Difference between revisions of "PERL/C2/Variables-in-Perl/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
 
(One intermediate revision by the same user not shown)
Line 53: Line 53:
 
|-
 
|-
 
| 01:03
 
| 01:03
| वेरिएबल निम्न प्रकार से घोषित की जा सकता है '''dollar priority ''' सेमीकॉलन।
+
| वेरिएबल निम्न प्रकार से घोषित किया जा सकता है '''dollar priority ''' सेमीकॉलन।
  
 
|-
 
|-
Line 189: Line 189:
 
|-
 
|-
 
| 04:22
 
| 04:22
| '''dollar priority equal to in single quote high '''
+
| '''dollar priority equal to single quote में high '''
  
 
|-
 
|-

Latest revision as of 15:30, 2 January 2015

Time Narration
00:01 पर्ल में वेरिएबल्स पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम पर्ल में वेरिएबल्स के बारे में सीखेंगे।
00:12 मैं उपयोग कर रहा हूँ उबंटु लिनक्स12.04 ऑपरेटिंग सिस्टम और
00:18 पर्ल 5.14.2 जो है, पर्ल रिविजन5, वर्जन 14 और सबवर्जन 2
00:26 मैं gedit टेक्स्ट एडिटर का उपयोग भी करूँगा।
00:30 आप अपने पसंद के किसी भी टेक्स्ट एडिटर का उपयोग कर सकते हैं।
00:34 पर्ल में वेरिएबल्स....
00:37 वेरिएबल्स का उपयोग वैल्यूज को संचित करने के लिए करते है, जैसे टेक्स्ट स्ट्रिंग्स, नंबर्स या अरैज।
00:44 एक बार वेरिएबल घोषित हो जाता है, तो इसका उपयोग स्क्रिप्ट में बार-बार किया जा सकता है।
00:50 Scalar सिंगल वैल्यू का प्रतिनिधित्व करता है और केवल scalars संचित करता है।
00:56 Scalar वेरिएबल्स $ (dollar) सिंबल का उपयोग करके घोषित किये जाते हैं।
01:00 वेरिएबल का डिक्लेरेशन देखते हैं।
01:03 वेरिएबल निम्न प्रकार से घोषित किया जा सकता है dollar priority सेमीकॉलन।
01:09 पर्ल में वेरिएबल का नाम कई फॉर्मेट्स में हो सकता है। वेरिएबल्स अक्षर या अंडरस्कोर के साथ शुरू होते हैं।
01:18 और लेटर्स, डिजिट्स, अंडरस्कोर्स या उपर्युक्त तीनों का मिश्रण हो सकता है।
01:24 बडे अक्षरों के साथ घोषित होने वाले वेरिएबल्स का पर्ल में विशिष्ट अर्थ होता है।
01:30 अतः बडे अक्षरों का उपयोग करके वेरिएबल्स को घोषित करने से बचें।
01:34 अब टर्मिनल खोलें और टाइप करें gedit variables dot pl ampersand
01:44 ampersand टर्मिनल पर कमांड प्रोम्प्ट को अनलॉक करेगा। अब एंटर दबाएँ।
01:50 यह gedit टेक्स्ट एडिटर में variables.pl फाइल खोलेगा।
01:56 dot pl पर्ल फाइल का डिफॉल्ट एक्सटेंशन है।
02:01 फाइल में निम्न टाइप करें dollar priority सेमीकॉलन और एंटर दबाएँ।
02:10 अतः हमने वेरिएबल priority घोषित किया है।
02:13 आपको इसके उपयोग के पहले वेरिएबल घोषित करने की आवश्यकता नहीं है।
02:18 आप केवल इसका उपयोग अपने कोड में कर सकते हैं।
02:21 अब वेरिएबल priority को संख्यात्मक वैल्यू निर्दिष्ट करें।
02:25 इसके लिए टाइप करें dollar priority space equal to space 1 सेमीकॉलन।
02:32 और एंटर दबाएँ।
02:34 आगे टाइप करें
02:36 print स्पेस डबल कोट Value of variable is: dollar priority slash n क्लोज डबल कोट सेमीकॉलन और एंटर दबाएँ।
02:50 slash n नई लाइन कैरेक्टर है।
02:53 अब variables.pl के रुप में फाइल किसी भी स्थान पर सेव करें।
03:02 मेरे केस में, यह home/amol डाइरेक्टरी में सेव होगी। अब इस फाइल को सेव करें।
03:10 अब variables.pl फाइल की अनुमति को बदलें, जो हमने अभी बनाई है।
03:18 ऐसा करने के लिए टर्मिनल पर टाइप करें chmod 755 variables dot pl
03:27 यह फाइल को पढने, लिखने और निष्पादन करने का अधिकार प्रदान करता है।
03:32 टर्मिनल पर इस पर्ल स्क्रिप्ट को कंपाइल करने के लिए
03:36 टाइप करें ;perl hyphen c variables dot pl
03:42 Hyphen c switch किसी भी कंपाइलेशन/सिंटेक्स एरर के लिए पर्ल स्क्रिप्ट को कंपाइल करता है।
03:49 अब एंटर दबाएँ।
03:51 यह हमें बाताता है कि यहाँ हमारी पर्ल स्क्रिप्ट में सिंटेक्स एरर नहीं है।
03:56 अब perl variables dot pl टाइप करके पर्ल स्क्रिप्ट निष्पादित करें और एंटर दबाएँ।
04:06 प्रदर्शित आउटपुट हाइलाइट होता है।
04:10 हम वेरिएबल, जिसे हमने घोषित किया है उसे स्ट्रिंग वैल्यू भी निर्दिष्ट कर सकते हैं ।
04:15 टेक्स्ट एडिटर विंडो पर वापस जाएँ।
04:18 dollar priority equal to one; के बजाय टाइप करें
04:22 dollar priority equal to single quote में high
04:28 कृपया ध्यान दें, नियत कार्य दायें से बायें मूल्यांकित होते हैं।
04:34 scalar किसी भी प्रकार का डेटा रख सकता है, यह स्ट्रिंग, नंबर होना चाहिए।
04:38 फाइल को सेव करें और perl hyphen c variables dot pl टाइप करके
04:45 एक बार फिर से स्क्रिप्ट को कंपाइल करें, अब एंटर दबाएँ।
04:51 यह हमें बताता है कि यहाँ कोई भी सिंटेक्स एरर नहीं है।
04:55 perl variables dot pl टाइप करके स्क्रिप्ट को निष्पादित करें औऱ एंटर दबाएँ।
05:03 आउटपुट दिखाया गया है।
05:07 अब टेक्स्ट एडिटर विंडो पर वापस जाएँ।
05:10 आप scalars का उपयोग डबल कोट्स में भी कर सकते हैं ।
05:15 dollar priority डबल कोट्स में String स्ट्रिंग्स के रूप में।
05:19 इस फाइल को सेव करें और बंद करें।
05:22 अब हम सीखते हैं कि मल्टिपल वेरिएबल्स को कैसे घोषित करें।
05:27 ऐसा करने के लिए टेक्स्ट एडिटर में नई फाइल खोलें।
05:31 टर्मिनल पर टाइप करें - gedit multivar dot pl space ampersand और एंटर दबाएँ।
05:42 यह टेक्स्ट एडिटर में multivar dot pl फाइल खोलेगा।
05:48 अब टाइप करें -
05:50 dollar firstVar कॉमा dollar secondVar सेमीकॉलन और एंटर दबाएँ।
06:00 वेरिएबल dollar firstVar से dollar secondVar में वैल्यू कॉपी करने के लिए, टाइप करें -
06:07 dollar firstVar space equal to space dollar secondVar सेमीकॉलन और एंटर दबाएँ।
06:19 सभी गणितीय ऑपरेटर्स जैसे addition(जोड़), subtraction (घटाव) , multiplication (गुणा) और division (भाग) को इन वेरिएबल्स पर किया जा सकता है।
06:30 देखते हैं कि हम इसे पर्ल का उपयोग करके कैसे करते हैं।
06:34 टेक्स्ट एडिटर पर जाएँ।
06:36 और अब dollar firstVar equal to dollar secondVar equal to tenसेमीकॉलन
06:41 टाइप करके इन दोनों वेरिएबल्स को वैल्यू 10 निर्दिष्ट करें और एंटर दबाएँ।
06:51 अब इन वैल्यूज को प्रिंट करने के लिए टाइप करें,
06:55 print डबल कोट firstVar: dollar firstVar and secondVar: dollar secondVar slash n क्लोज डबल कोट्स सेमीकॉलन एंटर दबाएँ।
07:17 अब इस फाइल को सेव करें।
07:19 अब दो वेरिएबल्स में वैल्यूज जोडें।
07:23 इस प्रकार के लिए
07:25 dollar addition space equal to space dollar firstVar plus space dollar secondVar सेमीकॉलन और एंटर दबाएँ।
07:43 ध्यान दें, हमने वेरिएबल addition को घोषित नहीं किया है।
07:47 एक बार फिर, वेरिएबल्स addition की वैल्यू को प्रिंट करने के लिए टाइप करें
07:53 print डबल कोट Addition is dollar addition slash n क्लोज डबल कोट्स सेमीकॉलन।
08:05 इस फाइल को सेव करें।
08:07 इस फाइल को फिर से कंपाइल करने के लिए टर्मिनल पर
08:12 perl hyphen c multivar dot pl टाइप करें
08:18 यहाँ कोई सिंटेक्स एरर नहीं है, अतः हम perl multivar dot pl टाइप करके
08:24 स्क्रिप्ट को निष्पादित कर सकते हैं।
08:30 यह हाइलाइट आउटपुट प्रदान करेगा।
08:34 इसीतरह, subtraction (घटाव) , multiplication (गुणा) और division (भाग) का अभ्यास करें।
08:38 मैंने यहाँ कोड लिखा है।
08:41 अब इस फाइल को सेव करें और बंद करें।
08:46 अब perl hyphen c multivar dot pl टाइप करके
08:48 फाइल को कंपाइल करें।
08:54 यहाँ कोई सिंटेक्स एरर नहीं है।
08:55 अतः हम perl multivar dot pl के रूप में स्क्रिप्ट को निष्पादित कर सकते हैं।
09:01 निष्पादन पर आउटपुट इस तरह दिखेगा।
09:06 यह हमें इस ट्यूटोरियल के अंत में लाता है।
09:11 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा।
09:14 पर्ल में scalar वेरिएबल्स का उपयोग और घोषित करना।
09:18 नियत कार्य...
09:20 number वेरिएबल को घोषित करें।
09:22 इस 10 निर्दिष्ट करें।
09:24 घोषित वेरिएबल को प्रिंट करें ।
09:26 2 string वेरिएबल्स को घोषित करें।
09:29 “Namaste ” और “India” इन वैल्यूज को उन्हें निर्दिष्ट करें।
09:34 उन दो वेरिएबल्स को एक के बाद एक प्रिंट करें।
09:38 निम्न लिंक पर उपलब्ध वीडियो देखें।
09:42 यह स्पोकन ट्यूटोरिययल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है
09:45 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है, तो आप इसको डाउनलोड करके भी देख सकते हैं।
09:50 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम
09:53 स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाती है।
09:56 ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाण-पत्र भी देते हैं।
10:01 अधिक जानकारी के लिए कृपयाcontact [at] spoken HYPHEN tutorial DOT org पर लिखें।
10:08 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
10:13 यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
10:23 इस मिशन पर अधिक जानकारी निम्न लिंक पर उपलब्ध है
10:29 आशा करता हूँ कि आपने पर्ल के इस ट्यूटोरियल का आनंद लिया होगा। यह स्क्रिप्ट प्रभाकर द्वारा अनुवादित है, मैं यश वोरा अब आपसे विदा लेता हूँ।
10:34 धन्यवाद

Contributors and Content Editors

Devraj, Sakinashaikh