enter.
08:20 फिर sudo su टाइप करें और Enter दबाएँ।
08:26 अब हम superuser में है जो कि root user मोड है।
08:33 Copy this command from the codefile and paste it in the terminal. Press Enter.
08:41 प्रोम्प्ट करते समय admin123 पासवर्ड टाइप करें और Enter दबाएँ।
08:49 हम अब अपने MariaDB prompt में है।
08:54 MariaDB prompt पर, use mysql semicolon टाइप करें। Enter दबाएँ।
09:03 यह MariaDB में mysql database उपयोग करने के लिए है।
09:09 टर्मिनल पर Database changed मैसेज प्रदर्शित होता है।
09:15 ध्यान दें कि MariaDB mysql प्रोम्प्ट करता है।
09:22 अब दिखाए गए अनुसार निम्न कमांड सावधानीपूर्वक टाइप करें और Enter दबाएं।
09:30 यह user koha_library के लिए koha123 पासवर्ड सेट करेगा।
09:39 हम टर्मिनल पर Query OK मैसेज देखते हैं।
09:45 फिर flush privileges semicolon टाइप करें और Enter दबाएँ। यह नवीनतम परिवर्तन अपडेट करेगा।
09:58 एक बार फिर से हम टर्मिनल पर Query OK मैसेज देखते हैं।
10:04 अंत में quit semicolon टाइप करें और Mariadb से बाहर निकलने के लिए Enter दबाएँ।
10:13 अब हम root user prompt में वापस आ गए हैं।
10:17 अब हम text editor में koha-conf.xml फाइल खोलेंगे।
10:25 मैं gedit text editor का उपयोग करके ऐसा करूंगी।
10:30 इस फाइल में, keyword mysql खोजें और Enter दबाएँ।
10:37 नीचे स्क्रोल करें और इस लाइन को देखें।
10:41 Alphanumeric की जगह पर koha123 टाइप करें।
10:47 याद रखें कि यह password है, जिसे हमने पहले टर्मिनल के माध्यम से हमारे' 'database' 'के लिए सेट किया था।
10:55 फाइल को सेव करें औरeditor विंडो बंद करें।
10:59 अब कोई भी web browser खोलें।मैं Firefox web browser खोल रही हूँ।
11:06 address bar में, 127.0.0.1:8080 टाइप करें और Enter दबाएँ।
11:21 Koha web installer पेज ब्राउजर पर प्रदर्शित होता है।
11:26 Login करने के लिए, पहले सेट किए credentials का उपयोग करें।
11:31 मैं username में koha_library और password में koha123 टाइप करूंगी।
11:42 यदि आपने एक अलग username और password दिया था, तो उसे टाइप करें।
11:48 अब नीचे दाईं ओर Login बटन पर क्लिक करें।
11:53 हम Koha web installer के Step 1 में है।
11:58 Language ड्रॉप-डाउन में, English के लिए en चुनें, यदि यह डिफ़ॉल्ट रूप से पहले से नहीं चुना गया है।
12:06 फिर नीचे दाईं ओर Next बटन पर क्लिक करें।
12:10 विंडो अब 2 मैसेज प्रदर्शित करता है।

मैसेज पुष्टि करता है कि Perl modules और सभी dependencies संस्थापित हैं।

12:21 फिर नीचे दाईं ओर Next बटन पर क्लिक करें।
12:25 अब हम Step 2 – Database settings में है।
12:30 यहां ध्यान दें कि सभी वैल्यू हैं जो हमने पहले दिए थे।
12:36 फिर नीचे दाईं ओर Next बटन पर क्लिक करें।
12:40 ऐसा करने पर, हम Connection established मैसेज देखते हैं।
12:46 2 और कंफर्मेशन मैसेज होते हैं।
12:51 नीचे दाईं ओर Next बटन पर क्लिक करें।
12:54 हम Step 3 में आते हैं।
12:57 स्क्रीन पर क्या प्रदर्शित होता है पढ़ें और फिर Next बटन पर क्लिक करें।
13:03 जल्द ही हम अपनी स्क्रीन पर एक Success मैसेज देखेंगे।
13:06 यह पुष्टि करेगा कि database tables बन गया है।
03:13 जारी रखने के लिए नीचे दिए गए Next बटन पर क्लिक करें।
13:18 तुरंत, हम इस स्क्रीन पर आते हैं।
13:21 प्रदर्शित टेक्स्ट पढ़ें और फिर install basic configuration settings लिंक पर क्लिक करें।
13:29 ऐसा करने पर, हमें हमारे MARC flavor का चयन करने के लिए कहा जाता है।

मैं MARC21 चुन रही हूँ।

13:38 फिर, नीचे Next बटन पर क्लिक करें।
13:42 Mandatory में नीचे स्क्रोल करें।
13:47 यहां, हम देखते हैं कि Default MARC21 चैकबॉक्स चयनित है।
13:54 Optional सेक्शन में, प्रदर्शित सभी ऑप्शन्स को चुनें।
14:01 जैसे ही हम नीचे स्क्रॉल करते हैं, हम देखते हैं कि Other data में, सभी चेकबॉक्स पहले से ही चुने गए हैं।
14:09 पेज के नीचे स्क्रॉल करते रहें।
14:13 नीचे एक और Optional सेक्शन है, जो बहुत लंबा है।
14:18 यहाँ, Some basic currencies ऑप्शन पर जाएँ और इसे चुनें।
14:24 इसके बाद, Useful patron attribute types ऑप्शन चुनें।
14:30 अब पेज के निचले भाग पर जाएँ और Import बटन पर क्लिक करें।
14:36 यह 'Koha' 'में सभी चयनित फंक्शन्स को इनेबल करेगा।
14:41 अब हम एक नए पेज पर आते हैं।

इस पेज को नीचे स्क्रॉल करें और स्क्रीन पर प्रदर्शित सभी टेक्स्ट पढ़ें।

14:50 हम एक सफल मैसेज All done देख सकते हैं।
14:54 अब, Finish बटन पर क्लिक करें।
14:57 यह 'Koha Staff Interface' 'को पूरा और लोड करेगा। हम अपनी स्क्रीन पर अंतिम मैसेज देखते हैं, जो पुष्टि करता है कि हमारा संस्थापन पूरा हो गया है।
15:04 अब हम Koha interface पर जाएँगे।
15:08 username koha_library और password koha123 टाइप करें।
15:16 ड्रॉप-डाउन से My Library चुनें।
15:20 फिर, Login बटन पर क्लिक करें।
15:23 हम Koha Administration पेज पर आते हैं।
15:27 हम इस पेज पर विभिन्न टैब्स देख सकते हैं।
15:31 हम बाद की श्रृंखला में सीखेंगे कि इनका उपयोग कैसे करना है।
15:37 अब, No Library Set पर क्लिक करें और Logout ऑप्शन चुनें।
15:45 इसी के साथ हम ट्यूटोरियल के अंत में पहुँचते हैं।

संक्षेप में।

15:50 इस ट्यूटोरियल में हमने Ubuntu Linux OS 16.04 पर Koha Library Management System संस्थापित करना और संस्थापन को दोबारा जाँचना सीखा।
16:03 निम्नलिखित लिंक पर वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।

कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।

16:12 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाओं का आयोजन करती है और प्रमाण पत्र देती है।

अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।

16:22 कृपया समय के साथ अपने प्रश्नों को इस फोरम में पोस्ट करें।
16:26 स्पोकन ट्यूटोरियल परियोजना को एनएमईआईसीटी, एमएचआरडी, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित किया जाता है।

इस मिशन पर अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है।

16:39 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है। आई आई टी बॉम्बे से मैं ज्योति सोलंकी आपसे विदा लेती हूँ । हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Jyotisolanki, PoojaMoolya, Sakinashaikh