Spoken-Tutorial-Technology/C2/Creation-of-a-spoken-tutorial-using-recordMyDesktop/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:00 दोस्तों । recordMyDesktop (रिकॉर्ड माइ डेस्कटॉप) का उपयोग कैसे करे , ये आज इस ट्यूटोरियल में देखेंगे
00:05 रिकॉर्ड माय डेस्कटॉप , एक फ्री और ओपन सोर्स स्क्रीनकास्टिंग सोफ्टवेयर है जो उबंटू लीनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम में काम करता है ।
00:13 स्क्रीनकास्टिंग सोफ्टवेयर पर अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर मौजूद "कॅमस्टूड़ियो का उपयोग कैसे करे" , इस स्पोकन ट्यूटोरियल को देखे ।
00:21 मैंने पहले ही gtk - recordMyDesktop 0.3.8 संस्करण ( जी टी के रिकॉर्ड माय डेस्कटॉप वर्सन 0.3.8 ) को डाऊनलोड किया है और सिनैप्टिक पॅकेज मैनेजर द्वारा उसे मेरे कंप्यूटर पे इंस्टाल याने स्थापित किया है ।
00:33 ' उबंटू लीनक्स पे सोफ्टवेयर कैसे इंस्टोल करे ' इस विषय में ज्यादा जानकारी के लिए कृपया इस वेबसाइट पर मौजूद ' उबंटू लीनक्स ' के स्पोकन ट्यूटोरियल को देखे ।
00:41 रिकॉर्ड माय डेस्कटॉप का सफलतापूर्वक इंस्टोलेशन होने के बाद स्क्रीन के उपरी भाग में मौजूद उबंटू मेन मेनू पर जाए।
00:49 ' एप्लीकेशन ' पर क्लिक कीजिये और ' साउन्ड एंड विडियो ' का चुनाव कीजिये ।
00:53 यह कान्टेक्स्ट मेनू को खोलेगा जहाँ आप gtk रिकॉर्ड माय डेस्कटॉप एप्लीकेशन देख सकते है। उस पर क्लिक करे ।
00:59 यह gtk रिकॉर्ड माय डेस्कटॉप एप्लीकेशन विंडो को खोलेगा।
01:03 मेन एप्लीकेशन विंडो रेकॉर्डिंग के मूलभूत परिमाणों को परिभाषित करने में मदद करेगा । जब की ट्रे आइकन आप के रेकॉर्डिंग का रन टाइम कंट्रोल सँभालने का काम करता है ।
01:14 रेड सर्कल जो की रिकॉर्ड बटन को दर्शाता है सिस्टम ट्रे आइकन पर देख सकते है ।
01:22 सिस्टम ट्रे आइकन की तीन स्टेट्स है ,रेकॉर्डिंग , स्टॉप, पॉज़ ।
01:30 रिकॉर्ड माय डेस्कटॉप लॉन्च होने पर , आइकन एक रिकॉर्ड साईंन होगा जो है रेड सर्कल ।
01:41 जब कोई रेकॉर्डिंग शुरू होती है , आइकोन स्क्वेर यानि स्टॉप साईंन में परिवर्तित होता है ।
01:46 आप देख सकते है के दो स्क्वेर मौजूद है।
01:48 इस की वजह यह है के मैं इस ट्युटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए रिकॉर्ड माय डेस्कटॉप का उपयोग कर रही हूँ ।
01:51 रेकॉर्डिंग बंद करने के लिए हमें स्क्वेर आकृति पर राईट क्लिक करना होगा और आइकन पॉज़ साईंन ( दो पतले , समान्तर और खड़े रेक्टंग्ल ) में परिवर्तित होगा ।
02:03 रेकॉर्डिंग शुरू करने के लिए पॉज़ साईंन पर फिर से क्लिक करे ।
02:07 रेकॉर्डिंग बंद करने के लिए हमें स्क्वेर आकृति पर क्लिक करना होगा ।
02:12 कोई भी पैरामीटर्स को सेट करने से पहले , मैं कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देना चाहूंगी ।
02:18 रेड सर्कल सिस्टम ट्रे आइकन पर राइट क्लिक करे । यहाँ आपको मेन एप्लीकेशन विंडो को दिखाने का या हाइड(छिपाने) करने का ऑप्शन है ।
02:26 जब आप एक रिकॉर्डिंग सेशन शुरू करोगे तब मेन विंडो डिफोल्ट रुपे से अपने आप को छुपा लेगा।
02:32 मेन एप्लीकेशन विंडो को बताने के लिए इस ऑप्शन को चुन सकते है।
02:37 “Select Area on Screen” यह एक तरीका है जितने एरिया को रिकॉर्ड करना है उसे बताने के लिए ।
02:43 इस ऑप्शन को चुनने के बाद यह कर्सर को एक क्रोस्स्पेन के रुपर में बदल देगा जिससे स्क्रीन को जितना कैप्चर करना है उसकी मदद से कर सकते है ।
02:51 क्वीट ऑप्शन से हम रिकॉर्ड माय डेस्कटॉप के बाहर आते है ठीक मेन विंडो के बटन की तरह।
02:57 एप्लीकेशन विंडो पर फिर से आने के बाद , हमें बायीं ओर एक डिस्प्ले पैनल एक छोटे प्रीव्यू विंडो के साथ दिखाई देगा ।
03:06 यह हमारे डेस्कटॉप का घटाया हुआ रूप है जो के रेकॉर्डिंग एरिया का चुनाव करने में हमारी मदद करेगा ।
03:13 इस पैनल के दाई ओर हमें विडियो तथा साउन्ड गुणवत्ता याने क्वालिटी को बढ़ने या घटाने के लिए ऑप्शंस मिलेंगे।
03:22 डिफोल्ट रूप से दोनों ही विडियो तथा साउंड क्वालिटी 100 पर सेट किए है । यह सेटिंग हमें बहेतर प्लेबैक विडियो और ऑडियो क्वालिटी देता है ।
03:32 दुविधा है बड़ी फाइल साइज़ । स्पोकन ट्युटोरियल बनानेके लिए , हमें सौ प्रतिशत विडियो क्वालिटी की आवश्यकता नहीं है क्योंकी यह फाइल साइज़ बढाता है ।
03:44 यह मापदंण्ड के साथ प्रयोग कर हम काफी बेहतर विडियो और ऑडियो क्वालिटी को पा सकते हैं ।
03:53 मैं विडियो क्वालिटी को 50 और साउन्ड क्वालिटी को 100 पर सेट करुँगी ।
04:00 ऐसा इसलिए क्योंकि ऑडियो स्ट्रीम का साइज़ परिणामी फाइल में एक छोटा सी जगह लेता है।
04:08 डिफोल्ट रुप से रिकॉर्ड माय डेस्कटॉप ऑडियो को रिकॉर्ड नहीं करता । ऑडियो केप्चर को एनेबल करने के लिए साउन्ड क्वालिटी की बायीं ओर के बॉक्स का चुनाव करें ।
04:20 ऐड्वैन्स्ट बटन पर ध्यान दे । इस पर क्लिक करते है । यह एक और संवाद बक्सा खोलेगा जैसे की दिखाई दे रहा है ।
04:28 ऐड्वैन्स्ट विंडो पर कम से कम एक बार जाए ताकि आप और अचे से रिकॉर्ड माय डेस्कटॉप को जाने ।
04:35 जब आप विंडो को बंद करते है तब सभी ऑप्शंस को सेव एवं प्रयुक्त किया जाता है। इस विंडो के मेन मेनू में 4 ऑप्शंस है ।
04:43 पहला टैब है फाइल्स । इस के दो ऑप्शंस है ।
04:48 मौजूदा फाइल्स को ओवर राइट करने के लिए भी ऑप्शन है , जिसमें के फाइल का नाम तथा जगह वही रहेगी जो हमने रिकॉर्डिंग करते वक्त चुनी थी ।
04:57 डिफ़ॉल्ट रूप से यह ऑप्शन टर्न ऑफ है बंद कर दिया है । इसी लिए मौजूदा फाइल्स को बदला नहीं गया । बल्कि नए वाले को उस फाइल नेम के बाद एक नम्बर के साथ सेव किया जाता है ।
05:10 तो अगर हम रेकॉर्डिंग को अपनी होम डिरेक्टरी में ' recording.ogv ' इस नाम से सेव करते है और इसी नाम से एक फाइल पहले से मौजूद है।
05:18 तो हमारी फाइल ' recording-1.ogv ' नाम से सेव होगी । अगर ' recording-1.ogv 'पहले से मौजूद है तो ' recording-2.ogv ' नाम से नई फाइल सेव होगी ।
05:31 ऐड्वैन्स्ट टैब को फिर से ओपन करते है । अगर (“Overwrite Existing Files”) ' ओवर राईट इग्ज़िस्टिंग फाइल्स ' ऑप्शन ऑन है तो मौजूदा फाइल्स बिना किसी प्रोम्प्ट याने संकेत के बिना डिलीट हो जायेगी ।
05:41 तो इस बात का ध्यान रखना होगा । ' वर्किंग डिरेक्टरी ' ऑप्शन ऐसी जगह है जहां रेकॉर्डिंग के वक़्त टेम्परेरी याने अस्थायी फाइल्स संग्रहित होती है ।
05:50 यह तभी लागू होता है जब हम fly पर एन्कोडिंग नहीं कर रहे होते हैं ।
05:55 अगला टैब है ' पर्फॉर्मन्स ' । यहाँ 5 ऑप्शंस है। ' फ्रेम्स पर सेकंड ' को सेट करना होगा ।
06:02 2 फ्रेम्स पर सेकंड इस मापदण्ड के लिए उचित सेट्टिंग होगी। ज्यादा एनिमेशन विडियोज़ के लिए 15-20 फ्रेम्स पर सेकंड के बीच कोई भी संख्या सेट कर सकते है ।
06:12 रिकॉर्ड माय डेस्कटॉप का ' एन्कोड ओन द फ्लाय ' ऑप्शन कैप्चर के वक़्त एन्कोडिंग करने में मदद करता है ।
06:19 डिफॉल्ट रूप से यह ऑफ होता है । यह उपयोगी है जब हमें ज्यादा ' फ्रेम्स पर सेकंड ' की आवश्यकता नहीं होती या हम कैप्चर के लिए छोटा क्षेत्र चुन रहे है ।
06:28 लेकिन अगर आपको बड़े एरिया की सहज रेकॉर्डिंग करनी है तो , यह ऑप्शन बंद रखना होगा ।
06:34 जैसे पहले बताया गया है , यह ऑप्शन इस्तेमाल करते वक़्त हमें ऑडियो और विडियो क्वालिटी को सौ प्रतिशत पर सेट करना होगा ।
06:42 ' जीरो कम्प्रेशन ' टैब कैश का कम्प्रेशन नियन्त्रित रखता है । ' क्विक सब्सेम्प्लिंग ' कलर स्पेस ट्रांसफोरमेशन 'की क्वालिटी से जुड़ा हुआ है। हम उसकी चर्चा नहीं करेंगे ।
06:55 'फूल शोट्स एट एवेरी फ्रेम ' हमें फूल कैप्चर करने में मदद करता है। डिफॉल्ट रूप से यह ऑप्शन ऑफ है।
07:02 तीसरा टैब है ' साउन्ड ' ' चैनल्स ' ऑप्शन परिणाम रूपी ऑडियो स्ट्रीम में चैनल्स की संख्या चुनने में हमारी मदद करता है ।
07:10 यह 1 (मोनो) या 2 (स्टीरियो) हो सकता है । माइक्रोफोन से रेकॉर्डिंग करते वक़्त एक से ज्यादा चैनल्स चुनना बिलकुल जरूरी नहीं , यह सिर्फ आउटपुट फाइल का साइज़ बढाता है ।
07:24 'फ्रीक्वन्सी' सेट्टिंग , शायद रेकॉर्डिंग की ऑडियो क्वालिटी के लिए सबसे निर्णायक कारक है ।
07:30 पूर्व निर्धारित संख्या है 22050 , जो स्पीच के लिए पर्याप्त है , अगर हम संगीत रिकॉर्ड कर रहे है तो 44100 संख्या इस्तेमाल करनी होगी ।
07:40 'डीवाइस' को ' plughw: 0 , 0 ' पे स्थापित करना होगा जिससे हमें ' फ्रीक्वेंसी ' और ' चैनल्स ' का बेहतर नियंत्रण मिले ।
07:54 इसके बाद ही ऑडियो किसी रूकावट के बिना अच्छे से चलेगा । ऐसा ' default ' को छोटे अक्षरों में भी टाइप करके हो सकता है।
08:05 अगर हम बाहरी जैक का इस्तेमाल कर रेकॉर्डिंग करने वाले है तो इस बॉक्स को चुनें ।
08:11 ' चैनल्स ' , ' फ्रीक्वांसी ' और ' डीवाइस ' क्षेत्रो को निष्क्रिय किया गया है । यह सेट्टिंग अब हमें जैक सर्वर द्वारा दिया जाता है।
08:19 जैक कैप्चर को कार्यान्वित करने से पहले , सुनिश्चित करे के जैक सर्वर चल रहा है।
08:25 आखरी टैब है ' Misc ' । यहाँ काफी ऑप्शन्स मौजूद है जिसे कम से कम इस्तेमाल करना होगा ।
08:34 एक महत्वपूर्ण ऑप्शन है ' Follow Mouse '। इसे चुनने के बाद कैप्चर क्षेत्र स्क्रीन पर जहा कर्सर चलेगा वहा अनुसरण करेगा ।
08:43 इसे ना चुनने पर कैप्चर क्षेत्र बिना कर्सर का अनुसरण किये स्थिर रहेगा। मैं इसका डेमो जल्द ही दूंगी ।
08:53 मैं आउटलाइन कैप्चर एरिया ऑन स्क्रीन को भी चुनती हूँ।
08:58 अब हम यह विंडो बंद करेंगे। याद रखिये जैसे ही हम यह विंडो बंद करेंगे सारी सेट्टिंग सेव होंगी।
09:06 चलिए ' डिस्प्ले पैनल ' के ' प्रीव्यू विंडो ' में एक सैम्पल रेकॉर्डिंग के लिए कैप्चर क्षेत्र को रेखांकित करते है ।
09:14 बाया माउस बटन क्लिक करें और ड्रेग करे। बटन छोड़ दे।
09:20 ' प्रीव्यू विंडो ' में छोटा रेक्टैंगगल याने समकोण और स्क्रीन पर बड़ा समकोण दिखाई देगा। वास्तव में ये कैप्चर क्षेत्र है ।
09:30 डेमो रेकॉर्डिंग के वक़्त इस समकोण के भीतर हुई सब गतिविधियाँ कैप्चर की जायेगी । अब एक डेमो रेकॉर्डिंग करते है।
09:39 मैं रिकॉर्ड आइकन पे क्लिक करती हूँ। नमस्कार , रिकॉर्ड माय डेस्कटॉप द्वारा किये गए डेमो रेकॉर्डिंग में आप का स्वागत है।
09:48 यह डेमो रेकॉर्डिंग ' स्पोकेन ट्युटोरियल बनाना कितना आसान है ' इसको बताने के लिए है।
09:54 ' एप्लीकेशंस ' पे क्लिक करे , ' ऑफिस ' और फिर ' वर्ड प्रोसेसर ' को चुने । मैं ' डेमो ' टाइप कर रहा हूँ । रेकॉर्डिंग बंद करने के लिए स्क्वेयर आइकन पर क्लिक करे।
10:16 रिकॉर्ड माय डेस्कटॉप अब एन्कोड कर रहा है और ' ogv ' फोर्मेट में मूवी बना रहा है ।
10:24 ओपन ऑफिस रायटर को बंद करते है। एन्कोडिंग अब पूरी हो चुकी है और मूवी तैयार है । चलो इसे चेक करते है।
10:31 हमें होम फोल्डर में आउटपुट फाइल ' ogv ' मिलती है । होम फोल्डर पर क्लिक करे , ये हमारी डेमो रिकॉर्डिंग है । इसे प्ले करते है।
11:14 तो , मैं समझती हूँ की इस ट्युटोरियल में दी गयी जानकारी आपको रिकॉर्ड माय डेस्कटॉप का उपयोग करने में मदद करेगी।
11:21 इस मुफ्त और ओपन सोर्स सोफ्टवेर को इन्स्टाल करे और इससे ऑडियो विडियो ट्युटोरियल और अपने लिए ऑनलाइन दृश्यसम्बन्धी सिखने के लिए मोड्यूल बनाइये ।
11:30 स्पोकन ट्यूटोरियल टॉक टू अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है । और जो www.spoken-tutorial.org द्वारा समन्वित है तथा आई आई बॉम्बे द्वारा विकसित किया है ।
11:42 ICT के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन द्वारा इस काम के लिए निधिकरण आता है जोकि MHRD , Government of India द्वारा शुरू किया था ।
11:51 अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है:http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro.
12:01 आई आई टी बाम्बे की तरफ से मैं सकीना शेख आपसे विदा लेती हूँ । इस ट्यूटोरियल में शामिल होने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Nancyvarkey