Koha-Library-Management-System/C2/Koha-installation-on-Linux-16.04/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 Installation of Koha on Ubuntu Linux OS पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:09 इस ट्यूटोरियल में हम Ubuntu Linux OS 16.04 पर Koha Library Management System संस्थापित करना सीखेंगे और संस्थापन को दोबारा जाँचेंगे।
00:24 यह ट्यूटोरियल Ubuntu Linux OS 16.04 और Koha version 16.05
00:35 gedit text editor और Firefox web browser का उपयोग करके रिकॉर्ड किया गया है।
00:41 शुरू करने से पहले, कृपया सुनिश्चित करें कि आपकी मशीन में Ubuntu Linux OS 16.04
00:50 कोई भी text editor

Firefox या Google Chrome web browser है।

00:57 न्यूनतम हार्डवेयर आवश्यकताएं- i3 प्रोसेसर या उससे ऊपर हैं
01:05 500 GB हार्ड डिस्क या अधिक
01:09 न्यूनतम 4 GB रैम और नेटवर्क सुविधा
01:15 इस ट्यूटोरियल में उपयोग किए गए कमांड प्लेयर के नीचे Code file (कोड फाइल) लिंक में उपलब्ध हैं
01:22 मैंने अपनी फाइल पर जीएडिट टेक्स्ट एडिटर में इस फाइल को खोला है और मैं प्रदर्शन के दौरान कमांड कॉपी पेस्ट करने के लिए उसी फाइल का उपयोग करुँगी ।
01:33 शुरू करते हैं।

कीबोर्ड पर एक साथ Ctrl+Alt+T कीज दबाकर terminal खोलें।

01:43 हमें सबसे पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारा Ubuntu Linux संस्थापन अप-टू-डेट है।
01:50 इसके लिए इस कमांड को codefile से कॉपी करें और इसे टर्मिनल में पेस्ट करें और' एंटर दबाएं।
01:59 अब से इस इंस्टॉलेशन के दौरान जब भी संकेत दिया जाए सिस्टम पासवर्ड टाइप करें और एंटर दबाएं ।
02:10 यह कमांड koha.list नामक एक फाइल बनाएगा और package repository अपडेट करेगा।
02:19 कृपया ध्यान दें: इस ट्यूटोरियल को बनाते समय Koha 16.05 स्टेबल वर्जन था।
02:28 इस कमांड को codefile से कॉपी करें और इसे टर्मिनल 'में पेस्ट करें और' एंटर दबाएं।
02:37 यह gpg.asc फाइल डाउनलोड करेगा और signature key अपडेट करेगा।
02:47 इस कमांड को codefile से कॉपी करें और इसे टर्मिनल 'में पेस्ट करें और' एंटर दबाएं।
02:57 अबइस कमांड को codefile से कॉपी करें और इसे टर्मिनल 'में पेस्ट करें और' एंटर दबाएं।
03:07 यह नए repositories को अपडेट करेगा।
03:11 अब sudo apt-get install koha-common टाइप करें और Enter दबाएँ।
03:22 जब आप जारी रखना चाहते हैं तो Y दबाएं और Enter दबाएं।
03:30 यह आपके सिस्टम पर Koha संस्थापित करेगा।

संस्थापन को पूरा करने के लिए प्रतीक्षा करें। इसमें कुछ समय लगेगा।

03:40 अब हमें Koha के लिए port number बदलने के लिए text editor में conf file खोलना होगा।
03:49 मैं gedit text editor का प्रयोग करूंगी। आप अपनी पसंद के किसी भी text editor का उपयोग कर सकते हैं।
03:57 इस कमांड को codefile से कॉपी करें और इसे टर्मिनल 'में पेस्ट करें और' एंटर दबाएं।
04:06 फाइल text editor में खुलेगी।
04:10 INTRAPORT = 80 लाइन पर जाएँ।
04:16 80 को 8080 में परिवर्तित करें। यह port number को 8080 में परिवर्तित करेगा।
04:26 फिर फाइल को सेव और बंद करें।
04:30 Terminal पर वापस आएँ।
04:33 अब हमें database सेट अप करना होगा।
04:38 इस कमांड को codefile से कॉपी करें और इसे टर्मिनल 'में पेस्ट करें और' एंटर दबाएं।
04:47 जब आपसे पूछा जाता है कि आप जारी रखना चाहते हैं तो Y दबाएं और एंटर दबाएं
04:57 यह database में, root user के लिए पासवर्ड admin123 सेट करेगा।
05:05 यदि आप चाहें, तो आप अलग पासवर्ड दे सकते हैं।
05:10 इस कमांड को codefile से कॉपी करें और इसे टर्मिनल 'में पेस्ट करें और' एंटर दबाएं।


05:19 अगला इन दो कमांड को एक-एक करके कॉपी करें, उन्हें टर्मिनल पर पेस्ट और एंटर दबाएं।
05:26 sudo a2enmod rewrite
05:35 sudo a2enmod cgi
05:43 यह Koha के modules को इनेबल करेगा।
05:48 फिर sudo service apache2 restart टाइप करें और Enter दबाएँ।
05:55 यह apache services को रिस्टार्ट करेगा।
06:02 library नाम का Koha instance बनाने के लिए,
06:07 इस कमांड को codefile से कॉपी करें और इसे टर्मिनल 'में पेस्ट करें और' एंटर दबाएं।


06:16 इसके बाद हमें अपाचे सर्वर कहना है कि हम पोर्ट 8080 का उपयोग कर रहे हैं।
06:24 उसके लिए, हमें text editor में ports.conf फाइल खोलनी है।
06:31 इस कमांड को codefile से कॉपी करें और इसे टर्मिनल 'में पेस्ट करें और' एंटर दबाएं।


06:40 ports.conf फाइल में, Listen 80 लाइन सर्च करें।
06:47 उसी लाइन के आगे, Listen 8080 जोड़ें।
06:53 फिर फाइल को सेव और बंद करें।
06:57 apache services को रीस्टार्ट करे.इस कमांड को codefile से कॉपी करें और इसे टर्मिनल 'में पेस्ट करें और' एंटर दबाएं।
07:10 इस कमांड को codefile से कॉपी करें और इसे टर्मिनल 'में पेस्ट करें और' एंटर दबाएं।
07:20 यह 000-default साइट को डिसेबल करना है।
07:27 मैसेज कंफर्म करता है कि यह पहले से ही डिसेबल है।

आगे बढते हैं।

07:34 इन दो कमांड को एक-एक करके कॉपी करें, उन्हें टर्मिनल पर पेस्ट और एंटर दबाएं।
07:41 sudo a2enmod deflate और Enter दबाएँ।
07:52 sudo a2ensite library और Enter दबाएँ।
08:03 terminal पर मैसेज कंफर्म करता है कि site library इनेबल है।
08:10 Copy this command from the codefile and paste it in the terminal and Press Enter.
08:20 फिर sudo su टाइप करें और Enter दबाएँ।
08:26 अब हम superuser में है जो कि root user मोड है।
08:33 Copy this command from the codefile and paste it in the terminal. Press Enter.
08:41 प्रोम्प्ट करते समय admin123 पासवर्ड टाइप करें और Enter दबाएँ।
08:49 हम अब अपने MariaDB prompt में है।
08:54 MariaDB prompt पर, use mysql semicolon टाइप करें। Enter दबाएँ।
09:03 यह MariaDB में mysql database उपयोग करने के लिए है।
09:09 टर्मिनल पर Database changed मैसेज प्रदर्शित होता है।
09:15 ध्यान दें कि MariaDB mysql प्रोम्प्ट करता है।
09:22 अब दिखाए गए अनुसार निम्न कमांड सावधानीपूर्वक टाइप करें और Enter दबाएं।
09:30 यह user koha_library के लिए koha123 पासवर्ड सेट करेगा।
09:39 हम टर्मिनल पर Query OK मैसेज देखते हैं।
09:45 फिर flush privileges semicolon टाइप करें और Enter दबाएँ। यह नवीनतम परिवर्तन अपडेट करेगा।
09:58 एक बार फिर से हम टर्मिनल पर Query OK मैसेज देखते हैं।
10:04 अंत में quit semicolon टाइप करें और Mariadb से बाहर निकलने के लिए Enter दबाएँ।
10:13 अब हम root user prompt में वापस आ गए हैं।
10:17 अब हम text editor में koha-conf.xml फाइल खोलेंगे।
10:25 मैं gedit text editor का उपयोग करके ऐसा करूंगी।
10:30 इस फाइल में, keyword mysql खोजें और Enter दबाएँ।
10:37 नीचे स्क्रोल करें और इस लाइन को देखें।
10:41 Alphanumeric की जगह पर koha123 टाइप करें।
10:47 याद रखें कि यह password है, जिसे हमने पहले टर्मिनल के माध्यम से हमारे' 'database' 'के लिए सेट किया था।
10:55 फाइल को सेव करें औरeditor विंडो बंद करें।
10:59 अब कोई भी web browser खोलें।मैं Firefox web browser खोल रही हूँ।
11:06 address bar में, 127.0.0.1:8080 टाइप करें और Enter दबाएँ।
11:21 Koha web installer पेज ब्राउजर पर प्रदर्शित होता है।
11:26 Login करने के लिए, पहले सेट किए credentials का उपयोग करें।
11:31 मैं username में koha_library और password में koha123 टाइप करूंगी।
11:42 यदि आपने एक अलग username और password दिया था, तो उसे टाइप करें।
11:48 अब नीचे दाईं ओर Login बटन पर क्लिक करें।
11:53 हम Koha web installer के Step 1 में है।
11:58 Language ड्रॉप-डाउन में, English के लिए en चुनें, यदि यह डिफ़ॉल्ट रूप से पहले से नहीं चुना गया है।
12:06 फिर नीचे दाईं ओर Next बटन पर क्लिक करें।
12:10 विंडो अब 2 मैसेज प्रदर्शित करता है।

मैसेज पुष्टि करता है कि Perl modules और सभी dependencies संस्थापित हैं।

12:21 फिर नीचे दाईं ओर Next बटन पर क्लिक करें।
12:25 अब हम Step 2 – Database settings में है।
12:30 यहां ध्यान दें कि सभी वैल्यू हैं जो हमने पहले दिए थे।
12:36 फिर नीचे दाईं ओर Next बटन पर क्लिक करें।
12:40 ऐसा करने पर, हम Connection established मैसेज देखते हैं।
12:46 2 और कंफर्मेशन मैसेज होते हैं।
12:51 नीचे दाईं ओर Next बटन पर क्लिक करें।
12:54 हम Step 3 में आते हैं।
12:57 स्क्रीन पर क्या प्रदर्शित होता है पढ़ें और फिर Next बटन पर क्लिक करें।
13:03 जल्द ही हम अपनी स्क्रीन पर एक Success मैसेज देखेंगे।
13:06 यह पुष्टि करेगा कि database tables बन गया है।
03:13 जारी रखने के लिए नीचे दिए गए Next बटन पर क्लिक करें।
13:18 तुरंत, हम इस स्क्रीन पर आते हैं।
13:21 प्रदर्शित टेक्स्ट पढ़ें और फिर install basic configuration settings लिंक पर क्लिक करें।
13:29 ऐसा करने पर, हमें हमारे MARC flavor का चयन करने के लिए कहा जाता है।

मैं MARC21 चुन रही हूँ।

13:38 फिर, नीचे Next बटन पर क्लिक करें।
13:42 Mandatory में नीचे स्क्रोल करें।
13:47 यहां, हम देखते हैं कि Default MARC21 चैकबॉक्स चयनित है।
13:54 Optional सेक्शन में, प्रदर्शित सभी ऑप्शन्स को चुनें।
14:01 जैसे ही हम नीचे स्क्रॉल करते हैं, हम देखते हैं कि Other data में, सभी चेकबॉक्स पहले से ही चुने गए हैं।
14:09 पेज के नीचे स्क्रॉल करते रहें।
14:13 नीचे एक और Optional सेक्शन है, जो बहुत लंबा है।
14:18 यहाँ, Some basic currencies ऑप्शन पर जाएँ और इसे चुनें।
14:24 इसके बाद, Useful patron attribute types ऑप्शन चुनें।
14:30 अब पेज के निचले भाग पर जाएँ और Import बटन पर क्लिक करें।
14:36 यह 'Koha' 'में सभी चयनित फंक्शन्स को इनेबल करेगा।
14:41 अब हम एक नए पेज पर आते हैं।

इस पेज को नीचे स्क्रॉल करें और स्क्रीन पर प्रदर्शित सभी टेक्स्ट पढ़ें।

14:50 हम एक सफल मैसेज All done देख सकते हैं।
14:54 अब, Finish बटन पर क्लिक करें।
14:57 यह 'Koha Staff Interface' 'को पूरा और लोड करेगा। हम अपनी स्क्रीन पर अंतिम मैसेज देखते हैं, जो पुष्टि करता है कि हमारा संस्थापन पूरा हो गया है।
15:04 अब हम Koha interface पर जाएँगे।
15:08 username koha_library और password koha123 टाइप करें।
15:16 ड्रॉप-डाउन से My Library चुनें।
15:20 फिर, Login बटन पर क्लिक करें।
15:23 हम Koha Administration पेज पर आते हैं।
15:27 हम इस पेज पर विभिन्न टैब्स देख सकते हैं।
15:31 हम बाद की श्रृंखला में सीखेंगे कि इनका उपयोग कैसे करना है।
15:37 अब, No Library Set पर क्लिक करें और Logout ऑप्शन चुनें।
15:45 इसी के साथ हम ट्यूटोरियल के अंत में पहुँचते हैं।

संक्षेप में।

15:50 इस ट्यूटोरियल में हमने Ubuntu Linux OS 16.04 पर Koha Library Management System संस्थापित करना और संस्थापन को दोबारा जाँचना सीखा।
16:03 निम्नलिखित लिंक पर वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।

कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।

16:12 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाओं का आयोजन करती है और प्रमाण पत्र देती है।

अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।

16:22 कृपया समय के साथ अपने प्रश्नों को इस फोरम में पोस्ट करें।
16:26 स्पोकन ट्यूटोरियल परियोजना को एनएमईआईसीटी, एमएचआरडी, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित किया जाता है।

इस मिशन पर अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है।

16:39 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है। आई आई टी बॉम्बे से मैं ज्योति सोलंकी आपसे विदा लेती हूँ । हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Jyotisolanki, PoojaMoolya, Sakinashaikh