Moodle-Learning-Management-System/C2/Getting-Ready-for-Moodle-Installation/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 Getting ready for Moodle installation पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हम, मूडल को संस्थापित करने के लिए पूर्वपेक्षाओं के बारे में सीखेंगे।
00:14 हम लोकलहोस्ट पर पैकेजेस चेक करना और डेटाबेस सेटअप करना भी सीखेंगे।
00:22 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ,

Ubuntu Linux OS 16.04

00:30 XAMPP 5.6.30 से प्राप्त Apache, MariaDB और PHP और Firefox वेब ब्राउजर।
00:42 आप अपनी पसंद का कोई भी वेब ब्राउजर चुन सकते हैं।
00:46 अपने सिस्टम में Moodle 3.3 संस्थापित करने के लिए, आपके पास वह मशीन होनी चाहिए जो सपोर्ट करे:
00:52 Apache 2.x ( या उच्चतर वर्जन )

MariaDB 5.5.30 (या कोई उच्चतर वर्जन) और

PHP 5.4.4 +( या कोई उच्चतर वर्जन)

01:08 यदि उपर्युक्त का आपके पास पुराना वर्जन है तो आगे बढ़ने से पहले इनका संस्थापन रद्द कर दें।
01:16 MariaDB तेजी से उभरने वाला ओपन सोर्स डेटाबेस है।
01:21 यह MySQL डेटाबेस का एक विकल्प है।
01:26 वेब सर्वर डिस्ट्रिब्यून्स आपको Apache, MariaDB और PHP को एक ही बंडल में देता है।
01:34 आप या तो इनको अलग-अलग संस्थापित कर सकते हैं या वेब सर्वर डिस्ट्रिब्यून्स जैसे XAMPP, WAMPP या LAMPP का उपयोग कर सकते हैं'
01:44 मैंने मेरी मशीन पर XAMPP पहले से ही संस्थापित किया हुआ है।
01:49 सबसे पहले, हमें जाँचना चाहिए कि XAMPP हमारी मशीन पर चल रहा है।
01:54 वेब ब्राउजर में http colon double slash 127 dot 0 dot 0 dot 1 टाइप करें और एंटर दबाएं।
02:08 यह एक मैसेज Unable to connect दर्शाता है।
02:12 अर्थात XAMPP service नहीं चल रहा है।
02:16 अतः हमें XAMPP service शुरू करना होगा।
02:20 Ctrl + Alt + T कीज एक साथ दबाकर टर्मिनल खोलें।
02:26 sudo space slash opt slash lampp slash lampp space start

टाइप करके XAMPP शुरू करें।

02:38 प्रोम्प्ट होने पर administrative पासवर्ड प्रविष्ट करें, और एंटर दवाएं।
02:44 यदि आपको यह मैसेज दिखता है

Starting XAMPP for Linux ….

XAMPP: Starting Apache...ok.

XAMPP: Starting MySQL...ok.

XAMPP: Starting ProFTPD...ok.

02:59 तो इसका अर्थ है कि XAMPP आपको सिस्टम पर संस्थापित हो गया है।आप सर्वर शुरू कर सकते हैं।
03:05 कृपया ध्यान दें XAMPP 5.6.30 MySQL के बजाय MariaDB का उपयोग करता है।
03:13 कमांड्स और टूल दोनों के लिए समान हैं।
03:17 ब्राउजर पर वापस जाएँ और पेज को रिफ्रेश करें।
03:21 अब हम XAMPP स्क्रीन देख सकते हैं।
03:25 आपको टर्मिनल में Command not found एक मैसेज दिख सकता है।
03:30 जिसका अर्थ है कि XAMPP आपकी मशीन पर संस्थापित नहीं हुआ है।
03:34 यदि ऐसा है तो इस वेबसाइट पर PHP and MySQL Series में XAMPP Installation ट्यूटोरियल देखें।
03:42 उपर्युक्त ट्यूटोरियल में दिए गए निर्देशों का अनुकरण करें और XAMPP का नवीनतम वर्जन संस्थापित करें।
03:49 टर्मिनल पर वापस जाएँ।
03:52 अब XAMPP service को शुरू करने के लिए ऊपर दिखाए गए स्टेप्स का अनुकरण करें।
03:57 अपने सिस्टम पर PHP के वर्जन की जाँच करें।
04:02 टर्मिनल पर टाइप करें sudo space slash opt slash lampp slash bin slash php space hyphen v और एंटर दबाएं।
04:17 administrative पासवर्ड प्रविष्ट करें, यदि प्रोम्प्ट होता है और एंटर दबाएं।
04:23 PHP का मेरा वर्जन 5.6.30 है।
04:29 यह मैसेज दर्शाता है कि PHP सफलतापूर्वर संस्थापित हो गया है।
04:34 यदि 5.4.4 से कम का वर्जन है, तो आपको XAMPP का नवीनतम वर्जन संस्थापित करना चाहिए।
04:42 अब अपने सिस्टम पर MariaDB के वर्जन की जाँच करें।
04:48 टर्मिनल पर टाइप करें sudo space slash opt slash lampp slash bin slash mysql space hyphen v और एंटर दबाएं।
05:03 administrative पासवर्ड प्रविष्ट करें, यदि प्रोम्प्ट होता है और एंटर दबाएं।
05:08 MariaDB का मेरा वर्जन 10.1.21 है।
05:14 यदि आपको 5.5.30 से कम का वर्जन प्राप्त होता है, तो आपको XAMPP का नवीनतम वर्जन संस्थापित करना चाहिए।
05:23 कृपया ध्यान दें, PHP और डेटाबेस के वर्जन्स को जाँचने के लिए XAMPP रन होना चाहिए।
05:29 यह भी ध्यान रखें कि command prompt अब बदल गया है।
05:34 टाइप करें backslash q और MariaDB से बाहर आने के लिए एंटर दबाएं।
05:40 यहाँ दिखाए गए अनुसार आपको दूसरी एरर मिल सकती है।
05:44 आपको यह मैसेज मिल सकता है “An apache daemon is already running”.
05:50 इसका अर्थ है कि स्टार्टअप स्क्रिप्ट ने XAMPP-Apache शुरू नहीं किया है।
05:55 यह दर्शाता है कि वहाँ कोई अन्य Apache instance पहले से ही चल रहा है।
06:01 XAMPP को सही तरह से शुरू करने के लिए, आपको पहले इस daemon को रोकना होगा।
06:06 Apache को रोकने के लिए कमांड है

sudo /etc/init.d/apache2 space stop

06:19 आपको एक मैसेज मिल सकता है MySQL daemon failed to start.
06:25 इसका अर्थ है कि स्टार्टअप स्क्रिप्ट ने 'MySQL' शुरू नहीं किया।
06:30 यह दर्शाता है कि वहाँ कोई अन्य Apache instance पहले से ही चल रहा है।
06:36 XAMPP को सही तरह से शुरू करने के लिए, आपको पहले इस daemon को रोकना होगा।
06:41 MySQL को रोकने के लिए कमांड है: sudo space /etc/init.d/mysql space stop
06:54 सभी एरर सही होती है और XAMPP सफलतापूर्वक रन होता है।
06:59 फिर अपने वेब ब्राउजर जाएं और पेज को रिफ्रेश करें।
07:03 यदि भाषा चयन के लिए प्रोम्प्ट होता है, तो Englishचुनें।
07:08 अब हमें यूजर जोड़ने हैं और मूडल के लिए डेटाबेस बनाना है।
07:14 हम इसे phpmyadmin में करेंगे, जो MariaDB के लिए ग्राफिकल यूजर इंटरफेस है।
07:21 यह XAMPP संस्थापन के साथ आता है।
07:25 ब्राउजर पर वापस जाएं।
07:28 XAMPP पेज पर, ऊपर मेन्यू में phpMyadmin पर क्लिक करें।
07:34 ऊपरी मेन्यू में User Accounts पर क्लिक करें और फिर Add User Account पर क्लिक करें।
07:42 जो नई विंडो खुलती है उसमें अपनी पसंद का यूजरनेम प्रविष्ट करें।
07:48 मैं मेरे यूजरनेम के रूप में moodle hyphen st प्रविष्ट करूँगा।
07:53 Host ड्रॉप-डाउन से Local चुनें।
07:57 Password टेक्स्ट बॉक्स में अपने पसंद का पासवर्ड प्रविष्ट करें।
08:02 मैं मेरे पासवर्ड के रूप में moodle hyphen st प्रविष्ट करूँगा।
08:07 Re-type टेक्स्ट बॉक्स में समान पासवर्ड टाइप करें।
08:12 Authentication Plugin ऑप्शन ऐसे ही रहने दें।
08:17 कृपया अभी के लिए Generate Password प्रोम्प्ट पर क्लिक न करें।
08:22 Database for user account में, हम ऑप्शन देख सकते हैं-
08:26 Create database with same name and grant all privileges.
08:31 हम उस ऑप्शन को चेक करेंगे और इस पेज के नीचे दाएं पर Go बटन पर क्लिक करें।
08:38 आप विंडो के ऊपरी भाग पर “You have added a new user” मैसेज देख सकते हैं।
08:44 इसका अर्थ है कि moodle-st नाम के साथ और moodle-st यूजर के साथ एक नया डेटाबेस बनता है।
08:54 username, password और database नाम नोट कर दें।
08:59 इनकी आवश्यकता मूडल संस्थापन पूर्ण के लिए बाद में होगी।
09:04 कृपया ध्यान दें 'Database नाम और username नाम समान होने की आवश्यकता नहीं है।
09:10 भिन्न नाम के लिए, पहले डेटाबेस बनाएं और फिर डेटाबेस के लिए यूजर बनाएं।
09:18 साथ ही, नेमिंग कन्वेशन्स के आधार पर यूजरनेम में कोई भी स्पेस नहीं होना चाहिए।
09:25 अब हमारे पास XAMPP कार्यरत और database तैयार है।
09:29 अब हम मूडल संस्थापित करने के लिए तैयार हैं।
09:32 हम मूडल का संस्थापन अगले ट्यूटोरियल में जारी रखेंगे।
09:37 इसी के साथ हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं।
09:41 संक्षेप में
09:43 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा:
09:45 मूडल संस्थापित करने के लिए पूर्वापेक्षाओं के बारे में।
09:49 पूर्वापेक्षाओं के लिए कैसे चेक करें,

डेटाबेस कैसे सेटअप करें और यूजर कैसे जोड़े।

09:57 निम्नलिखित लिंक पर मौजूद वीडियो, स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
10:03 कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
10:06 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाएँ आयोजित करती है और प्रमाणपत्र देती है।
10:11 अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।
10:15 क्या आपके पास इस स्पोकन ट्यूटोरियल में प्रश्न हैं?
10:18 कृपया इस साइट पर जाएँ। http://forums.spoken-tutorial.org
10:27 मिनट और सेकंड चुनें, जहां आपके पास प्रश्न है।
10:30 अपने प्रश्न को संक्षेप में बताएं। हमारी टीम में से कोई उनका जवाब देगा।
10:36 स्पोकन ट्यूटोरियल फ़ोरम इस ट्यूटोरियल के विशिष्ट प्रश्नों के लिए है।
10:41 कृपया उन पर असंबंधित और सामान्य प्रश्न पोस्ट न करें।
10:46 यह अव्यवस्था को कम करने में मदद करेगा।
10:48 कम अव्यवस्था के साथ, हम इन चर्चाओं को निर्देशात्मक सामग्री के रूप में उपयोग कर सकते हैं।
10:54 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट NMEICT, MHRD, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है।
11:01 इस मिशन पर अधिक जानकारी दिखाई गई लिंक पर उपलब्ध है।
11:06 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है।


11:10 मैं जया स्पोकन ट्यूटोरियल टीम के साथ अब आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh