Ngspice/C2/DC-Sweep-Analysis/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 Ngspice में 'DC sweep analysis' के स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न सीखेंगे,
00:09 'DC sweep analysis' (DC स्वीप एनालिसिस) और 'Nested DC sweep analysis' (नेस्टेड DC स्वीप एनालिसिस) क्रियान्वित/प्रदर्शित करना।
00:14 'इलैक्ट्रॉनिक सर्किट' की बुनियादी जानकारी इस ट्यूटोरियल के लिए पूर्व आवश्यकता है।
00:19 'उबन्टु लिनक्स' और 'शैल कमांड्स' की बुनियादी जानकारी भी आवश्यक है।
00:25 'उबन्टु' 12.04 ऑपरेटिंग सिस्टम है जो 'ngspice' वर्जन 23 के साथ संस्थापित है।
00:33 हम दिखाया गया उदाहरण 'सर्किट' प्रयोग करेंगे।
00:36 'सर्किट' तीन मुख्य 'नोड्स' '1, 2 और 3' रखता है।
00:40 इसके अतिरिक्त, चौथा 'नोड' जिसे 'reference या datum node' कहते हैं, नोड '0' की तरह मार्क किया जाना ज़रूरी है।
00:47 यह किसी भी सर्किट के लिए अनिवार्य है।
00:51 अब 'टेक्स्ट एडिटर' में पहले दिखाए गए की तरह 'सर्किट स्किमैटिक' से सम्बंधित 'ngspice नेटलिस्ट फाइल' 'example.cir' खोलते हैं।
01:00 मैंने 'जीएडिट टेक्स्ट एडिटर' में पहले ही यह फाइल खोल ली है।
01:04 ध्यान दें कि 'netlist' फाइल '.cir' एक्सटेंशन के साथ सेव की गयी है।
01:10 हम सारे अवयव जैसे 'वोल्टेज सोर्स', रसिस्टर्स' को और उनको जोड़ने वाले 'नोड्स' के बारे में जानकारी देख सकते हैं।
01:18 'dc स्वीप एनालिसिस' करने के लिए 'नेटलिस्ट फाइल' में सम्मिलित 'dc कमांड' प्रयोग की जाती है।
01:25 'dc कमांड' प्रयोग करने के लिए जनरल फॉर्म निम्न प्रकार दिखाया गया है
01:29 'dot DC SRCNAM VSTART VSTOP VINCR'
01:35 जहाँ,
01:37 'SRCNAM' 'स्वतंत्र वोल्टेज और करंट सोर्स' का नाम है।
01:42 VSTART, VSTOP और VINCR 'सोर्स' के लिए क्रमशः शुरूआती, अंतिम और बढ़ाई जाने वाली वैल्यूज़ हैं।
01:51 जैसा आप देखते हैं हम वोल्टेज सोर्स को एकल वैल्यू 24 वोल्ट के लिए 1 की बढ़त दर के साथ स्वीप कर रहे हैं।
02:02 अब हम इस सर्किट को सिम्युलेट करते हैं, और भिन्न 'नोड्स' पर 'वोल्टेज' की वैल्यूज़ ज्ञात करते हैं।
02:08 अब 'टर्मिनल' से 'ngspice' खोलते हैं।
02:11 एकसाथ 'Ctrl, Alt, T' दबाएं।
02:14 यह 'टर्मिनल विंडो' खोलेगा।
02:18 अब मैं उस फोल्डर पर जाती हूँ जहाँ 'नेटलिस्ट फाइल' 'example.cir' सेव की गयी है।
02:23 मैं यह निम्न प्रकार करती हूँ:
02:26 'cd downloads फोल्डर के लिए पाथ' और एंटर दबाएं।
02:33 अब 'ngspice' फाइल को सिम्युलेट करते हैं।
02:36 अब देखते हैं यह कैसे किया जा सकता है
02:39 'टर्मिनल' पर
02:40 टाइप करें: 'ngspice स्पेस 'example.cir' और एंटर दबाएं।
02:51 'वोल्टेज' v1 की वैल्यू 24 'वोल्ट्स' है।
02:56 'वोल्टेज' v2 की वैल्यू 9.746 'वोल्ट्स' है।
03:01 अब अन्य 'नोड्स' की 'वोल्टेज' भी प्रदर्शित होती हैं।
03:05 आगे हम देखेंगे कि 'nested dc sweep analysis' कैसे करते हैं।
03:10 इसके लिए व्यापक फॉर्म इस प्रकार दिखाई गयी है।
03:14 'Dot DC SRCNAM VSTART VSTOP VINCR SRC2 START2 STOP2 INCR2'
03:24 जहाँ,
03:26 'SRCNAM' प्राइमरी (प्राथमिक) 'स्वीप' वेरिएबल है और 'SRC2' सेकेंडरी (द्वितीयक) 'स्वीप' वेरिएबल है।
03:33 सेकेंडरी 'स्वीप' 'वेरिएबल' बाहरी लूप बनाता है।
03:36 यानी सेकेंडरी 'स्वीप वेरिएबल' की प्रत्येक वृद्धि के लिए, पहले 'स्वीप वेरिएबल' की बढ़त वैल्यूज़ के पूरे अनुक्रम से की जाती है।
03:45 यह उदाहरण 'सर्किट', जिस को हम 'simulate' करेंगे, से अच्छी तरह समझ में आएगा ।
03:50 हम 'कॉमन बेस' कॉन्फ़िगरेशन में 'बाइपोलर जंक्शन ट्रांज़िस्टर' पर आधारित 'सर्किट' प्रयोग करेंगे।
03:56 प्राइमरी 'स्वीप वेरिएबल' 'वोल्टेज' 'Vin' है जो 'एमीटर' और 'बेस टर्मिनल' के बीच है।
04:03 सेकेंडरी 'स्वीप वेरिएबल' 'लोड रसिस्टर' 'Rload' होगा।
04:08 हम 'लोड रसिस्टर' की भिन्न वैल्यूज़ के लिए 'आउटपुट वोल्टेज' बनाम 'इनपुट वोल्टेज' प्लॉट करेंगे।
04:14 आउटपुट वोल्टेज 'Rload' पर वोल्टेज है और इनपुट वोल्टेज 'Vin' है।
04:21 'कॉमन बेस ट्रांज़िस्टर सर्किट' से सम्बंधित 'नेटलिस्ट' निम्न प्रकार है
04:26 'NPN', 'सर्किट' में 'ट्रांज़िस्टर' 'mod1' के लिए प्रयोग हुआ डिफ़ॉल्ट मॉडल है।
04:33 जैसा आप देख सकते हैं Vin, '0.02 वोल्ट्स' की बढ़त दर के साथ 0.2 'वोल्ट' से 2 'वोल्ट्स' तक जाता है।
04:45 'Rload', '2kiloohms' की बढ़त दर के साथ '5kiloohms' से 10 'kiloohms' तक जाता है।
04:53 'Rload, की भिन्न वैल्यूज़ के लिए 'Vin' 0.2 से 2 के बीच पूरे अनुक्रम के लिए स्वीप होता है।
04:59 प्रत्येक स्थिति में 'आउटपुट वोल्टेज' बनाम 'इनपुट वोल्टेज' के ग्राफ को प्लाट किया गया है।
05:05 'Plot v of 3,4' 'नोड्स' 3 और 4 के बीच 'वोल्टेज ड्रॉप' को प्लॉट करता है, जो 'Rload' पर वोल्टेज है।
05:15 अब हम इस 'सर्किट' को सिम्युलेट करेंगे और परिणाम देखेंगे।
05:19 'टर्मिनल' पर टाइप करें 'source स्पेस example nested.cir' और एंटर दबाएं।
05:35 यह 'सिम्यूलेशन' को 'रन' करेगा।
05:37 'सोर्स कमांड' 'ngspice सिमुलेटर एन्वाइरन्मेंट' में से 'नेटलिस्ट' को 'सिम्यूलेट' करने में प्रयोग होता है।
05:44 जैसे कि आप देख सकते हैं, 'लोड रसिस्टर' की भिन्न वैल्यूज़ के लिए 'आउटपुट वोल्टेज' बनाम 'इनपुट वोल्टेज' का ग्राफ प्लॉट किया गया है।
05:52 'ngspice' 'सिम्यूलेटर' से बाहर जाने के लिए टाइप करें 'quit' और एंटर दबाएं।
05:59 यहाँ हम इस 'ट्यूटोरियल' के अंत में आ गए हैं।
06:02 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा,
06:05 दिए गए सर्किट का 'DC स्वीप एनालिसिस' करना ।
06:08 दिए गए सर्किट का 'नेस्टेड DC स्वीप एनालिसिस' करना ।
06:12 निम्न लिंक पर उपलब्ध वीडिओ देखें।
06:14 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
06:18 अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पर अप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
06:22 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम
06:24 स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएं चलाती है।
06:27 ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र भी देते हैं।
06:31 अधिक जानकारी के लिए contact at spoken hyphen tutorial dot org पर लिखें।
06:37 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक टू अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
06:41 यह भारत सरकार के एम एच अ डी के आई सी टी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन द्वारा समर्थित है।
06:47 इस मिशन पर अधिक जानकारी
06:51 spoken hyphen tutorial dot org slash NMEICT hyphen Intro पर उपलब्ध है।
06:58 हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।
06:59 आशा करती हूँ यह ट्यूटोरियल आपके लिए उपयोगी था।
07:02 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Shruti arya