LibreOffice-Suite-Writer/C2/Inserting-pictures-and-objects/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:00 लिबरे ऑफिस राइटर में इन्सर्टिंग इमेजेस (छवियाँ प्रविष्ट) पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम निम्नलिखित सीखेंगे।
00:09 डॉक्युमेंट में एक इमेज फाइल प्रविष्ट करना।
00:12 राइटर में टेबल्स प्रविष्ट करना।
00:15 राइटर में हाइपरलिंक्स प्रविष्ट करना।
00:18 यहाँ हम अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में Ubuntu लिनक्स 10.04 का उपयोग कर रहे हैं और लिबरे ऑफिस सूट वर्जन 3.3.4.
00:29 हम लिबरे ऑफिस राइटर में एक इमेज फाइल कैसे प्रविष्ट करते हैं इससे शुरू करेंगे।
00:36 चलिए अपनी resume.odt फाइल ओपन करते हैं।
00:39 डॉक्युमेंट में एक इमेज प्रविष्ट करने के लिए पहले “resume.odt” डॉक्युमेंट के अंदर क्लिक करें।
00:47 अब मेन्यूबार में “Insert” ऑप्शन पर क्लिक करें, फिर “Picture” पर क्लिक करें और आखिर में “From File” ऑप्शन पर क्लिक करें।
00:56 आप देखेंगे कि एक “Insert picture” डायलॉग बॉक्स दिखाई देता है।
01:00 अब आप “Location” फील्ड में फाइल का नाम लिखकर इमेज चुन सकते हैं, यदि आपने इसे अपने सिस्टम में सेव किया हुआ है। चूँकि हमने एक भी सेव नहीं की है हम ऑप्शन्स में से इमेज को प्रविष्ट करेंगे। जो डिफॉल्ट रूप से प्रदान की जाती हैं।
01:16 अतः डायलॉग बॉक्स के बाएँ ओर पर “Pictures” ऑप्शन पर क्लिक करें।
01:21 अब किसी एक इमेज पर क्लिक करें और आखिर में “Open” बटन पर क्लिक करें।
01:28 आप देखेंगे कि इमेज आपके डॉक्युमेंट में प्रविष्ट हो गई है।
01:32 आप इस इमेज का आकार भी बदल सकते हैं और इसे resume के ऊपर दाएँ कोने पर ड्रैग कर सकते हैं।
01:38 अतः पहले इमेज पर क्लिक करें। आप देखेंगे कि इमेज पर रंगित हैंडल्स दिखतें है।
01:44 किसी एक हैंडल पर कर्सर रखें और बायाँ माउस बटन प्रेस करें।
01:50 कर्सर को ड्रैग करके इमेज का आकार बदलें। जब आकार बदल जाय, इमेज पर क्लिक करें और इसे एडिटर के ऊपरी दायें कोने तक ड्रैग करें।
02:01 clipboard या scanner का उपयोग करके और गैलरी (gallery) से लेना इमेज प्रविष्ट करने की अन्य प्रचलित पद्धतियाँ हैं।
02:09 अब हम सीखेंगे कि राइटर में टेबल्स कैसे प्रविष्ट करें।
02:13 टेबल्स, लिबरे ऑफिस राइटर में उपयोगकर्ताओं को उनकी जानकारी को सारणी फॉर्म में रखने के लिए सक्षम बनाता है।
02:21 अपने डॉक्युमेंट में टेबल प्रविष्ट करने के लिए आप या तो टूलबार में “Table” आइकन पर क्लिक कर सकते हैं और टेबल का आकार चुन सकते हैं या आप यह मेन्यूबार में “Insert” ऑप्शन के माध्यम से कर सकते हैं।
02:36 अतः हैडिंग ”Education Details” के नीचे टेबल प्रविष्ट करने के लिए कर्सर को एस हैडिंग के नीचे रखें।
02:44 अब मेन्यूबार में “Insert” मेन्यू पर क्लिक करें और फिर “Tables” ऑप्शन पर क्लिक करें।
02:51 यह विविध फील्ड्स के साथ डायलॉग बॉक्स ओपन करता है।
02:55 “Name” फील्ड में, चलिए टेबल का नाम देते है “resume table” .
03:01 “Size” हैडिंग के नीचे चलिए “Columns” की संख्या “2” रखते हैं।
03:06 “Rows” फील्ड में ऊपरी ऐरो पर क्लिक करें, “4” तक “Rows” की संख्या बढ़ाएँ ।अतः columns और rows में अप और डाउन ऐरो का उपयोग करके आप टेबल का आकार बढ़ा या घटा सकते हैं।
03:21 अब डायलॉग बॉक्स में “AutoFormat” बटन पर क्लिक करें।
03:25 यह नया डायलॉग बॉक्स ओपन करता है। जहाँ आप जो प्रविष्ट करना चाहते हैं वह टेबल का प्रारूप चुन सकते हैं।
03:33 राइटर प्रारूप चुनने के लिए कई ऑप्शन्स देता है। हम “Format” के अंदर “None” ऑप्शन पर क्लिक करते हैं और फिर “OK” बटन पर क्लिक करते हैं।
03:43 फिर से “OK” बटन पर क्लिक करें।
03:45 आप देखेंगे कि डैंडिग के नीचे दो कॉलम और चार रो वाला टेबल प्रविष्ट हो गया है।
03:53 अब हम टेबल के अंदर कोई भी जानकारी सारणी के रूप में लिख सकते हैं।
03:58 उदहारस्वरूप, टेबल के पहले कॉलम और पहले रो में सेल के अंदर क्लिक करें।
04:04 यहाँ हम “Secondary School Examination” टाइप करते हैं।
04:08 अब पास के सेल पर क्लिक करें और “93 percent” लिखें । अतः यह दिखाता है कि रमेश के माध्यमिक स्कूल की परीक्षा में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है ।
04:20 वैसे ही हम टेबल में अतिरिक्त शैक्षिक विवरण टाइप कर सकते हैं।
04:25 सेल (cell) के ठीक नीचे सेल(cell) पर क्लिक करें जहाँ हमने “Secondary School Examination” टाइप किया है।
04:31 हम यहाँ “Higher Secondary School Examination” लिखते हैं और बगल के सेल में हम “88 percent” स्कोर लिखते हैं।
04:41 अगली सेल तक पहुँचने के लिए तीसरी रो में पहली सेल पर क्लिक करें। वैकल्पिक रूप से एक सेल से दूसरी सेल पर जाने के लिए टैब की प्रेस करें।
04:52 अतः टैब प्रेस करें और “Graduation” टाइप करें। बगल वाले सेल में “75%” स्कोर टाइप करें। आखिरी रो में पहली सेल पर क्लिक करें, “Post Graduation” “70%” टाइप करें।
05:01 अंततः आखिरी रो में हम पहली सेल में “Post Graduation” हैडिंग और निकटवर्ती सेल में “70 percent” स्कोर टाइप करते हैं।
05:12 अतः देखेंगे कि टेबल शैक्षिक विवरण के साथ रिज्यूमे में प्रदर्शित हो गया है।
05:18 चलिए टेबल के आखिरी सेल पर कर्सर रखें।
05:24 अब यदि हम टेबल की आखिरी रो के ठीक नीचे एक अतिरिक्त रो जोड़ना चाहें तो कीबोर्ड पर “Tab” की प्रेस करें।
05:33 आप देखेंगे कि नई रो प्रविष्ट हो गई है।
05:37 टेबल के बायें ओर पर हम “Phd” डिग्री प्राप्त की हुई टाइप करते हैं और दायें ओर पर हम “65%” प्राप्तांक टाइप करते हैं।
05:49 अतः हम देखेंगे कि “Tab” की एक दूसरे के नीचे नई रो को जोड़ने के लिए बहुत उपयोगी है। जब कर्सर आखिरी रो पर रखा गया हो।
06:00 Tab और Shift+Tab का उपयोग करके टेबल में सेल से सेल भी संचालन कर सकते हैं।
06:07 टेबल में अन्य महत्वपूर्ण विशेषता “Optimal Column Width”ऑप्शन है जो कि स्वतः सेल्स के कंटेंट्स के अनुसार कॉलम की चौड़ाई तय करता है।
06:18 टेबल के दूसरे या दायें ओर के कॉलम में इस विशेषता को लागू करने के लिए पहले क्लिक करें और फिर दूसरे कॉलम में कर्सर कहीं भी रखें।
06:30 अतः चलिए आखिरी सेल में टेक्स्ट के बाद “65%” पर कर्सर रखें।
06:35 अब मेन्यूबार में “Table” मेन्यू पर क्लिक करें और फिर “Autofit” ऑप्शन पर जाएँ।
06:42 मेन्यू में जो स्क्रीन पर दिख रहा है, “Optimal Column Width” ऑप्शन पर क्लिक करें।
06:49 आप देखेंगे कि कॉमल में सेल्स के कंटेंट के अनुकूल कॉमल की चौड़ाई स्वतः ही तय होती है।
06:58 उसी तरह हम टेबल में किसी भी कॉलम्स के लिए यह कर सकते हैं।
07:02 आप अपने टेबल के लिए विभिन्न प्रकार के बॉर्डर्स(borders) सेट कर सकते हैं, कोई भी बॉर्डर्स न रखने से लेकर , सभी आंतरिक और बाहरी बॉर्डर्स रखने या आपके टेबल में केवल बाहरी बार्डर्स रखने के लिए।
07:15 इसके लिए उपयुक्त ऑप्शन चुनने के लिए मुख्य मेन्यू में टेबल टैब और टेबल प्रोपर्टिज ऑप्शन, बॉर्डर्स टैब चुनें।
07:25 आगे हम सीखेंगे कि राइटर में हाइपरलिंक्स कैसे बनाए जाते हैं।
07:30 उपयोगकर्ता हाइपरलिंक्स का उपयोग हाइपरटेक्स्ट को ब्राउज या देखने के लिए करता है।
07:35 हाइपरलिंक्स डॉक्युमेंट के लिए संदर्भ है कि पाठक स्वयं शुरू कर सकते हैं या वह स्वतः ही शुरू हो जाता है।
07:43 हाइपरलिंक पूरे डॉक्युमेंट को या डॉक्युमेंट में विशिष्ट एलिमेंट को इंगित करता है।
07:49 फाइल में हाइपरलिंक बनाने से पहले हम पहले एक डॉक्युमेंट बनायेंगे जो हाइपरलिंक होगा।
07:56 अतः टूलबार में“New” आइकन पर क्लिक करें।
08:00 एक नया टेक्स्ट डॉक्युमेंट ओपन होता है। अब हम इस नये डॉक्युमेंट में “Hobbies” के लिए टेबल बनाते हैं।
08:06 अतः हम “HOBBIES” हैडिंग लिखते हैं।
08:09 एंटर की प्रेस करें।
08:11 चलिए एक के नीचे दूसरा कुछ शौक लिखते हैं जैसे- “Listening to music”, ”Playing table tennis” और “Painting”.
08:20 चलिए इस फाइल को सेव करें।
08:24 टूलबार में “Save” आइकन पर क्लिक करें। “Name” फील्ड में फाइल का नाम “hobby” टाइप करें।
08:30 “Save in folder” में डाउन ऐरो पर क्लिक करें और “Desktop”ऑप्शन पर क्लिक करें। अब “Save” बटन पर क्लिक करें।
08:40 अतः फाइल डेस्कटॉप पर सेव हो गई है।
08:43 अब हम इस फाइल को बंद करते हैं। चलिए अब “resume.odt” फाइल में हाइपरलिंक बनाते हैं जो इस डॉक्युमेंट को ओपन करेगा।
08:53 अब हम शैक्षिक विवरण युक्त टेबल के नीचे “HOBBIES” हैडिंग लिखते हैं।
09:00 “HOBBIES” टेक्स्ट हाइपरलिंक करने के लिए पहले हैडिंग “HOBBIES” पर कर्सर ड्रैग करके टेक्स्ट चुनें।
09:09 अब मेन्यूबार में “Insert” मेन्यू पर क्लिक करें और फिर “Hyperlink” ऑप्शन पर क्लिक करें।
09:15 एक डायलॉग बॉक्स ओपन होता है, जिसमें “Internet”,”Mails और news”,”Document” और “New Document” जैसे ऑप्शन्स हैं।
09:24 चूँकि हम टेक्स्ट डॉक्युमेंट के लिए हाइपरलिंक बना रहे हैं, हम “Document” ऑप्शन पर क्लिक करते हैं।
09:30 अब “Path” फील्ड में “Open file” बटन पर क्लिक करें।
09:36 नये डॉक्युमेंट पर जाने के लिए डायलॉग बॉक्स में “Desktop” ऑप्शन पर क्लिक करें जिसे हमने बनाया हुआ है।
09:44 अब “hobby.odt” ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर “Open” बटन पर क्लिक करें।
09:52 आप देखेंगे कि फाइल के लिए जगह“Path” फील्ड में प्रविष्ट हो गई है।
09:57 “Apply” फील्ड पर क्लिक करें और फिर “Close” बटन पर क्लिक करें।
10:02 आप देखेंगे कि टेक्स्ट “HOBBIES” रेखांकित है और यह नीले रंग में है। इसलिए टेक्स्ट अब हाइपरलिंक है।
10:11 अब हैडिंग “HOBBIES” पर कर्सर रखें और “Control” key और Left mouse button दोनों को एक साथ प्रेस करें।
10:19 आप देखेंगे कि hobbies युक्त फाइल ओपन होती है।
10:23 उसी तरह आप इमेजेस और वेबसाइट्स के लिए भी हाइपरलिंक बना सकते हैं।
10:30 अब हम लिबरे आफिस राइटर पर स्पोकन ट्यूटोरियल की समाप्ति पर आते हैं।
10:35 संक्षिप्त में बताते हैं कि हमने क्या सीखा-
10:37 डॉक्युमेंट में इमेज फाइल प्रविष्ट करना।
10:39 राइटर में टेबल प्रविष्ट करना।
10:42 राइटर में हाइपरलिंक्स प्रविष्ट करना।
10:48 व्यापक नियत-कार्य।
10:50 “practice.odt” ओपन करें।
10:53 फाइल में एक इमेज प्रविष्ट करें।
10:57 2 कॉलम और 3 रोज के साथ एक टेबल प्रविष्ट करें।
11:01 “www.google.com” वेबसाइट ओपन करने के लिए हाइपरलिंक बनाएँ, जब आप फाइल में इमेज पर क्लिक करें।
11:11 निम्नलिखित लिंक पर उपलब्ध विडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट का सार देता है।
11:17 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है, तो आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
11:22 हम स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके वर्कशॉप्स (कार्यशालाएँ)आयोजित करते हैं।
11:25 जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं हम उन्हें सर्टिफिकेट भी देते हैं ।
11:30 अधिक जानकारी के लिए हमें contact@spoken-tutorial.org पर संपर्क करें।
11:33 स्पोकन ट्यूटोरियल टॉक-टू-अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है। जिसे भारत सरकार के एमएचआरडी मंत्रालय के राष्ट्रीय साक्षरता मिशन ने आई सी.टी (ICT) के माध्यम से समर्थित किया है।
11:46 अधिक जानकारी दिए गए लिंक पर उपलब्ध है spoken hyphen tutorial dot org slash NMEICT hyphen Intro
11:56 यह स्क्रिप्ट देवेन्द्र कैरवान द्वारा अनुवादित है तथा आई आई टी बॉम्बे की ओर से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ।
12:05 हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Nancyvarkey, Shruti arya