Moodle-Learning-Management-System/C2/Blocks-in-Admin-Dashboard/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 Blocks in Admin's Dashboard पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:08 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे कि: blocks कैसे जोडें और डिलीट करें और Front page कैसे सेट करें।
00:18 इस ट्यूटोरियल का रिकॉर्ड करने के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ:

Ubuntu Linux OS 16.04

00:26 XAMPP 5.6.30 से प्राप्त Apache, MariaDB और PHP
00:35 Moodle 3.3 और Firefox वेब ब्राउजर
00:41 आप अपनी पसंद के किसी भी वेब ब्राउजर का उपयोग कर सकते हैं।

हालांकि, Internet Explorer का उपयोग न करें, क्योंकि इसके कारण कुछ प्रदर्शन विसंगतियां आती हैं।

00:54 इस ट्यूटोरियल के शिक्षार्थियों को Admin’s dashboard की बुनियादी जानकारी होनी चाहिए।

यदि नहीं, तो कृपया इस वेबसाइट पर पिछले 'Moodle' ट्यूटोरियल देखें।

01:08 ब्राउजर पर जाएं और अपनी moodle site खोलें। सुनिश्चित करें कि XAMPP service चल रहा है।
01:17 अपने admin username और password के साथ लॉगिन करें।
01:22 अब हम Admin’s dashboard पर हैं।
01:26 याद रखें: Blocks विशिष्ट उद्देश्य या जानकारी प्रदान करते हैं।

और Moodle के सभी पेजेस पर पाए जाते हैं।

01:38 अब समझते हैं कि हम Moodle Blocks के साथ कैसे कार्य कर सकते हैं।
01:44 उपयोगित theme के आधार पर, blocks दायीं ओर या दोनों ओर हो सकते हैं।
01:52 Blocks में ऐसी जानकारी होती है जो हम चाहते हैं कि लोग जब भी लॉग इन करें, उसे देखें।
01:58 यहाँ Moodle में कई प्रकार के ब्लॉक्स उपलब्ध हैं और उन्हें हमारी प्रिफेंसेस के अनुसार आसानी से स्थानांतरित या व्यवस्थित किया जा सकता है।
02:09 अब हम अपने dashboard में कुछ blocks जोडेंगे।
02:14 पेज के बायीं ओर पर navigation menu पर क्लिक करें।
02:19 dashboard के दायीं ओर पर Customise this page बटन पर क्लिक करें।
02:26 ध्यान दें, नया मेन्यू आइटम्स Add a block दिखाई देता है। Add a block पर क्लिक करें।
02:35 एक नया पॉप-अप विंडो खुलता है। हमें block के प्रकार को चुनने की आवश्यकता है जिसे हम जोड़ना चाहते हैं।
02:43 उदाहरणस्वरूप Messages पर क्लिक करें। आप देख सकते हैं कि Messages block अब dashboard पर प्रदर्शित होता है।
02:53 अभी वहाँ पर कोई भी मैसेज नहीं है।
02:56 डिफॉल्ट रूप से, सभी नये blocks सबसे दाएं कॉलम पर जुड जाते हैं।
03:02 एक और block जोडते हैं। बायीं ओर पर Add a block मेन्यू पर क्लिक करें।
03:09 menu types की सूची से HTML चुनें। HTML block वह block है जहाँ कस्टम HTML लिख सकते हैं।
03:19 इसका उपयोग करके हम widgets एम्बेड कर सकते हैं जैसे कि Library widgets, News feeds, Twitter, Facebook आदि।
03:30 अब ध्यान दें कि NEW HTML BLOCK नीचे Messages block में जुड़ गया है।
03:37 HTML block में गीयर आइकन पर क्लिक करें । फिर Configure (NEW HTML BLOCK) block पर क्लिक करें।
03:46 Configure HTML block में 3 sections हैं:

Block settings , Where this block appears और On this page

03:57 डिफॉल्ट रूप से पहला section विस्तारित है।
04:02 सभी sections को विस्तारित करने के लिए Expand all पर क्लिक करें।
04:07 block टाइटल में, “Things to do” टाइप करें।
04:12 अब Content area. में इस admin user के लिए कुछ कार्य जोड़ते हैं।
04:19 निम्न टाइप करें: Create a new course, Create new users, Add users to the course
04:30 editor एक HTML editor है और किसी भी अन्य word processor या editor की तरह उपयोग किया जा सकता है।
04:39 Where this block appears में ऑप्शन्स देखने के लिए नीचे स्क्रोल करें।
04:45 Default region में, Content चुनें। Default weight में, -10 चुनें।
04:54 block का कम वजन, उच्चतर यह रिजन में प्रदर्शित होगा -10 सबसे कम है।
05:03 -10 चुनकर, मैं सुनिश्चित कर रही हूँ कि यह content रिजन के सबसे ऊपर है।
05:12 यह block Admin’s dashboard पर प्रदर्शित होगा।
05:17 अब “On this page” सेक्शन पर आते हैं

यह वह जगह है जहां आप उस पेज के लिए कॉन्फ़िगरेशन को परिभाषित कर सकते हैं जहां इस 'ब्लॉक' 'को जोड़ा गया था।

05:28 हमारे मामले में यह dashboard है। यह कॉन्फ़िगरेशन उपरोक्त सेक्शन में परिभाषित डिफ़ॉल्ट कॉन्फ़िगरेशन को ओवरराइड करेगा।
05:40 वह Where this block appears सेक्शन है। इस सेक्शन में Region में Content और Weight में -10 चुनें।
05:53 कृपया ध्यान दें कि block के प्रकार के आधार पर, कॉन्फ़िगरेशन सेटिंग्स अलग-अलग होंगी।
06:01 बदलावों को बदलने के लिए Save Changes पर क्लिक करें और dashboard पर वापस जाएं।
06:07 देखें कि Things to do टाइटल के साथ HTML block अब दिखता है।

और content रिजन में यह महत्वपूर्ण block है।

06:18 हम Move आइकन का उपयोग करके इस ड्रैग करके block की पाजिशन बदल सकते हैं।
06:25 इस ड्रैग और ड्राप करके Things to do block को Course Overview block के नीचे स्थानांतरित करते है।
06:34 हम देखते हैं कि यह कैसे कॉन्फिग्रेशन को बदलता है जिसे हम कुछ मिनट पहले सेट करते हैं।
06:40 गीयर आइकन पर और Configure Things to do block. पर क्लिक करें। फिर Expand All पर क्लिक करें।
06:49 “On this page” सेक्शन देखने के लिए नीचे स्क्रोल करें। weight -2 में बदल जाता है। default weight, फिर भी समान रहता है।
07:03 dashboard पर वापस जाने के लिए Cancel पर क्लिक करें।
07:07 हमें इस Learning Plans block की आवश्यकता नहीं है। अतः इसे डिलीट करें।

गीयर आइकन और फिर Delete Learning plans block पर क्लिक करें।

07:19 पॉप-अप विंडो दिखाई देती है और इस डिलीट के बारे में सुनिश्चित करने के लिए हमें संकेत देती है। Yes बटन पर क्लिक करें।
07:29 ध्यान दें कि Learning Plans block अब उपलब्ध नहीं है।

यदि आवश्यकता होगी, तो हम हमेशा इस block को बाद में जोड़ेंगे।

07:40 अब अपने Moodle संस्थापन के front page को कस्टमाइज करें।
07:46 बाएं मेन्यू में Site Administration लिंक पर क्लिक करें।
07:51 Front page सेक्शन में Front Page settings पर जाने के लिए नीचे स्क्रोल करें। इस पर क्लिक करें।
08:00 Full Site Name को Digital India Learning Management System में बदलें।
08:08 यह वह टेक्स्ट है जो breadcrumbs के ऊपर प्रत्येक पेज के शीर्ष पर दिखाई देता है।
08:15 Short name वह टेक्स्ट है जो पेज के टाइटल पर दिखाई देता है।
08:20 ध्यान दें कि पेज का टाइटल Digital India LMS है, जिसके बाद हम जिस पेज में हैं उसका नाम है।
08:29 Short name का उपयोग लोगो टेक्स्ट के रूप में भी किया जाता है, यदि हम कोई लोगो इमेज प्रदान नहीं करते हैं। हम इसे ऐसे ही छोड़ देंगे।
08:40 Front page आइटम्स के लिए ड्रॉपडाउन देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें। ये उन आइटम्स की सूची है, जिन्हें फ्रंट पेज पर दिखाया जा सकता है।
08:50 सभी विजिटर, चाहे वे लॉगइन हों या न हों, इन आइटम्स को देख सकते हैं।
08:57 क्रम एक कॉम्बिनेशन बॉक्स द्वारा निर्धारित किया जाता है। हम इसे वैसे ही छोड़ देंगे।
09:05 अतः सभी यूजर्स कोर्सेस की सूची (यदि उपलब्ध हो) देखने में सक्षम होंगे और कुछ नहीं देख पायेंगे।
09:13 अगला Front page items when logged in है। यह उन आइटम्स की सूची है, जिन्हें लॉग इन वाले यूजर्स को दिखाया जा सकता है।
09:24 पहले ड्रॉप डाउन में Enrolled courses चुनें।
09:29 हम बाकी ऑप्शन्स को उनके डिफ़ॉल्ट वेल्यू के साथ छोड़ देंगे।
09:35 नीचे स्क्रोल करें और Save Changes पर क्लिक करें।
09:40 सक्षेप में..
09:43 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा, HTML block “Things to do” नामक एक HTML block जोड़ना और निर्दिष्ट करना कि यह पेज पर कहां प्रदर्शित होना चाहिए।
09:54 हमने यूजर्स में गेस्ट और लॉगइन के लिए frontpage सेटअप भी किया है।
10:00 यहाँ आपके लिए एक नियतकार्य है: Private files block डिलीट करें, Code files लिंक में दिए गए निर्देशों का उपयोग करके नया HTML block जोडें।
10:14 निम्नलिखित लिंक पर मौजूद वीडियो, स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
10:23 स्पोकन ट्यूटोरियल टीम कार्यशालाएँ आयोजित करती है और प्रमाणपत्र देती है। अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।
10:33 कृपया इस फोरम में समय के साथ अपने प्रश्नों को पोस्ट करें।
10:37 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट NMEICT, MHRD, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है। इस मिशन पर अधिक जानकारी दिखाई गई लिंक पर उपलब्ध है।
10:51 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है। मैं जया अब आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुडने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh