OpenFOAM/C3/Creating-and-meshing-a-curved-pipe-geometry-in-Salome-for-OpenFOAM/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 नमस्कार, Creating and meshing a Curved-Pipe Geometry in Salome for OpenFOAM पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:10 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे:

Salome में curved pipe geometry बनाना Salome में geometry को mesh करना submesh का उपयोग करके mesh संशोधित करना

00:23 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए, मैं लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम ऊबुंटु वर्जन 12.10 और Salome वर्जन 6.6.0 का उपयोग कर रही हूँ।
00:35 इस ट्यूटोरियल का अभ्यास करने के लिए, आपके कंप्यूटर पर Salome संस्थापित होना चाहिए। यदि नहीं तो, आप Downloading and Installing Salome पर ट्यूटोरियल का अनुसरण कर सकते हैं।
00:51 डेस्कटॉप पर Salome आइकन पर क्लिक करके Salome सॉफ्टवेयर खोलें।
00:57 Modules बार में Geometry module पर क्लिक करें।
01:00 और अब New पर क्लिक करें।
01:03 ऊपरी मैन्यू बार में New Entity पर क्लिक करें।
01:06 ड्रॉप डाउन ऑप्शन्स में, Basic पर जाएँ और फिर 2d sketch पर जाएँ।
01:12 डिफॉल्ट रूप से पहला प्वाइंट zero zero है। Apply दबाएँ। Y के सामने 30 टाइप करें।
01:22 और Apply पर क्लिक करें। अब, दूसरे Element पर जाएँ और Arcs टाइप करें।
01:26 Type को Direction चुनें और Direction को Tangent चुनें।
01:32 Radius में -10 (minus ten) और Angle में 90 टाइप करें । Apply दबाएँ। अब Element Type को Lines चुनें।
01:43 Type को Direction चुनें और Direction को Tangent चुनें।
01:47 Length में 30 टाइप करें। Apply और Close दबाएँ।
01:54 करीब से देखने के लिए मैं इसे zoom in करती हूँ।
01:58 Object Browser में Geometry tree खोलें। हम sketch_1 देख सकते हैं।
02:04 आप स्कैच को छिपाने के लिए check off औऱ फिर से दिखने के लिए check on कर सकते हैं।
02:09 अब, New Entity >> Blocks >> Divided Disk पर जाएँ।
02:16 orientation को OZX चुनें औऱ Radius में 1 टाइप करें।
02:21 Apply and Close पर क्लिक करें। अब, New Entity >> Generation >> Extrusion Along Path पर जाएँ।
02:31 Geometry tree से Base Object में Divided Disk_1 और Path Object में Sketch_1 चुनें।
02:38 Apply and Close पर क्लिक करें। हम देखते हैं कि Pipe_1 बन गया है।
02:45 अब, New Entity >> Explode' पर जाएँ। Main Object में Pipe_1 चुनें। Sub-shapes Type ड्रॉप डाउन मैन्यू में, Face चुनें। Select sub-shapes पर चैक करें।
03:03 मैं इस विंडो को मूव करता हूँ। स्क्रोल अप करके मैं इसे जूम-इन करता हूँ। मैं Rotation मैन्यू पर क्लिक करके ऑब्जैक्ट्स को घुमा सकता हूँ।
03:16 ऑब्जेक्ट्स को घुमाने के लिए, माउस के बाएँ ओर का बटन दबा कर रखें और माउस को ऊपर की ओर बढायें। स्क्रीन पर दिखाए गए स्थान पर माउस प्वाइंटर को ले जाएँ।
03:28 माउस के बाएँ बटन को दबा कर रखें।
03:30 माउस को ड्रैग करें, ताकि सभी inlet faces आयताकार क्षेत्र में आ जाएँ।
03:37 माउस बटन को छोड दें।
03:41 अब, यह सुनिश्चित करने के लिए कि सभी inlet faces चयनित हो गए हैं, Show only selected पर क्लिक करें।
03:49 Apply and Close पर क्लिक करें। हम देखते हैं कि पाँच faces geometry tree में एक्स्प्लोड हो गए हैं।।
03:58 अब, New Entity >> Group >> Create पर क्लिक करें।
04:05 geometry tree से Main shape में Pipe_1 चुनें।
04:11 Shape Type में Face चुनें।
04:16 अब, geometry tree से पाँच faces चुनें। इस Addबटन पर क्लिक करके उन्हें जोडें। ग्रुप को inlet नाम दें।
04:30 Apply and close पर क्लिक करें। हम देखते हैं कि inlet ग्रुप बन गया है।
04:38 pipe के दूसरी ओर भी समान प्रक्रिया करें और उन faces को outlet के रूप में ग्रुप करें।
04:45 मैंने outlet face ग्रुप बनाया है। अब, ऑब्जेक्ट्स को mesh करने के लिए, Modules ड्रॉप-डाउन मैन्यू पर जाएँ, Mesh चुनें।
04:57 अब, ऊपरी मैन्यू बार में, Mesh >> Create Mesh. पर क्लिक करें।
05:04 Geometry tree से Geometry को Pipe_1 चुनें।
05:09 Assign a set of hypotheses बटन पर क्लिक करें। 3D: Automatic Hexahedralization पर क्लिक करें।
05:20 Number of Segments में 12 टाइप करें।
05:23 OK पर क्लिक करें। Apply and Close पर क्लिक करें। हम Mesh_1 को Geometry tree में देखते हैं।
05:32 इस पर राइट क्लिक करें। Compute पर क्लिक करें। विंडो को बंद करें।
05:40 हम देखते हैं कि Meshबन गया है।
05:43 मैं इसे Zoom-in करता हूँ।
05:45 मैं इस panning ऑप्शन द्वारा ऑब्जेक्ट्स को मूव कर सकता हूँ।
05:51 अब, हम फ्लो दिशा में mesh को परिष्कृत करेंगे।
05:56 ऐसा करने के लिए, Modules ड्रॉप-डाउन मैन्यू से geometry module पर वापस जाएँ।
06:03 अब, मुझे panning और rotation ऑप्शन का उपयोग करके उचित दृश्य प्राप्त करना है। मैं इसे जूम-आउट करता हूँ।
06:15 New Entity >> Explode पर जाएँ।
06:20 Main Object को Pipe_1.' चुनें।
06:24 Sub-shapes Type में Edge चुनें।
06:29 Select sub-shapes चैक करें।
06:34 मैं विंडो को कोने पर ले जाता हूँ।
06:37 अब, माउस प्वाइंटर को लें जैसे कि स्क्रीन पर दिखाया गया है। माउस के बाएँ बटन को दबा कर रखें।
06:43 माउस को ड्रेग करें, ताकि सभी outlet face edges विंडो के अंदर आ जाएँ।
06:50 माउस के बाएँ बटन को छोड दें। चयनित edges सफेद रंग में दिख रहे हैं।
06:57 Hide selected पर क्लिक करें। इसी तरह, यहाँ 3 ओऱ face edges हैं जिन्हें हमको एक एक करके चुनने और छुपाने करने की जरूरत है।
07:14 उसके बाद, आप edges को केवल फ्लो दिशा में देखेंगे। मैं इसे जूम-आउट करता हूँ। ऑब्जेक्ट्स को मूव करें।
07:25 इसी विधि का उपयोग करके इन सभी edges को चुनें और Apply and Close पर क्लिक करें।
07:33 geometry tree में, outlet के नीचे, हम देखते हैं कि 24 edges एक्स्प्लोड हो गए हैं।
07:40 इन edges को ग्रुप करने के लिए, New Entity >> Group >>Create पर जाएँ।
07:46 Shape Type को Edge चुनें।
07:50 geometry tree से Main Shape को Pipe_1 चुनें।
07:56 अब, इन सभी edges को चुनें और इन edges को जोडने के लिए Add बटन पर क्लिक करें।
08:04 ग्रुप को flow edges नाम दें। Apply and close पर क्लिक करें।
08:11 हम देखेंगे कि flowedges ग्रुप बन गया है।
08:17 अब modules ड्रॉप-डाउन ऑप्शन से Mesh मॉड्यूल में जाएँ।
08:22 Mesh_1 पर राइट क्लिक करें औऱ Create Sub-mesh पर क्लिक करें।
08:28 Geometry को flowedges चुनें।
08:33 Algorithm में wire discretization. चुनें।
08:37 अब, उपयुक्त Hypothesis को चुनने के लिए, ड्रॉप-डाउन मैन्यू के दाएँ ओर पहले बटन पर क्लिक करें।
08:47 Nb. Segments पर क्लिक करें।
08:50 Number of segments में 30 टाइप करें।
08:54 Ok पर क्लिक करें। Apply and Close पर क्लिक करें।
09:00 अब, Mesh_1 पर क्लिक करें। Compute पर क्लिक करें। Refined mesh बन गया है। विंडो को बंद करें।
09:12 हम देखते हैं कि mesh फ्लो दिशा में refined हो गया है।
09:18 इस कार्य को सेव करने के लिए, File >> Save As पर जाएँ। फाइल को Curved-geometry नाम दें।
09:28 मैं इस कार्य को डेस्कटॉप पर सेव कर रही हूँ। Save करें Salome को मिनिमाइज करें।
09:37 हम देखते हैं कि फाइल Curved-geometry.hdf नाम से सेव हो गई है।
09:43 इस ट्यूटोरियल में, हमने सीखा:

Salome में curved pipe geometry बनाना। Salome में geometry को mesh करना। submesh का उपयोग करके mesh को संशोधित करना।

09:55 असाइमेंट के लिए- बाहरी डाइमीटर की तुलना में छोटा 6 यूनिट्स आंतरिक डाइमीटर वाला पाइप बनाएं।बेंट के कोने को बदलें।
10:06 वीडियो निम्न URL पर उपलब्ध है:

http://spoken-tutorial.org/What_is_a_Spoken_Tutorial यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है, तो आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।

10:18 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम- स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग कर कार्यशालाएं आयोजित करती है। ऑनलाइन परीक्षा पास करने वालों को प्रमाण पत्र देती है।

अधिक जानकारी के लिए, कृपया contact@spoken-tutorial.org पर लिखें।

10:35 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट Talk to a Teacher प्रॉजेक्ट का एक हिस्सा है। यह आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा मिशन,एमएचआरडी, भारत सरकार द्वारा समर्थित है। इस मिशन पर अधिक जानकारी यहां उपलब्ध है: http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro
10:57 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है। आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ, धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Shruti arya