OpenFOAM/C3/Turbulent-Flow-in-a-Lid-driven-Cavity/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 नमस्कार, Turbulent flow in a Lid Driven Cavity using OpenFOAM पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:09 इस ट्यूटोरियल में, मैं आपको दिखाऊँगी: OpenFOAM में turbulent केस हल करना, Paraview में streamlines प्लॉट करना।
00:20 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए, मैं उपयोग कर रही हूँ: लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम ऊबंटु वर्जन 12.04, OpenFoam वर्जन 2.1.1, Paraview वर्जन 3.12.0
00:33 इस ट्यूटोरियल का अभ्यास करने के लिए, आपको Turbulence modelling का कुछ बुनियादी ज्ञान होना चाहिए, Lid driven cavity में फ्लो को कैसे हल करना चाहिए इसका भी ज्ञान होना चाहिए।
00:43 यदि नहीं है तो, कृपया वेबसाइट पर संबधित ट्यूटोरियल को देखें।
00:50 यह समस्या 'geometry' 'और' 'boundary conditions' से 'Lid Driven Cavity' 'के समान है, जो बुनियादी स्तर के ट्यूटोरियल में चर्चा की गई है।
00:59 कृपया नोट करें कि यह समस्या OpenFoam डाइरेक्टरी में पहले से ही pisoFoam 'solver' में सेट की गई है।
01:07 boundary conditions Lid velocity U =1 m/s हैं। हम इसे Reynolds number Re =10000 के लिए हल कर रहे हैं।
01:20 हम in-compressible के लिए transient solver का उपयोग कर रहे है, Newtonian fluid का turbulent flow, जिसे pisoFoam कहते हैं।
01:29 अब, Ctrl+Atl+t कीज एक साथ दबाकर टर्मिनल विंडो खोलें।
01:37 टर्मिनल विंडो मे, run टाइप करें और एंटर दबाएँ। अब टाइप करें cd space tutorials और एंटर दबाएँ।अब, टाइप करें cd space incompressible और एंटर दबाएँ।
01:59 Now, type cd space pisoFoam (note that F here is capital ) and press Enter.

अब, टाइप cd space pisoFoam(ध्यान दें यहाँ F कैपिटल है) और एंटर दबाएँ।

02:10 अब, टाइप करें ls और एंटर दबाएँ। इसमें, आप "les" और "ras" दो फोल्डर देखेंगे।हमारा प्रोब्लम सेटअप ras फोल्डर के अंदर है, जो कि reynolds average stress है।
02:26 हमारे फोल्डर का नाम cavity है। अब टाइप करें cd space ras और एंटर दबाएँ। अब टाइप करें ls और एंटर दबाएँ।
02:39 आप cavity फोल्डर देख सकते हैं। मैं इसे साफ करता हूँ। अब टाइप करें cd space cavity और एंटर दबाएँ। अब टाइप करें ls और एंटर दबाएँ।
02:57 आप 0, constant और system' तीन फोल्डर देख सकते हैं। initial conditions '0' (zero) डाइरेक्टरी में फाइल्स में निर्दिष्ट हैं।
03:08 '0' डाइरेक्टरी मे फाइल्स को देखते हैं।
03:12 ऐसा करने के लिए, कमांड टर्मिनल में, टाइप करें cd space 0 और एंटर दबाएँ। अब, ls टाइप करें और एंटर दबाएँ।
03:22 आप epsilon, k, nut, nutilda, p, R और U नामक फाइल्स देख सकते हैं।
03:30 इन फाइल्स को डिफ़ॉल्ट रूप से रखा जाना चाहिए जब तक इनलेट पैरामीटर नहीं बदलते।यदि कोई भी परिवर्तन किया जाना है, तो कृपया इन वैल्यू की गणना के लिए
03:41 OpenFoam 'का उपयोग करके Simulating flow in a channel using OpenFoam पर ट्यूटोरियल देखें।
03:47 अब टाइप करें cd space dot dot (..) और एंटर दबाएँ। मैं इसे साफ करती हूँ। constant फोल्डर खोलते हैं। ऐसा करने के लिए, टाइप करें cd space constant और एंटर दबाएँ। अब ls टाइप करें और एंटर दबाएँ।
04:08 इसमें, आप polyMesh फोल्डर देखेंगे, जिसमें blockMeshDict और fluid properties के अंदर केस का geometry है।
04:19 इस केस में, आप transportProperties फाइल के अलावा RASProperties और turbulenceProperties दो ओर फाइल्स देखेंगे।
04:29 इन दो फाइल्स को खोलते हैं।
04:32 टर्मिनल में, टाइप करें gedit (space) RASProperties और एंटर दबाएँ। मैं इसे कैप्चर क्षेत्र में ड्रैग करता हूँ।
04:49 नीचे स्क्रोल करें। RASProperties में इस केस के लिए Reynolds average stress model शामिल है, जिसे kepsilon के रूप में रखा गया है, इसे बंद करें।
05:03 अब कमांड टर्मिनल में, टाइप करें gedit (space) turbulentproperties और एंटर दबाएँ।
05:15 नीचे स्क्रोल करें। इस केस के लिए simulation Type को RASModel रखा गया है। इसे बंद करें।
05:25 अब transportProperties मॉडल खोलते हैं। ऐसा करने के लिए, टर्मिनल में, टाइप करें gedit space transportProperties और एंटर दबाएँ।
05:36 TransportModel जिसका हम यहाँ उपयोग कर रहे हैं Newtonian है और Viscosity '1 e raise to -4 है। इसे बंद करें।
05:46 हम इस केस में geometry नहीं बदल रहे हैं। तो हमें polyMesh फोल्डर में जाने की और blockMeshDict फाइल देखने की आवश्यकता नहीं है।
05:54 इसे इसके रूप में रखा जा सकता है। टर्मिनल में, टाइप करें cd space (dot dot) .. और एंटर दबाएँ। हम system फ़ोल्डर को डिफ़ॉल्ट रखेंगे क्योंकि इसमें कोई बदलाव नहीं है।
06:08 अब हमने सेटअप कर लिया है। हम geometry मेश कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए, टर्मिनल विंडो में, टाइप करें blockMesh और एटर दबाएँ। Meshing पूर्ण हो गया है।
06:22 अब हम solver रन कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए, टर्मिनल में, टाइप करें pisoFoam और एंटर दबाएँ। iterations रनिंग टर्मिनल विंडो में देखा जा सकता है।
06:34 Iterations रूकने में थोडा समय लग सकता है।
06:40 Iterations रनिंग टाइम स्टेप के अंत में रूक जायेगा। परिणाम को देखने के लिए, paraView विंडो खोलें। ऐसा करने के लिए, टर्मिनल में, टाइप करें paraFoam और एंटर दबाएँ। यह paraView विंडो खोलेगा।
06:57 बाईं ओर, Object Inspectorमैन्यू में, Apply पर क्लिक करें। आप lid driven cavity geometry देख सकते हैं। एक आम दृश्य surface plots है।
07:09 कॉलम में Display को Surface में बदलें और ड्रॉप-डाउन मैन्यू में solid color को U में बदले। आप वेलोसिटी की प्रारंभिक कंडिशन देख सकते हैं।
07:22 अब paraView विंडो के शीर्ष पर, आप VCR control देख सकते हैं। play बटन पर क्लिक करें। आप cavity के अंदर फ्लूड की गति देख सकते हैं।
07:34 आप active variable control मैन्यू में paraView के बाईं ओर शीर्ष से color legend पर टोगल भी कर सकते है। इस पर क्लिक करें। आप color legend देख सकते हैं।
07:46 stream lines देखने के लिए, paraView के मैन्यू बार के शीर्ष पर, Filters > Common > Stream Tracers पर जाएँ। इस पर क्लिक करें।
07:58 Object inspector मैन्यू के बाईं ओर, आप Apply देख सकते हैं। इस पर क्लिक करें। आप lid driven cavity के केंद्र पर stream lines देख सकते हैं।
08:10 आप अभिविन्यास को बदल सकते हैं जिसमें स्ट्रीमलाइन्स देखी जाती हैं। ऐसा करने के लिए, नीचे स्क्रोल करें। आप Seed Type देख सकते हैं।
08:21 मैं इसे दाईं ओर शिफ्ट करती हूँ। Point Source को Line Source में बदलें।
08:27 आप X, Y और Z अक्षों को देख सकते हैं जो दिखाई दे रहे हैं। इनमें से किसी भी एक अक्ष का चयन करें, जिसमें आप stream lines देखना चाहते हैं।
08:36 मैं Y अक्ष चुनुँगी और Apply पर क्लिक करें। आप Y अक्ष के साथ streamlines देख सकते हैं।
08:44 इसीतरह, आप X अक्ष चुन सकते हैं और X अक्ष के साथ streamlines प्लॉट कर सकते हैं। अब इसे डिलीट करें।
08:53 आप plot over line का उपयोग करके x और y अक्षों के साथ velocity प्लॉट कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए, Filters > Data Analysis > Plot over line पर जाएँ।
09:06 डेटा को .(dot) csv फाइल के रूप में सेव करें। file मैन्यू से Save Data पर क्लिक करें।
09:13 आप इस डेटा को LibreOffice spreadsheet या अपने पसंद के किसी अन्य सॉफ्टवेयर में प्लॉट कर सकते हैं। अब, स्लाइड्स पर वापस जाते हैं।
09:23 परिणामों को Reynolds Number Re = 10000 के लिए, Ghia et.al के परिणामों का उपयोग करके प्रमाणीकृत किया जा सकता है।
09:32 यही हमारे पास इस ट्यूटोरियल में है। संक्षेप में
09:34 ParaView में Turbulent Flow in a Lid Driven Cavity और plotting streamlines . इसी के साथ हम ट्यूटोरियल के अंत में पहुँचते हैं।
09:44 नियत-कार्य के लिए, cavity के grid size को संशोधित करें। इसे (100 100 1) में बदलें और streamlines का उपयोग करके paraview में परिणामों को देखें।
09:55 निम्नलिखित लिंक पर उपलब्ध वीडियो देखें।

http://spoken-tutorial.org/What_is_a_Spoken_Tutorial. यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है, तो आप इसे डाउनलोड कर देख सकते हैं।

10:05 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम- स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग कर कार्यशालाएं आयोजित करती है। ऑनलाइन परीक्षा पास करने वालों को प्रमाण पत्र देती है। अधिक जानकारी के लिए, कृपया contact@spoken-tutorial.org पर लिखें।
10:20 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट Talk to a Teacher प्रॉजेक्ट का हिस्सा है। यह आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा मिशन,एमएचआरडी, भारत सरकार द्वारा समर्थित है।
10:30 इस मिशन पर अधिक जानकारी यहां उपलब्ध है:

http://spoken-tutorial.org/NMEICT- Intro

10:34 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है। हमसे जुडने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Shruti arya