Single-Board-Heater-System/C2/Introduction-to-Single-Board-Heater-System/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time
Narration
00:01 'Introduction to Single Board Heater System' पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम 'SBHS' की मुख्य विशेषताएं देखेंगे,
00:11 'SBHS' की ब्लॉक डायग्राम व्याख्या
00:14 'Single-board Heater System' को संक्षिप्त में 'SBHS' कहा जाता है।
00:19 यह'micro-controller' पर आधारित डिब्बे-में-प्रयोगशाला यानि lab-in-a-box तापमान नियंत्रक सेटअप है।
00:24 सेटअप को स्नातक और स्नातकोत्तर के ‘control’ कोर्सेज़ की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
00:32 यह निम्न सिद्धांतों के चरों तरफ़ घूमता है: ‘electronics’
00:36 'Serial port communication'
00:38 'Micro-controller programming'
00:40 'Data acquisition interface'
00:42 'Control theory'
00:44 ये सिद्धांत इसके विकास के लिए बुनियादी आधार की तरफ कार्य करता है।
00:50 आगे हम ‘SBHS’ की मुख्य विशेषताओं के बारे में बात करेंगे।
00:55 'SBHS' इसके हार्डवेयर डिज़ाइन और 'open source' की तरह जारी ‘कोड्स’ के साथ 3000 रूपए का यंत्र है ।
01:03 तथापि ध्यान दें खरीदते समय उसका वास्तविक मूल्य भिन्न हो सकता है ।
01:08 एक ‘ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर’ 'SBHS' को इंटरफ़ेस करने के लिए उपयोग किया जाता है ।
01:12 अधिक जानकारी ‘sbhs dot os hyphen hardware dot in’ से देखीजा सकती हैं ।
01:19 इसके आलावा यह लगभग 1 मिनट का एक छोटा 'time constant' रखता है।
01:24 अतः कोई भी 10 मिनट में उचित परिक्षण का सकता है।
01:29 यह सेटअप ‘Virtual labs project’ के अंतर्गत रिमोट एक्सेस के लिए भी उपलब्ध है ।
01:35 कोई भी इसे दूर से एक्सेस कर सकते हैं और ये कैसा है जान सकते हैं।
01:38 आगे यूज़र इसे खरीद और असेम्बल कर सकता है और इसे कॉलेज में या घर पर लैब कि तरह सेट कर सकता है।
01:46 चित्र 'Single Board Heater System’ का पिक्चर दिखाता है ।
01:50 यह निम्न रखता है: 12 वोल्ट की नियंत्रित DC पॉवर सप्लाई उत्पन्न करने के लिए 'SMPS',
01:56 एक मेटल का ब्लेड और एक हीटर कॉइल इस मेटल सपोर्ट के नीचे स्थित होता है।
02:02 एक कंप्यूटर फैन, एक ‘डिस्प्ले’
02:04 'USB' और 'RS232 ports'
02:08 अब हम ‘SBHS’ का ब्लॉक डायग्राम देखेंगे ।
02:11 चित्र ‘SBHS’ का ब्लॉक डायग्राम दिखाता है ।
02:14 इसमें ‘पॉवर सप्लाई’
02:17 '8-bit micro-controller',
02:19 ‘डिस्प्ले, फैन’
02:21 'हीटर असेंबली, टेम्परेचर सेंसर',
02:25 'उपकरण एम्पलीफायर' और सम्बंधित सर्किट,
02:29 'ISP, सीरियल' और ‘USB पोर्ट्स’ होते हैं ।
02:33 अब हम ‘SBHS’ में विभिन्न ‘ब्लॉक्स’ की संक्षिप्त व्याख्या देखेंगे।
02:39 सबसे पहले हम ‘पॉवर सप्लाई’ देखेंगे ।
02:42 पॉवर सप्लाई मूलतः '12V 400 watt SMPS’ होती है ।
02:47 यह 12V सप्लाई सीधे उपयोग की जाती है लेकिन ज़्यादातर सर्किट को 5V सप्लाई की ज़रुरत होती है ।
02:54 अतः जहाँ भी आवश्यकता हो अलग-अलग ‘वोल्टेज नियंत्रक’ उपयोग किये जाते हैं।
02:59 पॉवर सप्लाई की अस्थिरता के कारण किसी भी अस्पष्ट टेम्परेचर को रोकने के लिए ‘सिस्टम्स’ और ‘सेंसर्स’ के लिए वोल्टेज नियंत्रक अलग-अलग रखे जाते हैं ।
03:09 अगला 'Micro-controller’ है।
03:11 एक ‘8-bit ATmega16 micro-controller’ उपयोग किया जाता है।
03:15 'Micro-controller' बहुत महत्वपूर्ण कार्य करता है ।
03:19 यह प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से ‘SBHS’ पर उपस्थित प्रत्येक एकल हार्डवेयर को नियंत्रित करता है ।
03:25 यह विभिन्न कार्यों को संचालित करता है: कंप्यूटर और ‘SBHS’ के बीच संचार व्यवस्था सेट करना।
03:33 ‘हीटर कॉइल’ से पास होने वाली विद्युत धारा की मात्रा को नियंत्रित करना।
03:37 ‘फैन’ की गति को नियंत्रित करना ।
03:39 टेम्परेचर की वैल्यू को पढ़ना।
03:42 पैरामीटर वैल्यू को दिखाना और अन्य विभिन्न आवश्यक ऑपरेशन।
03:47 आगे ‘हीटर’ और ‘फैन’ पर आते हैं ।
03:50 ‘हीटर’ असेम्बली 'nichrome' के तार की कॉइल से लगभग 3.5 mm दूर स्थित मेटल प्लेट रखता है।
03:58 जब विद्युत धारा कॉइल से पास होती है तो कॉइल ऊष्मित होता है।
04:02 यह ऊष्मा संवहन से मेटल प्लेट को उसका तापमान बढ़ाते हुए स्थानांतरित की जाती है।
04:08 उपयोगित फैन एक छोटा सामान्य कंप्यूटर फैन है।
04:12 यह ऊष्मित मेटल प्लेट को ठंडा करने में उपयोग होता है।
04:15 कुछ परीक्षण करके देखे गए कारणों की वजह से यह ‘हीटर’ के नीचे स्थित है।
04:20 आगे ‘Driver’ ब्लॉक पर आते हैं।
04:23 यह बस एक यंत्र है जो ‘फैन’ और ‘हीटर’ को दी गयी ‘पॉवर’ की मात्रा को परिवर्तित करता है।
04:29 'MOSFETS' उसी के लिए उपयोग किया जाता है।
04:32 'MOSFETS', ‘micro-controller’ द्वारा दी गयी कमांड्स के अनुसार संचालित किया जाता है।
04:37 ये ‘MOSFETS’ वास्तव में कुछ ‘PWM frequency’ पर स्विच किये जाते हैं।
04:42 अब हम ‘Temperature sensor’ के बारे में बात करेंगे।
04:45 'AD590' वो ‘Temperature sensor’ है जो ऊष्मित प्लेट के तापमान की सेंसिंग के लिए उपयोग किया जाता है।
04:51 इस ‘सेंसर’ का आउटपुट ‘micro ampere per kelvin’ में है।
04:56 ऑपरेटिंग तापमान की रेंज -55 से 150 डिग्री सेल्सियस है ।
05:02 इसके आलावा इसे 'linearization’ की किसी अगली प्रक्रिया की ज़रुरत नहीं होती है।
05:07 आगे हम ‘Instrumentation यानि उपकरण एम्प्लीफायर’ देखेंगे।
05:11 ‘उपकरण एम्प्लीफायर’ 'AD590' द्वारा उत्पन्न सिग्नल के 'signal conditioning' के लिए उपयोग किया जाता है।
05:18 यह ‘तापमान सेंसर’ के लिए अच्छी ‘इनपुट प्रतिबाधा’ भी देता है।
05:23 अतः ‘signal conditioning’ के दौरान ‘सेंसर’ द्वारा उत्पन्न ‘सिग्नल’ कमज़ोर नहीं होता है।
05:30 ‘डिस्प्ले’ और ‘इंडीकेटर्स’ ब्लॉक
05:33 ‘डिस्प्ले’ '16x2 LCD' डिस्प्ले बनाता है ।
05:37 जिसका मतलब है ‘डिस्प्ले’ 16 कैरेक्टर्स वाली दो लाइनें दिखाने में सक्षम है।
05:44 चूँकि यह ख़ुद का इन-बिल्ट नियंत्रक रखता है तो किसी अलग ‘नियंत्रक’ की ज़रुरत नहीं है।
05:50 यह विविध पैरामीटर्स जैसे 'temperature, fan, heater' और 'machine ID (MID)’ दिखाने में उपयोग किया जाता है।
05:56 यह '4-bit mode' में संचालित किया जाता है।
05:59 ‘इंडीकेटर्स’ में विविध ‘on-board LEDs’ होती हैं।
06:04 आगे हमारे पास ‘Serial Voltage Level Converter’ ब्लॉक है।
06:09 यह ‘serial’ से 'TTL' और विपरीत क्रम में भी ‘सिग्नल्स’ के रूपांतरण के लिए उपयोग किया जाता है।
06:15 अगला हमारे पास 'USB' से 'Serial Converter' ब्लॉक है।
06:19 यह 'USB' से 'serial' और विपरीत क्रम में भी ‘सिग्नल्स’ के रूपांतरण के लिए उपयोग किया जाता है।
06:24 अगला हमारे पास 'USB' और RS232 ब्लॉक्स हैं।
06:28 यह 'USB' और ‘RS232’ केबल को जोड़ने में उपयोग होता है।
06:33 अंत में हमारे पास ‘ISP’ ब्लॉक है।
06:36 'ISP' का मतलब ‘In-System Programming’ है।
06:39 यह वास्तव में '10 pin male connector' है।
06:42 इससे हम उचित प्रोग्रामिंग यंत्र की मदद से ‘micro-controller’ को रोग्राम कर सकते हैं।
06:48 यह हमें ‘Introduction to Single Board Heater System’ पर स्पोकन ट्यूटोरियल के अंत में लाता है
06:54 इसे सारांशित करते हैं।
06:56 इस स्पोकन ट्यूटोरियल में हमने SBHS की मुख्य विशेषताएं और ब्लॉक डायग्राम व्याख्या देखी।
07:03 विविध ब्लॉक्स की व्याख्या की जैसे 'Power Supply',
07:07 'micro-controller', 'heater' और 'fan',
07:09 'driver', 'temperature sensor',
07:11 'instrumentation amplifier', 'display',
07:14 'USB' & 'RS232 ports', 'ISP'.
07:19 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो देखें
07:22 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
07:25 अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पर आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
07:29 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम: स्पोकन ट्यूटोरियल्स उपयोग करके कार्यशालाएं चलाती है।
07:34 ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देते हैं।
07:38 अधिक जानकारी के लिए कृपया 'contact@spoken-tutorial.org' पर लिखें।
07:45 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक टू अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
07:49 यह भारत सरकार के एम एच आर डी के आई सी टी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन द्वारा समर्थित है।
07:56 इस मिशन पर अधिक जानकारी [1] पर उपलब्ध है।
08:08 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Shruti arya