OpenFOAM/C3/Installing-and-Running-PyFoam/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time
Narration
00:01 नमस्कार, installing and running PyFoam पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे कि PyFoam को संस्थापित और इसी के लिए आवश्यक स्टेप्स चैक कैसे करने हैं ।
00:17 PyFoam क्या है।
00:19 OpenFOAM को संस्थापित करना देखते हैं।
00:22 Python, Numpy and Gnuplot संस्थापित करें।
00:27 pip का उपयोग करके PyFoam संस्थापित करें
00:30 सोर्सेस का उपयोग करके PyFoam संस्थापित करें
00:33 और जाँचे यदि PyFoam कार्य कर रहा है।
00:38 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए, मैं उपयोग कर रही हूँ ऊबंटु लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम 14.04
00:45 OpenFOAM वर्जन 2.3.0
00:48 ध्यान दें कि PyFoam OpenFoam वर्जन 1.6 और उससे ऊपर के वर्जन के साथ भी काम करेगा।
00:55 इस ट्यूटोरियल का अभ्यास करने के लिए, यूजर को लिनक्स टर्मिनल कमांड्स का बुनियादी ज्ञान होना चाहिए।
01:02 OpenFOAM रन करने और उनका विश्लेषण करने का अनुभव होना चाहिए।
01:07 यदि नहीं, तो कृपया इस वेबसाइट पर लिनक्स ट्यूटोरियल की श्रृखला पर जाएँ।
01:13 PyFoam क्या है।
01:15 PyFoam पाइथन लाइब्रैरी और यूटिलीटिस का एक संग्रह है।
01:20 इसे OpenFOAM simulations मैनिपुलेट करने के लिए उपयोग किया जा सकता है।
01:25 इसे OpenFOAM के साथ आसान से कार्य करने के लिए बनाया गया है।
01:29 PyFoam का उपयोग iteratively रन कर रही simulations
01:34 स्वचालित डेटा संग्रह,
01:37 Parametrically कैस फाइल्स और कई अन्य ऐसी उपयोगी गतिविधियों के लिए भी किया जा सकता है।।
01:44 ध्यान दें, PyFoam OpenFOAM पर कार्य करता है।
01:48 इसलिए, हमें हमेशा अपने कंप्यूटर पर OpenFOAM के संस्थापन की आवश्यकता है।
01:54 पहले हम जांचते हैं कि OpenFOAM सही से संस्थापित हुआ है कि नहीं।
02:00 टर्मिनल खोलें और टाइप करें icoFoam space hyphen help
02:07 आपको icoFoam और OpenFOAM वर्जन और हेल्प टैक्स्ट का विवरण प्राप्त करना चाहिए।
02:15 अब हम टर्मिनल का उपयोग करके, PyFoam के लिए आवश्यक चीजें संस्थापित करेंगे जैसे कि Python, Pip, Numpy और Gnuplot
02:29 पहले हम टाइप करेंगे sudo apt-get install python hyphen dev और एंटर दबाएँ।
02:39 इसके बाद टाइप करें sudo apt-get install python-pip और एंटर दबाएँ।
02:49 फिर, टाइप करें pip install Numpy
02:53 फिर टाइप करें sudo apt-get install gnuplot space gnuplot hyphen x11 और एंटर दबाएँ।
03:04 इसी के साथ हमने आवश्यक चीजों का संस्थापन कर लिया है।
03:09 अब हम pip का उपयोग करके PyFoam संस्थापित करेंगे।
03:13 टर्मिनल खोलें और टाइप करें pip install PyFoam
03:20 हम सोर्स से PyFoam भी संस्थापित कर सकते हैं।
03:24 ऐसा करने के लिए, ब्राउजर खोलें और URL विंडो में, टाइप करें http://www.pypi.com, PyFoam खोजें।
03:38 PyFoam-0.6.5.tar.gz डाउनलोड करें।
03:46 टर्मिनल में, Downloads फोल्डर पर जाएँ। टाइप करें tar -xvf space PyFoam hyphen 0.6.5.tar.gz
04:00 फिर टाइप करें cd फोल्डर का नाम PyFoam hyphen 0.6.5
04:07 इसके बाद टाइप करें, sudo python setup dot py' space install
04:16 अब हमें यह जाँचना होगा कि PyFoam OpenFoam को डिटेक्ट कर रहा है और सही से कार्य कर रहा है।
04:22 फिर से टर्मिनल पर जाएँ।
04:25 टाइप करें python टाइप करें import PyFoam

import PyFoam dot FoamInformation

04:35 फिर टाइप करें print PyFoam dot FoamInformation dot foamTutorials ऑपन-क्लोज ब्रैकेट्स के बाद।
04:45 यह OpenFOAM Tutorials की डाइरेक्टरी को प्रिंट करना चाहिए।
04:50 अब संक्षेप में। इस ट्यूटोरियल में हमने PyFoam के बारे में सीखा।
04:55 हमने OpenFoam के संस्थापन को जाँचना भी सीखा।
05:00 pip का उपयोग करके PyFoam का संस्थापित करना
05:03 सोर्सेस का उपयोग करके PyFoam संस्थापित करना और यदि PyFoam कार्यरत्त है तो उसे जाँचने के बारे में सीखा।
05:09 कृपया इस फोरम में अपने समयद्ध प्रश्नों को पोस्ट करें।
05:13 इस फोरम में OpenFOAM पर अपने सामान्य प्रश्नों को पोस्ट करें।
05:18 FOSSEE टीम TBC प्रोजेक्ट का समन्वय करता है।
05:22 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को NMEICT, MHRD, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित किया गया है। अधिक जानकारी के लिए, इस वेबसाइट पर जाएं।
05:33 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है। हमसे जुडने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Shruti arya