STEMI-2017/C2/Essential-data-to-be-filled-before-an-ECG/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time NARRATION
00:00 नमस्कार, ECG से पहले आवश्यक डेटा भरे जाने के लिए इस ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:08 इस ट्यूटोरियल में हम ECG से पहले STEMI ऐप में आवश्यक डेटा को भरने के बारे में सीखेंगे।
00:15 इस ट्यूटोरियल का अभ्यास करने के लिए, आपको Android tablet पर STEMI ऐप संस्थापित होना चाहिए और

एक कार्यतर इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होगी।

00:25 इस श्रृंखला में पहले, हमने सीखा- STEMI App को लॉगइन और लॉगआउट करना और STEMI App में अनिवार्य क्षेत्रो में डेटा भरना।
00:37 शुरू करने से पहले, सुनिश्चित कर लें कि ECG डिवाइज मरीज और STEMI डिवाइज से कनेक्टेड है।
00:46 अब हम STEMI के होमपैज पर हैं।
00:50 आपातकालीन चिकित्सा के मामले में, कम से कम डेटा प्रविष्ट के साथ जल्दी से ECG लेने के लिए ECG टैब चुनें।
00:59 मरीज के बारे में सोचें और निम्नलिखित डेटा प्रविष्ट करें।
01:03 Patient Name: Ramesh

Age: 53, Gender: Male, Admission: Direct

01:12 अस्पताल लॉगइन के प्रकार की परवाह किए बिना ये चार फिल्ड्स सभी यूजर्स के लिए समान होंगे।
01:19 फायदा यह है कि हमें केवल चार फिल्ड्स में डेटा प्रविष्ट करना है, जैसे कि यहाँ दिखाया गया है।
01:25 फिर हम जल्दी से पेज के नीचे Take ECG बटन को चुन कर ECG लेने के लिए आ जाते हैं।
01:34 Take ECG बटन चुन कर, मरीज की व्यक्तिगत जानकारी जो हमने दर्ज की थी वह सेव हो जाती है।
01:42 और तुरंत ही पेज के नीचे Saved Successfully मैसेज दिखाई देता है।
01:49 डिवाइज अब हमें ECG live stream पेज पर लाता है और हम सभी को ECG लेने के लिए सेट करते हैं।
01:57 डेटा इंट्री के किसी भी स्तर पर कोई भी जल्दी से ECG ले सकता है।
02:02 होमपेज में New Patient टेब के नीचे, पेज के ऊपरी दाईं ओर ECG बटन पर क्लिक करें।
02:10 जब हम ECG बटन पर क्लिक करते हैं, तो हम सीधे ही ECG live stream पेज पर आ जाते हैं।
02:17 संक्षेप में
02:19 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा-

ECG से पहले STEMI App में आवश्यक डेटा कैसे प्रविष्ट करना है।

02:27 STEMI INDIA अलाभकारी संगठन के रूप में शुरू किया गया था। मुख्य रूप से दिल का दौरा पड़ने के मरीजों के लिए उचित देखभाल तक पहुँचने में देरी को कम करने के लिए

और दिल के दौरे के कारण होने वाली मौतों को कम करने के लिए।

02:41 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट, आईआईटी बॉम्बे NMEICT, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निधिबद्ध है।
02:48 अधिक जानकारी के लिए http://spoken-tutorial.org पर जायें।
02:54 यह ट्यूटोरियल STEMI INDIA और स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट, आईआईटी बॉम्बे द्वारा बनाया गया है।

मैं जया रस्तोगी अब आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुडने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

PoojaMoolya