Python/C2/Plotting-the-data/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 नमस्कार दोस्तों “एक्सपेरिमेंटल डेटा के प्लॉटिंग” पर इस ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:05 इस ट्यूटोरियल की समाप्ति पर, आप यह करने में सक्षम होंगे,
  1. संख्याओं की एक सूची निर्धारित करने में।
  2. सूची का एलीमेंट वाइज़ स्क्वैरिंग करने में।
  3. डेटा पॉइंट्स प्लाट करने में।
  4. एररबार्स प्लाट करने में।
00:18 आपको पाईथन में गणितीय फंक्शन्स के प्लॉटिंग के सिद्धांतों से परिचित होने की आवश्यकता है।
00:23 हम समझाने के लिए सरल पेंडुलम का डेटा इस्तेमाल करेंगे।
00:30 जैसा कि हम जानते हैं, सरल पेंडुलम के लिए, लम्बाई L समय T के सीधा आनुपातिक होती है।
00:37 हम L और T के स्क्वायर वेल्यूज को प्लाट करेंगे।
00:40 पहले हमें L और T वेल्यूज़ को शुरू करना होगा।
00:44 हम इन्हें वेल्यूज़ के क्रम से शुरू करेंगे।
00:47 हम दो वर्ग कोष्ठकों के अंदर कॉमा से विभाजित वेल्यूज़ से क्रम को परिभाषित करेंगे।
00:52 इसे List कहते हैं।
00:54 चलिए दो क्रम L और t बनाते हैं।
00:58 L = [0.1, 0.2, 0.3, 0.4, 0.5,0.6, 0.7, 0.8, 0.9]
01:10 T= [0.69, 0.90, 1.19,1.30, 1.47, 1.58, 1.77, 1.83, 1.94]
01:29 क्रम T के स्क्वायर को पाने के लिए हम आर्ग्युमेंट T के साथ फंक्शन square करेंगे।
01:36 इसे वेरिएबल Tsquare में सेव करते हैं।
01:38 अतः टाइप करें Tsquare=square कोष्ठक के अंदर T
01:55 Tsqaure एंटर दबाएँ
02:00 अब L विपरीत T square बनाने के लिए, हम केवल टाइप करेंगे।
02:07 plot within bracket L comma Tsquare comma within single quote dot
02:21 यहाँ सिंगल कोट दर्शाता है, कि प्लॉट एक डॉट आकार में है।
02:26 बड़े डॉट्स के लिए आप 'o' भी दर्शा सकते हैं।
02:31 इसके लिए पहले, पहला प्लॉट मिटाते हैं।
02:34 टाइप करें clf क्लोज़िंग ब्रैकेट और एंटर दबाएँ।
02:39 फिर टाइप करें plot within bracket L comma Tsquare comma within single quote o एंटर दबाएँ, अब ब्रैकेट टाइप साफ़ करने के लिए टाइप करें clf क्लोज़िंग ब्रैकेट।
03:01 चलिए आगे बढ़ते हैं।
03.03 किसी भी प्रायोगिक के लिए यंत्र और मानवीय प्रतिबन्ध के कारण माप में हमेशा एक एरर रहती है।
03:10 अब हम कोशिश करते हैं और इन एरर्स को अपने प्लॉट में समझते हैं।
03:17 यहाँ विडियो रोकें, निम्न अभ्यास की कोशिश करें और विडियो पुनः चलायें।
03:21 दिए हुए प्रायोगिक डेटा को बड़े डॉट्स के साथ प्लॉट करें।
03:25 डेटा आपकी स्क्रीन पर है।
03:29 यह delta underscore delta L और delta underscore T में दिया है।
03:37 हम क्रम वेल्यूज़ को फिर से, उसी प्रकार से शुरू करेंगे जैसा हमने L और T के लिए किया था।
03:48 अब एरर बार के साथ L vs T square को प्लॉट करने के लिए हम फंक्शन errorbar() इस्तेमाल करेंगे।
04:00 डेटा को प्लॉट करने से पहले हमें delta L और delta T के डेटा को पाने की आवश्यकता है।
04:05 delta L= within square bracket 0.08,0.09,0.07,0.05,0.06,0.00,0.06,0.06,0.01
04:25 delta T= [0.04,0.08,0.03,0.05,0.03,0.03,0.04,0.07,0.08]
04:40 अब एरर फंक्शन इस्तेमाल करें।
04:44 टाइप करें errorbar within bracket L comma Tsquare comma xerr=delta underscore L comma yerr=delta underscore T comma fmt= in single quote bo
05:32 यह x और y अक्ष के एरर बार के साथ एक प्लॉट देता है।
05:36 डॉट्स नीले रंग के हैं।
05:38 पैरामीटर्स xerr और yerr, x और y अक्ष पर एरर हैं और fmt प्लॉट का फ़ॉर्मेट है।
05:46 उसी प्रकार से हम छोटे लाल डॉट्स के साथ वही एरर बार बना सकते हैं केवल fmt के पैरामीटर्स को r dot में बदलें।
05:59 प्लॉट मिटाने के लिए clf() टाइप करें।

errorbar within bracket L comma Tsquare comma xerr=delta underscore L comma yerr=delta underscore T comma fmt=in single quote r और एंटर दबाएँ।

06:24 आप एरर बार के डॉक्युमेंटेशन की मदद से एरर बार के अन्य ऑप्शन्स का अन्वेषण कर सकते हैं।
06:30 टर्मिनल पर errorbar?
06:38 यहाँ विडियो रोकें, निम्न अभ्यास की कोशिश करें और विडियो पुनः चलायें।
06:44 दिए हुए प्रायोगिक डेटा को छोटे डॉट्स के साथ प्लॉट करें और साथ ही अपने प्लॉट में एरर सम्मिलित करें।
06:51 डेल्टा s डेल्टा n के लिए डेटा आपकी स्क्रीन पर है।
07:00 इसी के साथ हम इस ट्यूटोरियल की समाप्ति की ओर आ गये हैं।
07:03 इस ट्यूटोरियल में, हमने निम्न सीखा,

1.फंक्शन array का इस्तेमाल करके संख्याओं के एक क्रम को निर्धारित करना।

07:09 2. Square फंक्शन का इस्तेमाल करके एलीमेंटवाइज़ स्क्वैरिंग करना।
07:14 3. प्लॉटिंग के लिए विभिन्न ऑप्शन्स प्रयोग करना जैसे डॉट्स, लाइन्स।
07:20 4. errorbar() फंक्शन का इस्तेमाल करके ऐसे प्रयोगात्मक डेटा प्लॉट करना जिससे कि हम एरर भी दर्शा सकें।
07:28 यहाँ आपके हल करने के लिए कुछ स्वतः निर्धारण सवाल हैं।
07:32 1. निम्न क्रम को स्क्वायर करें,

distance underscore values=within square bracket 2.1 comma 4.6 comma 8.72 comma 9.03

07:44 2. लाल प्लसेस में प्लॉट करें L वर्सेज़ T
07:52 और उत्तर हैं,
07:55 1. वेल्यूज़ के क्रम को स्क्वायर करने के लिए, हम square फंक्शन इस्तेमाल करते हैं।
08:02 जिससे कि हमें टाइप करना पड़े square within bracket distance underscore values
08:09 2. हम एक अतिरिक्त आर्ग्युमेंट पास करते हैं, जो वांछित पैरामीटर व्यक्त करता है।
08:14 टाइप करें within bracket L comma T comma within single quote r+
08:24 आशा है कि आपने इस ट्यूटोरियल का आनन्द उठाया और इसे लाभदायक पाया।
08:27 आई.आई.टी मुम्बई की ओर से मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ। धन्यवाद!

Contributors and Content Editors

Devraj, PoojaMoolya