Single-Board-Heater-System/C2/Accessing-SBHS-through-Scilab-on-Windows/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time
Narration
00:01 'Accessing SBHS through Scilab on Windows' पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 'SBHS' का मतलब 'Single Board Heater System' है।
00:10 इस स्पोकन ट्यूटोरियल में हम निम्न करना सीखेंगे: 'Scilab' और 'SBHS' के बीच ‘सीरियल’ संचार सेटअप करना
00:17 'Step Test' परिक्षण करना
00:20 इस ट्यूटोरियल के के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ ‘विंडोज़-7’ ऑपरेटिंग सिस्टम और 'Scilab' 5.3.3
00:28 आप 'www.scilab.org' से Scilabडाउनलोड कर सकते हैं।
00:34 Scilab संस्थापित करने के लिए 'http://spoken-tutorial.org' पर Scilab स्पोकन ट्यूटोरिअल श्रंखला देखें।
00:44 इस ट्यूटोरियल में आगे बदने से पहले आपको 'Introduction to Xcos', 'Connecting SBHS to computer' देख लेना चाहिए।
00:52 इनके सम्बंधित ट्यूटोरियल्स स्पोकन ट्यूटोरियल वेबसाइट पर इस श्रंखला में उपलब्ध हैं।
00:59 शुरू करने के लिए हमें 'Scilab Step Test code' डाउनलोड करना है अतः एक वेब ब्राउज़र खोलें।
01:06 एड्रेस बार में टाइप करें 'os-hardware.in'. ‘SBHS’ प्रोजेक्ट पर और फिर ‘Dpwnloads’ लिंक पर क्लिक करें।
01:19 'SBHS Local Code' सेक्शन में उपलब्ध फाइल डाउनलोड करें और इस फाइल को डेस्कटॉप पर सेव करें।
01:29 ध्यान दें डाउनलोड की हुई फाइल ‘ज़िप’ फॉर्मेट में होगी।
01:34 इस फाइल पर राइट-क्लिक करें और ‘Extract here’ चुनें।
01:38 ‘scilab codes local’ नामक फोल्डर बनेगा।
01:43 अब हम अपना परिक्षण शुरू करने के लिए तैयार हैं।
01:47 निश्चित कर लें कि 'SBHS' आपके कंप्यूटर से जुड़ गया है और 'ON' हो गया है।
01:53 सबसे पहले हम चेक करेंगे कि SBHS को 'communication port' नंबर असाइन किया गया है।
01:58 यह करने के लिए 'My Computer’ पर राइट क्लिक करें और फिर ‘Properties’ पर क्लिक करें।
02:05 एक विंडो खुलेगी, इस विंडो में 'Device Manager' पर क्लिक करें।
02:11 कृपया ध्यान दें कि ‘विंडोज़ 7’ की दिखावट अन्य ‘विंडोज़’ वर्शन बिल्कुल से अलग है।
02:19 आपको उन स्टेप्स को रूपांतरित करने की भी ज़रुरत हो सकती है जो मैं आपके ‘विंडोज़’ वर्शन के अनुकूल यहाँ दिखाती हूँ।
02:28 'device manager' आपके कंप्यूटर पर हार्डवेयर यंत्रों की एक सूची दिखाएगा।
02:33 ‘Ports (COM & LPT)’ विकल्प पर जाएँ।
02:38 यह यहाँ है, इसे खोलने के लिए इस पर डबल क्लिक करें।
02:42 यदि आपने ‘RS232’ केबल जोड़ लिया है तो ‘communications Port COM1’ को देखें नहीं तो 'USB Serial Port' को देखें।
02:52 RS232 कनेक्शन के लिए ‘पोर्ट’ नंबर ज़्यादातर 'COM1’ ही रहता है।
02:59 'USB' कनेक्शन के लिए यह कुछ अन्य नंबर भी हो सकता है।
03:03 उचित 'COM' नंबर नोट करें मेरे केस में यह 'COM14’ है।
03:09 कभी-कभी ‘USB’ केबल जोड़ने के बाद आपको एक दो डिजिट का 'COM' पोर्ट नंबर मिलता है।
03:17 ‘सीरियल टूल बॉक्स’ जो आपके बोर्ड और कंप्यूटर को जोड़ता है केवल एक-डिजिट के पोर्ट नंबर को हैंडल करता है।
03:24 अतः अपने 'COM port number' को बदलना ज़रूरी है।
03:28 अब मैं आपको 'COM' पोर्ट नंबर को बदलने की प्रक्रिया को दिखाती हूँ।
03:31 उस विशेष 'COM' पोर्ट पर डबल क्लिक करें।
03:34 'Port Settings' टैब पर और फिर 'Advanced’ पर क्लिक करें।
03:40 'COM port number' ड्राप डाउन मेन्यू में, पोर्ट नंबर को किसी अन्य एक-डिजिट नंबर में चुनें।
03:46 'Windows' आपको यह भी दिखा सकती है कि सभी पोर्ट्स इस समय उपयोग में है लेकिन वास्तव में यह केवाल पुराना स्टेटस है।
03:55 अतः यदि कोई अन्य ‘UBS’ डिवाइस जुडी हुई नहीं है तो आप बलपूर्वक एक विशेष 'COM' पोर्ट नंबर उपयोग कर सकते हैं।
04:03 इन सेटिंग्स को लागू करने के लिए 'OK' पर क्लिक करें।
04:07 'Properties' विंडो बंद करने के लिए 'OK' पर क्लिक करें।
04:11 'Device Manager' और शेष विंडोज़ को बंद करें।
04:14 अब सीखते हैं कि 'SBHS' उपयोग करके 'Step Test' परिक्षण करने के लिए साईलैब कैसे कॉन्फ़िगर करते हैं।
04:23 ‘Scilab local codes’ फोल्डर जो हमने डेस्कटॉप पर सेव किया है उसे खोलें।
04:28 'Step test' फोल्डर खोलें।
04:31 'ser underscore init dot sce' फाइल पर जाएँ और उस पर डबल क्लिक करें।
04:37 यह अपने आप ही Scilab लॉन्च करेगा और फाइल को ‘Scilab एडिटर’ में भी खोलेगा।
04:43 अगर यह फाइल नहीं खोलता है तो ‘File’ मेन्यु पर, फिर ‘Open a file’ पर क्लिक करें।
04:50 ‘ser underscore init’ फाइल चुनें और ‘Open’ पर क्लिक करें।
04:57 'scilab workspace' पर जाएँ और निम्न कमांड को निष्पादित करें।
05:03 टाइप करें: 'get d space dot dot slash common underscore files' और ‘एंटर’ दबाएँ।
05:10 फिर टाइप करें: 'exec space dot dot slash common underscore files slash loader dot sce' और एंटर दबाएँ।
05:21 आप देख सकते हैं कि यह मैसेज देता है कि इसने ‘serial port toolbox’ लोड कर दिया है।
05:26 Scilab एडिटर पर जाएँ।
05:28 'ser underscore init dot sce' फाइल में उस लाइन पर जाएँ जो वेरिएबल ‘port2’ की वैल्यू पूछता है।
05:36 ‘port2’ वेरिएबल की वैल्यू निर्धारित ‘COM port number’ से बदली जानी है।
05:44 ‘पोर्ट’ नंबर उस नंबर से बदलें जो आपने निर्धारित की या जो आपने थोड़ी देर पहले सेट की है।
05:52 निश्चित करें कि यह सिंगल कोट्स में हो।
05:55 इस फाइल की विषय वस्तु में कोई अन्य बदलाव नहीं करें।
05:59 अब फाइल सेव करें।
06:01 मेन्यु बार पर फाइल को निष्पादित करने के लिए ‘Execute’ बटन पर क्लिक करें।
06:06 ‘Scilab workspace’ पर आपको ‘COM Port Opened’ मैसेज मिलेगा।
06:12 तथापि यह भी संभव है कि आपको एह एरर मैसेज मिले।
06:16 अब मैं स्लाइड्स उपयोग करके समझाती हूँ कि एक कठिन एरर कैसे हैंडल करते हैं।
06:21 अब मैं स्लाइड्स पर जाती हूँ।
06:23 'TCL/TK' के केस में सम्बंधित एरर दिखती है, ‘SBHS’ से जुड़े हुए 'USB' केबल को दोबारा जोड़ें और इस फाइल को दोबारा निष्पादित करें।
06:33 जाँचें यदि ‘COM’ पोर्ट नंबर बदल गया है।
06:37 यदि यह अभी भी कार्य नहीं करता तो 'Scilab' को दोबारा शुरू करें और प्रक्रिया को दोहराएँ।
06:42 'Scilab workspace' में निम्न कमांड्स निष्पादित करें।
06:46 टाइप करें: 'exec space step underscore test dot sci' और एंटर दबाएँ।
06:54 फिर टाइप करें: 'xcos space step underscore test dot xcos' और एंटर दबाएँ।
07:03 यह ‘step test’ परिक्षण के लिए बने हुए ‘xcos interface’ को लॉन्च करेगा।
07:09 आप ‘blocks’ पर डबल-क्लिक करके 'block parameters' बदल सकते हैं।
07:13 आपको पहली बार पैरामीटर्स न बदलने की सलाह दी जाती है।
07:18 ‘Xcos’ विंडो के मेन्यु बार में ‘Simulation’ विकल्प पर क्लिक करें अब ‘Start’ विकल्प चुनें।
07:27 'Xcos' फाइल को सफलतापूर्वक निष्पादित करने के बाद तीन ग्राफ्स के साथ एक ‘प्लाट विंडो’ दिखेगी।
07:35 पहला ग्राफ 'Heater in percentage' है,
07:40 दूसरा ग्राफ 'Fan in percentage' है और
07:44 तीसरा ग्राफ 'Temperature in degree Celsius' है।
07:49 नोट करने के लिए कुछ चीज़ें हैं। मैं स्लाइड्स पर जाती हूँ।
07:54 इमेज में प्रदर्शित की तरह 'SBHS' डिस्प्ले पर ‘Fan, Heater’ और ‘Temperature’ दिखते हैं।
08:01 ध्यान दें कि ग्राफ में प्रदर्शित वैल्यूज़ 'SBHS' डिस्प्ले पर प्रदर्शित के समान ही होनी चाहिए।
08:08 यदि यह केस नहीं है तो इसका मतलब है कि ‘Scilab’ का ‘SBHS’ के साथ संचारण नहीं होता है।
08:14 आप यह भी चेक कर सकते हैं यदि संचार ‘LEDs’ समय समय पर चमकती हैं।
08:19 आपको इस इमेज में प्रदर्शित 'SBHS’ पर ‘USB’ कनेक्टर के आगे ये LEDs मिलेंगी।
08:26 यह वास्तविक परिक्षण है और परिणामों को देने के लिए कुछ समय लेगा।
08:30 मैं कुछ समय के लिए रेकॉर्डिंग रोकूंगी।
08:35 पर्याप्त समय के लिए परिक्षण रन करने के बाद अंतिम ग्राफ्स यहाँ कि तरह प्रदर्शित किये जायेंगे।
08:41 हम देख सकते हैं कि ‘heat’ वैल्यू में तापमान ने ‘step change’ पर प्रतिक्रिया कर ली है।
08:47 ज़्यादातर प्रक्रिया जो हमने देखी वो केवल एक फाइल को निष्पादित करके पूरी की जा सकती है।
08:53 मैं आपको यह फाइल दिखाती हूँ, 'step test' फोल्डर पर जाएँ।
08:58 ‘scilab’ लॉन्च करने के बाद ‘xcos’ खोलने तक, स्टेप्स 'start.sce' फाइल उपयोग करके निष्पादित की जा सकती है।
09:07 मैं स्लाइड्स पर वापस जाती हूँ।
09:10 आपको 'start dot sce' फाइल का उपयोग करने की सलाह प्रक्रिया की अच्छी समझदारी प्राप्त करने के बाद ही दी जाती है।
09:17 यह फाइल कल्पना करती है कि ‘ser underscore init dot sce’ फाइल में दिया गया ‘पोर्ट’ नंबर सही है।
09:26 अब परिक्षण बंद करने के लिए ‘Xcos’ विंडो के मन्यु बार में उपलब्ध ‘Stop’ विकल्प पर क्लिक करें।
09:35 परिक्षण पूरा करने के बाद अब ‘SBHS’ को रीसेट करते हैं।
09:40 इसकी दोबारा व्याख्या करने के लिए मैं स्लाइड्स पर जाती हूँ।
09:44 चित्र में प्रदर्शित की तरह ‘SBHS’ पर ‘Reset’ पुश बटन दिया गया है।
09:49 रीसेट करने के लिए 1 या 2 सेकेंड के लिए ‘Reset’ बटन को दबाएँ और फिर इसे छोड़ें।
09:55 ‘reset’ ऑपरेशन ‘Heat’ 0% और ‘Fan’ 100% करता है।
10:00 तथापि ‘LCD’ पर दोनों के लिए ‘0’ दिखता है।
10:05 इस परिक्षण के लिए डेटा फाइल 'Step test' फोल्डर में सेव किया जाता है।
10:10 मैं आपको यह फाइल दिखाती हूँ।
10:13 डेटा फाइल का नाम 'time stamp' फॉर्मेट में है।
10:17 डेटाफाइल का नाम 'Year Month Date Hours Minutes Seconds dot txt' कि तरह पढ़ें।
10:27 अब मैं डेटा फाइल की विषय वस्तु को खोलती और आपको दिखाती हूँ।
10:31 यह प्रत्येक सैंपल के लिए ‘heat, fan’ और ‘temperature’ वैल्यूज़ रखता है।
10:36 अतः यह फाइल विश्लेषण उद्देश्य के लिए उपयोग की जा सकती है।
10:40 इसे सारांशित करते हैं।
10:42 इस ट्यूटोरियल में हमने ‘Scilab’ और ‘SBHS’ के बीच ‘serial communication’ सेट करना सीखा।
10:48 'Step Test' परिक्षण करना सीखा।
10:52 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है, कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
10:58 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाएं चलाती है और ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देती है।
11:04 अधिक जानकारी के लिए हमसे संपर्क करें।
11:08 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट भारत सरकार के एम एच आर डी के NMEICT द्वारा निधिबद्ध है।
11:13 इस मिशन पर अधिक जानकारी यहाँ प्रदर्शित लिंक पर उपलब्ध है।
11:17 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ, धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Shruti arya