QGIS/C2/Plugins/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 Plugins in QGIS पर ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे
Core Plugins एनेबल करना
00:13 External Plugin संस्थापित करना
00:16 QGIS इंटरफेस पर Plugin पर जाना।
00:20 QuickMapServices Plugin' संस्थापित करना
00:23 OpenStreetMap data डाउनलोड़ करना
00:26 OSM data' को shapefile में बदलने के लिए QuickOSM Plugin का उपयोग करना
00:32 Qgis2threejs Plugin का उपयोग करके मैप लेयर का 3D विज्युलाइजेशन देखना
00:39 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ

Ubuntu Linux OS वर्जन16.04

00:47 QGIS वर्जन 2.18
00:51 Mozilla Firefox ब्राउडर 54.0 और
00:55 एक कार्यरत Internet कनेक्शन
00:58 इस ट्यूटोरियल का अनुकरण करने के लिए आपको QGIS इंटरफेस के साथ परिचित होना चाहिए।
01:06 पूर्वपेक्षा QGIS ट्यूटोरियल्स के लिए, कृपया इस वेब साइट पर जाएं।

https://spoken-tutorial.org/

01:12 plugins के बारे में।
01:14 QGIS Plugins उपययोगी फीचर्स को सॉफ्टवेयर में जोड़ता है।
01:19 वे डेवलपर्स और अन्य स्वतंत्र यूजर्स द्वारा लिखे जाते हैं।
01:24 Plugins ऑप्शन QGIS इंटरफेस में मैन्यू बार पर उपलब्ध है।
01:30 'Plugins में, इंटरफेस पर विभिन्न स्थानों पर मैन्यू आइटम्स प्रविष्ट करने और नए पैनल और टूलबार्स बनाने की क्षमता है।
01:42 यहां मैंने QGIS इंटरफेस खोला है।
01:46 मैन्यू बार में Plugins पर क्लिक करें।
01:50 ड्राप डाउन से Manage and Install plugins' चुनें।
01:55 Plugins डायलॉग बॉक्स खुलता है।
01:58 यहां आपको ऐसे मैन्यू मिलते हैं जो यूजर्स को plugins को सक्षम / अक्षम, संस्थापित / संस्थापन रद्द करने और अपग्रेड करने की अनुमति देते हैं।
02:08 आप विशिष्ट plugin का पता लगाने के लिए बांए पैनल पर फिल्टर्स का उपयोग कर सकते हैं।
02:14 डिफॉल्ट रूप से सभी मैन्यू चयनित हैं।
02:18 कृपया दाएं पैनल पर दी गई जानकारी को पढ़ें।
02:22 यहां सभी उपलब्ध plugins सूचीबद्ध हैं।
02:25 इसमें Core plugins और external plugins शामिल हैं।
02:30 बाएं पैनल में Installed मैन्यू पर क्लिक करें।
02:34 दाएं पैनल पर दिए गए निर्देशों को पढ़ें।
02:38 plugin को सक्रिय या निष्क्रिय करने के लिए चेक-बॉक्स पर क्लिक या नाम पर डबल-क्लिक करें।
02:45 आपके QGIS में संस्थापित Plugins यहां सूचीबद्ध होते हैं।
02:50 QGIS संस्थापन के दौरान संस्थापित ये कुछ plugins Core plugins हैं।
02:57 Core plugin का उपयोग करने के लिए, हमें plugin को एनेबल या सक्रिय करने की आवश्यकता है।
03:03 Processing plugin पर जाएं।
03:06 search bar' में ' Processing टाइप करें।
03:10 नाम search bar के नीचे प्रदर्शित होता है।
03:13 plugin के नाम पर क्लिक करें।
03:16 आप इसका विवरण दाएं पैनल पर देखेंगे।
03:20 Processing plugin एक Core plugin है।
03:23 plugin' को एनेबल या सक्रिय करने के लिए plugin के नाम के आगे चेकबॉक्स पर क्लिक करें।
03:30 Plugins डायलॉग बॉक्स बंद करें।
03:33 Processing plugin अब मैन्यू बार पर एनेबल है।
03:37 फिर से Plugins डायलॉग बॉक्स खोलें।
03:41 search bar साफ करें और Spatial Query टाइप करें।
03:46 plugin का नाम search bar के नीचे प्रदर्शित होता है।
03:50 यह plugin पहले से ही एनेबल है।
03:54 plugin के नाम पर क्लिक करें।
03:57 यह वह Core plugin है, जो QGIS संस्थापन के दौैरान संस्थापित हुआ है।
04:03 Core plugins केवल एनेबल या डिसेबल किए जा सकते हैं।
04:08 उनका QGIS से संस्थापन रद्द नहीं किया जा सकता है।
04:12 इसीलिए बटन्स यहां चिन्हांकित नहीं हैं।
04:16 plugin विवरण में, Category Vector है।
04:20 जिसका अर्थ है कि एक बार एनेबल करने के बाद हम इस plugin को Vector मैन्यू में पा सकते हैं। डायलॉग बॉक्स बंद करें।
04:29 Spatial Query टूल Vector मैन्यू और टूलबार में भी टूल के रूप में उपलब्ध है।
04:37 अब एक external plugin संस्थापित करते हैं।
04:40 फिर से Plugins डायलॉग बॉक्स खोलें। search bar. साफ करें।
04:46 बाएं पैनल से Not installed मैन्यू पर क्लिक करें।
04:50 सभी उपलब्ध plugins की सूची, जो संस्थापित नहीं हैं, यहाँ प्रदर्शित होती है।
04:56 अब QuickMapServices plugin' को संस्थापित करें।
05:00 Plugins डायलॉग बॉक्स के ऊपरी भाग में search बॉक्स में, QuickMapServices टाइप करें।
05:07 सर्च परिणाम में नीचे QuickMapServices plugin पर क्लिक करें।
05:13 QuickMapServices plugin में basemaps को जोड़ना आसान है।


05:19 निचले दाएं कोने में Install plugin बटन पर क्लिक करें।
05:24 संस्थापन पूर्ण होने की प्रतिक्षा करें। Plugins डायलॉग बॉक्स बंद करें।
05:30 मैन्यू बार में Web मैन्यू पर क्लिक करें।
05:34 आप नए संस्थापित QuickMapServices plugin को ड्राप डाउन में देखेंगे।
05:40 QuickMapServices पर क्लिक करें।
05:43 Landsat, NASA, OSM, आदि ऑप्शन्स के साथ एक सबमैन्यू खुलता है।
05:51 OSM Open Street Map का संक्षिप्त रूप है।
05:55 सबमैन्यू में OSM Standard पर क्लिक करें।
05:59 विश्व का Open Street Map कैनवास पर लोड होगा।
06:05 यह जमीन पर भौतिक सुविधाओं को दर्शाता है, उदाहरण के लिए सड़कें, भवन आदि।
06:13 Mumbai area को जूमइन करने के लिए माउस का बीच का बटन स्क्रोल करें।
06:19 फिर से Thane region में जूम करें।
06:23 status bar मेें Current CRS बटन पर क्लिक करें।
06:28 CRS' सेलेक्टर में, Enable On-The-Fly CRS transformation ऑप्शन के चेकबॉक्स को चेक करें।
06:36 Coordinate Reference system से WGS 84 EPSG 4326 चुनें।
06:45 बॉक्स को बंद करने के लिए OK बटन पर क्लिक करें।
06:49 मानचित्र को डाउनलोड़ करने के लिए, Vector मैन्यू पर क्लिक करें।
06:53 ड्रापडाउन से OpenStreetMap ऑप्शन पर क्लिक करें। सबमैन्यू से Download Data चुनें।
07:03 Download OpenStreetMap data डायलॉग बॉक्स खुलता है।
07:08 Extent from map canvas डिफॉल्ट रूप से चयनित है। इसे ऐसे छोड़ दें।
07:15 Output file फील्ड के आगे 3 डॉट वाले बटन पर क्लिक करें।
07:20 एक डायलॉग बॉक्स खुलता है, फाइल का नाम Thane.osm टाइप करें।
07:28 उपयुक्त स्थान चुनें।
07:31 मैं Desktop चुनूंगी। Save बटन पर क्लिक करें।
07:36 Download OpenStreetMap data डायलॉग बॉक्स में, OK बटन पर क्लिक करें।
07:42 स्टेटस बार पर आप डाउनलोड की प्रगति और फ़ाइल आकार देख सकते हैं।
07:49 डाउनलोड पूरा होने के बाद, सफल डाउनलोड संदेश प्रदर्शित किया जाएगा। OK बटन पर क्लिक करें।
07:58 Download OpenStreet Map डायलॉग बॉक्स बंद करें।
08:02 OSM फाइल जो आपने डाउनलोड़ की है वह केवल डेटा फाइल है।
08:07 इस डेटा को shapefile में बदलने के लिए, आपको QuickOSM नामक plugin की आवश्यकता है।
08:14 यह plugin OSM डेटा को QGIS में इंपोर्ट करने में मदद करेगा।
08:20 QGIS इंटरफेस पर वापस जाएं।
08:23 plugins मैन्यू पर क्लिक करें।
08:26 Manage and Install Plugins' चुनें। Plugins विंडो खुलती है।
08:33 Not installed मैन्यू में search बॉक्स में QuickOSM टाइप करें।
08:39 सर्च परिणामों के नीचे, QuickOSM पर क्लिक करें।
08:44 इसे संस्थापित करने के लिए निचले दाएं कोने में Install plugin बटन पर क्लिक करें।
08:50 संस्थापन पूर्ण होने की प्रतिक्षा करें। Close बटन पर क्लिक करें।
08:57 मैन्यूबार में Vector मैन्यू पर क्लिक करें।
09:01 QuickOSM पर क्लिक करें। सब-मैन्यू से QuickOSM पर क्लिक करें।
09:09 QuickOSM डायलॉग बॉक्स खुलता है।
09:13 बाएं पैनल से OSM फाइल ऑप्शन पर क्लिक करें।
09:17 OSM' फाइल में, ब्राउज पर क्लिक करें और Thane.osm फाइल पर जाएं। Open बटन पर क्लिक करें।
09:27 Points, Lines, Multilinestrings, Multipolygons के चेक बॉक्सेस पर क्लिक करें, यदि चेक्ड नहीं हैॆ।
09:37 QuickOSM' डायलॉग बॉक्स में, Open बटन पर क्लिक करें।
09:42 प्रोसेस कुछ समय ले सकता है।
09:45 जब प्रोसेस पूर्ण होता है, तो status बार 100 प्रतिशत दर्शाता है।
09:50 QuickOSM डायलॉग बॉक्स बंद करें।
09:54 OSM data कैनवास पर लोड़ होता है।
09:58 ध्यान दें कि layers Layers Panel में जुड़ जाती हैं।
10:03 अब हम vector layers के लिए 3 डाइमेंशनल विज्युलाइजेशन बनाएंगे।
10:09 मैन्यू आइटम Plugins पर क्लिक करें।
10:12 Manage and Install Plugins चुनें। Plugins विंडो खुलती है।
10:19 Plugins डायलॉग बॉक्स के ऊपरी भाग पर search बॉक्स में Qgis2threejs टाइप करें।
10:26 Qgis2threejs पर क्लिक करें।
10:30 दाएं पैनल में, Qgis2threejs का विवरण दिया गया है।
10:36 इसे संस्थापित करने के लिए निचले दाएं कोने में Install plugin' बटन पर क्लिक करें।
10:42 संस्थापन पूर्ण होने की प्रतिक्षा करें। Close बटन पर क्लिक करें।
10:48 Qgis2threejs Plugin टूल टूल बार पर देखा जा सकता है।
10:54 plugin भी मैन्यू बार में Web मैन्यू में पाया जा सकता है।
10:59 Layers Panel में, Point, Lines और Multistrings layers को हाइड करें।
11:06 Lines, Points, Multilinestrings layers के आगे चेक बॉक्सेस को अनचेक करें।
11:14 कैनवास पर केवल Multipolygons layer दिखता है।
11:19 टूलबार में Qgis2threejs पर क्लिक करें।
11:24 Qgis2threejs डायलॉग बॉक्स खुलता है।
11:29 डायलॉग बॉक्स में, Polygon सेक्शन में OSMFile के आगे चेक बॉक्स पर क्लिक करें।
11:36 Output HTML file path टेक्स्ट बॉक्स के आगेे Browse बटन पर क्लिक करें।
11:42 Output filename डायलॉग बॉक्स खुलता है। फाइल को Buildings नाम दें।
11:50 फाइल को सेव करने के लिए उपयुक्त स्थान चुनें।
11:54 मैं Desktop चुनूंगी।
11:57 डायलॉग बॉक्स के निचले दाएं कोने में Save बटन पर क्लिक करें।
12:03 Qgis2threejs डायलॉग बॉक्स में, टेक्स्ट बॉक्स में फाइल पाथ प्रदर्शित होता है। Run बटन पर क्लिक करें।
12:13 निचले भाग में स्टेटेस बार पर दिखाए गए अनुसार प्रोसेस पूर्ण होने तक प्रतिक्षा करें।
12:19 नए ब्राउजर विंडो में Buildings html फाइल खुलती है।
12:24 3 डाइमेंशन भवन को देखने के लिए जूमइन करें।
12:29 QGIS कैनवास पर वापस जाएं।
12:33 Plugins' डायलॉग बॉक्स खुलता है।
12:36 बाएं पैनल में Settings मैन्यू पर क्लिक करें।
12:40 इस मैन्यू में आप निम्न ऑप्शन्स का उपयोग कर सकते हैं।

1. Check for updates, 2. Show also experimental plugins, 3. Show also deprecated plugins.

12:52 यहां हमारे पास बाहरी ऑथर repositories जो़ड़ने के लिए भी बटन्स हैं।
12:58 आगामी ट्यूटोरियल में एक नया plugin बनाने का तरीका प्रदर्शित किया जाएगा। डायलॉग बॉक्स बंद करें।
13:08 संक्षेप में,
13:10 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा,

'Core Plugins एनेबल करना, एक External Plugin संस्थापित करना, QGIS इंटरफेस में Plugin पर जाना, QuickMapServices Plugin संस्थापित करना।

13:27 OpenStreetMap data डाउनलोड़ करना
13:30 OSM data को shapefile में बदलने के लिए QuickOSM Plugin का उपयोग करना।
13:35 Qgis2threejs Plugin का उपयोग करके map layer का 3D विज्युलाइजेशन देखना।
13:41 नियतकार्य के रूप में, बैंगलोर क्षेत्र के लिए 3 डाइमेंशनल भवन का मानचित्र बनाएं।
13:47 बैंगलोर क्षेत्र पर OpenStreetMap data जूम इन का उपयोग करें।
13:53 निम्न लिंक पर मौजूद विडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
14:01 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम, कार्यशालाएं आयोजित करती है और ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाण-पत्र भी देती है। अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।
14:13 कृपया अपनी समयबद्ध क्वेरी इस फोरम पर पोस्ट करें।
14:17 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट NMEICT, MHRD, भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित है। इस मिशन से संबंधित अधिक जानकारी दिए गए लिंक पर उपलब्ध है।
14:31 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है, आईआईटी बॉम्बे से मैं जया अब आपसे विदा लेती हूँ। धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh