Python-3.4.3/C3/Manipulating-lists/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time
Narration
00:01 Manipulating Lists पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगेः

lists की slicing और striding

00:12 Sort और reverse lists.
00:15 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ Ubuntu Linux 16.04 ऑपरेटिंग सिस्टम
00:23 Python 3.4.3

और IPython 5.1.0

00:30 इस ट्यूटोरियल का अभ्यास करने के लिए, आपको पता होना चाहिए कि ipython कंसोल पर बुनियादी Python कमांड कैसे रन करना है और list का उपयोग कैसे करना है।
00:41 यदि नहीं, तो इस वेबसाइट पर प्रासंगिक Python ट्यूटोरियल देखें।
00:46 हमने पहले ही list के बारे में और list में वैयक्तिक एलिमेंट्स का उपयोग कैसे करना है यह सीखा है।
00:53 अब हम lists के slicing के बारे में सीखेंगे।
00:57 slicing के लिए सिंटेक्स है: p square brackets में start colon stop
01:04 यह start और stop वैल्यू के बीच p के सभी एलिमेंट्स को रिटर्न्स करता है।
01:11 एलिमेंट stop index वैल्यू के साथ शामिल नहीं होगा।
01:16 ipython शुरू करें। टर्मिनल खोलें।
01:21 टाइप करें ipython3 और एंटर दबाएँ।
01:27 यहाँ से, याद रखें कि टर्मिनल पर प्रत्येक कमांड टाइप करने के बाद एंटर की दबाना है।
01:34 अब एक उदाहरण के साथ slicing को समझते हैं।

टाइप करें primes is equal to फिर जैसे दिखाए अनुसार टाइप करें।

01:45 अब हम उपरोक्त primes की सूची से 10 और 20 के बीच सभी primes को प्राप्त करने की कोशिश करेंगे।
01:52 टाइप करें, primes square brackets में 4 colon 8
01:59 याद करें कि start इंडेक्स वैल्यू 0 है।
02:03 ध्यान दें, कि जो हम चाहते हैं वह पहला एलिमेंट 11 है जिसमें सूची में इंडेक्स 4 है।

अत: start वैल्यू 4 है।

02:12 इसके अलावा, 19 अंतिम एलिमेंट है जिसकी हमें आवश्यकता है, जिसमें सूची में इंडेक्स 7 है।
02:19 इंडेक्स में stop value के बराबर का element शामिल नहीं होगा।

अत: end वैल्यू 8 है।

02:26 वीडियो को रोकें।

इसका अभ्यास करें और वीडियो को फिर से शुरू करें।

02:32 Primes की सूची से, 10 से कम के primes प्राप्त करें।
02:37 हल के लिए टर्मिनल पर वापस जाएँ।
02:41 टाइप करें, primes square bracketsमें 0 colon 4
02:47 ध्यान दें कि इस केस में, हमारी start वैल्यू 0 है।
02:52 7 अंतिम एलिमेंट है जिसकी हमें आवश्यकता है जिसमें सूची में इंडेक्स 3 है।

तो, end वैल्यू 4 है।

03:01 अब हम slicing में step वैल्यू का उपयोग करना सीखेंगे।
03:06 list में 0 से 13 टाइप करें और इसे दिखाए गए अनुसार एक वेरिएबल num को असाइन करें।
03:13 मानिए कि हम list num से 10 से कम की सभी विषम संख्याएँ चाहते हैं।
03:19 हम step वैल्यू को निर्दिष्ट करेंगे, जिसमें slice प्राप्त करना होगा।
03:25 टाइप करें num square brackets में 1 colon 10 colon 2
03:31 हमें 2 चरणों में इंडेक्स 1 से इंडेक्स 10 तक वाले एलिमेंट से शुरू करना है।
03:39 इसे list का striding कहते हैं।

आउटपुट के लिए एंटर दबाएँ।

03:45 हमें 10 से कम की विषम संख्या मिली।
03:48 जब कोई step निर्दिष्ट नहीं किया जाता है, तो इसे 1 मान लिया जाता है।
03:53 इसी तरह, यहाँ start और stop के लिए डिफॉल्ट वैल्यूज हैं।
03:59 टाइप करें, num square brackets में colon 10
04:04 यह सूची के पहले 10 एलिमेंट्स देता है।
04:08 यदि हम start वैल्यू को निर्दिष्ट नहीं करते हैं, तो list का पहला एलिमेंट शुरूआत के रूप में लिया जाता है।
04:15 टाइप करें, num square brackets में 10 colon
04:21 यह हमें 10 वें एलिमेंट से अंत तक के सभी एलिमेंट्स देता है।
04:26 यदि हम stop वैल्यू को निर्दिष्ट नहीं करते हैं, तो list के अंतिम इंडेक्स तक के एलिमेंट्स रिटर्न होगें।
04:33 Start या end वैल्यू यह इंगित करने के लिए नेगेटिव हो सकता है कि वे list के अंत से गिने जाते हैं।
04:40 अब num list में सभी सम संख्याएँ प्राप्त करते हैं।
04:45 ध्यान दें, कि सभी सम संख्याएँ even index स्थानों पर हैं।
04:51 अत:, टाइप करें num square brackets में colon colon 2
04:58 हमें सभी सम संख्याएँ प्राप्त हुई। इसे striding कहा जाता है।
05:04 वीडियो को रोकें। इसका अभ्यास करें और वीडियो को फिर से शुरू करें।
05:10 num सूची से तीन के सभी गुणकों को प्राप्त करें।
05:15 हल के लिए टर्मिनल पर वापस जाएँ।
05:19 टाइप करें, num square brackets में colon colon 3
05:25 यह हमें list से हर तीसरा एलिमेंट देता है। (यानि) 3 के गुणक।
05:31 अब हम list को क्रमबद्ध करना सीखते हैं।
05:35 टाइप करें, a is equal to square brackets में 5, 1, 6, 7, 7, 10
05:45 sort method का उपयोग list को क्रमबद्ध करने के लिए जाता है।
05:49 टाइप करें, a.sort ओपन और क्लोज ब्रैकेट्स
05:55 आउटपुट प्राप्त करने के लिए a टाइप करें।

हम देख सकते हैं कि list a का कंटेंट क्रमबद्ध हो गया है।

06:04 Python sorted नामक built-in function प्रदान करता है।
06:08 sorted function list को क्रमबद्ध करता है, जिसे इसमें argument के रूप में पास किया जाता है।
06:14 यह एक नई sorted list रिटर्न्स करता है।
06:17 फिर से हम दिखाए गए अनुसार a के लिए समान वैल्यू असाइन करेंगे।
06:23 टाइप करें, sorted brackets में a
06:28 हम इस sorted list को अन्य list variable sa में संचित कर सकते हैं।
06:34 टाइप करें, sa is equal to sorted brackets में a
06:41 sorted list देखने के लिए, sa टाइप करें।
06:46 Python reverse मैथड भी प्रदान करता है, जो स्थान में list को reverses करता है।
06:52 टाइप करें, r is equal to square brackets में 1 comma 2 comma 3 comma 4 comma 5
07:01 r dot reverse ओपन और क्लोज ब्रैकेट्स
07:06 list r देखने के लिए, r टाइप करें।
07:10 हमें list का reverse प्राप्त होता है।
07:13 मूल list r अब बदल गया है।
07:17 list को reverse करने के लिए, हम नेगेटिव वैल्यू के साथ striding का उपयोग भी कर सकते हैं।
07:22 फिर से हम r के लिए समान वैल्यू असाइन करेंगे, जैसे दिखाया गया है।
07:27 टाइप करें, r square brackets में colon colon minus 1
07:33 हम इस नई reversed list को अन्य variable में भी संचित कर सकते हैं।
07:38 टाइप करें, ra is equal to r square brackets में colon colon minus 1
07:46 reversed list देखने के लिए ra टाइप करें।
07:51 वीडियो को रोकें।

इसका अभ्यास करें और वीडियो को फिर से शुरू करें।

07:57 नीचे एक परीक्षा में एक छात्र के अंकों की सूची दी गई है।

अवरोही क्रम में अंकों के साथ एक सूची प्राप्त करें।

08:06 हल के लिए टर्मिनल पर जाएँ।
08:10 दिखाए गए अनुसार अंकों की list टाइप करें।
08:14 अवरोही क्रम में अंक प्राप्त करने के लिए टाइप करें,

sorted brackets में marks square brackets में colon colon minus 1

08:26 हम निम्न टाइप करके भी समान आउटपुट प्राप्त कर सकते हैं,

sorted brackets में marks comma reverse equal to True

08:38 इसी के साथ हम ट्यूटोरियल के अंत में पहुँचते हैं। संक्षेप में….
08:44 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा, slicing और striding का उपयोग करके lists के भागों को प्राप्त करना।
08:52 sort मैथड का उपयोग करके lists को क्रमबद्ध करना।

lists को रिवर्स करने के लिए reverse मैथड का उपयोग।

09:00 यहाँ हल करने हेतु आपके लिए कुछ स्वतः निर्धारण वाले प्रश्न हैं।
09:05 पहला। list primes दी हुई है। आप अंतिम 4 अभाज्य संख्याओं को कैसे प्राप्त करते हैं?
09:11 दूसरा। अज्ञात लंबाई की list p दी हुई है। इसके पहले 3 अक्षरों को प्राप्त करें।
09:19 और उत्तर है,

पहला। primes square brackets में minus 4 colon के रूप में, अंतिम 4 अभाज्य संख्याओं को दी हुई list से प्राप्त कर सकते हैं

09:30 दूसरा। primes square brackets में minus 4 colon के रूप में,
पहले 3 अक्षर प्राप्त किए जा सकते हैं,
09:37 कृपया समय के साथ अपने प्रश्नों को इस फोरम में पोस्ट करें।
09:41 कृपया Python से संबंधित अपने सामान्य प्रश्नों को इस फोरम में पोस्ट करें।
09:46 FOSSEE टीम TBC परियोजना का समन्वय करती है।
09:50 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट NMEICT, MHRD, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है।

अधिक जानकारी के लिए, इस वेबसाइट पर जाएँ।

10:01 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh