STEMI-2017/C2/Introduction-to-Kallows-Device/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search


Time
NARRATION
00:01 नमस्कार Kallows STEMI Kit पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे

ECG लीड्स, B.P. cuff & SpO2 को ठीक जगह रखना। ECG लेना और Blood Pressure (रक्तचाप) और SpO2 की जाँच करना।

00:22 इस ट्यूटोरियल का अभ्यास करने के लिए, आपको Kallow’s STEMI Kit. की जरूरत होगी-
00:28 STEMI Kit में होगा

धातु के आवरण में एक Android Tab, Mobmon Device 12.0, Bluetooth B.P. monitor

00:39 ECG electrodes, SPO2 probe, Wi-Fi Printer, Power Strip
00:48 यह Mobmon device है।
00:52 इसमें यहाँ दाईं ओर charging port के साथ power बटन है।
00:58 और पीछे की ओर SpO2 और ECG ports हैं।
01:03 इस कैबल को Mobmon device पर ECG पोर्ट में जोडा जाता है।
01:10 जोडने के बाद, दोनों ओर उपलब्ध स्क्रू के साथ कनेक्शन सुरक्षित करें।
01:17 अब हम SpO2 probe के बारे में सीखेंगे।
01:21 यह probe निम्नलिखित भागों से बना होता है।

Oximetry probe/cable, Sensor

01:29 अब देखते हैं कि SpO2 probe को कैसे स्थित करते हैं।
01:34 Mobmon डिवाइज में Oximetry प्रोब/केबल को SpO2 से जोडें।
01:41 जुड़ने के बाद यह ऐसा दिखना चाहिए।
01:45 मरीज की ऊँगली सेंसर के अंत में दाईं ओर प्रविष्ट होनी चाहिए जैसे की चित्र में दिखाया गया है।
01:54 सेंसर साइट सेलेक्ट करते समय, प्राथमिकता निम्न से दी जानी चाहिए

an arterial catheter, blood pressure cuff or intravascular infusion line.

02:09 oximetry probe के लिए विशिष्ट स्थानों के कनेक्शन हैं-

वयस्क या बाल रोग के लिए: उंगली, पैर के अंगूठे और पिन्न या कान का भाग

02:23 शिशुओं के लिए: पैर या हाथ की हथेली और बड़े पैर की ऊँगली या अंगूठा।
02:31 ध्यान दें कि, पुन: प्रयोज्य सेंसर्स को अधिकतम 4 घंटे तक एक ही स्थान पर उपयोग किया जा सकता है। सुनिश्चित करें कि साइट को नियमित रूप से स्कीन इंटीग्रेटी के लिए निरीक्षण किया है ।
02:47 द्युत सर्जरी के दौरान जलने का कारण बन सकता है। गीले या क्षतिग्रस्त सेंसर का प्रयोग न करें। विया जब अन्य बिजली के उपकरण को लागू करते है।
03:00 Tissue क्षतिग्रस्त/ जलने का कारण गलत एप्लिकेशन या SpO2 sensor का उपयोग हो सकता है।
03:08 सेंसर का उपयोग करते समय, जोड़ते समय या स्टोर करते समय अनावश्यक रूप से न मोड़े या न अत्यधिक बल का उपयोग करें।
03:20 नाडी कम होने का संकेत प्रदर्शित हो सकता है यदि सेंसर अत्यधिक कसा हुआ या यदि वहाँ प्रकाश स्रोत से अत्यधिक रोशनी है जैसे कि सर्जिकल लैंप, बिलिरूबिन लैंप या सूर्य का प्रकाश।
03:37 अब सीखते हैं कि Blood Pressure cuff को कैसे स्थित करते हैं।
03:42 Bluetooth डिवाइज के NIBP कनेक्टर से cuff कनेक्टर को जोडें।
03:49 मरीज के अवयव का आंकलन करें और उचित cuff size चुनें। सामान्य नियम से, cuff की चौडाई, मरीज के कोहनी और कंधे के बीच की दूरी का लगभग दो तिहाई होना चाहिए।
04:04 NIBP cuff को लपेटे, अधिमानतः मरीज के बाएँ हाथ (बाहु धमनी पर) की और जैसे की चित्र में दिखाया गया है।
04:14 उचित प्रबंधन के लिए NIBP cuff को मरीज के अवयव पर कसकर लपेटा जाना चाहिए।
04:21 Bluetooth BP Monitor को सक्रिया करने के लिए Start बटन को दबाएँ।
04:26 कृपया ध्यान दें: गलत माप गलत एप्लिकेशन के कारण या निम्न का उपयोग करके हो सकता है जैसे कि-

मरीज पर cuff को अधिक ढीला जोडना, गलत cuff sizeका उपयोग करना,दिल के उसी स्तर पर cuff नहीं रखना, छिद्रयुक्त cuff या ट्यूब, मरीज की अत्यधिक गतिविधि

04:52 SpO2 सेंसर और B.P cuff को मरीज के एक ही अवयव में ना जोड़े।

यह उपद्रव अलार्म से बचने के लिए है।

05:03 सुनिश्चित करें कि NIBP नापते समय, cuff की ट्यूब अवरूद्ध या पेचीदा नहीं है।
05:12 अंत में, देखते हैं कि ECG लीड्स को कैसे स्थित करते हैं।
05:18 अच्छी ECG लय को अच्छी त्वचा की तैयारी और उचित इलेक्ट्रोड नियुक्ति के साथ प्राप्त किया जा सकता है।
05:27 निम्नलिखित को मरीज को अच्छा करने के लिए तैयार किया जाना चाहिए।

electrode स्थान को साफ रखें और सीने से सतह के बाल हटायें।

05:37 बाहरी epidermal लेयर को हटाने के लिए धीरे से साहस के साथ त्वचा को रगड़े और त्वचा हल्की लाल हो जाती है।

त्वचा को सूखा रखने के लिए इलेक्ट्रोड साइट को लागू करें।

05:50 इलेक्ट्रोड सतह से सूखे जेल को हटा दें, यदि कुछ है

इलेक्ट्रोड्स को सपाट बिना मांसपेशियाँ या बिना बाल वाले स्थान पर रखें।

06:01 अच्छी गुणवता (अर्थात उच्च प्रवाहकीय) के ताजा जेल का उपयोग करें।

इलेक्ट्रोड सतह पर अच्छा संपर्क स्थापित करने के लिए जेल की पर्याप्त मात्रा लगाएँ।

06:15 ध्यान दें:

सुनिश्चित करें कि इलेक्ट्रोड्स लीड्स और कैबल्स का प्रवाहकीय भाग किसी अन्य प्रवाहकीय भागों के संपर्क में नहीं आ रहे हैं।

06:27 क्षतिग्रस्त इलेक्ट्रोड लीड्स का प्रयोग न करें।
06:31 सुनिश्चित करें कि इलेक्ट्रोड्स को ढीला नहीं लगाया गया है। यह विरूपण का कारण होगा और हृदय की ध्वनि के अलार्म का अनंत असुविधा का कारण बनेगा।
06:43 इस तरह से इलेक्ट्रोड को रखा जाना चाहिए-

RA : Right intraclavicular area

LA : Left intraclavicular area

06:56 V1 : स्टेरनम के दाईं सीमा में चौथी पसली के बीच

V2 : स्टेरनम के बाईं सीमा में चौथी पसली के बीच


07:10 V3 : V2 & V4 के मध्य पाँचवी पसली

V4: बाईं midclavicular लाइल पर पाँचवी पसली के बीच

07:22 V5: बाईं anterior axillary लाइन पांचवी पसली के बीच

V6: बाईं midaxillary लाइन पांचवी पसली के बीच

07:36 RL : inguinal ligament के ऊपर Right lower abdominal quadrant

LL: inguinal ligament के ऊपर Left Lower abdominal quadrant

07:53 सुनिश्चित करें कि पावर कोर्ड और पैसेंट कैबल एक दूसरे को क्रोस नहीं कर रहे हैं।
07:59 on/ off पावर बटन को सेलेक्ट करके Mobmon डिवाइज को चालू करें।
08:05 ECG live steam में, ECG देखने के लिए STEMI डिवाइज में ECG टैब सेलेक्ट करें।
08:15 संक्षेप में
08:16 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा

ECG leads, BP cuff और SpO2 probe. को कैसे रखते हैं। ECG लेना और Blood Pressure (रक्तचाप) और SpO2 को जाँचना।

08:31 STEMI INDIA अलाभकारी संगठन के रूप में शुरू किया गया था।

मुख्य रूप से दिल का दौरा पड़ने के मरीजों के लिए उचित देखभाल तक पहुँचने में देरी को कम करने के लिए और दिल के दौरे के कारण होने वाली मौतों को कम करने के लिए।

08:45 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट, आईआईटी बॉम्बे NMEICT, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निधिबद्ध है। अधिक जानकारी के लिए http://spoken-tutorial.org पर जायें।
09:00 यह ट्यूटोरियल STEMI INDIA और स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट, आईआईटी बॉम्बे द्वारा बनाया गया है।

मैं जया रस्तोगी अब आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुडने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

PoojaMoolya