LibreOffice-Suite-Writer-6.3/C4/Typing-in-local-languages/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 LibreOffice Writer में Typing in Local Languages पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:08 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे
00:11 Writer में Language packages संस्थापित करना
00:15 Local Language सैटिंग कॉन्फिगर करना और
00:19 Local Language में टेक्स्ट टाइप करना।
00:22 यह ट्यूटोरियल Ubuntu Linux OS वर्जन 18.04 और LibreOffice Suite वर्जन 6.3.5 का उपयोग करके रिकॉर्ड किया गया है।
00:35 इस ट्यूटोरियल में उपयोग की गई फाइलें आपको इस ट्यूटोरियल पेज पर Code files लिंक में उपलब्ध हैं।
00:43 कृपया फ़ाइल डाउनलोड और एक्स्टैक्ट करें।
00:47 एक कॉपी बनाएँ और फिर उसका अभ्यास करने के लिए उपयोग करें।
00:52 अब, मैं बताऊंगी कि Writer में Local language टाइपिंग को कैसे कॉन्फ़िगर करना है
00:58 प्रदर्शन के लिए हम Hindi भाषा का उपयोग करेंगे।
01:02 हिंदी में टाइप करने के लिए हमें Lohit Deva पैकेज की आवश्यकता है।
01:07 Ubuntu Linux के नए वर्जन में, Lohit Deva पैकेज डिफ़ॉल्ट रूप से संस्थापित होते हैं।
01:13 अब टर्मिनल के माध्यम से Devnagri font'के पैकेज को संस्थापित या जाँचते हैं।
01:20 Ctrl + Alt + T कीज को एकसाथ दबाकर टर्मिनल खोलें।
01:26 टर्मिनल में निम्नलिखित कमांड टाइप करें।

sudo apt install fonts hyphen lohit hyphen deva और एंटर दबाएँ।

01:40 संकेत मिलने पर एडमिन पासवर्ड टाइप करें और एंटर दबाएँ।
01:46 आपको एक मैसेज मिल सकता है: “fonts hyphen lohit hyphen deva is already the newest version”.
01:54 इसका अर्थ है कि font lohit hyphen deva आपके सिस्टम पर पहले से मौजूद है।

अन्यथा भाषा package संस्थापित हो जाएगी।

02:05 इंस्टॉलेशन समाप्त हो जाने के बाद, टर्मिनल बंद करें।
02:10 अब स्क्रीन के नीचे बाईं ओर Show Applications या Dash home आइकन पर क्लिक करें।
02:17 search bar में, language support टाइप करें और फिर Language Support आइकन पर क्लिक करें।
02:25 Iयदि language support पूरी तरह से संस्थापित नहीं हुआ है, तो आपको एक पॉप-अप मैसेज बॉक्स मिल सकता है।
02:31 इसे बंद करने के लिए Remind Me Later बटन पर क्लिक करें।
02:35 अब हम Language Support डायलॉग बॉक्स पर हैं।
02:39 Language टैब में, Install/ Remove Languages बटन पर क्लिक करें।
02:45 Installed Languages डायलॉग बॉक्स खुलता है।
02:49 स्क्रॉल करें और प्रदर्शित सूची से अपनी पसंद की भाषा चुनें।
02:54 हम देख सकते हैं कि English पहले से ही डिफ़ॉल्ट रूप से चयनित है।
02:59 हम एक ओर भाषा Hindi चुनेंगे।
03:03 Hindi के लिए चेकबॉक्स में एक चेक मार्क लगाएं।
03:08 फिर नीचे Apply बटन पर क्लिक करें।
03:13 Authentication Required. नामक एक पॉप-अप दिखाई देता है।
03:18 Password फिल्ड में एडमिन पासवर्ड टाइप करें और Authenticate बटन पर क्लिक करें।
03:25 Applying Changes पॉप-अप बॉक्स खुलता है और यह एक प्रोग्रेस बार दिखाता है।
03:31 नई चयनित भाषा package को संस्थापित करने में कुछ समय लग सकता है।
03:36 यदि आपको Failed to download packages”' जैसा एरर मिलता है तो
03:40 इस ट्यूटोरियल के Additional Reading Material को देखें।
03:45 एक बार हो जाने के बाद, इंस्टॉलेशन डायलॉग बॉक्स अपने आप बंद हो जाता है।
03:50 अब, Language for menus and windows सेक्शन पर जाएँ और नीचे स्क्रोल करें।
03:57 हम नई जोड़ी गई भाषा Hindi' को देख सकते हैं।
04:01 सुनिश्चित करें कि Keyboard input method system Ibus पर सेट है।
04:07 यदि नहीं, तो फिर इसे ड्रॉप-डाउन से चुनें।
04:11 अब नीचे दाईं ओर Close बटन पर क्लिक करें।
04:16 फिर से स्क्रीन के नीचे बाईं ओर में Show Applications या Dash home आइकन पर क्लिक करें।
04:23 search bar में, Settings टाइप करें और Settings आइकन पर क्लिक करें।
04:29 बाईं ओर, हम Settings अॉप्शन की सूची देख सकते हैं।
04:34 यदि नहीं तो Settings पेज पर वापस जाने के लिए back बटन पर क्लिक करें।
04:40 सूची से, Region & Language ऑप्शन चुनें।
04:45 नईं संस्थापित भाषा Hindi को जोडने के लिए, Input Sources सेक्शन के नीचे plus सिंबल पर क्लिक करें।
04:53 Add an input source विंडो खुलती है।
04:57 सूची से, Hindi चुनें।
05:00 यदि Hindi भाषा ऑप्शन उपलब्ध नहीं है, तो 3 डॉट्स आइकन पर क्लिक करें।
05:07 इसमें Hindi input के विभिन्न ऑप्शन्स हैं।
05:11 Hindi (KaGaPa phonetic) चुनें।
05:15 फिर विंडो के ऊपरी दाएं कोने पर स्थित Add बटन पर क्लिक करें।
05:21 अब हम चयनित भाषा Hindi को एक Input Sources आइटम के रूप में देख सकते हैं।
05:28 X आइकन पर क्लिक करके Settings विंडो बंद करें।
05:33 Desktop स्क्रीन के ऊपरी दाएँ कोने पर स्थित Taskbar पर जाएँ।
05:39 हम “en” ड्रॉप-डाउन देख सकते हैं, जिसे Input Language menu कहते हैं।
05:45 डाउन ऐरो पर क्लिक करें।
05:48 हम English US के साथ-साथ नई जोड़ी गई Hindi (KaGaPa phonetic) भाषा को देखते हैं।
05:55 नई जोड़ी गई भाषा में टाइप करने के लिए, हमें कंप्यूटर को रिस्टार्ट करना होगा।
06:00 अब Ctrl + Alt + T कीज को एकसाथ दबाकर टर्मिनल खोलें।
06:06 टर्मिनल में, sudo reboot टाइप करें और एंटर दबाएँ।
06:15 संकेत मिलने पर एडमिन पासवर्ड टाइप करें और एंटर दबाएँ।
06:20 हमारा सिस्टम अब रिबूट हो गया है।
06:23 अब Ctrl + Alt + T कीज को एकसाथ दबाकर टर्मिनल खोलें।
06:29 टर्मिनल में, निम्नलिखित कमांड टाइप करें-

locale space hyphen a और एंटर दबाएँ।

06:39 संकेत मिलने पर एडमिन पासवर्ड टाइप करें और एंटर दबाएँ।
06:44 हम नई जोड़ी गई भाषाओं के साथ भाषाओं की एक सूची देख सकते हैं जो कि hi underscore IN या hi underscore IN dot utf8 है।
06:59 इसका अर्थ है कि हमने नई input भाषा को सफलतापूर्वक संस्थापित किया है, जो कि Hindi है।
07:05 अब एक नया Writer डॉक्यूमेंट खोलें।
07:09 अब Welcome to Spoken Tutorial टाइप करें और एंटर दबाएँ।
07:15 जैसा कि हमने English को डिफ़ॉल्ट भाषा के रूप में सेट किया है, हम status bar में भी देख सकते हैं।
07:22 भाषा को English से Hindi में बदलते हैं।
07:26 ऐसा करने के लिए, Task bar के ऊपरी दाएं कोने पर en के आगे Input Language डाउन एरो पर क्लिक करें। फिर Hindi (KaGaPa phonetic) चुनें।
07:40 देखें कि Hindi कीबोर्ड लेआउट कैसा दिखता है।
07:45 अत: पहले Input Language डाउन एरो पर क्लिक करें।

फिर Show Keyboard Layout चुनें।

07:52 keyboard लेआउट हमारे keyboard पर टाइप करके प्राप्त होने वाले आउटपुट को इंगित करता है।
07:59 जब भी आवश्यक हो, कृपया keyboard अनुसरण करें।
08:02 यदि आपको हिंदी टैक्स्ट लिखने में कोई कठिनाई होती है तो कृपया Additional reading material अर्थात Show Keyboard Layout देखें।
08:12 keyboard layout को बंद करने के लिए Close बटन पर क्लिक करें।
08:16 Writer डॉक्यूमेंट पर जाएँ।
08:19 नई लाइन में, दिखाए गए अनुसार हिंदी टैक्स्ट टाइप करें।
08:24 जब हम टाइप करते हैं, तो ध्यान दें कि अब status bar Hindi दिखाता है।
08:30 अब एंटर दबाएँ। ध्यान दें कि अब status bar English (India) दिखा रहा है।
08:38 लेकिन यदि आप फिर से लिखना शुरू करते हैं, तो यह Hindi में टाइप करेगा न कि English में।
08:44 मैं इस परिवर्तन को अंडो करती हूँ।
08:47 हम अपने Input language' को Spacebar के साथ Super key या Windows key दबाकर बदल सकते हैं।
08:56 इसी तरह आप अपनी पसंद की कोई भी भाषा संस्थापित कर सकते हैं और अभ्यास कर सकते हैं।
09:02 फाइल को सेव और बंद करें।
09:05 इसी के साथ हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आते हैं।

संक्षेप में

09:10 इस ट्यूटोरियल में हमने निम्न के बारे में सीखा-

Writer में Language packages संस्थापित करना।

09:16 Local language सैटिंग कॉन्फ़िगर करना और
09:20 Local Language में टैक्स्ट टाइप करना।
09:23 नियतकार्य के रूप में,

practice.odt फाइल खोलें।

09:28 Hindi KaGaPa Phonetic का उपयोग करें।
09:31 हिंदी में I like Spoken tutorial टाइप करें।
09:36 निम्नलिखित लिंक पर मौजूद वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है

कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।

09:43 हम स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएँ आयोजित करते हैं और प्रमाणपत्र देते हैं।

अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें।

09:52 कृपया फोरम में अपनी समयबद्ध क्वरेरी पोस्ट करें।
09:56 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट MHRD, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है।
10:01 इस ट्यूटोरियल का योगदान मूलरूप से 2012 में IT for Change द्वारा किया गया था।
10:08 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है, आईआईटी बॉम्बे से मैं जया अब आपसे विदा लेती हूँ। धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh