PHP-and-MySQL/C2/Variables-in-PHP/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
0:00 पीएचपी(PHP) वेरिएबल्स पर बुनियादी ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
0:03 चलिए मैं पहले जल्दी से कुछ चीजों को समझाता हूँ।
0:06 पीएचपी(PHP) वेरिएबल्स उपयोग के लिए बहुत आसान हैं। मुझे यकीन है कि आप उन्हें तुरंत ही समझ जायेंगे।
0:11 आपको उनका विवरण करने की आवश्यकता नहीं है तथा वे लिखने के लिए बहुत आसान हैं।
0:14 आप स्क्रिप्ट के माध्यम से बीच में वेरिएबल में वेल्यू जोड़ सकते हैं।
0:19 और वे अपने आप ही आपकी जरूरत के हिसाब से डाटा में बदल जाते हैं।
0:24 अतः यहाँ प्रत्येक समय भिन्न तरीके में उनका विवरण देने या प्रत्येक समय उनके लिए वेल्यू तैयार करने की आवश्यकता नहीं है।
0:31 अतः उदाहरणस्वरूप, चलिए यहाँ अपने पीएचपी(PHP) टैग्स तैयार करते हैं और हमारी विषय-वस्तु बीच में चली जाती है।
0:37 ठीक है, हम डॉलर चिन्ह के साथ शुरूआत करते हैं और तब हमारे पास हमारा वेरिएबल नाम होगा।
0:42 कृपया ध्यान दें कि आप संख्या के साथ शुरू नहीं कर सकते। अतः मैं 1 के साथ शुरू नहीं कर सकता ।
0:50 जिसके साथ मैं शुरू कर सकता हूँ वह है एक "underscore" (अधोरेखा) या एक अक्षर है ।
0:53 अधोरेखाओं (अन्डर्स्कोरस), अक्षरों और संख्याओं को छोड़कर कोई भी अन्य विशेष अक्षर मान्य नहीं हैं, अगर यह संख्या के साथ शुरू नहीं होता है।
1:01 अतः वह यहाँ अच्छी तरह से स्वीकार्य होगा।
1:06 ठीक है, अतः मैं एक नेम नामित वेरिएबल तैयार करूँगा और जो कि दोहरे उद्धरण-चिन्हों के साथ निहित स्ट्रिंग वेल्यू के बराबर होगा। जैसे कि हमने एको फंक्शन के लिए उपयोग किया।
1:17 मेरा नाम एलेक्स है।
1:19 दूसरी लाइन पर हम फिर से डॉलर चिन्ह का उपयोग करके ऐज (age) नामित एक और वेरिएबल बनाने जा रहे हैं। जो कि दोहरे उद्धरण-चिन्हों के बिना '19' के बराबर होने जा रहा है।
1:29 अब इसका कारण यह है कि यह एक पूर्णांक है।
1:31 आप इसका उपयोग दशमलव वेल्यू के लिए भी कर सकते हैं। अतः यह '19.5' या उन्नीस और आधा हो सकता है।
1:37 वह स्वतः भी इसे दशमलव में बदलेगा।
1:41 फिर भी फिलहाल यह केवल एक पूर्णांक है। जैसा मुझे चाहिए- वेरिएबल नेम एक स्ट्रिंग है और वेरिएबल ऐज एक पूर्णांक है।
1:53 तो चलिए इन्हें एको करने की कोशिश करते हैं।
1:55 जो हमें चाहिए वह है एको और वेरिएबल नेम, अपनी लाइन टर्मिनेटर को न भूलें।
2:01 ठीक है, अब वेरिएबल्स नामित अपनी फाइल ढूँढते हैं।
2:06 ठीक है, एलेक्स एको हुआ है , जिस तरह से मैंने यहाँ एको नेम कहा।
2:10 चलिए मेरी आयु प्रकाशित करने की कोशिश करते हैं ।
2:14 यह केवल एक पूर्णांक वेरिएबल है और जो यहाँ एको हुआ है।
2:17 ठीक है, वेरिएबल्स में एक चीज़ हैं के उन्हें स्ट्रिंग में (concatenate) यानि श्रेणीबद्ध करना बहुत आसान होता हैं।
2:21 असल में, concatenation गलत शब्द है- वे आपके स्ट्रिंग में समावेश करने के लिए बहुत आसान होती हैं।
2:27 यदि आप नहीं जानते हैं कि कान्कैटनेशन क्या है, इसका अर्थ है दो चीजों को एक साथ जोड़ना या दो स्ट्रिंग्स को एक लाइन में एक साथ जोड़ना।
2:35 अतः कान्कैटनेशन का एक उदाहरण होगा, तो देखिए कोनकेट और फिर मैं कह सकती हूँ , '.' और फिर इनेशन (ination)।
2:48 अब यह कान्कैटनेशन एको करेगा।
2:50 चलिए इसकी कोशिश करें, ठीक है।
2:54 लेकिन उस पर पूर्णतया भिन्न ट्यूटोरियल है। अतः मैं क्या कहूँगा , अभी के लिए, आपको इसको अपने एक वेरिएबल के रूप में समावेश करने की आवश्यकता नहीं है, जब आप इसे एको करते हैं।
3:03 यदि आप इसका अनुसरण नहीं कर सकते तो चिंता मत कीजिए। यह बहुत ही आसान है।
3:05 मैं कहूँगा कि मेरा नाम "नाम " है और मेरी आयु " है ("My name is" name "and my age is")और नीचे मेरी आयु डाल दूँगा ।
3:14 अतः यह सब एक स्ट्रिंग, सभी एक एको में है तथा हमें केवल 'My name is' प्लेन टेक्स्ट प्राप्त होता है।
3:19 वेरिएबल्स कहा जाता है। इसे यहाँ रखा गया है। फिर जब ऐज कहते हैं, तब आयु की वेल्यू यहाँ रखी जाती है।
3:30 अतः हम उसे रिफ्रेश कर सकते हैं और आप देख सकते हैं कि "My name is Alex" वह हमारा वेरिएबल है तथा " my age is 19" और वह हमारा वेरिएबल है।
3:38 वास्तव में वे स्ट्रिंग में रखने के लिए सचमुच आसान हैं।
3:41 ठीक है, इतना वेरिएबल्स के बारे में जानना आवश्यक हैं।
3:45 वहाँ अन्य प्रकार के वेरिएबल्स हैं जैसे- बूलियन (Boolean), दशमलव जो मैंने आपको दिखाया, उदाहरणस्वरूप जैसे -'19.5'।
3:51 आपको डॉलर चिन्ह के साथ उनका उसी तरीके से विवरण करना होगा।
3:55 अतः इसका अभ्यास करें और आप वापस आ सकते हैं तथा बाद में कुछ अत्याधुनिक कार्यात्मकता सीख सकते हैं, जब मैं कुछ अन्य प्रोजेक्ट करूँगा ।
4:02 यह स्क्रिप्ट देवेन्द्र कैरवान द्वारा अनुवादित है। आई.आई.टी बॉम्बे की ओर से मैं रवि कुमार अब आप से विदा लेता हूँ।