OpenFOAM/C3/Flow-over-a-flat-plate/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 नमस्कार, Flow over a flat plate' using OpenFOAM पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे:

फ्लैट प्लेट की Geometry

meshing में ग्रिड स्पेसिंग बदलना

ParaView में पोस्ट प्रोसेसिंग परिणाम और Vector Plot का उपयोग करके दृश्यगत करना

00:19 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ:

लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम ऊबंटु वर्जन 12.04 OpenFOAM वर्जन 2.1.1 और ParaView वर्जन 3.12.0

00:30 Flow over flat plate fluid mechanics में एक मूलभूत समस्या है।
00:35 हम boundary layer के विकास को दिखा सकते हैं। boundary layer बॉडी के ऊपर एक बहुत पतला क्षेत्र है।
00:41 जहां velocity (वेग) 0.9 9 गुना free stream velocity 'है।
00:46 यह flow over the flat plate का चित्र है।
00:49 boundary conditions निम्नानुसार दिए गए हैं-

आपके पास Inlet, Plate, Top- जो कि Farfield है और Outlet जो कि pressure outlet boundary है।

01:00 Free stream velocity U = 1 m/s है और हम इसे Reynolds number (Re) = 100 के लिए हल कर रहे हैं।
01:08 अब home फोल्डर पर जाएँ। home फोल्डर में, OpenFoam फोल्डर पर क्लिक करें।
01:15 फिर run डाइरेक्टरी पर जाएँ। आप Tutorials देखेंगे। इस पर क्लिक करें। नीचे स्क्रोल करें और फिर Incompressible पर क्लिक करें। नीचे स्क्रोल करें।
01:27 आप simpleFoam फोल्डर देखेंगे। इस पर क्लिक करें। यह solver हमारे केस को ठीक करता है।
01:34 इसमें, flatplate नामक फोल्डर बनाएँ। राइट क्लिक करें- flatplate नामक फोल्डर बनाएँ।
01:44 अब, pitzdaily केस खोलें।
01:47 मैं इसे जूम करता हूँ। 0, constant और system तीनों फोल्डर को कॉपी करें। इसे कॉपी करें।
01:56 अब एक स्तर तक पीछे जाएँ। इन तीनों फोल्डर को flatplate फोल्डर में पेस्ट करें।
02:05 Constant फोल्डर खोलें और फिर polyMesh फोल्डर खोलें।
02:10 blockMeshDict फाइल में geometry और boundary condition नाम परिवर्तन करें।
02:15 मैंने पहले से ही परिवर्तन कर लिया है। blockMeshDict फाइल खोलें। नीचे स्क्रोल करें। geometry मीटर्स में है।
02:25 हमने flatplate के आयाम को निर्धारित सेट किया है।
02:29 हम simpleGrading देख सकते हैं। इसे (1 3 1) रखा जाता है, क्योंकि हमें प्लेट के पास एक बेहतर mesh की आवश्यकता होती है।
02:35 अब इसे बंद करें। दो स्तर तक पीछे जाएँ।
02:41 इसीतरह, 0 फोल्डर में फाइल्स के अंदर boundary condition नामों में परिवर्तन करें।
02:48 ये फाइल्स pressure, velocity और wall फंक्शन्स हैं।
02:54 Wall फंक्शन की वैल्यूज की गणना करने के लिए, कृपया OpenFoam श्रृंखला में पिछले ट्यूटोरियल को देखें। अब एक स्तर तक पीछे जाएँ।
03:03 system फोल्डर को डिफॉल्ट रखा जा सकता है। इसे बंद करें।
03:09 अब टर्मिनल विंडो खोलें। टर्मिनल विंडो में, टाइप करें run और एंटर दबाएँ।
03:16 टाइप करें cd space tutorials और एंटर दबाएँ।
03:21 टाइप करें cd incompressible ए्ंटर दबाएँ।
03:25 टाइप करें cd space simpleFoam एंटर दबाएँ।
03:31 अब ls टाइप करें और एंटर दबाएँ।
03:34 हम flatplate फोल्डर देख सकते हैं।
03:37 अब टाइप करें cd space flatplate और एंटर दबाएँ।
03:42 अब "ls" टाइप करें और एंटर दबाएँ।
03:45 आप 0, constant और system तीन फोल्डर्स देख सकते हैं।
03:49 अब, हम geometry mesh करेंगे। हम इस समस्या के लिए course mesh उपयोग कर रहे हैं। Meshing को टर्मिनल में blockMesh टाइप करके पूर्ण किया जा सकता है।
03:58 एंटर दबाएँ। Meshing पूरा हो गया है।
04:01 ध्यान दें, यदि blockMesh फाइल में कुछ एरर हैं, तो यह टर्मिनल विंडो में दिखेगा।
04:07 geometry देखने के लिए, टाइप करें paraFoam, एंटर दबाएँ।
04:13 ParaView विंडो खुलने के बाद, object inspector मैन्यू के बाईं ओर, Apply पर क्लिक करें।
04:21 हम geometry देख सकते हैं। ParaView विंडो बंद करें। स्लाइड्स पर वापस जाते हैं।
04:28 Solver जिसे हम यहाँ उपयोग कर रहे हैं simpleFoam है। simpleFoam in-compressible और turbulentफ्लो के लिए 'steady state solver है।
04:37 अब मैं, टर्मिनल विंडो पर वापस जाता हूँ। टर्मिनल विंडो में, टाइप करें simpleFoam और एंटर दबाएँ।
04:45 आप टर्मिनल विंडो में iterations रनिंग देखेंगे।
04:51 एक बार solving पूरा होने के बाद, परिणाम देखने के लिए paraFoam टाइप करें।
04:55 Object Inspector मैन्यू के बाईं ओर, geometry देखने के लिए Apply पर क्लिक करें।
05:01 time step, regions और fields के लिए Object Inspector मैन्यू के properties पैनल को नीचे स्क्रोल करें।
05:08 शीर्ष ड्रॉप-डाउन मैन्यू से contours देखने के लिए, Active Variable Control मैन्यू में, solid color को कैपिटल U में परिवर्तित करें।
05:19 आप velocity की प्रारंभिक स्थिति देख सकते हैं।
05:23 अब ParaView विंडो के शीर्ष पर, आप VCR कंट्रोल देखेंगे।
05:28 Play बटन पर क्लिक करें।
05:33 आप तदनुसार फ्लैट प्लेट पर Pressure या Velocity के contour को देखेंगे।
05:39 यह velocity contour है। Color legend पर टोगल करें।
05:43 ऐसा करने के लिए, Active Variable Control मैन्यू पर color legend पर क्लिक करें।
05:50 Object inspector मैन्यू में, Apply पर क्लिक करें।
05:53 Object inspector मैन्यू में, Display पर क्लिक करें।
05:57 नीचे स्क्रोल करें और Rescale to data range पर क्लिक करें।
06:03 Vector Plot को दिखाने के लिए, मैं Color legend को शिफ्ट करती हूँ। Filters Menu > Common > Glyph पर जाएँ।
06:15 Object Inspector मैन्यू में Properties पर जाएँ।
06:20 Object Inspector मैन्यू के बाईं ओर Apply पर क्लिक करें।
06:24 आप नीचे vectors की संख्या को उनके आकार को बदलकर बदल सकते हैं।
06:29 इसके अलावा, 'vectors' 'के आकार को' 'Edit' बटन पर क्लिक करके बदला जा सकता है। Set Scale Factor को 0.1 में बदला जा सकता है।
06:41 फिर, Apply बटन पर क्लिक करें।
06:44 मैं इसे जूम करता हूँ।
06:46 ऐसा करने के लिए, Active Variable Control मैन्यू में, zoom To Box ऑप्शन पर क्लिक करें।
06:52 और उस क्षेत्र को जूम करें जिसे आप चाहते हैं।
06:58 हम plate के ऊपर flow मूव करके, vector plots की parabolic भिन्नता को देख सकते हैं।
07:04 इसे डिलीट करें। अब vector plot डिलीट करें।
07:09 इसके अलावा, हम देख सकते हैं कि 1 के पास का रंग 'free stream velocity' 'के 0.9 9 गुना velocity के अनुरूप है।
07:17 आप plot over data line का उपयोग करके X और Y अक्षों के साथ velocity की भिन्नता को देख सकते हैं।
07:26 इसी के साथ हम ट्यूटोरियल के अंत में आते हैं। इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा:

flat plate geometry का Geometry और meshing और ParaView में वेक्टर प्लॉट करना।

07:37 नियत-कार्य के रूप में, flow over a flat plate का एक geometry बनाएँ। plate के नजदीक grid spacing परिष्कृत करें।
07:45 इस URL पर उपलब्ध वीडियो देखें: http://spoken-tutorial.org/What_is_a_Spoken_Tutorial

यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है, तो आप इसे डाउनलोड कर देख सकते हैं।

07:55 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम- स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग कर कार्यशालाएं आयोजित करती है। ऑनलाइन परीक्षा पास करने वालों को प्रमाण पत्र देती है। अधिक जानकारी के लिए, कृपया contact@spoken-tutorial.org पर लिखें।
08:08 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट Talk to a Teacher प्रॉजेक्ट का हिस्सा है।यह आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा मिशन,एमएचआरडी, भारत सरकार द्वारा समर्थित है।
08:17 इस मिशन पर अधिक जानकारी यहां उपलब्ध है:

http://spoken-tutorial.org/NMEICT- Intro यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है। हमसे जुडने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Shruti arya