Netbeans/C2/Integrating-an-Applet-in-a-Web-Application/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 नमस्कार दोस्तों,
00:02 वेब एप्लिकेशन में एक Applet (एप्लेट) इंटीग्रेट (एकीकरण करना) करने पर ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:08 एप्लिकेशन जिसे आप इस ट्यूटोरियल में बनाते हैं, वह आपको दर्शाएगा कि 'Netbeans IDE' में एप्लेट को कैसे बनाएँ औऱ परिसारित करें।
00:16 यदि आप 'Netbeans' का उपयोग पहली बार कर रहे हैं, तो कृपया निम्न ट्यूटोरियल देखें,
00:21 Introduction to Netbeans, to get started with the 'IDE'
00:25 इसके अतिरिक्त 'IDE' के साथ सुपरिचित होने के लिए , Netbeans IDE पर 'Developing Web Applications' और
00:32 Designing GUIs ट्यूटोरियल्स भी देखें।
00:36 उपर्युक्त सभी ट्यूटोरियल्स को स्पोकन ट्यूटोरियल की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
00:41 इस प्रदर्शन के लिए, मैं उपयोग कर रही हूँ लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम ऊबुंटू v11.04 और Netbeans IDE v7.1.1
00:55 इस ट्यूटोरियल में, हम एक
00:57 एप्लेट बनायेंगे
00:59 एप्लेट को रन करेंगे और
01:02 वेब एप्लिकेशन में एप्लेट को शामिल करेंगे।
01:05 अब अपने प्रोजेक्ट को बनाने के लिए IDE लॉंच करते हैं।
01:10 'File>New Project' पर जाएँ और 'Java Class Library' बनाएँ।
01:17 'Next' पर क्लिक करें।
01:19 अपने प्रोजेक्ट को नाम दें।
01:21 मैं अपने प्रोजेक्ट को 'SampleApplet' नाम दूँगी।
01:26 अपने सिस्टम में किसी भी डाइरेक्टरी में स्थान सेट करें।
01:30 और अपना प्रोजेक्ट बनाने के लिए 'Finish' पर क्लिक करें।
01:34 अब एप्लेट सोर्स फाइल बनाते हैं।
01:39 'SampleApplet' प्रोजेक्ट नोड पर राइट क्लिक करें।
01:42 और प्रोप्रटीज विंडो खोलने के लिए Properties चुनें।
01:47 प्रोजेक्ट के लिए इच्छित 'Source and Binary Format' का चयन करें।
01:53 यह सुनिश्चित करने के लिए है यदि JDK का सही वर्जन चुना गया है।
01:59 उदाहरण के लिए, यदि आपने JDK का नया मॉडल चुना है,
02:04 फिर एप्लेट उन मशीनों पर नहीं चल सकता है जिनमें जावा ब्राउज़र प्लगइन (plugin ) का पुराना वर्जन है।
02:10 मैं JDK का नया वर्जन चुनूँगी, क्योंकि मेरा ब्राउजर, जावा ब्राउजर प्लगइन के नये वर्जन का समर्थन करता है।
02:19 'OK' पर क्लिक करें।
02:21 'SampleApplet' प्रोजेक्ट नोड पर फिर से क्लिक करें।
02:25 और 'New' >'Applet' चुनें।
02:29 यदि आपको इस contextual मेन्यू में एप्लेट ऑप्शन नहीं मिल रहा है , 'Other' पर क्लिक करें।
02:35 'Categories' के अंदर , 'Java' चुनें।
02:38 'File Types' के अंदर , एक एप्लेट बनाने के लिए 'Applet' चुनें।
02:43 'Class' नाम 'Sample' और 'Package' नाम 'org.me.hello' दें।
02:55 'Finish' पर क्लिक करें।
02:57 IDE निर्दिष्ट पैकेज में एप्लेट सोर्स फाइल बनाता है।
03:02 आप इसे देखने के लिए प्रोजेक्ट विंडो में 'Source Package' नोड विस्तृत कर सकते हैं।
03:08 एप्लेट सोर्स फाइल सोर्स एडिटर में खुलती है।
03:12 अब अपने एप्लेट क्लास को परिभाषित करते हैं।
03:17 मेरे पास साधारण एप्लेट के लिए कोड है।
03:21 जो बैकग्राउंड कलर cyan,
03:24 फॉरग्राउंड कलर रेड सेट करता है।
03:27 और मैसेज प्रदर्शित करता है जो क्रम को स्पष्ट करता है जिसमें एप्लेट में मेथड्स हैं।
03:34 अर्थात 'init()' मेथड 'start()' मेथड्स और 'paint()' मेथड्स कॉल होते हैं, जब एप्लेट शुरू होता है।
03:43 मैं अपने क्लिपबोर्ड में पूरे कोड को कॉपी करुँगी और IDE में मौजूद कोड में पेस्ट करूँगी।
03:54 प्रोजेक्ट विंडो में 'Sample.java' फाइल पर राइट क्लिक करें।
04:00 और contextual मेन्यू से 'Run' फाइल चुनें।
04:04 एप्लेट सन्निहित के साथ 'Sample.html' लांचर फ़ाइल, बिल्ड फ़ोल्डर में बनती है,
04:13 आप Files विंडो में देख सकते हैं।
04:15 'Sample dot html file'
04:18 एप्लेट 'Applet viewer' में भी लॉंच होता है।
04:23 स्क्रीन पर मैसेज प्रदर्शन के साथ ।
04:27 मैं 'appletviewer' को बंद करती हूँ।
04:29 और फिर वेब एप्लिकेशन में एप्लेट को लागू करते हैं।
04:33 ताकि हम, यूजर के लिए एप्लेट उपलब्ध करा सकें।
04:37 ऐसा करने के लिए, हम एक वेब एप्लिकेशन बनाते हैं,
04:42 'Categories' के अंदर 'java web' चुनें और 'Projects' के अंदर 'Web application' चुनें।
04:48 और 'Next' पर क्लिक करें।
04:50 हम अपने प्रोजेक्ट को 'HelloSampleApplet' नाम देंगे और
05:01 'Next' पर क्लिक करें।
05:03 देखें यदि सही सर्वर चयनित है और अपने प्रोजेक्ट को बनाने के लिए Finish पर क्लिक करें।
05:12 ध्यान दें, जब हम जावा प्रोजेक्ट 'SampleApplet' को वेब प्रोजेक्ट 'HelloSampleApplet' में जोड़ते हैं,
05:20 हम एप्लेट के निर्माण के लिए IDE सक्षम करते हैं जब भी हम इस वेब एप्लिकेशन का निर्माण करते हैं।
05:26 इसलिए, जब हम 'Sample dot java applet' संशोधित करते हैं
05:34 IDE, applet का एक नया वर्जन बनाता है, जब यह बन जाता है।
05:40 अब प्रोजेक्ट्स विंडो में 'HelloSampleApplet' प्रोजेक्ट नोड पर राइट क्लिक करें।
05:45 और 'Properties' पर क्लिक करें।
05:49 हमारा applet जावा प्रोजेक्ट में है।
05:52 Jar फाइल को जोड़ने के लिए विंडो की बाईं ओर पर मेन्यू से Packaging ऑप्शन चुनें।
05:59 'Add Project' पर क्लिक करें और जावा प्रोजेक्ट चुनें, जिसमें Applet क्लास शामिल है।
06:05 इस केस में यह 'SampleApplet' है।
06:09 'Add Project Jar Files' पर क्लिक करें।
06:14 JAR फाइल applet सोर्स फाइल सहित अब टेबल में सूचीबद्ध है।
06:20 'OK' पर क्लिक करें।
06:24 'Projects' विंडो में इस पर राइट क्लिक करके और 'Clean and Build' ऑप्शन्स को चुन कर
06:31 अब 'HelloSampleApplet' प्रोजेक्ट बनाएँ।
06:36 जब यह प्रोजेक्ट बन जाता है, तो applets जार फाइल मूल 'SampleApplet' प्रोजेक्ट में तैयार होती है।
06:45 Files विंडो पर जाएँ, 'build' और 'web' फोल्डर के अंदर,
06:51 'HelloSampleApplet' प्रोजेक्ट नोड प्रदर्शित करें।
06:54 आप देख सकते हैं कि jar फाइल जुड़ गई है।
06:58 अब आगे applet को HTML फाइल में जोड़ें।
07:02 'Project' विंडो पर वापस जाएँ, 'HelloSampleApplet' प्रोजेक्ट नोड पर राइट क्लिक करें,
07:09 'New' चुनें और HTML फाइल ऑप्शन चुनें।
07:13 यदि आप इस contextual मेन्यू में HTML ऑप्शन नहीं पा सकते हैं।
07:18 'Other' पर क्लिक करें।
07:21 'Categories' में Web चुनें और 'File Types' में HTML चुनें और Next पर क्लिक करें।
07:29 अपनी Html फाइल को नाम दें।
07:32 मैं फाइल को 'MyApplet' नाम दूँगी और 'Finish' पर क्लिक करें।
07:40 अगला स्टेप है, 'MyApplet dot html' फाइल में बॉडी टैग्स के बीच में applet टैग प्रविष्ट करना।
07:48 मेरे पास यहाँ applet कोड है।
07:51 मैं इसे मेरे क्लिपबोर्ड से कॉपी करती हूँ और html फाइल में बॉडी टैग्स के बीच में पेस्ट करती हूँ।
08:03 अगला स्टेप है, html फाइल को रन करना।
08:07 प्रोजेक्ट विंडो में 'MyApplet dot html' पर राइट क्लिक करें और 'Run File' चुनें।
08:14 सर्वर html फाइल को IDE डिफॉल्ट ब्राउजर में डिप्लॉय करता है।
08:25 अब जैसे ही सर्वर html फाइल को IDE डिफॉल्ट ब्राउजर में डिप्लॉय करता है।
08:30 आप स्क्रीन पर प्रदर्शित मैसेज देख सकते हैं।
08:36 अब नियत-कार्य
08:38 अपने नियत-कार्य के रूप में, IDE में दूसरा साधारण बैनर applet बनाएँ,
08:43 जिसमें applet, appletविंडो पर मैसेज स्क्रोल करे।
08:49 अपने applet को वेब एप्लिकेशन में जोडें,
08:52 और वेब प्रोजेक्ट में JAR फाइल्स जोड़ें और,
08:56 अंततः HTML फाइल बनाएँ और रन करें।
09:00 मैंने मेरा घूमने वाला बैनरapplet बना लिया है।
09:04 मैं प्रोजेक्ट खोलती हूँ और रन करती हूँ।
09:18 आप देख सकते हैं कि applet विंडो पर मैसेज स्क्रोल करने के साथ खुलता है।
09:28 स्क्रीन पर प्रदर्शित लिंक पर उपलब्ध वीडियो देखें।
09:32 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
09:36 अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पर आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
09:41 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम, स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाती है।
09:46 ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाण-पत्र भी देते हैं।
09:51 अधिक जानकारी के लिए Contact @spoken-tutorial.org पर लिखें।
09:58 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
10:04 यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
10:11 इस मिशन पर अधिक जानकारी निम्न लिंक पर उपलब्ध है spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro
10:22 यह स्क्रिप्ट प्रभाकर द्वारा अनुवादित है, आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य अब आपसे विदा लेती हूँ।
10:27 हमसे जुड़ने के लिए, धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Prabhakarpandey, Shruti arya