OpenFOAM/C3/Downloading-and-installing-Salome/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 नमस्कार, Downloading and Installing Salome पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:08 इस ट्यूटोरियल में, हम देखेंगे कि Salome को डाउनलोड और संस्थापित कैसे करना है।
00:15 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए, मैं उपयोग कर रही हूँ: लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम ऊबंटु वर्जन 12.10 और Salome वर्जन 6.6.0.
00:26 मैं आपको Salome के बारे में बताता हूँ। यह एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है। इसका उपयोग numerical simulation के लिए प्री और पोस्ट प्रोसेसिंग में किया जा सकता है। यह OpenFOAM में कठिन CAD' geometries बनाने के लिए blockMesh utility से लाभदायक है।
00:47 Salome संस्थापित करने के लिए, फायरफोक्स ब्राउजर खोलें।
00:52 लिंक बार में, टाइप करें http://www.salome-platform.org और एंटर दबाएँ। अब आप Salome की वेबसाइट पर हैं।
01:07 बाईं ओर पर, आप Navigation बार देखेंगे।
01:12 Navigation बार के नीचे, आप New user ऑप्शन देखेंगे। इस पर क्लिक करें।
01:22 यह आपको विंडो पर भेज देगा, जहाँ आपको अपना व्यक्तिगत विवरण देना होगा।
01:32 व्यक्तिगत विवरण प्रविष्ट करने के बाद, नीचे Register टैब पर क्लिक करें।
01:40 आपको स्क्रीन पर संदेश दिख जाएगा "you have been registered". यह भी कहा गया है कि registration प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपको अपना email लॉग-इन करना होगा।
01:58 आपके email account में, Salome से आया ई-मेल खोलें।
02:06 इस पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
02:12 लिंक आपको विंडो पर भेज देगा, जहाँ आपको अपना पासवर्ड सेट करना है।
02:19 पासवर्ड प्रविष्ट करने के बाद और पुष्टि करने के बाद, Set my password बटन पर क्लिक करें।
02:26 विंडो पर मैसेज प्रदर्शित होगा कि Your password has been set successfully. अब आप अपने नए पासवर्ड के साथ लॉग इन कर सकते हैं।
02:37 NAVIGATION बार के नीचे, आप लॉग-इन करने के लिए अपना Login Name और Password डाल सकते हैं।
02:46 अब, Navigation बार में, Downloads पर क्लिक करें।
02:54 आप सीधे पैज पर आयेंगे, जहाँ आप भिन्न लिनक्स प्लैटफॉर्म के लिए डाउनलोड करने के लिए विभिन्न Binaries देखेंगे।
03:05 जैसे कि मैं 64-bit architecture का उपयोग कर रही हूँ, तो मैं Debian 6.0 Squeeze 64 bit binary डाउनलोड करूँगी।
03:15 इस पर क्लिक करें। Save File ऑप्शन पर क्लिक करें। OK पर क्लिक करें। डाउनलोड करने में कुछ समय लगेगा।
03:27 अब नीचे स्क्रोल करें। आप Universal Binaries for Linux देखेंगे।
03:32 आपको उपयुक्त वर्जन डाउनलोड करना होगा। मैं 64 bit Linux वर्जन डाउनलोड करूँगी।
03:40 फिर Save file पर क्लिक करें। Ok पर क्लिक करें। यह कुछ समय लेगा। मैंने पहले से ही फाइल डाउनलोड किया है।
03:51 अब, Home फोल्डर खोलें। ऑप्शन के बाईं ओर Downloads फोल्डर पर जाएँ।
03:57 डाउनलोड की गई फ़ाइलें यहां मिली हैं। एक फाइल tar फाइल है और दूसरी self-extracting फाइल है।
04:05 इन दोनों फाइल्स को कॉपी करें।
04:09 Home फोल्डर पर वापस जाएँ और इन दो फाइल्स को यहाँ पेस्ट करें।
04:14 अब install Wizzard tar फाइल पर डबल क्लिक करें।
04:20 नया विंडो खुलेगा। शीर्ष पर Extract मैन्यू पर क्लिक करें।
04:25 अब, Extract टैब पर क्लिक करें। एक्स्ट्रैक्शन पूरा होने के बाद, Quit पर क्लिक करें।
04:34 Intall Wizzard Home फोल्डर में एक्स्ट्रैक होता है।
04:38 अब Home फोल्डर को मिनिमाइज करें।
04:41 कमांड टर्मिनल खोलें।
04:44 टाइप करें ls और एंटर दबाएँ। हम Home फोल्डर में है।
04:51 cd (space) (capital) I टाइप करके Install Wizard फोल्डर पर जाएँ और स्वत: ही फाइल के पूरे नाम के लिए Tab की दबाएँ।एंटर दबाएँ।
05:05 टाइप करें ls और एंटर दबाएँ।
05:08 संस्थापन शुरू करने के लिए, टाइप करें . (dot) / (slash) runInstall (space) - (hyphen) b और एंटर दबाएँ।
05:24 debian install. के लिए 1 (one) टाइप करें। संस्थापन प्रक्रिया शुरू होगी।
05:31 संस्थापन होने के बाद, टर्मिनल बंद करें। नया टर्मिनल खोलें।
05:38 अब, आप Universal binaries संस्थापित करेंगे। हम पहले से ही Home फोल्डर में हैं।
05:44 अब टाइप करें: . (dot) / (slash) (capital) S और स्वत: ही पूरे नाम प्राप्ति के लिए टैब की दबाएँ। एंटर दबाएँ।
05:55 फिर से एंटर दबाएँ।
05:58 यह कहता है कि क्या हम 'फ्रेंच' में Salome डाउनलोड करना चाहते हैं। यदि नहीं तो, N टाइप करें और एंटर दबाएँ।
06:06 संस्थापन प्रक्रिया शुरू होगी। इसमें कुछ समय लगेगा ।
06:12 संस्थापित होने के बाद, टर्मिनल बंद करें।
06:16 आप डेस्कटॉप पर Salome आइकन देखेंगे। Salome सॉफ्टवेयर खोलने के लिए इस पर डबल क्लिक करें।
06:25 Salome सॉफ्टवेयर संस्थापित हो गया है और उपयोग करने के लिए तैयार है। अब आप सॉफ्टवेयर का पता लगा सकते हैं।
06:33 सॉफ्टवेयर बंद करें।
06:36 इस ट्यूटोरियल में, हमने Salome को डाउनलोड और संस्थापित करना सीखा।
06:40 वीडियो निम्न URL पर उपलब्ध है:

URL: http://spoken-tutorial.org/What_is_a_Spoken_Tutorial यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है, तो आप इसे डाउनलोड कर देख सकते हैं।

06:49 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम- स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग कर कार्यशालाएं आयोजित करती है। ऑनलाइन परीक्षा पास करने वालों को प्रमाण पत्र देती है। अधिक जानकारी के लिए,

कृपया contact@spoken-tutorial.org पर लिखें।

07:02 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट Talk to a Teacher प्रॉजेक्ट का हिस्सा है। यह आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा मिशन,एमएचआरडी, भारत सरकार द्वारा समर्थित है। इस मिशन पर अधिक जानकारी यहां उपलब्ध है:

http://spoken-tutorial.org/NMEICT- Intro

07:18 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है। हमसे जुडने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Shruti arya