PHP-and-MySQL/C2/Comparison-Operators/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
0:00 इस PHP ट्यूटोरियल में हम कम्पेरिज़न (तुलनात्मक) ऑपरेटर्स के बारे में जानेंगे।
0:04 कम्पेरिज़न आपरेटर्स 2 मानों, 2 स्ट्रिंग्स या 2 वेरिएबल्स जो इनमें से किसी को सम्मिलित करता हो उनकी तुलना कर सकते हैं तथा उस पर कार्य करेंगे।
0:12 इसके लिए मैं IF statement का प्रयोग करने जा रहा हूँ।
0:19 चलिए IF statement संरचना का निर्माण करते हुए शुरू करते हैं।
0:30 मेरी शर्त है यदि 1==1
0:33 echo.
0:36 true.
0:39 और फिर else
0:43 echo.
0:46 false, याद रखें मुझे इन कोष्टकों की आवश्यकता नहीं है अतः मैं इन्हें हटाने जा रहा हूँ।
0:51 चलिए इसे जगह छोड़ कर लिखते हैं।
0:53 कभी जगह छोड़ कर लिखने में संकोच नहीं करना चाहिए।
0:58 यह पहला कम्पेरिज़न ऑपरेटर है।
1:02 2=to मतलब कम्पेरिज़न ऑपरेटर। हम यह IF statement में पहले देख चुके हैं।
1:06 1 equals to 1 , अतः यह True echo करेगा। चलिए जाँचें।
1:11 हमें True मिला।
1:13 चलिए मैं इसे बदलता हूँ। if 1 > 1 तब देखते हैं कि हमें क्या उत्तर मिलता है।
1:27 False, क्योंकि 1, 1 के बराबर है 1 से बड़ा नहीं।
1:33 चलिए अब इसे बदलते हैं 1 >= 1
1:36 if 1 >= 1 , echo True else echo False.
1:43 यहाँ हमें True मिलना चाहिए।
1:48 आप इसी तरह से less than (छोटा) या equal to (बराबर) के साथ भी कर सकते हैं। अतः उदहारणस्वरूप less than.
1:55 False होगा, less than (छोटा) या equal to (बराबर) के लिए True होगा।
2:01 हम not equal to (असमान) भी कह सकते हैं। अतः if 1 is not equal to1 echo True।
2:12 रिफ्रेश करें। हमें यहाँ False मिलेगा क्योंकि 1 बराबर है 1 के। चलिए अब कहते हैं if 1 is not equal to 2 ।
2:20 हमें True मिला क्योंकि 1 2 के असमान है।
2:25 यह बुनियादी कम्पेरिज़न आपरेटर्स हैं जिन्हें आप हमारे ट्यूटोरियल के लिए प्रयोग करेंगे ।
2:33 इस पर विस्तार करें- इनका अभ्यास करें- और आप इनको बेहतर समझेंगे।
2:41 आप इन ऑपरेटर्स का उपयोग करके वेरिएबल्स की भी तुलना कर सकते हैं। अतः उदहारण के लिए num1=1
2:48 num2=2. अब हम क्या करें कि इन वेल्यू्स को बदल दें और हम करते हैं।
2:58 यह बिलकुल वही उत्तर प्रदर्शित करेगा जैसा कि हमें पहले मिला था- जो कि True है। अब हमें यह करना है कि इन वेल्यूस को बदलना हैं।
3:05 कृपया ध्यान दें यह अब ऐसे पढ़ेगा num1 = 1 num2 = 1 अतः यदि num1 1 के बराबर नहीं है तो यह ग़लत है क्योंकि 1 1 के बराबर है इसलिए हमें False मिलता है।
3:21 यह सरल कम्पेरिज़न आपरेटर्स हैं। इनका अभ्यास करें ।
3:30 आई.आई.टी बॉम्बे की ओर से मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ । धन्यवाद ।

Contributors and Content Editors

Pratibha, Pravin1389