Moodle-Learning-Management-System/C2/Users-in-Moodle/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 Users in Moodle पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे
user जोडना
user’s profile एडिट करना

अधिक संख्या में users अपलोड करना।

00:17 यह ट्यूटोरियल 'Ubuntu Linux OS 16.04'

XAMPP 5.6.30 के माध्यम से प्राप्त Apache, MariaDB और PHP Moodle 3.3 और Firefox वेब ब्राउजर का उपयोग करके रिकॉर्ड किया गया है। आप अपनी पसंद के किसी भी वेब ब्राउज़र का उपयोग कर सकते हैं।

00:43 हालांकि, Internet Explorer का उपयोग न करें, क्योंकि इसके कारण कुछ प्रदर्शन विसंगतियां आती हैं।
00:51 इस ट्यूटोरियल के शिक्षार्थियों के पास अपनी 'Moodle' वेबसाइट पर बनाए गए कुछ courses होने चाहिए।

यदि नहीं, तो कृपया इस वेबसाइट पर पिछले 'Moodle' ट्यूटोरियल देखें।

01:05 ब्राउज़र पर जाएँ और अपने 'admin username ' और password का उपयोग करके अपनी 'Moodle' वेबसाइट पर लॉगिन करें।
01:14 अब हम सीखेंगे कि Moodle में नया user कैसे बनाना है।
01:19 Navigation block में, Site Administration पर और फिर Users टैब पर क्लिक करें ।
01:28 Add a new user ऑप्शन पर क्लिक करें।
01:32 मैं adminuser2 के रूप में username प्रविष्ट करूंगी।
01:37 New Password फिल्ड के लिए नीचे स्क्रोल करें। Click to enter text लिंक पर क्लिक करें।
01:45 कृपया ध्यान दें- password यहाँ दिखाए गए नियमों के अनुसार होना चाहिए।
01:51 मैं Spokentutorial1@ के रूप में पासवर्ड प्रविष्ट करूंगी।
01:57 Force password change चैकबॉक्स पर क्लिक करें।
02:02 जब आप पहली बार लॉग इन करते हैं, तो यह नए user को पासवर्ड बदलने के लिए कहता है।
02:10 अपनी पसंद के अनुसार शेष विवरण प्रविष्ट करें, जैसा कि यहां दिखाया गया है।
02:16 Email display में, ध्यान दें कि मैंने Allow everyone to see my email address चुना है। ऐसा इसलिए है क्योंकि मैं बाद में इस यूजर को admin user बनाऊँगी।
02:30 लेकिन यह अन्य यूजर्स जैसे teachers और students के लिए सबसे अलग है।
02:37 मैं अभी के लिए City/Town फिल्ड खाली छोड दूंगी। हम इसे बाद में अपडेट करेंगे, जब हम इस यूजर को एडिट करेंगे।
02:47 फिर country और timezone चुनें, जैसा कि यहां दिखाया गया है।
02:52 शेष सभी फिल्ड डिफ़ॉल्ट रूप से सेट हो जाते हैं।
02:56 फिर नीचे स्क्रोल करें और Create user बटन पर क्लिक करें।
03:01 अब हमारे पास 2 users हैं। System Admin2 user पर क्लिक करें, जिसे हमने अभी बनाया है।
03:10 हम दायीं ओर स्थित Edit Profile लिंक पर क्लिक करके इस यूजर प्रोफाइल को एडिट कर सकते हैं। City/Town टैक्स्ट-बॉक्स में Mumbai प्रविष्ट करें।
03:22 फिर नीचे स्क्रॉल करें और Update profile बटन पर क्लिक करें। इसी तरह, हम किसी भी यूजर के लिए कोई भी विवरण एडिट कर सकते हैं।
03:33 इस नए यूजर के दाईं ओर 3 आइकन देखें। उन पर जाएँ और देखें कि ये क्या करते हैं।
03:43 Delete आइकन यूजर को डिलीट करेगा।

कृपया ध्यान दें: यूजर को डिलीट करने से यूजर का सभी डेटा जैसे कि उसके कोर्स पंजीकरण, ग्रेड आदि डिलीट हो जायेंगे। तो, इस ऑप्शन का उपयोग अत्यधिक सावधानी के साथ किया जाना चाहिए।

04:03 Eye आइकन यूजर को बंद करेगा। यूजर को बंद करने का मतलब होगा कि उसका अकाउंट निष्क्रिय हो जाएगा।
04:13 तो, यूजर अब लॉगिन नहीं कर पाएगा, लेकिन उसका पंजीकरण, ग्रेड आदि सभी बरकरार हैं।
04:24 यूजर को डिलीट करने के बजाय यह एक बेहतर उपाय है।
04:29 यह भविष्य के उद्देश्यों के लिए रिकॉर्ड सेव करता है और जब भी आप चाहें यूजर को वापस एक्टिव कर सकते हैं।
04:37 अगला gear आइकन है। यह हमें Edit profile पेज पर ले जाएगा।
04:43 ध्यान दें कि delete और suspend आइकन्स Admin User के आगे नहीं दिखाए गए हैं।
04:51 यह इसलिए क्योंकि main system administrator को कभी डिलीट या डिएक्टिव नहीं किया जा सकता है।
04:59 अब, यूजर को अधिक संख्या में जोडना सीखते हैं।
05:05 इसके लिए, हमें किसी विशेष प्रारूप में कुछ डेटा के साथ एक फ़ाइल अपलोड करनी होगी। स्वीकृत फाइल टाइप CSV है।
05:16 मैं user-details-upoad.csv फाइल को खोलती हूँ, जिसे मैंने पहले ही प्रदर्शन के लिए बनाया है।
05:25 मैं LibreOffice Calc का उपयोग कर रही हूं, जो LibreOffice Suite का स्प्रेडशीट कंपोनेंट है।
05:32 इस फाइल में निम्न कॉलम्स हैं:

username

password

firstname

lastname

email

ये 5 फिल्ड्स अनिवार्य फिल्ड्स हैं।

05:47 यहाँ कुछ और फिल्ड्स हैं, जो वैकल्पिक हैं:

institution

department

phone1

address

course1

role1

05:58 ध्यान दें कि field titles को इस स्प्रेडशीट में लिखा जाना है, यानी लोअरकेस में।

अन्यथा अपलोड करते समय एरर आयेगी।

06:11 यदि हमारे पास केवल एक course है, जिसमें user को नामांकित करना है, हम fields title में 1 जोडेंगे।
06:19 यदि आप users के लिए अधिक courses नामांकित करना चाहते हैं, तो course2, role2 आदि के साथ और कॉलम जोड़ें।
06:29 कृपया ध्यान दें: आपको course1 फिल्ड में Course short name और role1 फिल्ड में Role short name प्रविष्ट करना चाहिए।
06:39 छात्र के लिए Role short name और शिक्षक के लिए editingteacher है।
06:47 हमारे पास इस CSV फाइल में 3 यूजर्स हैं।

System Admin2 यूजर जो पहले ही मैन्युअल रूप से बनाया जा चुका है। केवल 5 अनिवार्य फिल्ड्स वाला एक यूजर यह दिखाने के लिए कि अन्य फिल्ड वैकल्पिक हैं और एक यूजर सभी विवरणों के साथ।

07:08 यह CSV फाइल इस ट्यूटोरियल के Code files सेक्शन में उपलब्ध है। आप इसे डाउनलोड और उपयोग कर सकते हैं।
07:17 इस ट्यूटोरियल के Additional Reading Material में CSV फाइल के बारे में अधिक जानकारी है।
07:25 अब ब्राउज़र विंडो पर वापस जाएं।
07:29 Navigation block में Site Administration पर क्लिक करें।
07:34 फिर Users टैब पर क्लिक करें। Accounts सेक्शन में, Upload Users पर क्लिक करें।
07:43 Choose a file बटन पर क्लिक करें। शीर्षक File pickerके साथ एक पॉप-अप विंडो खुलता है।
07:51 यदि पॉप-अप विंडो पहले से ही उस लिंक पर नहीं है, तो बाएं मेनू में Upload a file लिंक पर क्लिक करें।
07:59 Browse / Choose a file बटन पर क्लिक करें, जो कि आपके इंटरफैश पर प्रदर्शित है। सेव किए गए फोल्डर ब्राउज़ करें और CSV फाइल चुनें।
08:11 हम अन्य सभी फिल्ड को डिफ़ॉल्ट रहने देंगे।
08:15 पेज के नीचे, Upload this file बटन पर क्लिक करें।
08:21 समान स्क्रीन रिफ्रेश होती है, जो अब टेक्स्ट फिल्ड में लिखे गए फ़ाइल नाम के साथ आती है।
08:27 सबसे नीचे स्थित बटन अब Upload users में बदल जाता है। इस Upload users बटन पर क्लिक करें।
08:35 अगला पेज उन यूजर्स का पूर्वावलोकन दिखाता है जिन्हें हम अपलोड कर रहे हैं। सत्यापित करें कि वैल्यू सही हैं। अब Settings सेक्शन चेक करें।
08:48 Upload type ड्रॉपडाउन में 4 ऑप्शन्स हैं।
08:53 मौजूदा यूजर्स के रिकॉर्ड को अपडेट करने के लिए इन 3 ऑप्शन्स का उपयोग किया जा सकता है। हम Add new only, skip existing users चुनेंगे।
09:05 इसका अर्थ है कि यदि कोई username पहले से मौजूद है, तो इसे जोड़ा नहीं जाएगा।
09:11 New user password ड्रॉपडाउन में, Field required in file चुनें।
09:17 Force password change में, All चुनें। जब वे पहली बार लॉगिन करेंगे तो यह सभी यूजर्स को पासवर्ड बदलने के लिए संकेत देगा।
09:27 हम इस सेक्शन में अन्य फिल्ड्स को डिफ़ॉल्ट रहने देंगे।
09:32 अब Default values सेक्शन को देखें।
09:36 Email display में, Allow only other course members to see my email address चुनें।
09:44 आप डिफ़ॉल्ट फिल्ड्स इनपुट कर सकते हैं, यदि वे सभी यूजर्स के लिए समान हैं। इन फिल्ड्स का उपयोग सभी अपलोड किए गए यूजर्स के लिए किया जाएगा।
09:55 मैं City/Town में Mumbai टाइप करूंगी।
09:59 फिर Show more…पर क्लिक करें। यहाँ और भी ऐसे फिल्ड्स हैं जिनमें हम डेटा प्रविष्ट कर सकते हैं।
10:07 लेकिन ध्यान दें कि उनमें से कोई भी अनिवार्य नहीं है। इसलिए मैं इन्हें अभी के लिए खाली रहने दूंगी।
10:15 पेज के नीचे, Upload users बटन पर क्लिक करें।
10:20 यहां प्रदर्शित Upload users results टेबल के स्टेट्स कॉलम को देखें।
10:27 1st यूजर के लिए, स्टेट्स मैसेज है:

User not added - already registered.

10:35 यह यूजर पहले से ही सिस्टम में मौजूद है, इसलिए इसे स्किप किया गया था।
10:40 शेष यूजर्स को New users के रूप में जोड़ा गया है।
10:45 यहां प्रदर्शित स्टेट्स देखें।
10:49 Weak passwords वह है जो password नियमों का पालन नहीं करता है।
10:54 हालांकि ये सिस्टम में अपलोड किए जाएंगे, लेकिन एक अच्छे passwords का होना हमेशा बेहतर होता है।
11:01 Continue बटन पर क्लिक करें। हमारे द्वारा बनाए गए सभी यूजर्स देखें।
11:08 Site Administration पर क्लिक करें। फिर Users टेब पर क्लिक करें। Accounts सेक्शन में, Browse list of users पर क्लिक करें।
11:20 अब हमारे पास 4 यूजर्स हैं।
11:23 इसी के साथ हम ट्यूटोरियल के अंत में पहुँचते हैं। संक्षेप में....
11:29 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा
user जोड़ना
user’s profile एडिट करना

अधिक संख्या में users अपलोड करना।

11:39 निम्नलिखित लिंक पर मौजूद वीडियो, स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
11:47 स्पोकन ट्यूटोरियल टीम कार्यशालाएँ आयोजित करती है और प्रमाणपत्र देती है। अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।
11:55 कृपया समय के साथ अपने प्रश्नों को इस फोरम में पोस्ट करें।
12:00 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट एनएमईआईसीटी, एमएचआरडी, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है। इस मिशन पर अधिक जानकारी दिखाई गई लिंक पर उपलब्ध है।
12:11 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है। मैं जया अब आपसे विदा लेती हूँ।
12:15 हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh