PHP-and-MySQL/C2/Arithmatic-Operators/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
0:00 बुनियादी अरिथ्मेटिक ऑपरेटर्स पर इस ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
0:03 मैं पहले प्लस(+) , माइनस(-), मल्टीप्लाय(*), और डिवाइड(/) ऑपरेशन्स के बारे में बताऊँगा।
0:09 यह ऐसे लिखे जाते हैं plus, minus, multiply एक asterisk के रूप में और divide फॉर्वर्ड स्लैश के रूप में।
0:16 तो मेरे पास दो वेरिएबल्स होंगे।
0:19 मैं एक "num1" नामित वेरिएबल बनाऊँगा और मैं उसे "10" वेल्यू देकर सेव करूँगा और "num2" इक्वल टू "2" ।
0:28 अतः ये दोनों पूर्णांक संख्याएँ बिना दशमलव की हैं।
0:33 अच्छा अब मान लीजिये कि मैं "num1" और "num2" को एक साथ जोड़ना चाहता हूँ।
0:38 तो मैं "num1" "num2" के जोड़ का उत्तर एको करता हूँ।
0:44 चलिए इसको जाँचें।
0:50 तो यह "12" है। 10 और 2, num1 और num2, जब 10 और 2 को जोड़ते हैं, तो उत्तर "12" होता है।
0:54 अच्छा तो चलिए अब माइनस (घटाव) को देखें। हम यहाँ केवल माइनस चिह्न को बदल देते हैं।
1:01 रिफ्रेश करें और यह "8" होगा।
1:04 अच्छा तो चलिए अब मल्टीप्लिकेशन (गुणा) को देखें। 10 गुणा 2 20 होता है और हमें "20" मिल गया।
1:10 अगला, 10 भाग 2 , 10 का आधा होता है जो कि "5" है।
1:16 अब हम क्या कर सकते हैं कि हम इसके अंत में कुछ जोड़ दें।
1:23 तो चलिए इसको num2 से भाग देते हैं।
1:27 अब मुझे लगता है कि यह ऑपरेशन काम करेगा कि , यह num1 और num2 को जोड़ेगा, तो वह 10 और 2 को जोड़ता है जो हमें 12 देगा और फ़िर 2 से 12 विभाजित होगा ।
1:39 अतः, 2 से 12 विभाजित 6 देना चाहिए।
1:42 लेकिन वास्तव में यह क्या करेगा यह num2 को लेगा और इसको num2 से भाग देगा जो 1 देगा और num1 को इसमें जोड़ देगा।
1:55 तो इसका मतलब है कि हमें 6 के स्थान पर 11 मिलेगा।
2:00 अब इसका कारण यह है कि डिविजन (भाग) ऑपरेटर हमेशा एडीशन ऑपरेटर से पहले काम करता है। गुणा के साथ भी वही होता है।
2:09 अब इसको हल करने के लिए, हमें कोष्ठक लगाने चाहिए।
2:14 कोष्ठक यह बताते हैं कि- हम इस ऑपरेशन को पहले करेंगे, जो कुछ भी इसके अन्दर है उसे पहले करेंगे, और फ़िर भाग देंगे यह एक गुणांक या वेरिएबल कुछ भी हो सकता है।
2:27 तो यहाँ पर यह क्या करेगा कि num1 num2 को जोड़ेगा जो कि 10 धन 2 जो कि हमें 12 देगा, 12 भाग 2 जो कि हमें 6 देगा।
2:38 चलिए उसे रिफ्रेश करें और हम देख सकते हैं कि यह चला है ।
2:43 तो ये बुनियादी अरिथ्मेटिक ऑपरेटर्स हैं जो उपयोग करने के लिए सरल हैं।
2:47 यदि आपको कोई समस्या आए तो अपने हिसाब को हमेशा कैलकुलेटर से जाँच लें और निश्चित कर लें कि वे काम कर रहे हैं।
2:55 हम शीघ्र ही इसी प्रकार के कुछ और देखेंगे।
2:57 हम इन्क्रीमेंट (वृद्धि)अरिथ्मेटिक ऑपरेटर के बारे में सीखेंगे जो कि 1 से वृद्धि करता है लेकिन मैं उसका प्रयोग कुछ देर बाद करूँगा।
3:05 अतः इनका अभ्यास कीजिये और निश्चित कर लीजिये कि आप उन्हें अच्छे से सीख लें।
3:09 आई आई टी बाम्बे की ओर से मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ धन्यवाद ।

Contributors and Content Editors

Pratibha