Ubuntu-Linux-on-Virtual-Box/C2/Installing-Ubuntu-Linux-OS-in-a-VirtualBox/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time
Narration
00:01 Installing Ubuntu Linux OS in a VirtualBox. पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:08 इस ट्यूटोरियल में हम Windows base मशीन पर VirtualBox में Ubuntu Linux 16.04 संस्थापित करना सीखेंगे।
00:18 यह ट्यूटोरियल Windows OS वर्जन 10
00:23 VirtualBox version 5.2.18
00:27 Ubuntu Linux 16.04 OS का उपयोग करके रिकॉर्ड किया गया है।
00:31 शुरू करने से पहले, कृपया सुनिश्चित करें कि आप इंटरनेट से जुड़े हुए हैं।
00:36 VirtualBox में एक OS संस्थापित करने के लिए, base machine में निम्नलिखित कॉन्फ़िगरेशन होना चाहिए।
00:43 i3 processor या अधिक
00:46 RAM 4GB or higher या अधिक
00:49 Hard disk फ्री स्पेस 50GB या अधिक और
00:54 Virtualization BIOS पर इनेबल होना चाहिए।
00:58 यह सुनिश्चित करेगा कि VirtualBox आसानी से काम करेगा।
01:03 इंस्टॉल करने से पहले, कृपया क्रॉस-चेक करें कि System type 32 -bit या 64 -bit है।
01:12 ऐसा करने के लिए, Start मेनू के समीप स्थित सर्च बॉक्स पर जाएं। About your PC टाइप करें।
01:22 About your PC चुनें।
01:25 System type में, हम देख सकते हैं कि हम विंडो का 32 -bit या 64 -bit वर्जन का उपयोग कर रहे हैं।
01:34 मेरे इसमें यह 64-bit विंडोज है।
01:39 आपके System type के आधार पर, इस लिंक से उपयुक्त Ubuntu Linux 16.04 ISO डाउनलोड करें:

http colon double slash releases dot ubuntu dot com slash 16.04

01:59 32-bit के लिए ubuntu hyphen 16.04.5 hyphen desktop hyphen i386 dot iso होगा।
02:12 64-bit के लिए यह ubuntu hyphen 16.04.5 hyphen desktop hyphen amd64 dot iso होगा
02:26 जैसे कि मैंने पहले बताया कि मेरा विंडोज सिस्टम 64-bit है।
02:31 इसलिए मैंने इस प्रदर्शन के लिए ubuntu hyphen 16.04.5 hyphen desktop hyphen amd64.iso फाइल डाउनलोड किया है।
02:45 सबसे पहले हम सीखेंगे कि कैसे VirtualBox में virtual मशीन बनाना है।
02:52 Desktop पर, इसे लॉन्च करने के लिए VirtualBox आइकन पर डबल-क्लिक करें।
02:59 VirtualBox विंडो के शीर्ष पर, नीले रंग के New आइकन पर जाएँ और उस पर क्लिक करें।
03:06 खुली हुई Create Virtual Machine में, हम Name and Operating system पेज देख सकते हैं।
03:14 Name टेक्स्ट बॉक्स के में, वह नाम टाइप करें जिसे आप देना चाहते हैं।

मैं Ubuntu टाइप करूंगी।

03:22 फिर Type ड्रॉपडाउन में , Linux चुनें।
03:27 Version ड्रॉपडाउन से, मैं Ubuntu (64-bit) चुनुंगी।
03:33 यदि आपका base machine 32 -bit है, तो ड्रॉपडाउन से Ubuntu (32-bit) चुनें।
03:40 और विंडो के नीचे Next बटन पर क्लिक करें।
03:44 अगला पेज Memory size है।

यहां हम virtual machine के लिए RAM का साइज आवंटित करते हैं।

03:52 RAM के साइज को आवंटित करने के लिए स्लाइडर या टेक्स्ट बॉक्स का प्रयोग करें।
03:58 चूंकि यूनिट MB में है, मैं टेक्स्टबॉक्स में 4048 टाइप करूंगी।
04:05 यह इस virtual machine के लिए 4GB RAM आवंटित करेगा।
04:11 यदि base machine की सिस्टम मेमोरी केवल 4GB है, तो virtual machine के लिए 2GB आवंटित करें।
04:19 अब विंडो के नीचे Next बटन पर क्लिक करें।
04:24 Hard disk पेज पर, हमें यह तय करना होगा कि किस प्रकार की virtual hard disk हम उपयोग करने जा रहे हैं।
04:32 मैं एक नई virtual machine बना रहा हूँ, इसलिए मैं अब Create a virtual hard disk now का चयन करूंगी।
04:39 यह ऑप्शन आपके लिए डिफ़ॉल्ट रूप से पहले ही चुना जा सकता है।
04:44 नीचे Create बटन पर क्लिक करें।
04:48 Hard disk file type में, VDI (Virtual Disk Image)' चुनें।

और विंडो के नीचे Next बटन पर क्लिक करें।

04:59 अगले पेज Storage on physical hard disk में, हमें यह तय करना होगा कि हमारे hard disk storage को कैसे होना चाहिए।

यहाँ दो ऑप्शन्स हैं।

05:11 Dynamically allocated ऑप्शन उपयोग के आधार पर hard disk storage का विस्तार करेगा।
05:19 Fixed Size साइज को आवंटित करेगा जिसे हम परिभाषित करते हैं।

मैं Fixed size चुनुंगी।

05:27 आगे बढ़ने के लिए Next बटन पर क्लिक करें।
05:31 अगला पेज File location and size hard disk size आवंटित करने के लिए है।
05:38 यहां आप Ubuntu नाम देख सकते हैं जिसे हमने पहले दिया था।
05:44 दाईं ओर भी हम एक folder icon देख सकते हैं।
05:48 यदि आप किसी अन्य स्थान पर इस Virtual Disk Image को सेव करना चाहते हैं, तो इस icon पर क्लिक करें और आगे बढ़ें। मैं इस प्रदर्शन के लिए इस भाग को छोड़ रही हूँ।
06:02 फिर hard disk size आवंटित करने के लिए स्लाइडर या टेक्स्टबॉक्स का उपयोग करें।
06:09 अनुशंसित आकार 10GB है, लेकिन मैं इसे 20GB में बदल दूंगी।
06:16 नीचे Create बटन पर क्लिक करें।
06:20 यह अब तक उपलब्ध कराए गए विवरणों के साथ एक नया Virtual Machine base बना देगा।

इसे बनाने में कुछ समय लग सकता है।

06:31 एक बार Virtual Machine बनने के बाद, हम इसे बाईं तरफ देख सकते हैं।
06:37 यहां Virtual Machine है, Ubuntu जिसे हमने अभी बनाया है।
06:42 यह इंगित करता है कि हमने सफलतापूर्वक Virtual Machine बनाया है, जो VM है।
06:49 इसके बाद हम इसमें Ubuntu Linux 16.04 संस्थापित करेंगे।
06:55 डिफ़ॉल्ट रूप से, Virtual Machine Power off मोड में होगी।
07:00 Virtual Machine, Ubuntu चुनें।

फिर शीर्ष पर, हरे रंग के ऐरो के सााथ Start बटन पर क्लिक करें।

07:09 एक नई विंडो पॉपअप होगी और हमें virtual optical disk file या physical optical drive चुनने के लिए कहेगा। folder icon पर जाएँ और उस पर क्लिक करें।
07:22 अब ubuntu hyphen 16.04.5 hyphen desktop hyphen amd64.iso फाइल ब्राउज़ करें और चुनें, जिसे हमने पहले डाउनलोड किया था।
07:37 और नीचे Open बटन पर क्लिक करें।
07:41 अब हमें पिछले स्क्रीन पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा।

ध्यान दें कि ubuntu hyphen 16.04.5 hyphen desktop hyphen amd64.iso अब चुना गया है।

07:56 संस्थापन शुरू करने के लिए नीचे Start'बटन पर क्लिक करें।
08:02 हम यहां देख सकते हैं कि Ubuntu Linux लोड हो रहा है।
08:07 पहली स्क्रीन जो हम देखते हैं, में तीन ऑप्शन्स हैं।
08:11

बाईं ओर हम भाषाओं की एक सूची देख सकते हैं। अपनी पसंद की भाषा का चयन करें।

08:18 डिफ़ॉल्ट रूप से, English चयनित है। मैं इस चयन को छोड़ दूंगी।
08:25 केंद्र में हम दो ऑप्शन्स देख सकते हैं, Try Ubuntu और Install Ubuntu
08:31 यदि आप इंस्टॉल करने से पहले Ubuntu के स्वरूप और अनुभव को आजमाएं, तो Try Ubuntu पर क्लिक करें।
08:38 अन्यथा Install Ubuntu पर क्लिक करें। मैं Install Ubuntu ऑप्शन पर क्लिक करें।
08:47 अगले पेज में दो ऑप्शन्स हैं।

Downloading update while installing Ubuntu और Installing some third-party software

09:00 मैं इन्हें छोड़ दूंगी और नीचे Continue बटन पर क्लिक करूंगी।
09:05 तीसरा पेज Ubuntu Linux संस्थापन के दौरान महत्वपूर्ण स्टेप्स में से एक है।

यहां हमें यह तय करना होगा कि हम Ubuntu Linux संस्थापित करने जा रहे हैं।

09:18 यह एक अच्छा ऑप्शन है यदि हम सीधे VirtualBox के बिना हमारी मशीन पर Ubuntu संस्थापित कर रहे हैं।
09:28 इस ऑप्शन के साथ हम अपने base machine में dual boot OS प्राप्त कर सकते हैं।
09:34 जैसा कि मैं VirtualBox पर काम कर रही हूं, मैं Erase disk and install Ubuntu चुनुंगी।
09:41 यह ऑप्शन संपूर्ण Virtual hard diskमिटा देगा और एक पार्टिशन के रूप में Ubuntu OS संस्थापित करेगा।
09:49 फिर नीचे Install Now बटन पर क्लिक करें।
09:53 Write the changes to the disks? नामक पॉपअप खुलता है।
09:59 यहाँ, Continue बटन पर क्लिक करें।
10:03 फिर, Where are you? पेज पर आएँ।

मैं, India में हूँ, तो मैं India पर क्लिक करूंगी।

10:11 नीचे स्थित टेक्स्टबॉक्स में, यह Kolkata दर्शाता है।

हमारे चयन के आधार पर, यह समय क्षेत्र निर्धारित करेगा।

10:21 नीचे Continue पर क्लिक करें।
10:24 अब हमें अपना Keyboard layout चुनना है।
10:28 डिफ़ॉल्ट रूप से, English (US) दोनों साइड पर चुना जाएगा।
10:34 यदि आप भाषा बदलना चाहते हैं, तो वांछित विकल्प का चयन करें।

मैं English (US) के साथ आगे बढूंगी।

10:42 नीचे Continue पर क्लिक करें।
10:46 अंतिम चरण लॉगिन विवरण प्रदान करना है। मैं Your name फिल्ड में spoken भरूंगी।
10:55 तत्काल Computer’s name और Pick a username फिल्ड हमारे इनपुट के आधार पर भरा जाएगा।

यदि आप चाहें तो इन वैल्यू को बदल सकते हैं।

11:07 फिर Choose a password टेक्स्टबॉक्स में, अपने Ubuntu Linux OS के लिए पासवर्ड टाइप करें।

मैं spoken टाइप करूंगी।

11:18 Confirm your password टैक्स बॉक्स में, वही पासवर्ड फिर से टाइप करें।
11:24 कृपया इस पासवर्ड को नोट करें, यह Ubuntu Linux OS के लिए admin पासवर्ड है।
11:32 password textbox के नीचे, हम कुछ ओर ऑप्शन्स देख सकते हैं।

मैं Require my password to login चुनुंगी।

11:42 यह आग्रह करेगा कि, जब user password प्रविष्ट करेगा जब भी वह logs in करेगा।
11:49 संस्थापन के साथ आगे बढ़ने के लिए Continue पर क्लिक करें।
11:53 संस्थापन को पूरा करने में कुछ समय लग सकता है।
11:58 एक बार संस्थापना पूरा होने के बाद, हम एक डायलॉग बॉक्स देख सकते हैं जो Installation Complete कहता है।
12:06 उस डायलॉग बॉक्स में, Restart Now बटन पर क्लिक करें।
12:11 Ubuntu is loading मैसेज प्रदर्शित होता है।

यह हमें इंस्टॉलेशन माध्यम को हटाने के लिए Enter दबाने के लिए कहेगा।

12:20 उदाहरण के लिए CD/USB Stick, आदि। अपने कीबोर्ड पर Enter दबाएँ।
12:28 यह इस Virtual Machine को शुरू करेगा और हमें लॉगिन पेज पर ले जाएगा।
12:34 संस्थापन के दौरान हमने जो विवरण दिया था, उसके साथ लॉगिन करें।
12:39 हमें Ubuntu 16.04 Desktop में लाया गया है।

यह इंगित करता है कि हमने सफलतापूर्वक संस्थापन पूरी की है।

12:49 Ubuntu को बंद करने के लिए, ऊपरी दाएं कोने में power icon पर क्लिक करें।

और Shut Down ऑप्शन चुनें।

12:58 प्रदर्शित पॉपअप में, बड़े Shut Down बटन पर क्लिक करें।
13:04 तुरंत ही Ubuntu विंडो बंद हो जाती है और हम VirtualBox manager पर वापस आ जाते हैं।
13:11 इसी के साथ हम ट्यूटोरियल के अंत में पहुंचते हैं।

संक्षेप में।

13:16 इस ट्यूटोरियल में हमने VirtualBox में Virtual Machine
13:24 Virtual Machine में Ubuntu Linux 16.04 संस्थापित करना सीखा।
13:30 निम्नलिखित लिंक पर वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।

कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।

13:38 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएं आयोजित करती है और प्रमाण पत्र देती है।

अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।

13:50 कृपया समय के साथ अपने प्रश्नों को इस फोरम में पोस्ट करें।
13:54 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को एनएमईआईसीटी, एमएचआरडी, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित किया जाता है। इस मिशन पर अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है।
14:06 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है।आई आई टी बॉम्बे से मैं ज्योति सोलंकी आपसे विदा लेती हूँ । हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Nancyvarkey, Sakinashaikh